छत्तीसगढ़

 तुलारगुफा का शिवलिंग रहस्यमय ढंग से हुआ गायब
Posted Date : 06-Mar-2019 1:14:06 pm

तुलारगुफा का शिवलिंग रहस्यमय ढंग से हुआ गायब

० पुलिस जांच में जुटी, नक्सली करतूत या तस्करों की करामात
जगदलपुर, 06 मार्च । नारायणपुर जिले के अंतर्गत माड़ क्षेत्र में स्थित तुलार गुफा में विराजमान शिवलिंग रहस्मय ढंग से गायब हो गया है और इस शिवरात्रि में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को उसके दर्शन नहीं हो सके। श्रद्धालुओं ने इसकी जानकारी दंतेवाड़ा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को प्रदान की। उसके बाद ही यह पता चला कि इस गुफा में विद्यमान शिवलिंग गुफा में नहीं है। दंतेवाड़ा पुलिस जांच में जुट गयी है कि यह नक्सली करतूत है या फिर तस्करों का कारनामा। 
उल्लेखनीय है कि भगवान की पूजा-अर्चना करने के लिए महाशिवरात्रि के अवसर पर गुफा में पहुंचने की कठिन यात्रा कर जब श्रद्धालु पहुंचे तो उन्हें गुफा में निराशा का सामना यह देखकर हुआ कि गुफा के मुहाने पर पत्थर के चबूतरे पर करीब डेढ़ फीट ऊंचा शिवलिंग अपनी जगह पर नहीं है। उसकी जगह स्थानीय पुजारी सहित ग्रामीणों ने भगवान शिव के प्रतीक के रूप में चांदी का छत्र स्थापित कर दिया है। श्रद्धालुओं ने इस शिवरात्रि पर शिवलिंग के न होने से इसकी जानकारी दंतेवाड़ा जिले के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को दी। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र नारायणपुर जिले में आता है, लिहाजा शिवलिंग गायब होने के बारे में नारायणपुर पुलिस को जानकारी हो सकती है।
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थित यह गुफा दुर्गम क्षेत्र में है और वहां पहुंचने के लिए कोई भी पहुंच मार्ग नहीं है। यहां दंतेवाड़ा जिले के सातधार और बीजापुर जिले के गांव मंगनार से होकर पहुंचा जाता है। रास्ता पथरीला और करीब 40 किमी लम्बा है। रास्ते में 5 जगह छोटी-बड़ी नदियों को भी पार करना पड़ता है। यह क्षेत्र नक्सली आतंक से भी ग्रस्त है।
दो पहाडिय़ों के मध्य स्थित तुलार गुफा की छत से पानी का रिसाव साल भर होता रहता है। गुफा की छत से रिसते पानी से यहां चबूतरे पर रखे शिवलिंग का स्वत: ही अभिषेक होता रहा है। इस तुलार गुफा के बारे में मान्यता है कि यह दैत्यराज बाणासुर की साधना स्थली रही है। इसी गुफा में बाणासुर भगवान शिव की साधना में लीन रहता था। शिवलिंग गायब होने के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि यह नक्सलियों की कार्रवाई हो सकती है। कुछ लोगों ने पुरातात्विक संपदा के तस्करों द्वारा की गई कार्रवाई बताया है। 

भारत के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में वुडवर्किंग इंडस्ट्री प्रदर्शनी 13 से
Posted Date : 06-Mar-2019 1:11:08 pm

भारत के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में वुडवर्किंग इंडस्ट्री प्रदर्शनी 13 से

0 16 मार्च को प्रदर्शनी का होगा समापन
रायपुर, 06 मार्च ।  दुनिया भर की नवीनतम तकनीकों और उत्पादों की इस धूम धड़ाके वाली प्रदर्शनी के साथ बड़े पैमाने पर ध्यानाकर्षण हासिल करने के लिए भारत ने 30 बिलियन यू एस डॉलर की वुडवर्किंग इंडस्ट्री प्रदर्शनी का आयोजन किया है। वुडवर्किंग इंडस्ट्री के छठे संस्करण का बहुप्रतीक्षित, दिल्लीवुड 2019 का द्विवार्षिक आयोजन, 13-16 मार्च 2019 तक, इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ग्रेटर नोएडा, भारत में आयोजित किया जाएगा।
आगामी दिल्लीवुड 2019  में 35 से अधिक देशों के 550 से अधिक प्रदर्शक आधुनिक अत्याधुनिक तकनीकों, मशीनरी, उपकरण, फिटिंग, सहायक उपकरण, कच्चे माल और फर्नीचर उत्पादन और लकड़ी-आधारित विनिर्माण के लिए उत्पादों का 42,000 वर्ग मीटर के स्थान में प्रदर्शन करेंगे। जो इसे भारत का सबसे बड़ा वुडवर्किंग इंडस्ट्री का शो बनाता है। इस शो में  रायपुर और छत्तीसगढ़ क्षेत्र के बाजार से भारी मात्रा में कारोबार की अपेक्षा जताई जा रही हैं । यह ध्यान देने योग्य बात है कि वुडवर्किंग इंडस्ट्री भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र में से एक है। विश्व बैंक के एक अध्ययन के अनुसार, भारत के संगठित फर्नीचर उद्योग में अगले कुछ वर्षों में 20प्रतिशत प्रति वर्ष की वृद्धि होने की उम्मीद है और 2019 तक इसके 32 बिलियन यू एस डॉलर पार करने का अनुमान है, जबकि लक्जरी फर्नीचर बाजार में 2020 तक 27.01 बिलियन डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है , इस प्रकार पूर्वानुमान अवधि 2015-2020 के दौरान 4.1 प्रतिशत  का सीएजीआर दर्ज करा रहा है। बहुप्रतीक्षित समारोह दिल्लीवुड 2019 में नवीनतम नवाचारों और विश्व स्तर के उत्पादों को प्रदर्शित करके इस वृद्धि को एक बड़ी गति प्रदान करने की उम्मीद है। मेले में भारी व्यापार परिणाम और व्यापार टाई-अप होने की उम्मीद है।
नुएरनबर्ग मेस्से द्वारा आयोजित तथा पी डी ए ट्रेड मेलों के सहयोग से और एउमाबोइस द्वारा समर्थित, यूरोपीय वुडवर्किंग मशीनरी निर्माताओं के 14-देशों के महासंघ, दिल्लीवुड ने पिछले 5 संस्करणों द्वारा , सबसे बड़े उद्योग-विशिष्ट आयोजनों में से एक होते हुए, फर्नीचर और लकड़ी आधारित विनिर्माण उद्योगों के लिए 360 डिग्री का अनुभव होने की पेशकश की है। दिल्लीवुड के छठे संस्करण में, प्रदर्शकों की संख्या में 30प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि 550 से अधिक 45प्रतिशत प्रदर्शक अंतरराष्ट्रीय कंपनियां होंगी।

मनरेगा में स्थायी रूप से आमदनी बढ़ाने वाले कार्यों को दें प्राथमिकता - सिंहदेव
Posted Date : 06-Mar-2019 1:09:29 pm

मनरेगा में स्थायी रूप से आमदनी बढ़ाने वाले कार्यों को दें प्राथमिकता - सिंहदेव

० पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा
० गरूवा और घुरवा संवर्धन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

रायपुर. 06 मार्च ।  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में मनरेगा (महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा में लोगों की स्थायी रूप से आमदनी बढ़ाने वाले कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी संवर्धन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती और स्थानीय लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में शुरू किए गए गौठान एवं चारागाह विकास के कार्यों में तेजी लाने कहा।
 सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के हर पंचायत में मनरेगा कार्य शुरू होना चाहिए। प्रदेश में एक भी पंचायत ऐसा नहीं होना चाहिए जो इस योजना के लाभ से वंचित रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत ऐसे कार्यों का चुनाव करें जिससे परिसंपत्ति निर्माण के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलें। उन्होंने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए छत्तीसगढ़ में 13 करोड़ रोजगार दिवस की स्वीकृति भारत सरकार से मिली है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में बताया कि प्रदेश के 15 प्रतिशत चयनित पंचायतों में गौठान और चारागाह विकास की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए चयनित एक हजार 646 पंचायतों में से 440 पंचायतों में कार्य स्वीकृत कर 130 पंचायतों में काम शुरू भी कर दिया गया है। इन कार्यों के लिए मनरेगा मद से 45 करोड़ 79 लाख रूपए और अन्य मदों से एक करोड़ 83 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने विभिन्न पेंशन योजनाओं की लंबित राशि हितग्राहियों को जल्द से जल्द मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में शासन की पेंशन योजनाओं के हितग्राही समाज का सबसे जरूरतमंद तबका है। उनके पेंशन का भुगतान यथाशीघ्र होना चाहिए। उन्होंने सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर में केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार पेंशन राशि का नगद भुगतान करने कहा।  
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री को सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने चयनित ग्राम पंचायतों में गौठान और चारागाह विकास के लिए शुरू किए गए कार्यों सहित मनरेगा अभिसरण से किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।  सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में मनरेगा मजदूरी भुगतान, ज्योग्राफिकल इनफॉर्मेशन सिस्टम का उपयोग करते हुए एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एन.आर.एम.) और मनरेगा के अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव  आर.पी. मंडल, सचिव एवं मनरेगा आयुक्त मती रीता शांडिल्य, अपर आयुक्त भीम सिंह और संचालक  जीतेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय का लोकार्पण
Posted Date : 06-Mar-2019 1:08:35 pm

मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय का लोकार्पण

रायपुर, 6 मार्च ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अटल नगर के सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के नए कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। कार्यालय भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। भवन में भू-तल सहित चार मंजिले है। भवन की लागत लगभग 12 करोड़ रूपए है। भवन का निर्माण अटल नगर विकास प्राधिकरण के द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री  मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे, राज्यसभा सांसद मती छाया वर्मा, विधायक  धनेन्द्र साहू, खाद्य विभाग की प्रमुख सचिव मती ऋचा शर्मा, संचालक  अन्बलगन पी. सहित अनेक जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर निगम की परिचयात्मक बैठक हुई, जिसे सम्बोधित करते हुए खाद्य मंत्री  अकबर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 65 लाख परिवारों को 35 किलो चावल देने का वादा किया है। इसे पूरा करने में नागरिक आपूर्ति निगम की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं खाद्य मंत्री ने समस्त अधिकारी-कर्मचारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय का लोकार्पण के लिए इमेज परिणाम

रोजगार स्थापित करने युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण, आवेदन 15 तक आमंत्रित
Posted Date : 06-Mar-2019 1:07:42 pm

रोजगार स्थापित करने युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण, आवेदन 15 तक आमंत्रित

रायपुर, 06 मार्च । प्रबंधक अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर द्वारा सभी वर्ग के युवक-युवतियों को विभिन्न व्यवसायों में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए आगामी 15 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियोंं को रोजगार एवं स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाईल, ट्रेडो में एमईएस कोर्स के तहत नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है। इलेक्ट्रिकल ऑटोमोबाईल के लिए 10वीं उत्तीर्ण तथा इलेक्ट्रानिक्स में 8 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सभी वर्ग के आवेदक जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है तथा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ अंकसूची, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति जमा करना होगा। आवेदक अपना आवेदन प्रबंधक अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर रायपुर में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0771-2262001, 94062-07153 और 93039-11403 पर संपर्क कर सकते है।

श्री पंचमुखी मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व संपन्न
Posted Date : 05-Mar-2019 10:50:40 am

श्री पंचमुखी मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व संपन्न

   रायगढ़। देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ का महाशिवरात्रि पर्व धार्मिक आस्था का प्रतीक श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिप्लाक्षय महादेव मंदिर, बूजी भवन में बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
दिनांक 4 मार्च दिन सोमवार को प्रात: काल से मंदिर के पट 6.30 बजे से खुल कर दूसरे दिन 5 मार्च को दोपहर 12 बजे बंद हुए हैं। आज दिनभर भक्तों का मेला मंदिर परिसर में लगा रहा है, प्रात: 9.30 बजे से भजन मंडली के द्वारा भगवान शिव को प्रिय पंचाक्षरी जाप? नम: शिवाय का जाप प्रारंभ हुआ जो कि 24 घंटे अनवरत जारी रहा जिसका समापन 5 मार्च को सुबह 10 बजे भगवान शिव जी की महाआरती के पश्चात हुआ। श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर आने वाले समस्त भक्तों के लिए केला एवं नारियल प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई थी जिसमे आने वाले भक्तों को एक केला और एक नारियल प्रसाद की व्यवस्था प्रत्येक के लिए किया गया था और संध्या 7.30 बजे से भोले बाबा का प्रसाद भांग की ठंडाई जो की 150 किलो दूध एवं मेवा डालकर बनाया गया था जिसको भक्तगण के बीच वितरित किया गया जो कि सभी के द्वारा स्वाद को लेकर सराहा गया।