छत्तीसगढ़

 बेमौसम वर्षा से ग्रीष्मकालीन धान को नुकसान
Posted Date : 16-May-2025 8:00:38 pm

बेमौसम वर्षा से ग्रीष्मकालीन धान को नुकसान

  • 0-19 मई तक मौसम में कोई बदलाव नहीं, तेज अंधड़ चलने से लोग परेशान 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने का आसार है। कृषि वैज्ञानिक के अनुसार द्रोणिका मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक जा रही है। जिसके कारण दक्षिण बस्तर में तथा राजधानी में हल्की से मध्यम वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। तेज अंधड़ चलने के कारण होर्डिंग्स में लगे फ्लेक्स उड़ रहे हैं तथा कई झाड़ भी गिर गए हैं। 
राजधानी तथा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में इस समय हो रही वर्षा के कारण यहां ग्रीष्म कालीन धान खराब हो  रहा है, वहीं नदी के तट पर लगे खरबूज, तरबुजा खराब हो रहे हैं। राजधानी में तेज हवा चलने के कारण इस समय बिजली विभाग के अधिकारी परेशान हैं। जशपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में वर्षा होने की जानकारी मिली है। 
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 19 मई तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उसके बाद अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। बेमौसम वर्षा के कारण राजधानीवासी इस समय परेशान है, लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। हिन्दी पंचाग के अनुसार जेट महीना चल रहा है। 

 

छत्तीसगढ़ में आईटी व्हीकल पॉलिसी, यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा
Posted Date : 16-May-2025 8:00:13 pm

छत्तीसगढ़ में आईटी व्हीकल पॉलिसी, यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

  •  परिवहन क्षेत्र में मोटर वाहन एग्रीगेटर पॉलिसी 2025 ला रही सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने परिवहन क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी को बढ़ावा देने सूचना प्रौद्योगिकी आधारित मोटर वाहन एग्रीगेटर पॉलिसी 2025 की शुरुआत की है। यह नीति राइड-हेलिंग सेवाओं, जैसे ओला, उबर और अन्य स्थानीय कैब एग्रीगेटर्स को विनियमित करने के साथ डिजिटल तकनीक के माध्यम से परिवहन को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने का लक्ष्य को लेकर बनाई गई है।
परिवहन विभाग ने यह नीति लागू करने के पहले राजपत्र में एक अधिसूचना का प्रकाशन कराया है और 30 दिनों के भीतर दावा आपत्ति आमंत्रित किया है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के उपयोग से मोटर वाहन एग्रीगेटर सेवाओं को संगठित करना और यात्रियों के लिए सुरक्षित, किफ ायती और विश्वसनीय परिवहन विकल्प सुनिश्चित करना है। नीति के तहत, सभी एग्रीगेटर कंपनियों को एक केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफ ॉर्म पर पंजीकरण करना होगा, जो छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा संचालित होगा। यह प्लेटफॉर्म वाहनों के पंजीकरण, चालक सत्यापन, किराया निर्धारण और शिकायत निवारण को पारदर्शी बनाएगा।
ड्राइवरों के लिए ये होगी अनिवार्यता
नीति में चालकों के लिए सख्त दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक चालक को पुलिस सत्यापन, मेडिकल फि टनेस टेस्ट और ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता होगी। इसके अलावा, वाहनों को नियमित फिटनेस जांच और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगा। नीति में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान शामिल किए गए हैं, जैसे कि महिला यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन और रात के समय महिला चालकों की उपलब्धता को प्रोत्साहन।
ई वाहनों को मिलेगी छूट
पर्यावरण संरक्षण भी इस नीति का एक प्रमुख पहलू है। नीति में इलेट्रिक वाहनों (ईवी) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं, जैसे कि ईवी चालकों के लिए कर छूट और चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना। यह कदम राज्य में वायु प्रदूषण को कम करने और हरित परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह नीति छत्तीसगढ़ को तकनीकी रूप से उन्नत और निवेश-अनुकूल राज्य के रूप में स्थापित करेगी। नीति के तहत डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके परिवहन सेवाओं को और अधिक कुशल बनाया जा सकता है।
नशा करके गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर होंगे निलंबित
व्यवस्था के तहत वाहन चालक पर दवाओं या शराब के उपयोग पर शून्य सहिष्णुता नीति लागू होगी। किसी यात्री को यह संदेह होगा कि वाहन चालक गाड़ी चलाते समय नशीली दवाओं के प्रभाव में है। यात्री की शिकायत मिलने पर एग्रीगेटर द्वारा तुरंत ऐसे ड्राइवर को बोर्ड से बाहर कर देगा, तत्काल निलंबन किया जाएगा या एग्रीगेटर द्वारा जांच की अवधि के दौरान निलंबन जारी रहेगा।

 

रायगढ़ में एनएसएस की सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों को यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभाव की दी गई विस्तृत जानकारी
Posted Date : 15-May-2025 9:26:38 pm

रायगढ़ में एनएसएस की सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों को यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभाव की दी गई विस्तृत जानकारी

रायगढ़ । उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली में सड़क सुरक्षा पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी देना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन्हें प्रेरित करना था।
     कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय पर यातायात निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम और थाना आरक्षक मुकेश चौहान ने विस्तृत प्रस्तुति दी।
         छात्रों को संबोधित करते हुए पुलिस के वक्ता ने बताया कि सड़क पर चलते समय हेलमेट पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, तेज गति से बचना, ओवरटेक करते समय सतर्कता बरतना और मोबाइल फोन का उपयोग न करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह न केवल स्वयं नियमों का पालन करे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
          कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर भी विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक शिव कुमार पांडेय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कच्छप ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार यह सामाजिक और मानसिक विनाश का कारण बनता है। कार्यक्रम में छात्रों के जोश और जागरूकता के संकल्प के साथ यह संदेश स्पष्ट हुआ कि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित यातायात और नशामुक्त समाज की दिशा में अग्रसर है।

 

सुशासन तिहार: छपोरा एवं खडग़ांव में लगा समाधान शिविर
Posted Date : 15-May-2025 9:26:20 pm

सुशासन तिहार: छपोरा एवं खडग़ांव में लगा समाधान शिविर

  • महिला समूह को मिला सीआईएफ राशि, समूह की महिलाएं होगी आर्थिक रूप से सशक्त
  • विद्यार्थियों को मिला जाति प्रमाण-पत्र, पीएम आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को मिला पूर्णता प्रमाण-पत्र  

रायगढ़।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जनसामान्य की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तीसरे चरण में लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु कलस्टर स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से जोड़ते हुए उनके स्थानीय समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके।
            आज पुसौर के छपोरा एवं धरमजयगढ़ के खडग़ांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। छपोरा में 14 ग्राम पंचायतों के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बाघाडोला, बासनपाली पूर्व, भांटनपाली, बिंजकोट, छपोरा, दर्रामुड़ा, एकताल, गुडू, झलमला, केशला, मिड़मिड़ा, नेतनागर, रेंगालपाली एवं सोड़ेकेला ग्राम पंचायत शामिल रहे। समाधान शिविर में इन पंचायतों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के साथ ही विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सके। इस दौरान आज आयोजित शिविर में मांग एवं शिकायत के आवेदन प्राप्त किए गए जिसका यथासंभव मौके पर निराकरण किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष हेमलता हरिशंकर चौहान, उपाध्यक्ष खीरमति चौहान, डीडीस बृजेश गुप्ता, बीडीसी कृष्णा प्रधान, मुक्तेश्वर पंडा, हेमालिनी प्रकाश गुप्ता सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
               धरमजयगढ़ के खडग़ांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जानकारी दी गई कि प्रथम चरण के प्राप्त 1444 प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है। वहीं आज 204 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 89 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत द्वारा दिशा ग्राम संगठन मेडरमार ग्राम पंचायत बायसी कालोनी को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 60 हजार रुपये प्रदान किया गया। समूह के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आर्थिक सहयोग से समूह को मजबूती मिलेगी। साथ ही अन्य आर्थिक गतिविधियों के संचालन में सहुलियत होगी। इस दौरान 6 हितग्राहियों को पीएम आवास के पूर्णता प्रमाण-पत्र तथा 10 विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा जाति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा बैगा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता, जनपद सदस्य जयद्रथ राठिया, भरत लाल साहू, एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम, सीईओ जनपद धरमजयगढ़ मदन साहू सहित विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
16 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 16 मई को जिले के 02 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इसमें लैलूंगा के केशला एवं धरमजयगढ़ के आमापाली शामिल है।
समाधान शिविर में जल संचय की दी गई जानकारी
सुशासन तिहार के अवसर पर धरमजयगढ़ के खडग़ांव में आयोजित समाधान शिविर स्थल में ‘जल संकल्प रायगढ़’ कार्यक्रम का आयोजन जल प्रहरी नीरज वानखड़े के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने जल संचय न होने पर आने वाले समय में होने वाली जल समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में नीरज वानखड़े द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लोगों का जल संचय के प्रति जागरूक किया। इस दौरान समूह की दीदी और नन्हें बच्चों को मंच से पुरस्कृत किया गया।

 

बंगुरसिया में लगा आवास हितग्राहियों के लिए जनचौपाल
Posted Date : 15-May-2025 9:25:47 pm

बंगुरसिया में लगा आवास हितग्राहियों के लिए जनचौपाल

रायगढ़।  प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों तक समयबद्ध लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गत दिवस जनपद पंचायत रायगढ़ में एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा),कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत, सभी उप अभियंता एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
बैठक में योजना की प्रगति, निर्माण कार्यों की स्थिति एवं लाभार्थियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कार्य में गति लाएं और हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ उपलब्ध कराएं।
         समीक्षा बैठक में मिले निर्देशों के अनुरूप 14 मई को ग्राम पंचायत बंगुरसिया में आवास हितग्राहियों के साथ जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने की। उन्होंने हितग्राहियों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें अगले सात दिवस के भीतर अपने आवास निर्माण में वांछित प्रगति लाने के लिए समझाइश दी।

 

पीतांबर नायक ने खेती में किया नवाचार, तरबूज, पपीता, खीरा जैसे फसलों से कमा रहे लाखों
Posted Date : 15-May-2025 9:25:11 pm

पीतांबर नायक ने खेती में किया नवाचार, तरबूज, पपीता, खीरा जैसे फसलों से कमा रहे लाखों

  • विभागीय मार्गदर्शन और योजना ने बदला जीवन, अन्य किसानों को कर रहे प्रेरित

रायगढ़।  जहां अधिकतर किसान आज भी परंपरागत धान की खेती में सीमित आय से जूझ रहे हैं, वहीं रायगढ़ जिले के ग्राम लोहरसिंह निवासी पीतांबर नायक ने खेती में नवाचार कर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने धान की जगह उद्यानिकी फसलों को अपनाया और अब तरबूज, खरबूज, पपीता, खीरा और करेला जैसी नकदी फसलें उगाकर हर सीजन में 8 से 10 लाख की आमदनी कर रहे हैं।
             पीतांबर नायक के पास स्वयं का लगभग 30 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें से कुछ हिस्सों वे आधुनिक तरीके से उद्यानिकी खेती शुरू की है। इस बदलाव के पीछे उनकी दूरदर्शी सोच के साथ राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के योजनाओं का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उन्हें उद्यानिकी विभाग के लगातार मार्गदर्शन के साथ ही शेड नेट हाउस, पैक हाउस जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, जिससे उनकी फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में सुधार हुआ। जिससे फसलों के बेहतर मांग से उन्हें उचित मूल्य मिल रहा है।
             पीतांबर नायक बताते हैं कि पहले वे परंपरागत खेती में सीमित आमदनी से संतुष्ट थे, लेकिन विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलने से उन्हें नवाचार करने का सोचा और आज फसल के लिए उन्होंने शेड नेट हाउस तैयार कर चुके है। उन्हें खरीफ में धान से जितना लाभ होता था, उससे कही अधिक उन्हें रबी में उद्यानिकी फसल से हो रहा है। आज वह उद्यानिकी फसलों से लाखों की कमाई कर रहे है। आज वे अपने आमदनी का ज्यादातर हिस्सा अपने खेतों के लिए उन्नत तकनीक खरीदने में खर्च करते है, ताकि कम समय में अधिक कार्य कर लाभ अर्जित कर सके। कृषक नायक कहते है कृषक शासकीय योजनाओं का सही उपयोग करें और आधुनिक तकनीक से जुड़ें, तो खेती भी एक उन्नत व्यवसाय बन सकती है। उनकी यही सोच आज आसपास के किसानों को भी उद्यानिकी फसल अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।