छत्तीसगढ़

एक लाख से ज्यादा का पेमेंट, बल्क डिपाजिट व मल्टीपल ट्रांसफर की भी जांच
Posted Date : 05-Mar-2019 10:48:13 am

एक लाख से ज्यादा का पेमेंट, बल्क डिपाजिट व मल्टीपल ट्रांसफर की भी जांच

रायगढ़। लोकसभा चुनाव तक जिले के सभी 9 लाख बैंक खातों पर निर्वाचन आयोग व आयकर विभाग विशेष नजर रखेगा। इस दौरान एक लाख से ज्यादा के लेनदेन व एक ही बैंक खाते से विभिन्न बैंक खातों में ट्रासंफर एवं नकद जमा करने पर भी जांच की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी बैंकर्स को निर्देश जारी कर आयकर विभाग को भी अलर्ट कर दिया है।
चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों एवं राजनैतिक पार्टियों द्वारा दिए जाने वाले प्रलोभन पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग तैयार हो गया है। चुनाव में इस बार पार्टियों के चुनावी खर्च की निगरानी एवं पैसे बांटने की परंपरा पर लगाम कसने के लिए आयोग ने बैंक व आयकर विभाग को संयुक्त जिम्मेवारी दे दी है। निर्वाचन ने सभी बैंकर्स को यह सर्कुलर भेजा है। इसके अनुसार अब सभी बैंक खातों पर आयकर विभाग अपने एवं बैंक के साफ्टवेयर से मानिटरिंग करेगा। चुनाव तक बैंक खाते में एक लाख से अधिक का लेनदेन अब आयकर विभाग एवं निर्वाचन आयोग की निगरानी में रहेगा। इसके अलावा एक ही खाते से विभिन्न बैंक खातों में रूपए ट्रांसफर किए जाने पर या बैंक में एक ही व्यक्ति द्वारा बहुत से बैंक खातों में नकद रूपए जमा कराए जाने पर भी संदिग्ध मानकर जांच की जाएगी। इसके लिए संबंधित बैंक को इस सौदे व लेनदेन की जानकारी भी आयोग एवं आयकर विभाग को अलग से देनी होगी। आयोग ने इस संबंध में आने वाली शिकायतों के लिए आयकर विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। राजधानी रायपुर के केन््रदीय कंट्रोल रूम में आने वाली संदिग्ध लेनदेन की शिकायतों की मानिटरिंग आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे। इसके लिए बैंक , आयोग एवं आयकर विभाग की एक संयुक्त टीम बनाई गई है।

 

एक क्विंटल 29 किलो गांजा के साथ बिहार के चार युवक गिरफ्तार
Posted Date : 05-Mar-2019 10:23:51 am

एक क्विंटल 29 किलो गांजा के साथ बिहार के चार युवक गिरफ्तार

0 कुनकुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
0 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस कर रही कार्रवाई

जशपुर, 05 मार्च । छत्तीसढ़ के कुनकुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुनकुरी पुलिस ने चार आरोपियों को एक क्विंटल 29 किलोग्राम 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये सभी चारो आरोपी बिहार राज्य के रोहतास के रहने वाले हैं। पुलिस ने  रितेश 20 साल, कृष्णा 21 साल, रवि 21 साल व  विकास 22 साल को गिरफ्तार 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।  सभी आरोपी बिहार राज्य के रोहतास के रहने वाले हैं।कुनकुरी थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि आरोपी सोल्ड पिक अप वाहन मे गांजा भरकर ओडि़सा से बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक फकड़े गये गांजे की कीमच 19 लाख रूपये बताया जा रहा है। आपको बता दे ओडि़सा मे गांजा काफी कम कीमत फर गांजा मिलता है। रातो रात लाखपति बनने की चाहत मे झारखंड ,बिहार, ओडि़सा एवं उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ के गांजा तस्कर ओडि़सा से गांजे की तस्करी करते.हैं। बताया जाता है ओडि़सा मे गांजा मात्र दो हजार रूपये किलो मे मिलता है। यही गांजा झारखंड ,बिहार, ओडि़सा  उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ मे 20 हजार रूपये प्रति किलो मे बड़े आसानी से बिक जाता है।

जोगी कांग्रेस से पांच और नेता तोड़ रहे नाता!
Posted Date : 05-Mar-2019 10:19:55 am

जोगी कांग्रेस से पांच और नेता तोड़ रहे नाता!

0-सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल 
बिलासपुर-रायपुर, 05 मार्च । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के गठन के पश्चात से ही पार्टी में लगातार फूट की खबर आती रही है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पार्टी के कई बड़े नेताओं ने जोगी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। अब खबर आ रही है कि पार्टी से 5 और नेता साथ छोडऩे वाले हैं। 
सूत्रों की माने तो आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष जोगी कांग्रेस के पांच और नेता कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं। इन नेताओं में सियाराम कौशिक, संतोष कौशिक, ब्रजेश साहू, चैतराम साहू और चंद्रभान बारमते का नाम शामिल बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो आज मरवाही में मख्ुयमंत्री भूपेश बघेल की एक आमसभा प्रस्तावित है। इसी आमसभा में जोगी कांग्रेस के ये पांचों नेता वापस कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब जोगी कांग्रेस का साथ छोडक़र कोई नेता जा रहा हो। इसके पहले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कई नेताओं ने जोगी कांग्रेस का साथ छोड़ा था। पार्टी के गठन के पश्चात से ही पार्टी के अंदरुनी कलह का आरोप लगाते हुए कई नेताओं ने जोगी कांग्रेस से नाता तोड़ा था। अब यह पांचों नेता कांग्रेस में शामिल होते हैं अथवा नहीं यह दोपहर बाद तक स्पष्ट हो जाएगा। 

जोगी के गढ़ मरवाही में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धमक
Posted Date : 05-Mar-2019 10:19:08 am

जोगी के गढ़ मरवाही में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धमक

रायपुर, 05 मार्च । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गढ़ माने जाने वाले मरवाही के दौरे पर जाने वाले हैं। इधर मुख्यमंत्री के नाम पर ट्वीट करते हुए अमित जोगी ने मरवाही में उनका स्वागत करते हुए मरवाही को पृथक जिला बनाने का अनुरोध भी किया है। इसके पूर्व जनता कांग्रेस ने भी सीएम के नाम पत्र लिखकर मरवाही को पृथक जिला बनाने की मांग की थी। 
जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी मरवाही विधानसभा क्षेत्र से हैं। एक तरह से मरवाही को उनका गढ़ माना जाता है। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला अवसर है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्री जोगी के विधानसभा इलाके में जाने वाले हैं। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री श्री बघेल आज दोपहर 1.30बजे हैलीकॉप्टर से मरवाही के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.10 बजे वे मरवाही पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शालि होंगे। इधर विधायक अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मरवाही में स्वागत करते हुए मरवाही को पृथक जिला बनाने का अनुरोध किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में जहां कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की तो वहीं मरवाही विधानसभा क्षेत्र इससे अछूता रहा और यहां से कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही सफलता नहीं मिली। जबकि इस सीट से जोगी परिवार का गहरा नाता रहा है और अजीत जोगी के साथ ही अमित जोगी लगातार इस सीट पर विजयी होते आ रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के दौरे पर जाने वाले हैं, इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दूसरी ओर जनता कांग्रेस की ओर से एक बार फिर से मरवाही, पेण्ड्रा-गौरेला को पृथक जिला बनाने की मांग की गई है। 

कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के बाद भाजपाई अपना अस्तित्व तलाश कर रहे हैं - दुबे
Posted Date : 05-Mar-2019 10:17:18 am

कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के बाद भाजपाई अपना अस्तित्व तलाश कर रहे हैं - दुबे

जगदलपुर, 05 मार्च । पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप द्वारा प्रदेश सरकार को गुंडों की सरकार बताए जाने पर इसका विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि ऐसा आरोप लगाने से पहले बेहतर होता पूर्व मंत्री ने अपने पिछले कार्यकाल का स्मरण कर लिया होता। प्रदेश की जनता जानती है कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी कितनी सजगता से निभाई है और निजी स्वार्थ के लिए किस प्रकार बस्तर वासियों को स्वास्थ्य और परिवहन सेवा से वंचित कर दिया था। जिसका आगाज भाजपा को विधानसभा चुनाव में दिख चुका है और अंजाम आसन्न लोकसभा चुनाव का परिणाम बताएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनते ही विकास के मार्ग खुल गए है। सरकार बनते ही 16 लाख किसानों की कर्ज माफी की गई, धान का समर्थन मूल्य 2500 दिया जा रहा है, तेंदूपत्ता संग्रहण मूल्य बढ़ाकर 4000 कर दिया गया है, टाटा प्रभावितों की अधिग्रहित भूमि प्रदेश सरकार द्वारा वापस कर दी गई। बस्तर, सरगुजा जैसे विकास प्राधिकरण में स्थानीय विधायकों को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है, शहरी क्षेत्र में लंबे समय से काबिज लोगों को सरकार द्वारा पट्टा प्रदान किया जाना है, छोटी भूमि की रजिस्ट्री का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया और यह सब कार्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता प्राप्ति के कुछ महीनों के भीतर ही कर दिखाएं है।
प्रदेश सरकार भविष्य में सतर्कता के साथ, संभावनाओं को तलाशते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करेगी और कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के जलजले को देखते हुए भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि अब जमीनी स्तर पर अपना अस्तित्व तलाश कर रहे हैं।

 बिजली बिल आधा होगा, बशर्ते पुराना बाकी न रहे
Posted Date : 05-Mar-2019 10:14:53 am

बिजली बिल आधा होगा, बशर्ते पुराना बाकी न रहे

जगदलपुर, 05 मार्च।अगले माह से प्रदेश शासन के निर्णय के अनुसार बिजली बिल उपभोक्ताओं को आधा होकर प्राप्त होगा। इसमें शासन ने स्पष्ट किया है कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्तओं को प्राप्त होगा जिनका पहले का बिजली बिल बकाया नहीं है। जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्तओं का बिजली बिल 1 मार्च 2019 से आधा हो गया है। इसका फायदा लोगों को अगले माह से दिखेगा। यह भी स्पष्ट है कि 400 यूनिट से अधिक की खपत होने पर निर्धारित दरों के अनुसार ही बिजली बिल देना होगा। 
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं की बिजली बिल आधा करने के संबंध में शासन ने जो निर्देश दिया है, उसके अनुसार यह सुविधा ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं को प्राप्त होगी, जिनके खाते में 1 मार्च 2019 की स्थिति में पुराना बिल बकाया न हो इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्युत बिलों में विद्युत शुल्क और ऊर्जा विकास उपकर की राशि यथावत रहेगी। 
विद्युत वितरण कंपनी के कार्यकालन अभियंता एनके पोयाम ने जानकारी दी है कि लोगों को बिजली बिल आधा करने का लाभ अगले माह से प्राप्त होगा। इसके अलावा जिले के अंदर उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बिजली का कनेक्शन काटने से लेकर अन्य कार्रवाई की जा रही है।