छत्तीसगढ़

 शासन और डॉक्टर का एक ही उद्देश्य है, जनता की सेवा : भूपेश बघेल
Posted Date : 02-Mar-2019 10:36:52 am

शासन और डॉक्टर का एक ही उद्देश्य है, जनता की सेवा : भूपेश बघेल

0 मुख्यमंत्री ने 23 वीं कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया
रायपुर, 02 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मेक्सिलोफेशियल सर्जनस ऑफ इंडिया (्रह्ररूस्ढ्ढ) के 23वीं कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहां उपस्थित युवा सर्जनस का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा की आप लोगो की मेहनत ही है आज उम्र का असर चेहरे पर दिखना बंद हो गया है। साथ ही उन्होंने डेंटल सर्जन को राज्य सरकार द्वारा हर तरह की मदद करने का भरोसा भी दिया। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित इस तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस में देश के डेंटल सर्जन ने 300 पेपर जमा किये हैं। 
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्यमंत्री बघेल को कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉ सुनील व्यास द्वारा मोमेंटो देकर की गयी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ बनने के बाद ओरल सर्जनों की संख्या बढ़ गई है। ओरल सर्जरी में नयी तकनीक आज की जरूरत है। ओरल सर्जरी से न सिर्फ ओरल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जा सकता है, बल्कि दुर्घटना या अन्य ऐसे कारणों से यदि चेहरे पर कोई विकृति आ जाए तो इसका इलाज भी सम्भव है। कॉन्फ्रेंस की उपयोगिता के संबंध में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की इतने सर्जन आज यहाँ एक जगह इकठा हैं, जो आपस में नयी-नयी जानकारियां बाटेंगें। नयी तकनीक को जानेंगे, इसका फायदा देश भर के मरीजों को मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में आज कई चुनौतियां हैं जिसमें सुलभ चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराना प्रमुख हैं। ओरल सर्जरी में विशेषज्ञता की असीम सम्भावनाएं हैं। इस छत्तीसगढ़ सरकार यूनिवर्सल हेल्थकेयर और अन्य चिकित्सीय सुविधाएं सुलभ करने हेतु प्रयासरत है। ताम्रध्वज साहू ने कहा की आजकल नयी नयी बीमारियां फैल रही हैं। इसलिए चिकित्सकों को भी इलाज के नए नए तरीके ढूंढने पड़ रहे हैं। इस हेतु ऐसे सेमिनार और कांफ्रेंस बहुत परिणामदायक होते हैं। 
कार्यक्रम में ।व्डैप् के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णमूर्ति बोनान्थाया ने कहा की यहाँ उपस्थित युवा डॉक्टर्स भविष्य के सर्जन हैं। हम यहाँ आपको वो आईना दिखाना चाहते हैं, जिसमें आप देख सके की आगे चलकर आप क्या बन सकते हैं और समाज में क्या योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में ्रह्ररूस्ढ्ढ द्वारा बनाई गयी सडक़ दुर्घटना जागरूकता फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय, स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागारकर, रीजनल कैंसर सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विवेक चौधरी सहित बड़ी संख्या में युवा चिकित्सक उपस्थित थे। 

बघेल सरकार ने बिजली में  नागरिकों को दी राहत- छसपा
Posted Date : 02-Mar-2019 10:36:11 am

बघेल सरकार ने बिजली में नागरिकों को दी राहत- छसपा

रायपुर, 02 मार्च । राज्य आंदोलनकारी क्षेत्रीय दल छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष  अनिल दुबे, लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन, गोवर्धन वर्मा, भुवनलाल पटेल, ईष्वर साहू, भुवनलाल पटेल, अशोक कष्यप, परसराम ध्रुव, इंजी. अषोक ताम्रकार, सतमन साय श्यामुराम सेन ने बिजली दर में भारी कटौती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी है।साथ ही कहा है कि डॉ. रमन सरकार ने 15 वर्ष में बिजली दर आसमान में ले जाकर हर नागरिक व किसानों को लूटा आज बघेल सरकार ने राहत देकर बिजली दर कम करने का स्वागत किया है।

वन भैंसे पर जारी हुआ डाक टिकट
Posted Date : 01-Mar-2019 12:57:53 pm

वन भैंसे पर जारी हुआ डाक टिकट

जगदलपुर, 01 मार्च । डाक विभाग ने छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वनभैंसे की तस्वीर वाला डाक टिकट जारी किया है।  मुख्य डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में डीएफओ एस. जगदीशन और डाक अधीक्षक आर. कवाडकर ने इस डाक टिकट का विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया वनभैंसों के संरक्षण प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से डाक विभाग ने वन विभाग के साथ मिलकर यह डाक टिकट जारी किया है। इस दौरान सहायक डाक अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद, पोस्टमास्टर एसआर देवांगन, उमेश चंद्र आचार्य आदि मौजूद थे। 

 शिक्षक मितानों की मानदेय राशि में कमीशनखोरी की जांच होगी-मुख्यमंत्री
Posted Date : 01-Mar-2019 12:56:34 pm

शिक्षक मितानों की मानदेय राशि में कमीशनखोरी की जांच होगी-मुख्यमंत्री

0 कांग्रेस सदस्य बृहस्पत सिंह ने प्रश्नकाल में  उठाया मामला
0  अजित जोगी, धर्मजीत सिंह सहित विपक्षी सदस्यों ने इस पर चिंता जताई

रायपुर, 01 मार्च ।  विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के शिक्षक मितानो को मिलने वाली मानदेय राशि पर हो रहे घोटाले की जांच कराने की घोषणा की।
प्रश्नकाल में आज सत्ता पक्ष के सदस्य बृहस्पत सिंह ने राज्य में कार्यरत शिक्षक मितानो की संख्या और उनके मानदेय राशि का मामला उठाया। उन्होंने जानना चाहा कि शिक्षक मितान को कितना मानदेय दिया जा रहा है। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2185 शिक्षक मितान है तथा प्रति मितान को 10 से 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। इस पर कांग्रेस सदस्य बृहस्पत सिंह ने सवाल उठाया कि शिक्षक मितान को दी जाने वाली मानदेय राशि गंभीर अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रति शिक्षक मितान के नाम पर 28 हजार हजार रूपये सरकारी खजाने से निकल रहा है लेकिन शिक्षक को सिर्फ 10 से 15 हजार रुपये ही मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा इसमे कमीशनखोरी की जा रही है। सरकार द्वारा शिक्षक के लिए दी जा रही 28 हजार राशि मे से 10 से 15 हजार कमीशन एजेंसी द्वारा लिया जा रहा है। उन्होंने विभागीय मंत्री से मांग की कि क्या कमीशन खोरी रोकने की दिशा में कोई कदम सरकार उठाएगी और प्रदेश के शिक्षक मितान को 28 हजार रुपये मानदेय मिले इसकी व्यवस्था करेंगे। इस मामले में जनता कांग्रेस से धर्मजीत सिंह ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री ने ओउटसोर्सिंग खत्म करने की बात कही है। फिर शिक्षक मितान की भर्ती के लिए जारी ठेका पद्धति को खत्म किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश के शिक्षकों को उनका सही मानदेय मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि शिक्षक मितान की भर्ती के लिये एजेंसी की क्यो जरूरत पड़ रही है। भर्ती के लिए मध्यस्थता की कही जरूरत नहीं है। भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने भी इस मामले में कहा कि सरकार आउट सोर्सिंग के खिलाफ  रही है और इसे बंद करने की घोषणा सदन में की जानी चाहिए ताकि शिक्षक मितान को सही मानदेय मिल सके।
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब में कहा कि वे इस मामले की समीक्षा कराएंगे। मंत्री के इस उत्तर को सभी प्रश्नकर्ता सदस्यों ने आपत्ति जताई। इसके बाद मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की अनुमति लेते हुए कहा
की यह विषय बहुत गंभीर है । इस मामले में भारी लूट खसौट की शिकायतें आ रही थीं। उन्होंने सदन में घोषणा की कि वे इस पूरे प्रकरण की जांच करायेंगे और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।

पुलिस और प्रशासन की टीम ने नाबालिक की शादी होने से बचाया
Posted Date : 01-Mar-2019 12:55:07 pm

पुलिस और प्रशासन की टीम ने नाबालिक की शादी होने से बचाया

जांजगीर- चाम्पा, 1 मार्च । जिला के  बिर्रा  पुलिस और जैजैपुर परियोजना अधिकारी एवं पूरी टीम ने दिनांक 28.02.2019 दिन  गुरुवार  रात्रि मे  किकिऱदा   में बाल विवाह होने की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर को मिला था।  उक्त सूचना के आधार पर जांच हेतु साम को 6 बजे  ग्राम किकिरदा गए ।  वहाँ पर गजानंद प्रसाद दुबे की पुत्री श्वेता दुबे जिसकी जन्मतिथि अंक सूची के आधार पर 08.06.2002 है, जो वर्तमान में 16 वर्ष 08 माह उम्र हो रही है । जिसकी शादी दिव्य कुमार त्रिपाठी पिता शेषराज त्रिपाठी ग्राम बिरकोर जिला महासमुंद के साथ हो रही है जो कि वास्तव में बाल विवाह अंतर्गत आता है । अत: उनके माता पिता से मिलकर उन्हें समझाईस दी गई कि लडक़ी के 18 वर्ष पूर्ण होने पश्चात ही आज बराती आने वाली थी मगर उनके द्वारा शादी रोकने के लिये सहमत हुए एवं महिला बाल विकास परियोजक जैजैपुर पर्यवेक्षक सुनीता नामदेव , प्रतिभा देवांगन, लक्ष्मी भारतेंदु, बसंत सिदार एवं अशोक बाई विजय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  रेवती चंद्रा, एवं धनेश्वरी चौहान एवं थाना बिर्रा से थाना प्रभारी आर. के. तोड़े, स उ नि ललित केशकर, प्र. आर. किशोर दीवान, आर. दीपेंद्र मधुकर साथ ही बालिका के माता पिता एवं स्वम बालिका श्वेता को शपत दिलाया गया 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही शादी करेगी। शादी स्थगित की गई। 

यूपी के ईंट भट्ठे में बंधक बनाए गए आरंग के 71 मजदूर छुड़ाए गए
Posted Date : 01-Mar-2019 12:54:12 pm

यूपी के ईंट भट्ठे में बंधक बनाए गए आरंग के 71 मजदूर छुड़ाए गए

रायपुर, 01 मार्च । उत्तरप्रदेश के ईंटभ_े में बंधक बनाकर रखे गए प्रदेश के 71 मजदूरों को पुलिस ने सुरक्षित छुड़ा लिया है और उन्हें रायपुर लाया गया है। 
्रसूत्रों की माने तो उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में बंधक बनाकर रखे गए आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चोरभ_ी निवासी 71 मजदूरों को सकुशल छुड़ाकर पुलिस रायपुर पहुंच गई है। इस मामले में विधानसभा में भी मामला उठा था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और एक टीम इन मजदूरों को छुड़ाने के लिए उत्तरप्रदेश रवाना की गई थी। बतााया जाता है कि रिहा कराए गए सभी मजदूर ग्राम चोरभ_ी के निवासी हैं। इन सभी मजदूरों को इमरान और परवेज नाम के दो ठेकेदारों ने बहला-फुसला कर उत्तरप्रदेश भेाजा था। लेकिन ईंटभ_े में पहुंचने के बाद इन मजदूरों को बंधक बनाकर काम लिया जा रहा था।