छत्तीसगढ़

कलेक्टर गोयल के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए केलो डेम में हुआ मॉकड्रिल
Posted Date : 29-Jun-2024 10:23:52 pm

कलेक्टर गोयल के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए केलो डेम में हुआ मॉकड्रिल

  • नगर सेना के जवानों ने मोटर वोट टेस्ट ड्राईव कर किया अभ्यास
  • बाढ़ की स्थिति से निपटने जनसामान्य को दी जानकारी  

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मानसून-2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संंबंध में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु आज प्रात: 7 बजे से केलो डेम लाखा, रायगढ़ में प्रारंभिक प्रशिक्षण किया गया। जिसमें नगर सेना रायगढ़ की टीम के लगभग 30 जवानों द्वारा उनके पास उपलब्ध 2 मोटर वोट टेस्ट ड्राईव कर बाढ़ आपदा से निपटने के लिए डेमो देकर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य को बताया गया। प्रारंभिक अभ्यास में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए के संबंध में डेमो देकर जानकारी दी गई।
आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उनसे बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों, सुरक्षा के नियमों और आपदा के समय दी जाने वाली फस्र्ट ऐड की विस्तार सहित जानकारी प्रदान की गई। माकड्रिल में बाढ़-आपदा एवं राहत व्यवस्था के जिला नोडल अधिकारी रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर रायगढ़, ब्लासियुस कुजूर जिला सेनानी नगर सेना, लोमस कुमार मिरी तहसीलदार रायगढ़, सुरेश कुमार होता पीसीव्ही नगर सेना, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी तथा जेएसपीएल प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारी रमेश कुमार तथा नगर सेना बाढ़ बचाव दल के जवान उपस्थित रहे।

 

हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में मनाया गया विकास खंड  स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
Posted Date : 29-Jun-2024 10:23:16 pm

हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में मनाया गया विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

  • तिलक वंदन के साथ नव प्रवेशी बच्चों का किया गया स्वागत

रायगढ़।  विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, पुसौर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों द्वारा तिलक-वंदन कर पुष्प माला से स्वागत कर पाठ्य-पुस्तक एवं गणवेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कन्या शाला पुसौर के स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
स्वागत उद्बोधन आर.के.पटेल व्याखाता हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर द्वारा किया गया। इस दौरान रितेश थवाईत, मोहित सतपथी, घनश्याम पटेल, उमेश साव, किशोर कसेर, नेहा उपाध्याय, दिनेश पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर के द्वारा संबोधित करते हुये कहा कि बेहतर शिक्षा, अनुशासन एव विद्यार्थी अवस्था समग्र जीवन की नींव होती है इस विषय पर अपनी बात रखते हुये सभी बच्चों की अच्छे पढऩे लिये के लिये प्रेरित किया गया। शाला प्रवेशोत्सव के दौरान शासन के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन के साथ न्योता भोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सेल्फी जोन बनाया गया था जिसमें बच्चे सेल्फी लेने के लिये उत्साहित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन शैलेन्द्र मिश्रा बी आर सी पुसौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन रघुनाथ साव, नैमिष पाणिग्राही, मुरलीधर गुप्ता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लिटिल एंगल तडोला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

मुख्यमंत्री की विशेष पहल से मिली नागरिकों को नई सुविधा
Posted Date : 29-Jun-2024 10:23:01 pm

मुख्यमंत्री की विशेष पहल से मिली नागरिकों को नई सुविधा

  • ड्राइविंग लाइसेंस गलत पते के कारण वापस लौटने पर परिवहन कार्यालयों के माध्यम से मिलेंगे
  • यह सुविधा एक जुलाई से होगी लागू

रायगढ़।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर आम नागरिकों को एक और नई सुविधा परिवहन विभाग के माध्यम से मिलने जा रही है। ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र आवेदक द्वारा दिए गए पते पर नहीं पहुंचने पर आवेदकों को उनके जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन कार्यालयों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। परिवहन विभाग द्वारा यह सुविधा एक जुलाई से लागू की जा रही है।
मुख्यमंत्री साय के समक्ष यह बात सामने आई कि परिवहन विभाग द्वारा डाक के माध्यम से भेजे गए कई ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र पता सही नहीं होने के कारण नया रायपुर स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय इन्द्रावती भवन में वापस लौट आते थे। ऐसे आवेदकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नवा रायपुर आना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने आवेदकों की दिक्कतों को महसूस करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि किसी वजह से अप्राप्त रहे ड्राइविंग लाईसेंस तथा पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधित जिले के क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय, जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से वितरित किए जाए।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अस्पष्ट अथवा अपूर्ण पते के कारण नवा रायपुर स्थित परिवहन मुख्यालय लौटने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र लेने के लिए नवा रायपुर आने की जरूरत नहीं होगी। आवेदक संबंधित कार्यालय से वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने चालक लाईसेंस अथवा पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगें। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा सभी अधीनस्थ कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

फर्जी निकला महिला सीएचओ के अपहरण का मामला, अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई
Posted Date : 29-Jun-2024 10:22:41 pm

फर्जी निकला महिला सीएचओ के अपहरण का मामला, अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई

सक्ति। जिले में महिला सीएचओ के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। महिला सीएचओ ने अपने ब्वायफे्रंड के साथ के साथ शादी करने के लिए रची थी साजिश तथा खुद ही बनाई थी अपहरण की झूठी कहानी। पुलिस ने दोनों को सरकंडा बिलासपुर के होटल स्वर्णभूमि देवनंदन नगर से बरामद कर लिया है। तथा मामले में दोनों के खिलाफ  धारा 120 (बी), 384 के तहत कार्रवाई  की है। 
बता दें कि 28 जून को सक्ती चौपाटी के पास से एक महिला सीएचओ अनुपमा जलतारे लापता हो गई थी। वहीं उसी रात 9:38 बजे अनुपमा के फ ोन से महेन्द्र जांगडे ने महिला सीएओ के भाई डेगम्बर को फोन कर 28 जून को 11 बजे तक 15 लाख रुपये की व्यवस्था करके देने की मांग की. मांग पूरी नहीं करने पर अनुपमा को जान से मार कर बोरी में भेजने की बात कही। इतना ही नहीं, लापता अनुपमा ने भी फ ोन पर अपने भाई से रोते हुए बात की।  वहीं महिला अधिकारी के भाई ने उसके दोस्त महेन्द्र को फ ोन किया, तो उसने भी अपहरण करने वालों की तरफ  से फ ोन कर फिरौती की मांग करना बताया। ईधर 15 लाख रुपये की फिरौती की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और इलेक्ट्रानिक डिजिटल एवं मैनुवल साक्ष्य के आधार पर पाया कि महेन्द्र जांगडे और अनुपमा जलतारे को 4 घंटों के भीतर सरकंडा बिलासपुर के होटल स्वर्णभूमि देवनंदन नगर से बरामद किया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अपहरण की पूरी कहानी झूठी थी। महिला सीएओ ने अपने दोस्त के साथ एक मकसद लेकर सारा षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने बताया कि महिला सीएओ अनुपमा जलतारे ने 27 जून को अपने दोस्त महेन्द्र जांगड़े को कोरबा से सक्ती चौपाटी बुलाया और अपने छोटे भाई कालेश्वर को ठण्डा पानी लाने के बहाने भेज दिया। जब भाई वापस आया तो वह नहीं थी। इसके बाद महिला सीएओ ने अपना फ ोन फ्लाइट मोड में डाल कर महेन्द्र जांगडे के नीला सफेद रंग के टीव्हीएस अपाचे बाईक क्रमांक सीजी 28 एल 0149 में बैठकर बिलासपुर निकल गई। इधर उसके अचानक गायब होने से भाई और परिजन परेशान थे. इसी बीच रात 9:38 बजे अनुपमा के फ ोन से महेन्द्र जांगडे ने महिला सीएओ के भाई डेगम्बर को फोन कर 28 जून को 11 बजे तक 15 लाख रुपये की व्यवस्था करके देने की मांग की. मांग पूरी नहीं करने पर अनुपमा को जान से मार कर बोरी में भेजने की बात कही. इतना ही नहीं, अनुपमा ने भी फोन पर अपने भाई से रोते हुए बात की. वहीं महिला अधिकारी के भाई ने उसके दोस्त महेन्द्र को फोन किया, तो उसने भी अपहरण करने वालों की तरफ से फोन कर फिरौती की मांग करना बताया.पुलिस ने इलेक्ट्रानिक डिजिटल एवं मैनुवल साक्ष्य के आधार पर पाया कि महेन्द्र जांगडे और अनुपमा जलतारे की प्लानिंग थी कि, अनुपमा के घर वाले 15 लाख की ब्यवस्था नही कर पायेंगे, फिर एक दो दिन बाद महेंद्र जांगडे के साथ अपने घर जाकर परिजनों को महिला अधिकारी बताती कि महेंद्र जांगडे ने अपहरणकर्ताओ पैसा देकर उसे छुडवाया है. जिससे वह महेंद्र को घरवालों की नजरो में शादी के लिए उपयुक्त लडक़ा साबित कर पाती। वहीं इस मामले में पुलिस ने झुठा अपहरण के लिए महेन्द्र जांगडे और महिला अधिकारी पर धारा 120 (बी), 384 के तहत कार्रवाई कर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।

 

भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 12 माओवादियों ने किया समर्पण
Posted Date : 29-Jun-2024 10:22:06 pm

भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 12 माओवादियों ने किया समर्पण

  •  नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 05 लाख की ईनामी पीपीसीएम एवं 01 लाख की ईनामी सीएनएम अध्यक्ष  पति-पत्नि ने किया आत्मसमर्पण
  •  माओवादी संगठन में दाम्पत्य जीवन, पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर किया समर्पण

बीजापुर। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज एवं उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा के मार्ग दर्शन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर, कोबरा 202, केरिपु 222 एवं 85वी वाहिनी के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से  छग. शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के निम्नलिखित माओवादियों ने दिनांक 29/06/2024 को उप महानिरीक्षक केरिपु देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर  डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 222 केरिपु  विनोद मोहरिल, कमांडेंट 85वी वाहिनी व्ही. तुसिंग, कमांडेंट कोबरा 202,अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर विनित साहू के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताडऩा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण  किया।
1.मुन्ना मोडिय़ाम पिता लखमू मोडियाम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोकरा गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम - नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 02 पीपीसीएम (प्लाटून पार्टी कमेटी मेम्बर) ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय 
2.जननी मोडिय़म पति मुन्ना मोडिय़म उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोकरा गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम नेशनल पार्क एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष, ईनाम- 01.00 लाख, वर्ष 2009 से सक्रिय 
3.राजू पूनेम ऊर्फ अनिल पिता स्व0 आयतू पूनेम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम पुसनार डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, 10.00 हजार ईनाम उद्घोषित, वर्ष 2005 से सक्रिय 
4.नन्दु माड़वी पिता स्व0 हुंगा माडवी उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी कांवडग़ांव गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत पार्टी सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय 
5.कैलाश कारम पिता लक्खू कारम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, एड़समेटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2015 से सक्रिय
6.जोगी मुचाकी ऊर्फ जोगी माड़वी पति नन्दु माड़वी उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोडीतुमनार काकड़ापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी सीएनएम सदस्या, वर्ष 2014 से सक्रिय
7.मंगू ऊर्फ गोडील हेमला पिता लखमू हेमला उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी गदामली लोहरापारा थाना जांगला जिला बीजापुर, गदामली आरपीसी मिलिशिया कमांडर, वर्ष 2015 से सक्रिय
8.चैतु पूनेम ऊर्फ आयतु पिता स्व0 सुकलु पूनेम उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया कमांडर, वर्ष 1997 से सक्रिय
9.रामलू पूनेम पिता स्व0 दुला पूनेम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी ध्रुर्वापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम - ग्राम पुसनार न्याय शाखा सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय 
10.फागू पूनेम पिता स्व0 मंगू पूनेम उम्र 22 वर्ष निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन सदस्य, वष्र्ज्ञ 2008 से सक्रिय 
11.सुखलाल पूनेम ऊर्फ सुखराम पिता स्व0 सुकलु पूनेम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया पलाटून सी सेक्शन कमांडर, वर्ष 2008 से सक्रिय
12.बुधराम पूनेम ऊर्फ बाबू पिता स्व0 मंगू पूनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय
मुन्ना मोडिय़ाम , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण :- 
वर्ष 2007 में मनकेली आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ। वर्ष 2010 तक बाल संघम सदस्य के पद पर कार्य किया। वर्ष 2011 से 2016 तक सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य किया। वर्ष 2017 में पार्टी सदस्य के रूप में कार्य हेतु नेशनल पार्क एरिया में भेजा गया। 2021 तक नेशनल पार्क में पार्टी सदस्य के रूप में कार्य किया। वर्ष 2022 में प्लाटून नम्बर 02 में पीपीसीएम के पद पर कार्य हेतु भेजा गया। 
बड़ी घटनाओं में शामिल :-
1.2018 में कर्रेमरका से कचलारम रोड निर्माण कार्य में लगी जेसीबी, ट्रेक्टर में आगजनी की घटना में शामिल
2.वर्ष 2021 में मारवाड़ा के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल 
3.वर्ष 2021 में ग्राम तालमेण्ड्री में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल
4.वर्ष 2022 में अम्बेली से गटटापल्ली रोड में  ढ्ढश्वष्ठ  ब्लास्ट कर पुलिस पार्टी पर हमला घटना में 01 जवाना शहीद
जननी मोडिय़ाम , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:- 
वर्ष 2009 में  करकावाड़ा आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुई। वर्ष 2012 तक बाल संघम सदस्य के पद पर कार्य किया। वर्ष 2013 से 2015 तक सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य किया। वर्ष 2016 में सीएनएम पार्टी सदस्य के रूप में कार्य हेतु नेशनल पार्क एरिया में कार्य दिया गया। वर्ष 2022 में नेशनल पार्क एरिया में सीएनएम अध्यक्ष के रूप कार्य दिया गया ।
बड़ी घटनाओं में शामिल :-
1.वर्ष 2021 में ग्राम तालमेण्ड्री में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल
2.वर्ष 2022 में अम्बेली से गटटापल्ली रोड में  ढ्ढश्वष्ठ  ब्लास्ट कर पुलिस पार्टी पर हमला घटना में 01 जवाना शहीद
राजू पूनेम ऊर्फ अनिल, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:- 
वर्ष 2005 में पुसनार आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ। वर्ष 2007 में डॉक्टर शाखा का सदस्य बनाया गया। वर्ष 2008 से नवम्बर 2014 तक पुसनार आरपीसी अन्तर्गत डॉक्टर शाखा अध्यक्ष के पद पर संगठन में कार्य किया। वर्ष 2018 में पुसनार आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य का कार्य दिया गया। वर्ष 2021 में डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर कार्य दिया गया।
बड़ी घटनाओं में शामिल :-
1.वर्ष 2006 में बैलाडीला एनएमडीसी खदान में हमला जिसमें सीआईएसएफ के 07 जवना शहीद एवं शहीद जवान के हथियार एवं जिलेटिल लूट लिए गये। 
2.जुलाई 2008 में गंगालूर मल्लापारा एवं गायतापारा निवासी सलवा जुडुम कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल 
3.वर्ष 2018 में गंगालूर से पुसनार बददेपारा जाने वाली सडक़ पर जगह-जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल 
4.वर्ष 2019 में गंगालूर बददेपारा से बुरजी जाने वाली सडक़ पर जगह-जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल 
5.वर्ष 2022 में पुसनार से हिरोली जाने वाली सडक़ पर जगह-जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल 
6.वर्ष 2023 मं ग्राम मेटापाल एर्रापारा निवासी मंगली पूनेम एवं उसकी बेटी का हाथ पैर में रस्सी बांध कर पुसनार बड़ा नदी में फेंक दिये जिससे दोनो की मृत्यु हो गई।
संगठन छोडऩे का कारण:-
  संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं  माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों  द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

 

सुने मकान से रुपए चुराने वाला अपचारी बालक और युवक गिरफ्तार, आरोपियों से 7,800 रुपए बरामद
Posted Date : 28-Jun-2024 10:28:44 am

सुने मकान से रुपए चुराने वाला अपचारी बालक और युवक गिरफ्तार, आरोपियों से 7,800 रुपए बरामद

  • खरसिया पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार और चोरी की सारी संपत्ति की बरामद

रायगढ़। दिनांक 27/06/ 24 को थाना खरसिया में ग्राम चपले निवासी जानकी बाई पटेल पति शिवलाल पटेल उम्र 40 वर्ष द्वारा थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू को उसके सुने मकान में चोरी की घटना बताई। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 25/06/24 से 27/06/24 के मध्य रिश्तेदारी के यहां मेहमानी में गई थी, कल वापस घर आकर देखी थी तो कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर के अलमारी को तोड़ा है और गुल्लक में रखा सिक्का एवं नोट कुल रु.7,800  को चोरी कर ले गया है। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
थाना प्रभारी खरसिया द्वारा माल मुल्जिम पतासाजी दौरान लगाये मुखबीरों से जानकारी लिया गया जिसमें मुखबीर ने गांव के मुन्नू उर्फ मूनू मराठा एवं उसके साथी पर चोरी का संदेही जाहिर किया। तत्काल खरसिया पुलिस की टीम ने संदेही युवक एवं उसके नाबालिग साथी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। दोनों संदेही ने जानकी पटेल के घर चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी मुन्नू उर्फ मूनू मराठा पिता पितांबर उम्र 20 वर्ष निवासी रामनगर चपले तथा एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के मेमोरेंडम पर चोरी गये गुल्लक के रु.7,800 (रु.2100 का सिक्का एवं नोट) को बरामद कर जप्त किया गया है। खरसिया पुलिस ने चोरी की घटना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये चंद घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत मशरूका की बरामदगी कर आरोपित को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के हमराह सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक प्रदीप तिवारी, विशोप सिंह की विशेष भूमिका रही।
0