छत्तीसगढ़

महिला से दुष्कर्म के आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Posted Date : 28-Jun-2024 10:28:19 am

महिला से दुष्कर्म के आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़।  दिनांक 23/06/2024 को स्थानीय महिला द्वारा थाना धरमजयगढ़ में युवक बलराम मृधा पर डरा धमका कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। 
घटना को लेकर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम द्वारा पीड़ित महिला से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया। महिला बताई कि बीते 29 मई को उसका पति व घर के अन्य सदस्य कोरबा गए हुए थे। इसी बीच गांव का बलराम मृधा घर में अकेली पाकर उसे डरा धमकाकर बलात्कार किया। महिला के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा आरोपी बलराम मृधा पर अपराध क्रमांक 167/2024 धारा 376, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के सकुनत पर दबिश दी गई। आरोपी गिरफ्तारी से बचने फरार हो गया था। थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की सूचना देने मुखबिर तैनात किए गए थे। आज सुबह मुखबिर सूचना पर टीआई धरमजयगढ़ कमला पुसाम द्वारा दबिश देकर आरोपी बलराम मृधा (उम्र 25 साल) निवासी धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया गया। आरोपी की मेडिकल आदि की औपचारिकताएं पूर्ण कर आरोपी के कृत्य पर विधिवत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट पेश कर जेल दाखिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर महिला संबंधी अपराधों में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

 

निर्धारित प्रक्रिया का करें पालन, समय का रखें विशेष ध्यान-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
Posted Date : 28-Jun-2024 10:28:19 am

निर्धारित प्रक्रिया का करें पालन, समय का रखें विशेष ध्यान-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

  • कलेक्टर गोयल की उपस्थिति में प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड प्रवेश परीक्षा की सृजन सभाकक्ष में की गई ब्रीफिंग

रायगढ़।   छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 30 जून को आयोजित होने वाले प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में सृजन सभाकक्ष में ब्रीफिंग की गई।
आयोजित व्यापम परीक्षा हेतु नियुक्त आब्जर्वर एवं केंद्राध्यक्षों के ब्रीफिंग सत्र में कलेक्टर गोयल ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। अत: सभी केंद्रों में व्यापम द्वारा निर्धारित मापदंड एवं प्रक्रिया का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा में समय का विशेष ध्यान रखते हुए किसी भी स्थिति में समय को लेकर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि पेपर ओपन करने, पंचनामा, हस्ताक्षर व समय जैसे प्रक्रिया का पालन करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर गोयल ने कहा कि व्यवसायिक परीक्षा मंडल अच्छे से कार्य कर रहा है। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि परीक्षा को बेहतर तरीके से संपन्न कराए।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी महेश शर्मा ने सभी को पारदर्शी परीक्षा करवाने के साथ सभी को निर्धारित समयावधि का ध्यान रखने को कहा। इसके साथ ही समय से पूर्व परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों की उपस्थिति हेतु गेट पर जिम्मेदार व्यक्ति की ड्यूटी लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संचालन हेतु आब्जर्वर, केंद्राध्यक्ष, उडऩदस्ता दल की नियुक्ति कर दी गई हैं।
उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 30 जून 2024 को दो पाली में प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक बीएड एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 4.15 बजे तक डीएलएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत प्रात: की पाली में 52 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें 15,953 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसी तरह द्वितीय पाली में 74 परीक्षा केंद्रों में 21,308 परीक्षार्थी पंजीकृत है। उक्त परीक्षा केंद्रों के लिये जिला स्तर एवं समन्वयक संस्था से केन्द्रवार 02 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। सभी परीक्षार्थी अपने लिये निर्धारित परीक्षा केंद्र को पूर्व में जाकर अवलोकन कर सही परीक्षा केन्द्र पर बैठना सुनिश्चित करें।
  इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, प्राध्यापक आनंद शर्मा, एपीसी भुनेश्वर पटेल, प्राचार्य राजेश डेनियल सहित आब्जर्वर एवं केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।
बनाए गए नोडल अधिकारी
कलेक्टर गोयल ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ महेश शर्मा मोबा.नं. 7746859383 को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल एपीसी समग्र शिक्षा मोबा.नं.7000081311 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
36 दिव्यांग परीक्षार्थी होंगे शामिल
30 जून को आयोजित प्रात: की बीएड परीक्षा में 14 दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 10 परीक्षार्थी स्वयं सह लेखक लेकर आयेंगे, 04 परीक्षार्थी की लेखक व्यवस्था व्यापम से केंद्राध्यक्ष द्वारा की जायेगी। इसी तरह शाम की डीएलएड परीक्षा में 22 दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 14 परीक्षार्थी स्वयं सह लेखक लेकर आयेंगे, जबकि 08 परीक्षार्थियों के लिये सह लेखक की व्यवस्था व्यापम से केंद्राध्यक्षों द्वारा की जायेगी। ज्ञात रहे सह लेखक पात्रता परीक्षा में बीएड परीक्षा के लिये वर्तमान वर्ष में 10 वी पास कक्षा 11 वीं या 12 वीं अध्ययनरत एवं डीएलएड परीक्षा में कक्षा 08 वी पास कक्षा 09 वी एवं 10 वी अधध्यनरत विद्यार्थियों को पात्रता होगी।
पहचान पत्र लाना आवश्यक
मंडल द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार सभी परीक्षार्थियों को फोटो युक्त पहचान पत्र, व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र और बाल पॉइंट पेन लेकर आना अनिवार्य होगा, सभी परीक्षार्थियों को आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होंगी।

 

01 जुलाई से लागू हो रहे नवीन कानूनों के संबंध में कार्यशाला 29 जून को
Posted Date : 28-Jun-2024 10:27:42 am

01 जुलाई से लागू हो रहे नवीन कानूनों के संबंध में कार्यशाला 29 जून को

  • कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से होगी कार्यशाला

रायगढ़।  01 जुलाई 2024 से लागू होने वाली भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में एक दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला 29 जून 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसकी लिंक पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी। जिला मुख्यालय में उपस्थित अधिकारीगण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भी उपस्थित हो सकते हैं। इस कार्यशाला में ऑनलाईन अथवा भौतिक रूप से होना अनिवार्य है। सभी राजस्व अधिकारीगण कार्यशाला के माध्यम से उपरोक्त कानूनों के संबंध में सभी शंकाओं का समाधान करते हुए पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

 

बाढ़ आपदा से निपटने हेतु प्रारंभिक प्रशिक्षण 29 जून को
Posted Date : 28-Jun-2024 10:27:27 am

बाढ़ आपदा से निपटने हेतु प्रारंभिक प्रशिक्षण 29 जून को

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में मानसून-2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संंबंध में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु प्रारंभिक प्रशिक्षण 29 जून 2024 को प्रात: 7 बजे से केलो डेम लाखा, रायगढ़ में किया जाएगा।

 

टीबी मरीजों को फूड बास्केट का किया गया वितरण
Posted Date : 28-Jun-2024 10:27:17 am

टीबी मरीजों को फूड बास्केट का किया गया वितरण

  • ग्रामीणों को किया गया जागरूक, टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में आज सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में टीबी बीमारी से मुक्त रहने को लेकर विकासखण्ड धरमजयगढ़ के टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार फूड बास्केट का वितरण स्कैनिया स्टील एंड पावर लिमिटेड पूंजीपथरा, घरघोड़ा के द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में टीबी उन्मूलन हेतु वर्ष 2025 का लक्ष्य रखा गया है जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्यों के द्वारा निर्धारित समय-सीमा 2030 से पांच वर्ष पहले है। शासन द्वारा राज्य को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसका लाभ स्थानीय ग्रामीण उठा पा रहे है। टीबी से ग्रसित लोगों के बीच फूड बास्केट का वितरण करते हुए टीबी बीमारी को लेकर जागरूक किया गया है। टीबी से लडऩे के लिए दवा के अलावा पोषण युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन भी जरूरी है। यह बीमारी अब लाइलाज नहीं है। इसका इलाज अब संभव है। जरूरत है तो सिर्फ लोगों को जागरूक होने कि अगर किसी प्रकार का लक्षण दिखाई दें तो व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर इसका नि:शुल्क इलाज करा सकते है।
इस अवसर पर स्कैनिया कंपनी के राकेश चंद्रा एवं अन्य स्टाफ  तथा जिला कार्यालय से डॉक्टर जय कुमारी चौधरी जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी, डॉ बी.एल भगत खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मजयगढ़, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा, सुरेश कुमार गुप्ता जिला कार्यक्रम समन्वयक, भास्कर देवांगन बीपीएम, आनंद कुमार मिरी लेखा प्रबंधक, फिरतू राम सिदार, चंद्र विजय रथीया उपस्थित रहे।
स्वस्थ गांव की परिकल्पना
पंचायत राज संस्थाओं द्वारा सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ‘स्वस्थ गांव’ की परिकल्पना की गई है, जिस हेतु जिले के ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान भारत-हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर द्वारा ग्राम पंचायतों के सहयोग से टीबी उन्मूलन की दिशा में संयुक्त प्रयास किए जा रहे है। वर्तमान में इस प्रयासों को प्रतिवर्ष मान्य संकेतकों को मापने एवं सत्यापन कर टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने हेतु नई पहल शुरू की गई है।

 

श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं की जानकारी हेतु आयोजित हो रहे शिविर
Posted Date : 28-Jun-2024 10:26:57 am

श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं की जानकारी हेतु आयोजित हो रहे शिविर

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत असंगठित क्षेत्र एवं निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के पंजीयन/नवीनीकरण एवं योजनाओं के आवेदन हेतु जिले के विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं निर्माण स्थलों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सहायक श्रमायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से श्रमिकों को पंजीयन एवं योजना संबंधी जानकारी प्रदाय किया जा रहा है। शिविर की जानकारी पूर्व में ही संबंधित ग्राम पंचायत को दिया जाकर मुनादी कराया जाता है। निर्माण कार्य में लगे एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिक शिविर हेतु नियत तिथि को आवश्यक दस्तावेज यथा श्रमिक एवं परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, श्रमिक का खाता विवरण (पासबुक), मोबाइल नंबर ओटीपी हेतु, लाइव फोटो एवं स्व-घोषणा प्रमाण पत्र एवं असंगठित हेतु सरपंच/पार्षद द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र सहित उपस्थित होकर पंजीयन/नवीनीकरण एवं योजना आवेदन करा सकते है। कोई श्रमिक शिविर में आवेदन नहीं कर पाता है तो वह अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, जनपद पंचायत स्थित श्रम संसाधन केन्द्र या स्वयं मोबाइल पर श्रमेव जयते एप के माध्यम से आवेदन कर सकते है। पंजीयन उपरांत हितग्राही श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना यथा मिनीमाता महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना एवं अन्य सामग्री मूलक योजनाओं में पात्रतानुसार लाभ प्राप्त कर सकते है।