छत्तीसगढ़

एएनटीएफ ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को दबोचा, 243.54 किलोग्राम गांजा जब्त
Posted Date : 31-Mar-2025 9:27:45 pm

एएनटीएफ ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को दबोचा, 243.54 किलोग्राम गांजा जब्त

  • जब्त गांजा की कीमत 36,53,100 रुपए के करीब 

राजनांदगांव-रायपुर। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर पूरे जिले में नशीले पदाथों की तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 30-03-2025 को मुखबीर से सूचना मिलने पर कि एक चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा ओड़ीसा से तस्करी कर मध्यप्रदेश लेजा रहा है जो राजनांदगांव के बोरतलाव क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया जिसपर तत्काल मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में ए.एन.टी.एफ./सायबर सेल राजनांदगाव प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक उपेन्द्र शाह एवं थाना स्टाफ की संयुक्त टीम गठित कर गवाहान को साथ लेकर थाना बोरतलाव क्षेत्र के बिरे पुलिया चांद-सूरज मेन रोड़ ग्राम बोरतलाव के पास नाकाबंदी पाइंट लगाया गया। कुछ समय पश्चात मुखबीर द्वारा बताये गये नंबर वाली एक चार पहिया वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634 आते दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जिस पर उक्त वाहन चालक द्वारा मौके पर रोक कर जंगल की ओर भागने लगे जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर दो लोगो को हिरासत में लिया गया जिन्होने अपना नाम (01) दिलावर अली पिता दरबार अली उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम झलमला, थाना सीपत, जिला बिलासपुर, (छ.ग.), (02) संतोष पाल पिता रोमलाल उम्र 36 वर्ष, निवासी नक्टा मंदिर हसौद, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर, (छ0ग0) का रहने वाला बताया, अन्य 01 आरोपी की पतातलास जारी है। पकड़े गये वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634 को विधिवत गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया। तलाशी पर दोनों संदेहियों के द्वारा अपने वाहन बोलेरो पीकप के ट्राली में खाली सब्जी कैरेटस के नीचे छुपाकर कुल 08 प्लास्टिक बोरी में संदिग्ध बंद पैकेट मिला। पैकेट के अंदर रखे संदिग्ध पदार्थ को गवाहों के समक्ष देखा एवं गंध से पेकट में भरा पदार्थ मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी पुष्टी दोनों आरोपियों एवं गवाहों द्वारा भी किया गया। बरामद गांजा को तौल करने पर उसका वजन कुल 243.54 किलोग्राम कीमती करीबन 36,53,100 रूपये का होना पाया गया आरोपी द्वारा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634 कीमती करीबन 5,00,000/- रूपय एवं 04 नग मोबाइल फोन कीमती 11,000/- रूपये जुमला जप्ती मसरूका 29,11,000/- रूपये होना पाया। 
नाम आरोपी:- 
(01)- संतोष पाल पिता रोमलाल उम्र 36 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 06 सुपेला भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.), हाल पता- ग्राम नक्टा, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर,(छ0ग0), व स्थाई पता-ग्राम जैसाकर्रा चरामा, जिला कांकेर (छ.ग.)
(02)- दिलावर अली पिता दरबार अली उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम झलमला, थाना सीपत, जिला बिलासपुर, (छ.ग.)

 

तालाब में डूबने से मासूम भाई बहन की हुई मौत गांव में पसरा मातम
Posted Date : 31-Mar-2025 9:27:21 pm

तालाब में डूबने से मासूम भाई बहन की हुई मौत गांव में पसरा मातम

बलरामपुर-रायपुर। बलरामपुर रामानुजगंज तातापानी चौकी अंतर्गत रविवार के दोपहर हृदय विदारक घटना में गांव के तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई वहीं वहीं डूब रहे एक अन्य बच्ची को गांव के ही व्यक्ति के द्वारा बचाया गया घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा था कि 4 बच्चे वहां खेलने गए थे इसी दौरान यह घटना घटी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नेहरू नगर के विश्वनाथ मिस्त्री की बेटी मानवी मिस्त्री उम्र 14 वर्ष एवं पुत्र मोहित मिस्त्री उम्र 9 वर्ष अपने दो अन्य साथी मासूम टिया एवं आनंदी मंडल के साथ गांव से सटे ग्राम सुभाष नगर के पुराने तालाब के पास दोपहर 2 बजे के करीब खेल रहे थे। इसी दौरान मानवी तालाब में गिरकर डूबने लगी तो उसका छोटा भाई मोहित बहन को डूबते देखा तो पानी में बचाने के लिए कूद पड़ा वही आनंदी मंडल एवं टिया भी बचाने के लिए पानी में कूदे इसके बाद सभी डूबने लगे तो टिया को मोहित के द्वारा ही निकाल लिया गया व टीया निकलते के साथ हल्ला  करने लगी तो आनंदी मंडल को डूबता देख गांव के ही पप्पू तपाली ने तत्काल आनंदी मंडल को बाहर निकाला वहीं मोहित एवं मानवी तब तक डूब चुके थे। घटना की जैसे ही जानकारी गांव के लोगों को लगी तो देबू गोलदार सहित करीब 8 से 10 लोग पानी में बच्चों को खोजने के लिए कूदे जिसमें बच्चों के पिता भी थे बच्चों के पिता के द्वारा बच्चों को निकाला गया।घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया सूचना पर चौकी प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा सहित पुलिस बल पहुंचा। 
भाई ने बहन को बचाने की की भरपूर कोशिश..... 
मानवी जब डूबने लगी तो उसका 9 साल का मासूम भाई बहन को डूबता देख तत्काल पानी में कूद गया व बहन को बचाने की बहुत कोशिश की परंतु दोनों पानी में डूब गए जब बच्चों का शव निकाल गया तो दोनों एक दूसरे को पकड़े हुए थे जिससे पता चलता है कि दोनों एक दूसरे निकालने का पूरा प्रयास किए होंगे। 
मरने से पहले मासूम ने बचाया मासूम की जान......
 मृतक मासूम मोहित अपनी बहन को बचाने के लिए तालाब में कूदा था वही तालाब में डूब रही टीया को पहले उसने बाहर निकाला परंतु उसके बाद अपनी बहन को बचाने के दौरान वह भी डूब गया।
नहीं रुक रहे मां पिता के आंसू रो रो कर हो जा रहे है बेहोश......... मासूम भाई बहन के आकस्मिक मौत से पूरा गांव सदमे में है वहीं मृतक भाई-बहन के मां पिता विश्वास नहीं कर पा रहे हैं जो बच्चे कुछ देर पहले घर  खेलने के नाम पर निकले थे वह अब दुनिया में नहीं रहे।पिता के द्वारा ही अपने दोनों बच्चों को पानी से निकला गया माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है उनके आंसू रुक नहीं रहे हैं वह बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं।

 

ग्राम बरपाली में शराब तस्करी पर पुसौर पुलिस की कार्यवाई, 8 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 31-Mar-2025 9:26:54 pm

ग्राम बरपाली में शराब तस्करी पर पुसौर पुलिस की कार्यवाई, 8 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। माईनर एक्ट की कार्रवाई के तहत पुसौर पुलिस ने 30 मार्च 2025 को ग्राम बरपाली में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे को सूचना मिली थी कि ग्राम कोतमरा की ओर से एक युवक शराब तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एएसआई मनमोहन बैरागी के हमराह पुलिस टीम ने ग्राम बरपाली और कोतमरा के बीच स्थित गोठान के पास घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदेही युवक को पैदल शराब परिवहन करते पकड़ा, जिसके हाथ में एक थैला था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम यतीश कुमार यादव पिता प्रमोद यादव (26 वर्ष), निवासी कोतमरा बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक-एक लीटर और दो लीटर की प्लास्टिक की बोतलों में भरी कुल 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 1600 रुपये है। पुसौर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल वारंट जारी करने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

 

बोर्ड परीक्षा परिणाम के नाम पर ठगी, छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की अपील
Posted Date : 31-Mar-2025 9:26:39 pm

बोर्ड परीक्षा परिणाम के नाम पर ठगी, छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की अपील

रायपुर। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता अब परिणाम को लेकर बढ़ गई है, और इसी का फायदा उठाकर शातिर ठग कॉल कर रहे हैं। इन ठगों द्वारा परीक्षा में पास कराने के नाम पर छात्रों और अभिभावकों से पैसे की मांग की जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ लोग फर्जी कॉल के जरिए छात्रों और अभिभावकों से पैसे की मांग कर रहे हैं, यह कहकर कि वे परीक्षा परिणाम में सुधार या पास कराने में मदद करेंगे।
अधिकारियों ने सभी छात्रों और अभिभावकों को चेतावनी दी है कि ऐसे फोन कॉल के झांसे में न आएं। उन्होंने अपील की कि यदि कोई इस तरह का कॉल आए, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के फर्जी फोन कॉल्स का छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से कोई संबंध नहीं है, और अभिभावकों और छात्रों को सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि इस प्रकार की ठगी से बचा जा सके।

 

 खरोरा में हुई डकैती के मामले का खुलासा,15 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 31-Mar-2025 9:26:15 pm

खरोरा में हुई डकैती के मामले का खुलासा,15 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। जिले के खरोरा थाने में बीते 27 मार्च की रात हुई डकैती के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से डकैती की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामान जब्त किया है। वहीं डकैती में शामिल तीन आरोपी अभी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।  व्यवसायिक मनमुटाव के चलते मुख्य आरोपी ने डकैती का प्लान बनाया था और इस प्लान में एक-एक कर डेढ़ दर्जन लोग जुड़ गये और डकैती को अंजाम दिया।
बता दें कि खरोरा के ग्राम केवराडीह में रहने वाले राधेलाल भारद्वाज ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि  27.03.2025 की रात्रि प्रार्थी, उसकी पत्नी, मां, पुत्र, पुत्री, बहू एवं बहू की छोटी बहन सभी मकान के अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। प्रार्थी जिस कमरे में सोया था उस कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। इसी दौरान रात्रि लगभग 2.05 बजे 07 अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति हाथ में तलवारनुमा हथियार एवं बटननुमा चाकू लेकर प्रार्थी के मकान में प्रवेश कर उसके कमरे में जाकर प्रार्थी को उठाये तब वह देखा तो अलग - अलग 03 व्यक्ति अपने हाथ में तलवारनुमा हथियार, बटननुमा चाकू एवं पिस्टलनुमा हथियार रखें थे तथा 04 व्यक्ति कमरे के दरवाजा के सामने परछी में हाथ में तलवारनुमा हथियार लेकर खडे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति प्रार्थी केे कनपटी पर पिस्टल टिका कर बोला जितना पैसा, सोना-चांदी है जल्दी दे दो, शोर मत करना नहीं तो गोली मार दूंगा एवं दो व्यक्ति उसके उपर तलवारनुमा हथियार को ताने खडे थे और जल्दी से पैसा, सोना चांदी निकालो कहकर उनमें से एक व्यक्ति तलवारनुमा हथियार से प्रार्थी पर वार किया तो उसके द्वारा अपने हाथ से रोकने पर उसके दायें हाथ के पंजा का उपर भाग में कट कर चोट लगा। नकाबपोश व्यक्ति प्रार्थी की पत्नी को भी सोते से उठाकर उस पर हथियार तान कर कमरे में रखें आलमारी व पेटी का चाबी प्रार्थी की पत्नि से लेकर आलमारी व पेटी को खोलकर उसमें रखें सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को लूट लिये तथा प्रार्थी के दोनों पैर को रस्सी से बांधकर दूसरे कमरे की तलाशी लिये और शोर मचाओगे तो मार देंगे कहकर मकान के पीछे दरवाजा से भाग गये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात नकाबपोश आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 182/25 धारा 310(2), 331(6) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटना का स्थल का निरीक्षण कर क्राईम ब्रांच एवं थाना खरोरा पुलिस की 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करने के उपरांत प्रार्थी, उसकी पत्नि एवं परिवार के अन्य सदस्यों से घटना के संबंध में तकनीकी रूप से विस्तृत पूछताछ करने के साथ तत्काल थानों एवं सरहदी जिलों में नाकेबंदी लगायी गयी, डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम एव क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम को साक्ष्य जुटाने हेतु लगाया गया। साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया। क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का बारिकी से अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। तकनीकी विश्लेषणों सहित अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को तिल्दा नेवरा निवासी जितेन्द्र पाठक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जितेन्द्र पाठक की पतासाजी कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर जितेन्द्र पाठक द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर क्राईम ब्रांच की अलग - अलग टीम के सदस्यों द्वारा मुंगेली, कबीरधाम, बलौदा बाजार, महासमुंद एवं रायपुर से प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों पर एक साथ रेड कार्यवाही करते हुये पूछताछ के आधार पर प्रकरण में कुल 15 आरोपियों को पकड़ा गया। पूरे घटना का मास्टर माइंड आरोपी देवराज डहरिया निवासी ग्राम केवराडीह थाना खरोरा है। आरोपी देवराज डहरिया का पूर्व में प्रार्थी राधेलाल भारद्वाज के घर आना - जाना था एवं प्रार्थी के पास जे.सी.बी., हार्वेस्टर एवं ट्रेक्टर वाहन है जिसमें वह कंस्ट्रकशन सहित अन्य कार्यो को संचालित कर कमायी करता है, जिससे प्रभावित होकर आरोपी देवराज डहरिया ने भी जे.सी.बी. मशीन/वाहन फायनेंस के माध्यम से क्रय कर लिया। जिससे आरोपी एवं प्रार्थी के मध्य व्यवसायिक मनमुटाव हो गया तथा दोनों एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिसे। आरोपी देवराज डहरिया द्वारा प्रार्थी के उन्नति को देखकर जलन की भावना व द्वेष रखता था प्रार्थी के घर डकैती करने की योजना बना डाली। आरोपी देवराज डहरिया से ईश्वर रामटेके एवं सोना बारमते उर्फ सोनू से संपर्क कर उन्हें बताया कि राधेलाल भारद्वाज अपने घर में 40 करोड़ रूपये नगदी एवं 16 किलो सोना रखा है, चापन (घर में सोये हुये लोगों को तांत्रिक पूजा पाठ के माध्यम से गहरी नींद में बेसुध करना) के माध्यम से पैसा एवं सोना को प्राप्त करना है, जिस हेतु बैगा एवं अन्य व्यक्तियों की आवश्यकता होगी। जिस पर ईश्वर रामटेके द्वारा अलख निरंजन, सप्तऋ षि एवं जितेन्द्र पाठक को उक्त जानकारी दिया, कि जितेन्द्र पाठक किशन वर्मा, तिलक वर्मा एवं रूपेश साहू को उक्त जानकारी दिया तो रूपेश साहू द्वारा छत्रपाल उर्फ राजू को बताने पर छत्रपाल उर्फ राजू द्वारा पिंकू राजपूत, सूरज सेन, गज्जू चंद्रवंशी, साहिल खान, प्रकाश मिश्रा को बताया। सभी योजना के अनुसार दिनांक घटना को खरोरा में एकत्रित होकर एक साथ मिले तथा घटना क्रम को अंजाम देने हेतु 03 चारपहिया वाहन एवं 01 मोटर सायकल के माध्यम से प्रार्थी के मकान पास पहुंचे तथा अपने साथ चाकू, तलवार एवं डण्डा रखें थे। योजना के अनुसार प्रार्थी के मकान में गज्जू चंद्रवंशी, किशव वर्मा, छत्रपाल राजपूत, देवराज डहरिया, सूरज सेन, प्रकाश मिश्रा एवं 01 अन्य आरोपी के मकान अंदर प्रवेश किये एवं शेष आरोपी प्रार्थी के मकान के पीछे, सामने गेट एवं खेत की ओर रेकी कर रहे थे। इस प्रकार आरोपियों द्वारा डकैती की पूरी घटना क्रम को अंजाम दिया गया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्र. सीजी/04/एल एल/3019, स्वीफ्ट वाहन क्रमांक सीजी 07 एम बी 1490, टाटा हेक्सा वाहन क्रमांक सी जी 04 एम बी 0777, वेगन आर कार क्रमांक सी जी 28 एल 9996 तथा 15 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 20 लाख रूपये जप्त किया गया है। 
मामले में पुलिस ने 01 देवराज डहरिया पिता राजेन्द्र डहरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम केवराडीह थाना खरोरा जिला रायपुर। 02 ईश्वर रामटेके पिता स्व. शंकर लाल रामटेके उम्र 66 साल निवासी प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर। 03 सप्तऋषि राज पिता स्व. विशाल राज उम्र 52 साल निवासी ग्राम भठिया थाना खरोरा जिला रायपुर। 04 अलख निरंजन रजक पिता स्व. चैत राज रजक उम्र 47 साल निवासी ग्राम अकोली थाना धरसींवा जिला रायपुर। 05 जितेन्द्र पाठक पिता रमेश पाठक उम्र 33 साल निवासी ग्राम जलसो थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर। 06 तिलक वर्मा पिता स्व. आनंद राम वर्मा उम्र 58 साल निवासी ग्राम नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर। 07 किशन वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम बैकुण्ठ थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर। 08 रूपेश साहू पिता भीखम साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम लोहारसी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार। 09 पिंकू राजपूत पिता दिलीप राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम नवगटा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम। 10 सूरज सेन पिता अशोक सेन उम्र 25 साल निवासी ग्राम व पोस्ट धरमपुरा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम। 11 छत्रपाल राजपूत उर्फ राजू पिता नारायण राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम व पोस्ट धरमपुरा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम। 12 गज्जू चंद्रवंशी पिता बलुक चंद्रवंशी उम्र 25 साल ग्राम नवघटा पोस्ट पिपरिया थाना पिपरिया जिला कवर्धा जिला कबीरधाम। 13 प्रकाश मिश्रा पिता ओम प्रकाश मिश्रा उम्र 31 साल निवासी पटवारी कालोनी थाना व जिला बलौदा बाजार। 14 साहिल खान पिता नाजिर खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम कांपा थाना तुमगांव जिला महासमुंद। 15 सोना बारमते उर्फ सोनू पिता स्व. विश्राम बारमते उम्र 35 साल निवासी ग्राम उमरिया पोस्ट बाउली थाना सरगांव जिला मुंगेली को ङ्क्षगरफ्तार किया है वहीं 03 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

 

बस्तर के लोकगीत, राम की कथा और संस्कृति: बस्तर अब संस्कृति के रास्ते चलेगा विकास की ओर - मुख्यमंत्री साय
Posted Date : 31-Mar-2025 9:25:55 pm

बस्तर के लोकगीत, राम की कथा और संस्कृति: बस्तर अब संस्कृति के रास्ते चलेगा विकास की ओर - मुख्यमंत्री साय

  •  दंतेवाड़ा में गूंजेगा बस्तर के राम -  डॉ. कुमार विश्वास सुनाएंगे ‘बस्तर के राम’ की अनुपम कथा
  •  बस्तर पंडुम 2025 के उद्घाटन दिवस में होगा कार्यक्रम:उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे शामिल

रायपुर। बस्तर क्षेत्र की कला, संस्कृति और परंपराओं के उत्सव ‘बस्तर पंडुम’ में  डॉ. कुमार विश्वास द्वारा  बस्तर के राम  कथा वाचन किया जाएगा। आगामी 3 अप्रैल को होने वाला यह आयोजन, बस्तर क्षेत्र में शांति और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के नए सोपान तय करेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  ने बस्तर पंडुम 2025 को बस्तर की आत्मा से जुड़ा एक सांस्कृतिक पुनर्जागरण बताते हुए कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बस्तर की अस्मिता, आस्था और आकांक्षाओं का उत्सव है। उन्होंने कहा कि ‘बस्तर के राम’ जैसे कार्यक्रम बस्तर की धरती को आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ते हैं और यह सिद्ध करते हैं कि विकास का सबसे सशक्त मार्ग संस्कृति और परंपरा से होकर जाता है। मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि यह उत्सव बस्तर को वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा और हमारी जनजातीय परंपराएँ आने वाली पीढिय़ों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। उल्लेखनीय है कि दंडकारण्य क्षेत्र का रामायण काल में विशेष स्थान रहा है और राम ने अपने वनवास काल का कुछ समय दंडकारण्य के जंगलों में व्यतीत किया था। डॉ. कुमार विश्वास बस्तर क्षेत्र के परिपेक्ष्य में राम के महत्व पर अपनी राम कथा बस्तर के राम का वाचन करेंगे। बस्तर पण्डुम आयोजन में डॉ. कुमार विश्वास की वाणी में जब राम कथा की गूंज बस्तर की वादियों में फैलेगी तो इसमें सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एक भावना होगी शांति, एकता और पुनर्जागरण की। इस आयोजन के माध्यम से बस्तर क्षेत्र में राम के प्रवास का स्मरण कर अपनी समृद्ध पौराणिक विरासत का अनुभव कर सकेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा  ने बस्तर के राम के आयोजन पर कहा कि  बस्तर पण्डुम और बस्तर के राम जैसे आयोजन बस्तर क्षेत्र को भारत और विश्व से जोड़ते एक सांस्कृतिक सेतु की तरह है, जो हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बस्तर क्षेत्र के समेकित विकास के संकल्प का परिचायक है। बस्तर क्षेत्र आज गर्व से साक्षी बन रहा है कि हिंसा का अंत संभव है और शांति का मार्ग संस्कृति से होकर गुजरता है। उल्लेखनीय है कि जनजातीय बाहुल्य बस्तर संभाग के स्थानीय कला, संस्कृति एवं जीवन शैली संरक्षण-संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए राज्य शासन द्वारा बस्तर पण्डुम 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसके उद्घाटन सत्र में शाम 6 बजे बस्तर के राम कार्यक्रम किया जाना निर्धारित है।