छत्तीसगढ़

8 साल बाद फिर शुरू होगा स्काई वॉक प्रोजेक्ट, टेंडर प्रक्रिया पूरी, 37.75 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
Posted Date : 15-May-2025 9:19:13 pm

8 साल बाद फिर शुरू होगा स्काई वॉक प्रोजेक्ट, टेंडर प्रक्रिया पूरी, 37.75 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

रायपुर। रायपुर का बहुप्रतीक्षित और लंबे समय से अधूरा पड़ा स्काई वॉक प्रोजेक्ट (फुट ओवर ब्रिज) एक बार फिर निर्माण की राह पर लौट आया है। करीब 8 वर्षों से ठप पड़े इस प्रोजेक्ट पर अब फिर से काम शुरू किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई इस योजना को कांग्रेस सरकार के आने पर रोक दिया गया था। अब साय सरकार ने इसे पुरानी स्वीकृत डिजाइन के अनुसार पूरा करने का फैसला लिया है।
लोक निर्माण विभाग ने स्काई वॉक को पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। रायपुर की पी.एस.ए.ए. कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. को इस कार्य का ठेका मिला है। कंपनी ने इस काम के लिए अनुमानित लागत 31.41 करोड़ रुपए से 20.17 प्रतिशत ज्यादा कीमत यानी 37.75 करोड़ रुपए में निविदा भरी, जिसे शासन से मंजूरी मिल चुकी है।
प्रोजेक्ट को उसी पुरानी डिजाइन के अनुसार बनाया जाएगा, जिसे पहले स्वीकृति मिली थी। निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी की जाएगी, और यह काम तय समय सीमा और बजट के भीतर ही पूरा करना होगा। परियोजना को किसी अन्य को सबलेट नहीं किया जा सकेगा और न ही पावर ऑफ अटॉर्नी दी जाएगी।
गौरतलब है कि 2017 में इस स्काई वॉक प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी और 2019 तक इसका लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था। लेकिन नई सरकार आने के बाद इसे रोक दिया गया। इसके बाद एक सुझाव समिति का गठन किया गया, जिसने केवल चर्चा की, लेकिन निर्माण के संदर्भ में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया।
इस बीच अधूरे ढांचे की हालत खराब होती गई। कभी पिलर्स पर वर्टिकल गार्डन लगाए गए, कभी पेंटिंग की गई, लेकिन निर्माण आगे नहीं बढ़ा। अब सरकार के नए फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि राजधानी रायपुर को जल्द ही उसका बहुप्रतीक्षित स्काई वॉक मिल जाएगा।

 

 भिलाई में बांग्लादेशी महिला फर्जी पहचान के साथ गिरफ्तार, एसटीएफ की पहली बड़ी कार्रवाई
Posted Date : 15-May-2025 9:18:51 pm

भिलाई में बांग्लादेशी महिला फर्जी पहचान के साथ गिरफ्तार, एसटीएफ की पहली बड़ी कार्रवाई

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सुपेला थाना क्षेत्र से एक बांग्लादेशी महिला को फर्जी पहचान के साथ अवैध रूप से भारत में निवास करते हुए गिरफ्तार किया है। यह एसटीएफ की अवैध घुसपैठियों के खिलाफ की गई पहली कार्रवाई है।
गिरफ्तार महिला की असली पहचान पन्ना बीबी (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी दीधीरपार, जिला खुलना, बांग्लादेश के रूप में हुई है। वह पिछले दो वर्षों से *काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह* नाम से सुपेला के नेहरू रोड स्थित सूरज साव के मकान में किराए पर रह रही थी।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने जब महिला से पूछताछ की, तो उसने पहले खुद को पूर्वी दिल्ली निवासी अंजली सिंह बताया और एक आधार कार्ड भी प्रस्तुत किया। लेकिन जांच में दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। गहन पूछताछ पर महिला ने अपना असली नाम और बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार किया।
बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में प्रवेश
जांच में सामने आया कि पन्ना बीबी करीब 8 साल पहले बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के* पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले स्थित बॉर्डर से भारत में घुसी थी। उसने कोलकाता के सोनागाछी इलाके में लगभग 5 साल और दिल्ली में 1 साल तक अवैध रूप से रहकर पहचान छिपाई। इसके बाद वह भिलाई आकर काकोली घोष या अंजली सिंह के नाम से निवास करने लगी।
फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल इलाज में भी
महिला ने दिल्ली निवासी बनकर एक फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाया और उसका इस्तेमाल इलाज के लिए अस्पताल में खुद को भर्ती कराने के लिए किया। दस्तावेजों में लगे फोटो जानबूझकर धुंधले रूप में लगाए गए ताकि असली पहचान छिपी रहे।
फोन जांच में भी बांग्लादेश से संपर्क के सबूत
एसटीएफ द्वारा महिला के मोबाइल फोन की जांच में पाया गया कि वह लगातार बांग्लादेश स्थित अपने परिवार और रिश्तेदारों से संपर्क में थी।
कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज
महिला के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम 1946, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1920, तथा **भारतीय न्याय संहिता 2023* की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मकान मालिक पर भी होगी कार्रवाई
महिला को किराए पर रखने वाले मकान मालिक सूरज साव ने भी पुलिस को किराएदार की जानकारी नहीं दी, जो कि कानूनन अनिवार्य है। उसे भी इस मामले में सहयोगी मानते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कार्यवाही में इन अधिकारियों की रही भूमिका
इस सफल कार्रवाई में एसटीएफ प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव, तथा एसटीएफ टीम के सउनि रमेश सिन्हा, पंकज चतुर्वेदी, और संतोष गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

रायपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जीआरपी के प्रधान आरक्षक को किया गिरफ्तार
Posted Date : 15-May-2025 9:17:52 pm

रायपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जीआरपी के प्रधान आरक्षक को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी जय कुमार वर्मा को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्तमान में जीआरपी गवर्नमेंट रेलवे पोलिस रायपुर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम परसदा निवासी महेन्द्र सिंह मानसर (49 वर्ष) ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2017 में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा आरक्षक भर्ती निकाली गई थी, जिसके तहत उन्होंने अपने भाई भूपेन्द्र सिंह मानसर का आवेदन जिला राजनांदगांव के लिए जमा कराया था। इसी दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर महेन्द्र सिंह की मुलाकात आरोपी जय कुमार वर्मा से हुई, जिसने खुद को जीआरपी में पदस्थ बताते हुए राजनांदगांव जिले में आरक्षक पद दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने इसके एवज में 10 लाख रुपये की मांग की। प्रार्थी, जो एक पैर से विकलांग है, अपने भाई की नौकरी के लिए घर की कृषि भूमि गिरवी रखकर रुपये जुटाए। 06 सितंबर 2018 को खमतराई निवासी मनोज मिंज के घर पर, मनोज की मां और अन्य गवाहों की उपस्थिति में महेन्द्र सिंह ने 9 लाख रुपये और मनोज मिंज की ओर से उसकी मां द्वारा 3 लाख रुपये आरोपी को नगद दिए। इसके अतिरिक्त, 1 लाख रुपये एटीएम के माध्यम से आरोपी को दिए गए। बाद में आरोपी ने अन्य लोगों से भी नौकरी दिलाने के नाम पर रकम वसूली। जब भर्ती प्रक्रिया में दोनों उम्मीदवार असफल हो गए, तब प्रार्थी ने आरोपी से रुपये वापस मांगे। आरोपी ने समय देने की बात कहकर रकम लौटाने से इंकार किया। वर्ष 2019 में प्रार्थी के एक पारिवारिक विवाह समारोह के दौरान आरोपी ने मात्र 2 लाख रुपये लौटाए, शेष रकम अब तक नहीं लौटाई गई है। पुलिस ने महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए अपराध क्रमांक 440/25, धारा 420 भादवि के तहत आरोपी जय कुमार वर्मा को 15 मई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: जय कुमार वर्मा
पिता का नाम: केजूराम वर्मा, उम्र: 40 वर्ष, स्थायी पता: ग्राम कडार, पोस्ट सेमार, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर, वर्तमान निवास: शांति नायक का मकान, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, रायपुर।

 

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत, 25 घायल
Posted Date : 15-May-2025 9:17:20 pm

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत, 25 घायल

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट इलाके में बारातियों से भरी बस के गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार बरातियों से भरी बस शंकरगढ़ से झारखंड जा रही थी इस बीच चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो दर्जन लोग घायल हो गये है। मृतकों में एक बच्ची, एक युवक और एक महिला शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को चांदो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही बलरामपुर के कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों को समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस सडक़ पर हादसा हुआ वह लंबे समय से निर्माणाधीन है और कार्य की रफ्तार बेहद धीमी है। वहीं प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि बस की खराब हालत भी दुर्घटना का कारण हो सकती है।

 

मुढ़ाली में मिला दुर्लभ प्रजाति का एशियन पाम सिवेट
Posted Date : 15-May-2025 9:16:13 pm

मुढ़ाली में मिला दुर्लभ प्रजाति का एशियन पाम सिवेट

कोरबा। कोरबा जिला जैवविविधता से भरा हुआ है आए दिन दुर्लभ जीव मिलने की खबरें सामने आते रहती हैं ऐसा ही मामला कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत आने वाले हरदी बाजार क्षेत्र के मुढ़ाली गाँव में दुर्लभ प्रजाति की एशियन पाम सिवेट मिला। मानवीय रहवास में धान के कोठी में मादा सीवेट अपने बच्चों के साथ एक घर में रह रही थी। गांव वाले देखे तो उनके लिए यह डर और आश्चर्य का नजारा था। वह अपने बच्चों को छोड़ कर जाना नहीं चाह रही थी। जिसकी सूचना घर के मालिक केशव जायसवाल द्वारा वन विभाग को दिया गया। वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी की संयुक्त टीम द्वारा एक सुनियोजित और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू अभियान कटघोरा वन मण्डल के वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत के निर्देशानुसार उप वन मण्डलाधिकारी चंद्रकांत के मार्गदर्शन में शुरू कर उसे पकडकर जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के इस समन्वित प्रयास की स्थानीय ग्रामीणों, पर्यावरण प्रेमियों तथा वन्यजीव संरक्षण से जुड़े संगठनों द्वारा सराहना की जा रही है। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन ने न केवल एक प्रजाति की रक्षा की, बल्कि भविष्य में ऐसे प्रयासों को प्रेरणा देने वाला कार्य भी किया है।

 

उड़ीसा से गांजा लाकर बेचने वाले दो अंतर्राज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश, 61 किलो गांजा, 3 कार,  7 मोबाइल, नकद 1.80 लाख समेत 46 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त
Posted Date : 14-May-2025 10:33:10 pm

उड़ीसा से गांजा लाकर बेचने वाले दो अंतर्राज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश, 61 किलो गांजा, 3 कार, 7 मोबाइल, नकद 1.80 लाख समेत 46 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त

  • रायगढ़ में लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
रायगढ़ ।  रायगढ़ ज़िले की लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा लाकर क्षेत्र में बेचने वाले दो बड़े गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दोनों गैंग से जुड़े एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 61 किलो गांजा, तीन कार, 7 मोबाइल फोन (जिसमें एक आईफोन), एक हाथ घड़ी और 1.80 लाख रुपये नकद सहित कुल 46 लाख 36 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को सीमावर्ती ओडिशा के बौध जिले से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में संयुक्त टीम ने संदिग्धों की निगरानी शुरू की। 13 मई को दोपहर में ओडिशा से गांजा लेकर तस्कर आने की सूचना पर पुलिस ने पाकरगांव के जंगल मार्ग में रेड की। इस दौरान दो कारों में सवार चार तस्करों में से एक आरोपी पुरेन्द्र यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया, तीन तस्कर फरार हैं।
 
पुरेन्द्र यादव गिरोह- 
गिरफ्तार पुरेन्द्र यादव ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गिरोह के तीन साथियों—रितेश यादव, युगल यादव और यदुमणि यादव के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा लेकर बेचने के लिए लाया था। आरोपियों ने ग्लेंजा कार CG-14–MO-8202 तथा स्वीफ्ट कार नंबर  CG-10-AT-6949 (जिसमें फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी) तस्करी को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी पुरेंद्र यादव और अन्य तीन पर थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 20B,29 NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी से मिली जानकारी पर एक अन्य गिरोह से जुड़े आरोपी दिनेश यादव को भी लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामलों में लिप्त रहा है।
 
दिनेश यादव गिरोह-
      दिनेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसने 1 मार्च को अपने साथियों केशव यादव और नत्थू यादव के साथ मिलकर उड़ीसा से 60 किलो गांजा लाया था। इसमें से उसने खुद 17 किलो गांजा रखा और बाकी गांजा गिरधारी यादव और नत्थू यादव को बेचने के लिए दिया था।  लैलूंगा पुलिस ने 8 मार्च को केशव और नत्थू को 22 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना ले लूंगा कि अपराध क्रमांक 58 /2025 धारा  20B, 29 एनडीपीएस एक्ट में पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि गिरधारी और दिनेश यादव तब से फरार थे।
गिरफ्तार दिनेश यादव से पुलिस ने 1.80 लाख रुपये नकद, OD-15-R-4047 नंबर की वेन्यू कार, छह मोबाइल (एक आईफोन सहित), एक हाथ घड़ी जब्त की है। तस्करी में प्रयुक्त कारों पर आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। फरार तस्करों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
              इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल निर्देशन के साथ उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, उपनिरीक्षक चंद्र कुमार सिंगार, आरक्षक संतराम केवर्ट, जागेश्वर मरावी, चमार साय, सुरेश मिंज, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, प्रताप बेहरा, रविंद्र गुप्ता की अहम भूमिका रही।
 
आरोपी –  
(1) पुरेन्द्र यादव पिता पिताम्बर यादव उम्र 18 वर्ष सा0हरदीझरिया थाना बागबहार जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) Cr.No. 128/2025 Us 20B,29 NDPS Act
(2) दिनेश यादव पिता त्रिलोचन यादव उम्र 20 साल निवासी सिहारधार थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) Cr.No. 58/2025 Us 20B,29 NDPS Act
 
जब्त संपत्ति का ब्यौरा:
• गांजा – 61 किलो (कीमत रु.6,10,000 अनुमानित)
• नकद – रु.1,80,000
• वाहन – तीन कारें स्वीफ्ट, ग्लेंजा और वेन्यु कार (CG-14–R-8202, CG-10-AT-6949, OD-15-R-4047)
• 7 मोबाइल फोन – 6 (जिसमें एक आईफोन)
• एक हाथ घड़ी
कुल अनुमानित मूल्य – रु.46,36,000