रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दो व्यक्तियों के बीच विवाद के दौरान एक युवक ने अपने पालतू कुत्ते को हमले के लिए छोड़ दिया, जिससे पीड़ित की जांघ पर गहरी चोट आ गई। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना ग्राम कोतरलिया की है, जहां 55 वर्षीय सुरेश प्रधान, 31 मार्च की दोपहर अपने निजी तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान गांव का 21 वर्षीय कमल प्रधान अपने पालतू कुत्ते ‘मैक्स’ को उसी स्थान पर नहला रहा था। जब सुरेश प्रधान ने उसे कुत्ते को अन्यत्र ले जाकर नहलाने की सलाह दी, तो कमल प्रधान ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया। मारपीट के दौरान सुरेश प्रधान तालाब में गिर पड़े और जैसे ही वे बाहर निकले, आरोपी ने अपने कुत्ते को ‘छू-छू’ कहकर उन पर छोड़ दिया। कुत्ते ने उनके जांघ पर काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की शिकायत पर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी कमल प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2) और 118(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया और गवाहों के बयान दर्ज किए गए। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक जानवर को छोड़कर हमला करवाने की धारा 291 और 118(2) भी जोड़ी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि पालतू जानवरों को नियंत्रित रखें और उनकी वजह से किसी को नुकसान न पहुंचे, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा धारदार हथियार लहराकर लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
घटना 31 मार्च की रात की है, जब थाना प्रभारी प्रशांत राव को सूचना मिली कि जिला पंचायत कार्यालय के पास एक युवक हाथ में लोहे की तलवार लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने में लगा है। सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजू चक्रवर्ती (21 वर्ष), निवासी छोटे अतरमुडा, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़ बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से नुकीली और धारदार तलवार बरामद की।
आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन में प्रधान आरक्षक रवि साय पैंकरा और आरक्षक सुशील मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में इस तरह की असामाजिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रायगढ़। घरघोड़ा क्षेत्र में डायल 112 की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक गर्भवती महिला ने पुलिस वाहन में सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दिया। यह घटना तब घटी जब प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला की मदद के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल ले जाते समय प्रसव की स्थिति बन गई।
डायल 112 को सूचना मिली कि घरघोड़ा के उरांवपारा में रहने वाली 33 वर्षीय कमला उरांव, पत्नी मालिक राम उरांव, को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस आरक्षक धीरेन्द्र गोंड और चालक जनार चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला को एम्बुलेंस में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में दर्द बढ़ने पर हालात की गंभीरता को समझते हुए टीम ने सूझबूझ से काम लिया और पड़ोस की महिलाओं की मदद से पुलिस वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया।
डिलिवरी के तुरंत बाद मां और नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया। परिवारजनों ने डायल 112 की तत्परता और पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। यह घटना पुलिस की मानवता और सेवा भाव का उदाहरण बन गई है।
रायपुर। प्रदेशवासियों को एक बार फिर से भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 अपै्रल याने बुधवार से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक याने शुक्रवार तक मौसम का मिजाज नरम-गरम रह सकता है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, वहीं कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकतीर है।
मौसम विभाग ने 2 से 4 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है इनमें 2 अप्रैल: सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर, और अन्य जिले शामिल है। इसी तरह
3 अप्रैल: कोरिया, मनेंद्रगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, और बस्तर.
4 अप्रैल: बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, गरियाबंद, सरगुजा, जशपुर, और मनेंद्रगढ़ में मौसम का मिजाज बदल सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक टर्फ लाइन गुजर रही है, वहीं इस क्षेत्र से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है, जिसके कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा.छत्तीसगढ़ में इस बार की गर्मी में तापमान पहले से और भी अधिक होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मार्च के दूसरे सप्ताह में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे यह अनुमान है कि अप्रैल में भी तापमान पिछले वर्षों से अधिक रह सकता है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक, मार्च के अंत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था, लेकिन इस बार मार्च के मध्य में ही पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया.
रायपुर । छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल से एक ओर जहां पेट्रोल एक रूपए सस्ता हो गया है वहीं टोल टेक्स बढ़ गये है। अब प्रदेश के लोगों को जहां पेट्रोल में एक रूपये प्रति लीटर की बचत होगी तो वहीें हाईवें में चलने वाले लोगों को सफर करना महंगा पड़ेगा।
बता दें कि विष्णुदेव साय सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पेट्रोल प्रति लीटर 1 रुपए सस्ता करने की घोषणा की है, जो 31 मार्च को आधी रात से लागू हो गई है। रायपुर में अब पेट्रोल की कीमत घटकर 100.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है। पेट्रोल की कीमत घटने से राज्य के आम लोगों को राहत तो मिलेगी किंतु दूसरी ओर हाईवे में चलने वाले लोगों को सफर महंगा पडऩे वाला है क्योंकि छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गो में बनाए गए टोल नाकों से गुजरने पर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त टैक्स देना पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अधिकतम ने 10 रुपए टोल बढ़ाया गया है।
बता दें कि प्रदेश में सडक़ों की कुल लंबाई 45988 किलोमीटर है। इसमें 20 राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 2184 और राजमार्ग की लंबाई 3611 किमी है। नए सर्कुलर से बाद दरे लागू होने पर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को निर्धारित शुल्क से 10 रुपए तक अतिरिक्त देना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में कुल 23 टोल नाका है। इसमें जगदलपुर स्थित बदायगुडा, बिलासपुर में भोजपुरी, ओडिशा- छत्तीसगढ़ बार्डर में छुहीपाली, सरायपाली में चोटिया, छत्तीसगढ़– ओडिशा बार्डर धनक, दुर्ग बायपास (धमधानाका) धमतरी में जगतारा, रायगढ़ में झलमला, दुर्ग में खारुन, रतनपुर में लिम्हा, जशपुर में लोदाम, कोरबा में मदनपुर, सूरजपुर में महाराजपुर, रायपुर में मंदिर हसौद, कोंडागांव में मशोरा, कवर्धा में मुधियापारा, बिलासपुर में मुडीपार, नांदघाट में नांदघाट, सूरजपुर में पचिरा, मस्तुरी में पाराघाट, रायपुर में तरपोंगी और राजनांदगांव जिले में ठाकुरटोला टोल प्लाजा शामिल हैं।
रायपुर। राजधानी रायपुर के रायपुरा डीपरापारा इलाके में खारून नदी के किनारे खुदाई के दौरान छठी से चौदहवीं शताब्दी के पुरातत्व अवशेष मिले हैं। यह खोज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यहां से सिल्लबट्टा, धान कूटने का बहाना, मिट्टी के बर्तन और बड़े पत्थरों से बने मूसल जैसे ऐतिहासिक सामान बरामद किए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थान प्राचीन रायपुर का असली केंद्र हो सकता है जहां कभी बाजार भी लगता होगा। यहां से मिले कुछ अवशेष सिरपुर की खुदाई में मिले अवशेषों से मेल खाते हैं जो इस स्थान के ऐतिहासिक महत्व को और मजबूत करता है। यह अवशेष तब सामने आए जब निजी जमीन के मालिक ने ट्रैक्टर और मशीनों से जमीन समतल करने का काम शुरू किया। खुदाई के दौरान जब बड़ी संख्या में ऐतिहासिक अवशेष मिले, तो कुछ ड्राइवरों ने इन्हें किनारे रख दिया लेकिन जमीन मालिक ने प्रशासन और पुरातत्व विभाग को सूचना नहीं दी। जब स्थानीय लोगों और मीडिया के माध्यम से यह खबर फैली, तब जाकर पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी मिली।