छत्तीसगढ़

मिशन वात्सल्य योजना के तहत रिक्त पदों की भर्ती हेतु दावा आपत्ति निराकरण एवं मेरिट सूची जारी
Posted Date : 15-May-2025 9:23:46 pm

मिशन वात्सल्य योजना के तहत रिक्त पदों की भर्ती हेतु दावा आपत्ति निराकरण एवं मेरिट सूची जारी

रायगढ़।  जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई के रिक्त 2 संविदा पद, किशोर न्याय बोर्ड के रिक्त 1 संविदा पद, बाल संप्रेक्षण गृह के 7 संविदा पद तथा चाईल्ड हेल्प लाईन के 8 संविदा पदों की भर्ती हेतु दावा-आपत्ति का निराकरण सूची एवं पात्र-अपात्र की मेरिट सूची रायगढ़ जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ़ के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।

 

महिलाओं एवं युवतियों के लिए शुरू होगा प्रोग्रामिंग एवं लाइफ  स्किल का आवासीय प्रशिक्षण
Posted Date : 15-May-2025 9:23:19 pm

महिलाओं एवं युवतियों के लिए शुरू होगा प्रोग्रामिंग एवं लाइफ स्किल का आवासीय प्रशिक्षण

  • 16 मई को नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में आयोजित होगी मार्गदर्शन सह कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला
  • प्रथम चरण में 200 छात्राओं एवं महिलाओं का होगा चयन, 12वीं पास महिलायें ले सकेंगी प्रशिक्षण

रायगढ़।  जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा जिले के निवासरत महिला और छात्राओं के लिए 18 से 24 महीने का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है। उक्त प्रशिक्षण में महिलाओं एवं युवतियों को प्रोग्रामिंग और लाइफ  स्किल में उनको दक्ष बनाना है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मई माह के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होने की संभावना है। प्रथम चरण में 200 छात्राओं एवं महिलाओं का चयन किया जाएगा और इन छात्राओं और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
             प्रशिक्षण के लिए छात्राओं एवं महिलाओं का चयन कक्षा आठवीं कक्षा स्तर के सामान्य गणित के पैटर्न, प्रतिशत, कार्य, समय, रेखीय समीकरण जैसे प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए छात्राओं एवं महिलाओं की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए एवं कक्षा 12 वी उत्तीर्ण होना चाहिए, अधिकतम आयु सीमा का बंधन नही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा 16 मई 2025 को नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट, रायगढ़ में मार्गदर्शन सह कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला रखी गई है। जिसमें पूरे कार्यक्रम में किस तरह के प्रशिक्षण होगी और किन-किन विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे भविष्य में क्या लाभ मिल सकता है के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत निवासरत कोई भी छात्राएं एवं महिलाएं जिनकी उम्र 17 वर्ष से ऊपर है वह शामिल हो सकती है। काउंसलिंग कार्यक्रम के पश्चात टेस्ट भी होगा। तत्पश्चात जिन छात्राओं एवं महिलाओं का चयन किया जाएगा उन्हें केआईटी कॉलेज गढ़उमरिया में आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेने की पात्रता होगी।

 

आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 30 मई तक मंगाए गए आवेदन
Posted Date : 15-May-2025 9:22:08 pm

आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 30 मई तक मंगाए गए आवेदन

रायगढ़।  एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कुकुर्दा ग्राम पंचायत कुकुर्दा/ तेन्दुडीपा ग्राम पंचायत काशीचुंआ/ कोसमपाली ग्राम पंचायत कोसमपाली में रिक्त सहायिका के एक-एक पद की पूर्ति हेतु 30 मई 2025 तक आवेदन पत्र मंगाए गए है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति से संबंधित विस्तृत निर्देश एव नियम शर्तों की जानकारी परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।  

 

2019 से पूर्व पंजीकृत वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने परिवहन विभाग लगा रहा शिविर
Posted Date : 15-May-2025 9:21:54 pm

2019 से पूर्व पंजीकृत वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने परिवहन विभाग लगा रहा शिविर

  • 16 मई को सुबह 10 बजे से भवानी कम्प्यूटरर्स लोक सेवा केन्द्र घरघोड़ा चौक में लगेगा शिविर

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाए जाने हेतु जारी निर्देशानुसार परिवहन कार्यालय रायगढ़ द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 मई को नगर निगम रायगढ़, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, किरोड़ीमल नगर, बाबा ट्रेवल्स शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़, नगर पंचायत काम्पलेक्स थाना के पीछे लैलूंगा, भवानी कम्प्यूटर घरघोड़ा, राम मंदिर चौक तमनार, स्मार्ट परिवहन सुविधा केन्द्र गर्ग फर्र्नीचर के पास खरसिया में शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह 14 मई को सिटी कोतवाली रायगढ़, ट्रेफिक थाना रायगढ़, सतीगुडी चौक रायगढ़, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ में तथा 15 मई को चक्रधर नगर थाना के सामने एचएसआरपी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में 16 मई को सुबह 10 बजे से भवानी कम्प्यूटरर्स लोक सेवा केन्द्र घरघोड़ा चौक के निकट में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहाँ एचएसआरपी आवेदन के साथ एचएसआरपी फिट भी किया जाएगा।

 

पीएम आवास निर्माण में लापरवाही, तीन पंचायत सचिव निलंबित
Posted Date : 15-May-2025 9:20:01 pm

पीएम आवास निर्माण में लापरवाही, तीन पंचायत सचिव निलंबित

  • पीएम आवास निर्माण की प्रगति के लिए करें नियमित फील्ड मॉनिटरिंग- सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव
  • खरसिया और तमनार ब्लॉक में पीएम आवास निर्माण की हुई समीक्षा

रायगढ़।  रायगढ़ जिले में आवास निर्माण की प्रगति को लेकर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने आज खरसिया और तमनार के सीईओ जनपदों के साथ अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सब इंजीनियर्स, कार्यक्रम अधिकारी, विकासखंड समन्वयक एवं तकनीकी सहायकों की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में ली।
      बैठक में समीक्षा के दौरान आवास निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर तीन सचिवों को सीईओ जिला पंचायत यादव ने निलंबित कर दिया है। जिसमें जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम पंचायत घघरा सचिव राजेश सारथी, ग्राम पंचायत बरगढ़ के सचिव कमलेश्वर राठिया एवं ग्राम पंचायत सूती की सचिव माधुरी सिदार को निलंबित कर दिया गया है।
      समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत यादव ने सभी पंचायतों में चल रहे पीएम आवास निर्माण के प्रगति के बारे में पंचायतवार जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से पिछले 15 दिनों के दौरान फील्ड में किए गए निरीक्षण और हितग्राहियों से मुलाकात के संबंध में जानकारी ली। सीईओ यादव ने इन निरीक्षणों के दौरान हितग्राहियों के द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। सीईओ यादव ने कहा कि पीएम आवास का काम सर्वोच्च प्राथमिकता का है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी आवास निर्माण की प्रगति के लिए दिए गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। आगे नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। जिसके काम में लापरवाही मिली उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
       समीक्षा बैठक में एडिशनल सीईओ नीलाराम पटेल व महेश पटेल, सीईओ जनपद खरसिया पवन पटेल, सीईओ जनपद तमनार संजय चंद्रा, आवास शाखा से हरिशंकर पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 मां मनी प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट, 4 मजदूर झुलसे, 2 की हालत गंभीर
Posted Date : 15-May-2025 9:19:28 pm

मां मनी प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट, 4 मजदूर झुलसे, 2 की हालत गंभीर

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजी पथरा गांव स्थित मां मनी प्लांट में आज सुबह एक गंभीर हादसा हो गया। फर्नेस (भ_ी) में अचानक हुए जोरदार धमाके में चार मजदूर झुलस गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
घायलों में अनुज कुमार (35), सुधीर कुमार (47), रामानंद सहनी (40) और संजय श्रीवास्तव (52) शामिल हैं। ये सभी मजदूर बिहार के निवासी हैं और ठेके पर कार्यरत थे। हादसा उस समय हुआ जब वे रोज की तरह अपने काम में लगे हुए थे।
फर्नेस में हुए धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास काम कर रहे अन्य कर्मचारी भी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची पूंजी पथरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्लांट का संचालन रोक दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में सुरक्षा उपायों में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
पिछले तीन दिनों में पूंजी पथरा क्षेत्र में यह तीसरी औद्योगिक दुर्घटना है, जिससे यह सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है कि क्या औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जा रहा है? लगातार हो रही दुर्घटनाएं संकेत दे रही हैं कि सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज किया जा रहा है और मजदूरों को जोखिम भरे हालात में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।