बलरामपुर। बलरामपुर रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम फुलवार में जब दो हाथियों के चपेट में पति आ गए तो पत्नी अदम्य साहस का परिचय देते हुए हाथी से भीड़ गई। इसके बाद बौखलाए हाथियों ने पत्नी के दाया हाथ को उखाड़ फेंका। घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा साहस दिखाते हुवे पति पत्नी को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाय। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फुलवार में अपने खेत में बांधे गाय को लेने शाम 5 बजे के करीब उस्मान अंसारी उम्र 50 वर्ष अपनी पत्नी असमीना अंसारी उम्र 45 वर्ष के साथ गए थे। इसी दौरान दो हाथी के चपेट में आ गए जिसे देख पत्नी असमीना के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए वह हाथियों से भिड़ गई गुस्साए हाथियों के द्वारा असमीना का दाया हाथ सूड़ से उखाड़ कर फेंक दिया। घटना के बाद काफी देर तक दोनों दर्द से तड़पते रहे गांव वालों ने साहस दिखाते हुए मौके पर पहुंचे एवं दोनों को रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया।
रायपुर। दंतेवाड़ा आगमन पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महामंत्री व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के नेतृत्व में उनसे प्रत्यक्ष भेंट कर मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित कर दोनों राज्यों के बीच 24 वर्षो से लंबित पेंशनरी आर्थिक दायित्व के बंटवारे की मांग कर भाजपा शासित दोनों राज्य सरकारों को निर्देशित करने का आग्रह करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दंतेवाड़ा प्रवास पर 24 वर्षो से छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स राज्य बटवारे के बाद से आर्थिक भुगतान में नुकसान झेल रहे हैं। मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के धारा 49 के छटवीं अनुसूची के प्रावधानों के विलोपित करने में दोनों राज्य सरकारों द्वारा रुचि नही लेने के कारण दोनों ही राज्यों के 6 - 7 लाख पेंशनरों को केन्द्र सरकार के समान महंगाई राहत भत्ता या अन्य आर्थिक भुगतान के मामलों को लेकर दोनों ही राज्यों के सरकार की आपसी सहमति का इंतजार करना मजबूरी बना हुआ है।इसीलिए हाल ही में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा विधानसभा में बजट भाषण में कर्मचारियों को जुलाई 25 का 3% प्रतिशत महंगाई भत्ता बिना एरियर देने के घोषणा और बाद में 5 मार्च 25 को बिना एरियर अप्रैल 25 से भुगतान के आदेश जारी करने के 1 माह बाद भी छत्तीसगढ़ के पेन्शनर इस आर्थिक लाभ से वंचित है, मुख्यमंत्री या वित्त मंत्री कब, क्यों, कैसे,कहां पर बोलेंगे इस इंतजार में हम थक चुके है। जबकि राज्य के कर्मचारियों को इसे देने के आदेश जारी होने के बाद वे भुगतान प्राप्त कर चुके है और अब तो केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों , पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को जनवरी 25 से 2 % डीए डीआर और देने का आदेश से हम लोग केंद्र से 55% पीछे हो गए हैं। यह विधान सभा चुनाव में किए गए वादे मोदी के गारंटी के विपरीत है।
पेंशनरों के इस व्यथा से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराकर केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांगपत्र देंगे और आग्रह करेंगे कि पेंशनरो के हित में दोनों राज्य सरकारों को जरूरी निर्देश देकर पेंशनर्स की इस जटिल समस्या का निदान करें। उनसे यह भी मांग करेंगे कि केन्द्र सरकार के समान के पेंशनरों को भी बकाया 5% प्रतिशत अर्थात कुल 55% महंगाई राहत भत्ता देने हेतु राज्य सरकार को सलाह दे और जरूरत हो तो वित्तीय मदद देकर पेंशनरों की मदद करें। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश नेता क्रमश: द्रौपदी यादव , बी के वर्मा,वीरेन्द्र नामदेव, जे पी मिश्रा,द्रोपदी यादव, आर एन ताटी, पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, प्रदेश में विभिन्न जिलों के नेता पी आर साहू दुर्ग, राकेश जैन बिलासपुर, आर जी बोहरे रायपुर , आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, ओ पी भट्ट कांकेर, एस के घातोडे कोंडागांव, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के कनौजिया सुकमा , पी एन उडक़ुड़े दंतेवाड़ा, एस के देहारी नारायणपुर, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, प्रेमचंद गुप्ता बैकुंठपुर , सन्तोष ठाकुर सूरजपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम बलरामपुर, रमेश नंदे जशपुर नगर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती, एम एल यादव कोरबा, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा भैयालाल परिहार मुंगेली,यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा तथा आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, लोचन पांडेय, दिनेश उपाध्याय, एस के चिलमवार, ए के कनेरिया,अनिल पाठक,नैन सिंह,अयूब खान,कुंती राणा, अनूप श्रीवास्तव, ओ डी शर्मा, अनिल तिवारी, नारायण प्रसाद यादव, जगदीश सिंह, सुजाता मुखर्जी,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक, एस पी एस श्रीवास्तव, शांति किशोर माझी, प्रवीण त्रिवेदी,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी,राजेश्वर राव भोसले,अनूपनाथ योगी, हरेन्द्र चंद्राकर, शिवसिंह भदौरिया, शकील अहमद,बी एल यादव, नरसिंग राम, एम आर वर्मा, मो. कासिम, डॉ दिलीप कुमार सिंहदेव, एस के साहू, अश्वनी नायक आदि ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इस मामले को संज्ञान में लेकर जनहित में त्वरित कार्यवाही धारा 49 को विलोपित करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में शासकीय संकल्प लाकर पारित करने हेतु जरूरी कार्यवाही करने की मांग की है। ताकि राज्य में बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिल सके और जीवन पड़ाव में विगत 24 वर्ष से हो रहे आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके
रायपुर । राजधानी रायपुर पुलिस ने शातिर लुटेरी दुल्हन और उसकी मां को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पांच युवकों को अपने झांसे में लिया था तथा खुद को अविवाहित बताकर छठी शादी की तैयारी कर रही थी। मामला मुजगहन थानाक्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन ने आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा बेक की अदालत में परिवाद दायर किया था। डाकेश्वर ने कोर्ट में बताया कि उसने पूजा के साथ शादी की थी। लेकिन पत्नी पूजा ज्यादातर समय अपने मायके में रहती थी और ससुराल में रहने से बचती थी। डाकेश्वर को पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ और उसने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी एकत्रित की। डाकेश्वर पूजा और सास गायत्री के बारे में जानकारी एकत्रित कर रहा था। उसी दौरान उसकी मुलाकात पुरुषोत्तम देवांगन नामक व्यक्ति से हुई। पुरुषोत्तम ने उसे बताया कि पूजा के साथ उसकी शादी 15 जनवरी, 2016 को संजय नगर, टिकरापारा के आर्यसमाज की मंदिर में हुई थी। प्रमाण के रूप में उसने मैरिज सर्टिफि केट भी दिखाया। इसके बाद पता चला कि पूजा इसी तरह से चार से पांच लोगों से शादी कर चुकी है। उसने किसी को भी तलाक नहीं दिया था। वह जेवर-पैसे लेकर निकल लेती थी।
पूजा के साथ शादी करने के बाद डाकेश्वर ने परिवार के अन्य सदस्यों के सोने के जेवर बैंक के लॉकर में रखा दिए थे। लुटेरी पूजा ने मौका देखकर बैंक के लॉकर में रखे जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिए। इसके बाद पैसों की मांग करने लगी तथा पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फ ंसा देने की धमकी देने लगी। डाकेश्वर के अनुसार पूजा ने पूर्व में जिन लोगों से शादी की थी उन लोगों से भी पूजा और उसकी मां ब्लैकमेल कर उगाही कर रही थी। इधर पूजा की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही थाने में महिला के चार पति भी पहुंच गए थे।
पुलिस को पीडि़तों ने बताया पूजा देवांगन ने 2015 से 2023 के बीच उमेश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन और लोकनाथ देवांगन सहित अन्य लोगों से शादी की थी। शादी के बाद वह विवाद खड़ा कर गहने, नकदी और शादी के सभी दस्तावेज लेकर घर से फरार हो जाती थी। बातचीत करने पर वह दहेज प्रताडऩा का झूठा आरोप लगाने की धमकी देती थी।
बताया जा रहा है कि, आरोपी मां-बेटी मूल रूप से आरंग की रहने वाली हैं। वे एक सामाजिक ग्रुप में शादी के लिए बायोडाटा भेजती थीं और फिर अपने जाल में फंसाकर शादी करती थीं। दोनों मां-बेटी शादी के बाद दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाकर पैसे ऐंठने का काम करती थीं।
जशपुर-रायपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादहरा के पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष उत्तम सिदार की पत्नी और वर्तमान सरपंच प्रभावती सिदार को अज्ञात हमलावरों ने आंगन में नहाते वक्त धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर गला रेत कर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है, जब वह नहा रही थी. घटना के बाद हमलावर वहां से भाग निकले, जिस समय यह घटना घटी उस दौरान घर पर कोई व्यक्ति नही था, उत्तम सिदार के भतीजे ने बताया कि वे घटना बाद कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, घटना की सूचना मिलते ही तुमला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बीजापुर। जिले के थाना उसूर थाना तथा थाना बासागुड़ा क्षेत्र से कोबरा 201, 205, 206, 210 एवं केरिपु 196 बटालियन की संयुक्त टीम ने एक लाख के एक ईनामी माओवादी सहित कुल 13 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से विस्फोटक सामाग्री बरामद की गई है।
बता दें कि जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना उसूर , कोबरा 201, 205, 206, 210 एवं केरिपु 196 बटालियन की संयुक्त टीम टेकमेटला की ओर निकली थी। अभियान के दौरान संदिग्ध हालत में पुलिस पार्टी को देखकर छिपकर भागते हुए 07 संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम बामन माड़वी (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) पिता भीमा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर, सोढ़ी हिड़मा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर) पिता हड़मा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर, बारसे अंदा (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य) पिता बारसे देवा उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर, बारसे हड़मा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता बारसे मुया उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर, देवेन्द्र रवा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता भीमा उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर,इरपा अर्जुन (संघम सदस्य) पिता चन्दरू उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर,
सुक्का ओयाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता मासा उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी भुसापुर स्कूलपारा थाना उसूर बताया। पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर आदि बरामद किया गया। उक्त सभी माओवादी दिनांक 29-11-2022 को नंबी से गलगम जाने के मार्ग पर छोटा नाला के पास ढ्ढश्वष्ठ विस्फोट करने की घटना में शामिल थे जिसमें केरिपु बल के 01 जवान को चोट आई थी।
इसी तरह थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम द्वारा पोलमपल्ली और टेकमेटला के जंगल से पुतकेल के ग्रामीण दिनेश पुजारी एवं मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में शामिल 06 माओवादियों पकड़े गय है। माओवादियों की पहचान कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष) पिता कोसा उम्र 28 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता नन्दा उम्र 22 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, बण्डी माडवी ऊर्फ राजेश (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य) पिता देवा उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, देवा मुचाकी (ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष) पिता कोसा मुचाकी उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, माड़वी जोगा पिता गुडरा उम्र 38 वर्ष निवासी निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर,तथा देवा मुचाकी (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता सुकड़ा उम्र 24 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर के रूप मे हुई है।
पकड़े गये उपरोक्त माओवादी थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29.10.2024 को पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी की हत्या में शामिल थे, दिनेश पुजारी को माओवादी विचारधारा के विरूद्ध जाते हुए मुखबिरी करने का आरोप लगाकर कर हत्या की गई थी एवं दिनांक 19/10/2024 को थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में भी शामिल रहे है।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना उसूर एवं बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
दंतेवाड़ा-रायपुर। सुरक्षा बलों को आज फिर बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स ने 45 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली गुम्माडिवेली रेणुका उर्फ भानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयंती को मुठभेड़ में मार गिराया। रेणुका पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख और तेलंगाना सरकार ने 20 लाख का इनाम घोषित किया था। वह प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल रीजनल ब्यूरो (सीआरबी) प्रेस टीम इंचार्ज और प्रभात पत्रिका की संपादक थी। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा से लगे नेलगोड़ा, इकेली और बेलनार गांवों के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में महिला नक्सली गुम्माडिवेली रेणुका ढेर हो गई। घटना स्थल से जवानों ने एक इंसास रायफल, मैगजीन और गोला-बारूद लैपटॉप, नक्सली साहित्य विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है। 1996 में नक्सली संगठन में भर्ती हुई थी। 2003 में डीवीसीएम, 2006 में सीसीएम दुला दादा के साथ काम किया। 2020 में डीकेएसजेडसीएम बनाकर सीआरबी प्रेस टीम इंचार्ज बनाई गई। भाई जीवीके प्रसाद उर्फ सुखदेव ने 2014 में आत्मसमर्पण किया था। 2005 में उसकी शादी सीसीएम शंकामुरी अप्पाराव उर्फ रवि से हुई, जो 2010 में आंध्रप्रदेश के नलमल्ला मुठभेड़ में मारा गया। रेणुका नक्सली पत्रिकाओं प्रभात, महिला मार्गम, आवामी जंग, पीपुल्स मार्च आदि के प्रकाशन से जुड़ी थी।