छत्तीसगढ़

हरदी हाईस्कूल में 1 जुलाई को वायुसेना के अधिकारी देंगे कैरियर मार्गदर्शन
Posted Date : 30-Jun-2024 10:48:47 pm

हरदी हाईस्कूल में 1 जुलाई को वायुसेना के अधिकारी देंगे कैरियर मार्गदर्शन

  • युवाओं को शामिल होने की अपील

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश साहू के पहल पर भारतीय वायुसेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के शैक्षिक संस्थानों में भारतीय वायुसेना भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में इच्छुक युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए वायु सेवा ने अपील किया है जिससे युवा अपने कैरियर का लाभ उठा सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 जुलाई 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी में सुबह 10 बजे से और दोपहर 1 बजे से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी रामजीत राम ने प्रदान की है।

 

एसटी एससी युवाओं से नीट और जेईई प्रवेश परीक्षा के निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई
Posted Date : 30-Jun-2024 10:48:25 pm

एसटी एससी युवाओं से नीट और जेईई प्रवेश परीक्षा के निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण युवा जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग (पीईटी/जेईई) और मेडिकल (पीएमटी/नीट) प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित है। 01 जुलाई 2024 के शाम 4 बजे तक सारंगढ़ के कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित  “सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन जमा किया जा सकता है। इसमें 100 अभ्यर्थी का चयन किया जाना है, जिसमें 64 एसटी और 36 एससी वर्ग के अभ्यर्थी होंगे। आवेदन पत्र, विज्ञापन, पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र, परिणाम आदि की जानकारी वेबसाइट tribal.cg.gov.in ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है।

 

नेशनल लोक अदालत: दोनों पक्ष सहमत हो तो राजीनामा क़े मुकदमा का 13 जुलाई को करा सकते हैं रफादफा
Posted Date : 30-Jun-2024 10:48:16 pm

नेशनल लोक अदालत: दोनों पक्ष सहमत हो तो राजीनामा क़े मुकदमा का 13 जुलाई को करा सकते हैं रफादफा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली द्वारा 13 जुलाई 2024 को सभी मामलों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना निर्धारित किया है, जिसमें सिविल और राजस्व न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, चेक बाउन्स के मामले, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा एवं व्यवहार प्रकृृति के मामलों, जिसमें निष्पादन प्रकरण भी सम्मिलित हैं, के अलावा, भूमि अधिग्रहण, आबकारी, श्रम, विद्युत, टेलीफोन सम्बन्धी प्रकरण बैंक रिकव्हरी के राजीनामा हेतु रखे जायेंगें, जिसमें मुकदमा पूर्व वाद भी लोक अदालत में प्रस्तुत कर राजीनामा के द्वारा निराकृत किया जा सकता है।  इसके अतिरिक्त धारा 188 भा.द.सं. एवं कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 एवं अन्य छोटे अपराधों के मामलों जिसमें यातायात उल्लंघन के मामलों को भी शामिल कर निराकृत किये जायेंगे। विगत लोक अदालत की भांति राजस्व न्यायालय के प्रकरणों के संबंध में भी 13 जुलाई को खण्डपीठों का गठन करते हुए, खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बंटवारे, याददाश्त के आधार पर बंटवारे, कब्जे के आधार बंटवारे के प्रकरण, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 145 की कार्यवाही के मामले, भाड़ा नियंत्रण सम्बन्धी, सुखाधिकार सम्बन्धी, विक्रयपत्र, दानपत्र, वसीयतनामा के आधार पर नामान्तरण के मामले तथा अन्य राजीनामा योग्य मामले रखे जाएंगे।
यदि किसी पक्षकार का मामला राजीनामा योग्य है तथा वह आयोजित होने वाली इस लोक अदालत का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो वह जल्द से जल्द स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने मामले को राजीनामा हेतु आयोजित होने वाली इस वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 में रखने हेतु संबंधित न्यायालय से अनुरोध कर सकता है तथा मुकदमा पूर्व प्रकरण न्यायालय परिसर स्थित प्रबन्ध कार्यालय के हेल्प डेस्क में प्रस्तुत कर सकता है। अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक प्राधिकरण, सिविल और राजस्व न्यायालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

सेवानिवृत पर बीईओ कार्यालय बरमकेला ने जारी किया 6 शिक्षकों का पीपीओ
Posted Date : 30-Jun-2024 10:47:29 pm

सेवानिवृत पर बीईओ कार्यालय बरमकेला ने जारी किया 6 शिक्षकों का पीपीओ

  • मई में भी 5 शिक्षकों का सेवानिवृत पर जारी किया गया था पीपीओ

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर बरमकेला विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा लगातार दूसरे माह जून में भी 6 शिक्षकों को सेवानिवृत होने पर उनका पेंशन भुगतान का आदेश पत्र (पीपीओ)   जारी किया गया है। विगत माह मई में 5 शिक्षकों को पीपीओ जारी किया गया था। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरमकेला और शाखा प्रभारी ने सकारात्मक और सार्थक प्रयास करते हुए सेवानिवृत्ति तिथि के दो दिवस पूर्व छ कर्मचारियों का पीपीओ जारी करवा कर एक पारदर्शी पहल किया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र जांगड़े ने बताया कि 30 जून को अधिवार्षिकी पूर्ण करने वाले छः प्रधान पाठकों क्रमश ब्रजमोहन नायक,टीकाराम नायक,भुवनेश्वर प्रधान, नोहन सिंह पटेल हेमलाल  और कंवल सिंह नायक को उनके पेंशन सहित अन्य स्वत्वों की भुगतान  समय सीमा में हो इसके लिए पीपीओ जारी किया गया है। शाखा प्रभारी प्रदीप पटेल ने इस संबंध मे बताया कि पेंशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला कार्य है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सभी प्रकार की भुगतान तय सीमा मे हो, इसके लिए दो तीन माह पहले से कार्य प्रारंभ करना पड़ता है।  सभी जानकारी को गहनता एवम सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाकर वरिष्ठ कार्यालय एवम ट्रेजरी भेजा जाता है। जहां तमाम जानकारी और बिलों की क्रॉस वेरीफिकेशन होने के बाद पीपीओ जारी किया जाता है। प्रदीप पटेल ने आगे बताया कि सेवानिवृत तिथि से दो दिन पूर्व छ प्रधान पाठकों का पीपीओ जारी होना विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की पारदर्शी पहल और कार्यों के  प्रति जवाबदेही को दर्शाता है। निःसंदेह सेवानिवृति तिथि से दो दिवस पीपीओ जारी होना बीईओ और शाखा प्रभारी प्रदीप पटेल की सजगता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरमकेला का यह प्रयास कार्यालय की विश्वसनीयता और शिक्षकों की विभागीय कार्यों को समय सीमा मे पूर्ण करने की प्रतिबद्धता को इंगित करता है। समय पूर्व पीपीओ जारी होना शाखा प्रभारी प्रदीप पटेल की सजगता और सार्थक प्रयास का ही परिणाम है।
सभी विभाग को सेवानिवृत पर पीपीओ जारी करने की जरुरत
एक लंबी सेवा अवधि के उपरांत अधिवार्षिकी पूर्ण (सेवानिवृत) करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों का समाज, देश और प्रदेश के समग्र विकास में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उन्हे मिलने वाली पेंशन उनके द्वारा प्रदेश और समाज के विकास और कल्याण के लिए किए गए सकारात्मक और सार्थक कार्यों का प्रतिफल है। विषम परिस्थितियों मे भी कर्तव्यनिष्ठ होकर अपनी दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए विकास के मार्ग को प्रशस्त करने वाले ऐसे सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को बिना किसी परेशानी के विभाग के तमाम स्वत्वो का भुगतान समयानुसार हो, यह सभी विभाग को सुनिश्चित करना चाहिए।
0

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Posted Date : 30-Jun-2024 10:46:52 pm

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों मानसून  ने दस्तक दी थी। वहीं अब मानसून पूरे प्रदेश में सक्रीय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खील उठे हैं और वे अपने खेती के काम में जुट गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश मे हो रही बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में आई गिरावट के चलते प्रदेश की जनता को अब भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दिन भर घने बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जाकररी के अनुसार कल प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान वाला जिला बलरामपुर-रामानुजगंज रहा। बलरामपुर-रामानुजगंज में कल 36.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

 

प्लांट और हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए ट्रैक्टर चोर तक पहुंची पुलिस, आरोपी से चोरी की ट्रैक्टर -ट्राली बरामद
Posted Date : 29-Jun-2024 10:24:23 pm

प्लांट और हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए ट्रैक्टर चोर तक पहुंची पुलिस, आरोपी से चोरी की ट्रैक्टर -ट्राली बरामद

  • प्लांट में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले व्यक्ति ने ट्रैक्टर किराए में मुनाफा कमाने की योजना बनाकर थी ट्रेक्टर चोरी

रायगढ़। शहर में मोटर सायकल चोर गिरोह के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोतरारोड़ पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के शातिर आरोपी को पकड़ा है। आरोपी कलश राम पटेल जिंदल प्लांट में ठेकेदार के अधीन इलेक्ट्रिशियन का काम करता था जिसने रिलायंस पेट्रोल पंप, गोरखा के सामने खड़ी ट्रैक्टर को रातों-रात चोरी कर डभरा के ग्राम कोसमन्दा लेकर गया और पकड़े जाने के डर से वापस कलमी गांव लाकर ट्रेक्टर को छिपाकर भाग गया था। ट्रैक्टर चोर को पकड़ने कोतरारोड़ पुलिस ने घटनास्थल ग्राम गोरखा से नेशनल हाईवे 49 पर ग्राम सपोस जिला सक्ती तक करीब 40 किलोमीटर के दायरे में लगे करीब 70, 80 सीसीटीवी तथा जिंदल प्लांट के पीछे लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया और आरोपी तक पहुंची।
चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियो को क्षेत्र के संपत्ति संबंधी अपराधो में चालान हुए आरोपी तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है जिसके पालन में  थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा मुखबिर लगाकर चोरी के माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में थाना कोतरारोड क्षेत्र से 19.06.2024 को एक ट्रैक्टर महिन्द्रा मय ट्राली क्रमांक सीजी 13 AW 8366 की चोरी हुई थी। मामले में थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपी के विरुद्व अपराध क्रमांक 239/24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर माल मुल्जिम पतासाजी दौरान घटनास्थल गोरखा से आसपास के लगभग 70-80 सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया जिसमें आरोपी द्वारा चोरी कर ट्रेक्टर को ले जाने का पता चला तथा थाना प्रभारी अपने मुखबिरो को स्टाफ के साथ संदिग्ध के पतासाजी में जूटी हुई थी कि मुखबिर से दिनांक 28.06.2024 को पता चला कि भगवानपुर का कलशराम पटेल ट्रैक्टर बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर संदेही कलशराम पटेल पिता स्व० गजानंद प्रसाद पटेल 47 साल  सा० कोसमन्दा थाना डभरा हा०मु० भगवानपुर थाना कोतरारोड़ को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ कर मेमोरंण्डम लिया गया जो दिनांक 19.06.2024 के दरमयानी रात ट्रैक्टर चोरी कर अपने गांव तक ले गया और पकड़े जाने की डर से वापस कलमी जाने वाली कच्ची मार्ग में बरगद पेड के नीचे ट्रैक्टर छिपा कर रख भाग गया। मौके पर जाकर चोरी गये ट्रैक्टर महिन्द्रा मय ट्राली क्रमांक सीजी 13 AW 8366 को जप्ती किया गया है। शातिर आरोपी ने ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर खरोचकर मिटा दिया था, पूछताछ में आरोपी ने चोरी ट्रैक्टर को कृषि कार्य में किराए में देने का प्लान बनाया था। मामले में आरोपी को आज  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं डीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन पर चोरी गये महिन्द्रा टेक्टर मय ट्राली कीमती 8,00000/रु को बरामद करने में कोतरारोड पुलिस को सफलता मिली है। माल मुल्जिम पतासाजी में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उपनिरीक्षक जे. एक्का, आरक्षक संदीप कौशिक,  राजेश खोण्डे, संजय केरकेट्टा की अहम भूमिका रही है एवं सायबर सेल के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।