छत्तीसगढ़

रायगढ़, बस्तर, राजनांदगांव में शीघ्र नया केन्द्रीय सहकारी बैंक खोलने का प्रस्ताव
Posted Date : 17-May-2025 8:28:24 pm

रायगढ़, बस्तर, राजनांदगांव में शीघ्र नया केन्द्रीय सहकारी बैंक खोलने का प्रस्ताव

  • 0-अपेक्स द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजा जाएगा कार्ययोजना 

रायपुर। केन्द्र और राज्य की जनोपयोगी योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वयन करने के लिए रायगढ़, बस्तर और राजनांदगांव में नए केन्द्रीय सहकारी बैंक खोलने का प्रस्ताव है। इसके लिए शीघ्र ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को प्रस्ताव शासन द्वारा  भेजा जाएगा। 
अपेक्स बैंक के अधिकारियों के अनुसार  छत्तीसगढ़ में 33 से अधिक जिले बन गए हैं। वर्तमान में केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर की 70 से अधिक शाखाएं हैं, जो कि रायपुर बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी में संचालित हैं। सरकार द्वारा नए शाखाओं की अनुमति दी गई, लेकिन कर्मचारी नहीं होने के कारण नई शाखाएं नहीं खुल पा रही है। रायगढ़ में नई केन्द्रीय सहकारी बैंक खोलने की योजना है। यहां पर अपेक्स बैंक की शाखा है, जो कि धान खरीदी भुगतान एवं उज्जवला योजना, सहकारी समितियों खाद्यान्न वितरण, अन्य कार्य बखूबी कर रही है। चूंकि जिले ज्यादा हो गए हैं। इसलिए अलग-अलग जिलों में नए शाखाएं खोलना आवश्यक है। अपेक्स बैंक के अधिकारियों के अनुसार राजनांदगांव तथा बस्तर में भी नया बैंक खोला जाएगा। इसके लिए प्रारूप तैयार किया जा रहा है। 
राज्य में रायपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक और बिलासपुर सहकारी केन्द्रीय बैंक सबसे बड़ा बैंक है। वहीं राजनांदगांव में तथा बस्तर में जिला स्तरीय सहकारी बैंक है। लेकिन राजनांदगाव जिले में मोहला-मानपुर-खैरागढ़ तथा कवर्धा जिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की कॉफी पकड़ है, धान खरीदी का भुगतान इसके माध्यम से किया जाता है। इसलिए धान खरीदी सीजन में इन बैंकों कॉफी भीड़ लगी रहती है।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यदि अनुमति मिल जाती है तो इसे खोल दिया जाएगा। अपेक्स बैंक के अनुसार इन बैंकों को खोलने के लिए प्रारूप तैयार हो गया है, इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। इसके पश्चात इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ में अपेक्स बैंक शीर्ष सहकारी बैंक है। इसके माध्यम से ही बैंक खोले जाएंगे। बैंकों की सुदृढ़ वित्तीय स्थिति बनाने का प्रयास किया जाएगा। इन बैंकों के खुलने से सूदर क्षेत्रों में ग्रामीणों को लाभा पहुंचेगा। 

 

पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, कोतरा रोड पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में आरोपी को किया गिरफ्तार
Posted Date : 16-May-2025 8:04:05 pm

पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, कोतरा रोड पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में आरोपी को किया गिरफ्तार

रायगढ़।  कोतरारोड़ थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी योगेश्वर उर्फ जोगेश्वर कंवर (50 वर्ष), निवासी ग्राम कलमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
      घटना 14 मई की रात  की है जब कलमी डीपापारा निवासी रमेश यादव (38 वर्ष) ईंट-बालू सप्लाई के अपने कार्य के लिए दुकान जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में गांव का ही जोगेश्वर कंवर, जो पहले से ही रंजिश रखता था, ने पहले गाली-गलौच किया और फिर बस्ती रोड पर दोबारा रास्ता रोककर लकड़ी के बेंट से सिर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
       घटना के बाद रमेश यादव ने कोतरारोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 220/2025 के तहत धारा 109 BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया। जांच में जुटी टीम ने त्वरित दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 296 और 351(1) BNS को भी जोड़ा गया।
आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
    इस त्वरित कार्रवाई में थाना कोतरारोड़ के उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक करूणेश राय और चंद्रेश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

 

जूटमिल पुलिस ने 24 घंटे में किया ट्रैक्टर चोरी का खुलासा : चोरी की ट्रेक्टर, बाइक के साथ 10 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 16-May-2025 8:03:47 pm

जूटमिल पुलिस ने 24 घंटे में किया ट्रैक्टर चोरी का खुलासा : चोरी की ट्रेक्टर, बाइक के साथ 10 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़।  थाना जूटमिल पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में घटना का पर्दाफाश कर दिया है। जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रैक्टर और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद किया है।
        ट्रेक्टर चोरी की घटना को लेकर कोड़ातराई निवासी अजय चौधरी (28 वर्ष) ने 15 मई को थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी महिन्द्रा ट्रैक्टर (CG-13 AN 9400)मय ट्राली , जो उसने 14 मई की रात अपने घर के सामने खड़ी की थी, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। आवेदन पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 172/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया।
            थाना प्रभारी प्रशांत राव ने अपनी टीम के साथ CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। एक महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर संदेही यशवंत पटैल निवासी चपले को पूछताछ किया गया। 
          पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने साथी रवि उर्फ भविष्य पटैल के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी की योजना बनाई थी। आरोपी यशवंत ने बताया कि कुछ दिन पहले वह रायगढ़ कोड़ातराई बारात में आया था, तब इसने रामनगर मोहल्ला कोड़ातराई में रोड़ पर खड़ी ट्रेक्टर को चोरी के लिए अपने साथी रवि उर्फ भविष्य कुमार पटैल को  बताया। इनका प्लान था कि चोरी ट्रेक्टर को चोरी कर ईट, गिट्टी सप्लाई के काम पर लगाकर कमाई करेंगे फिर दोनों घटना दिनांक को यशवंत की पल्सर बाइक में आये और ट्रेक्टर को चोरी कर चलाते हुए लेकर फरार हो गये। आरोपियों के मेमोरेंडम पर उनके घर के बाड़ी से चोरी ट्रेक्टर  महिन्द्रा ट्रेक्टर सीजी-13 ए एन 9400 मय ट्राली कीमती 9 लाख रूपये को बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त किया गया बिना नंबरी काला कलर पल्सर किमती 1 लाख रूपये को भी जप्त किया, इस प्रकार जूटमिल पुलिस ने सटीक कार्यवाही करते हुए चोरी मशरूका से अधिक जुमला 10 लाख रूपये की बरामदगी आरोपियों के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जूटमिल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. यशवंत पटैल पिता स्व. चंद्रिका पटैल उम्र 20 वर्ष 2. रवि उर्फ भविष्य कुमार पटैल पिता डोरीलाल पटैल उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी  चपले नीचे बस्ती थाना खरसिया जिला रायगढ़ छ०ग० को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। 
     पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर माल मुल्जिम की पतासाजी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोई, आरक्षक शशिभूषण साहू और लखेश्वर पुरसेठ की अहम भूमिका रही है।

 

ट्रेलर चोरी मामले में कोतरा रोड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर चोरी के फरार मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
Posted Date : 16-May-2025 8:03:32 pm

ट्रेलर चोरी मामले में कोतरा रोड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर चोरी के फरार मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

रायगढ़।  ट्रेलर चोरी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को कोतरारोड़ पुलिस ने पतरापाली, गोरखा रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर चलाए जा रहे फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में कोतरारोड़ पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा। टीआई कोतरारोड त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व पर पुलिस पहले भी कई दफा आरोपी की सूचना पर छापेमारी कर रही थी और जिसमें पुलिस को सफलता मिली। फरार आरोपी की राशिद खान उर्फ बाबू खान (52 वर्ष), निवासी गाजीनगर, बीरगांव, थाना उरला, रायपुर काफी समय से ट्रेलर चोरी मामले में फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था।
           मामला 9 दिसंबर 2024 को उस समय सामने आया था, जब खैरपुर छिंदटिकरा निवासी महबूब खान ने थाना कोतरारोड़ में ट्रेलर क्रमांक CG 11 AB 1587 की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ट्रेलर सारथी पेट्रोल पंप के पास खड़ा था, जिसे 6 दिसंबर की रात के बाद अगली सुबह चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 500/24 के तहत धारा 303(2) BNS दर्ज कर जांच शुरू की।
           जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जीपीएस ट्रैकिंग के साथ मुखबिरों को भी सक्रिय किया। इसी बीच उरला थाना क्षेत्र के मौदहापारा निवासी शेख हमीद के यार्ड में ट्रेलर की अवैध कटिंग की जानकारी मिलने पर कोतरारोड़ पुलिस ग्राहक बनकर शेख हमीद से मिली और सोनडोंगरी स्थित यार्ड पर छापा मारा। वहां से चोरी ट्रेलर से संबंधित उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में शेख हमीद ने खुलासा किया कि ट्रेलर राशिद खान ने चोरी किया था और उसे गाजी खान के माध्यम से यार्ड में लाया गया था। बाद में चोरी ट्रेलर का डाला अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान ने फिरोज उर्फ राजा खान के सहयोग से राजा खान के ट्रक में छिपाकर रखा था, जिसकी बरामदगी की गई।
         गिरफ्तार आरोपियों में से गाजी खान ने पूछताछ में यार्ड में चोरी का माल ठिकाने लगाने की बात स्वीकार की। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि पहले से रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ समूह में संगठित तरीके से अपराध करने के चलते भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 238, 317(4), 324(5), 111(5), 3(5) BNS भी जोड़ी गई हैं।
        इस पूरे प्रकरण में फरार चल रहा मुख्य आरोपी राशिद खान को कोतरारोड़ पुलिस ने गुरुवार की रात पतरापाली, गोरखा रोड क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि के दौरान गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम, पता बताकर चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की। उसने यह भी बताया कि अन्य साथियों की गिरफ्तारी के बाद वह लगातार छिपता फिर रहा था। उसे विधिवत गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।
            फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना कोतरारोड़ के उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक करूणेश राय और चंद्रेश पाण्डेय की अहम भूमिका रही।

 

भू-अर्जन के लिए प्रस्ताव या अधिसूचना प्राप्त भूमि की अब नहीं होगी बिक्री, डाइवर्सन या बंटवारा
Posted Date : 16-May-2025 8:03:10 pm

भू-अर्जन के लिए प्रस्ताव या अधिसूचना प्राप्त भूमि की अब नहीं होगी बिक्री, डाइवर्सन या बंटवारा

  • छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता में किया गया है संशोधन
  • कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और पंजीयकों को पत्र जारी कर संशोधनों के कड़ाई से पालन के दिए हैं निर्देश

रायगढ़।  राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में भू-राजस्व अधिनियम, 2024 के अंतर्गत भू-राजस्व संहिता में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार भू-अर्जन भूमि के अर्जन की प्रक्रिया हेतु अपेक्षक निकाय से किसी प्रस्ताव के प्राप्त होने पर या भू-अर्जन की प्रक्रिया हेतु किसी अधिसूचना के जारी होने पर या खनन के लिये किसी आशय पत्र के जारी होने पर उक्त भूमि की बिक्री, डायवर्सन और बंटवारे पर रोक लगा दिया गया है। छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधरण) दिनांक 03 मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन अधिनियम, 2024 में प्रकाशित अनुसार भू-अर्जन से संबंधित संशोधन कर अन्त:स्थापित किये जाने हेतु प्रकाशन किया गया है।
             कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और पंजीयक एवं उप पंजीयक को पत्र लिखकर शासन के उक्त संशोधनों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। जारी पत्र में उल्लेख है कि मूल अधिनियम की धारा 165 की उप धारा (7ख) के पश्चात (7-ग) उप-धारा (1) में अन्तर्विष्ट किसी बात के होते हुये भी, भूमि के अर्जन की प्रक्रिया हेतु अपेक्षक निकाय से किसी प्रस्ताव के प्राप्त होने पर या भू-अर्जन की प्रक्रिया हेतु किसी अधिसूचना के जारी होने पर या खनन के लिये किसी आशय पत्र के जारी होने पर उक्त भूमि का अंतरण नहीं किया जाएगा।
           मूल अधिनियम की धारा 172 की उप धारा (2) के पश्चात (2-क) की उपधाराओं (1) एवं (2) में अन्तर्विष्ट किसी बात के होते हुये भी, अपेक्षक निकाय से किसी प्रस्ताव के प्राप्त होने पर या भू-अर्जन की प्रक्रिया हेतु किसी अधिसूचना के जारी होने पर या खनन के लिये किसी आशय पत्र के जारी होने पर उक्त भूमि का व्यपवर्तन नहीं किया जाएगा।
               मूल अधिनियम की धारा 178-ख की उप-धारा (5) के पश्चात (6) उपरोक्त उप-धाराओं में अन्तर्विष्ट किसी बात के होते हुये भी, अपेक्षक निकाय से किसी प्रस्ताव के प्राप्त होने पर या भू-अर्जन की प्रक्रिया हेतु किसी अधिसूचना के जारी होने पर या खनन के लिये किसी आशय पत्र के जारी होने पर उक्त भूमि का खाता विभाजन नहीं किया जाएगा।

 

चुनौतियों के आधार पर खुद को ढ़ालना कैरियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्किल-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी
Posted Date : 16-May-2025 8:02:53 pm

चुनौतियों के आधार पर खुद को ढ़ालना कैरियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्किल-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

  • जिला प्रशासन के पहल पर महिलाओं को मिलेगा मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण
  • नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में आयोजित हुआ मार्गदर्शन सह करियर काउंसलिंग कार्यशाला

रायगढ़।  जिला प्रशासन द्वारा जिले में निवासरत महिला एवं छात्राओं के लिए नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में मार्गदर्शन सह करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।  
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्किल है सीखना। जो स्किल आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, उसे सीखने के लिए हमेशा तैयार रहें, एडेप्टेबिलिटी सबसे महत्वपूर्ण है। ताकि आपको किसी भी क्षेत्र में भेज दिया जाए आप उसको एडॉप्ट कर अपना करियर स्टार्ट कर सके। नव गुरुकुल आपको वह टूल्स सिखाता हैं, जिसके बाद आप कहीं भी रहे, नई स्किल सीखने में आपको आसानी होगी। इस ट्रेनिंग में आपको सीखने की कला सिखाई जाएगी, क्या सीखना है कितने आगे तक सीखना है यह आपका निर्णय होगा। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफल होने हेतु टिप्स भी दिए।
           सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने कहा कि कलेक्टर चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला महत्वपूर्ण पहल है, क्योंकि कैरियर मार्गदर्शन में केवल मोटिवेट किया जाता रहा है लेकिन इसमें कैरियर बनाने का अवसर भी दिया जा रहा है। अमूमन विद्यार्थी बारहवीं, कॉलेज के बाद आगे क्या करना इस दुविधा में होते है, लेकिन आपके पास एक क्लियर गाइडेंस हो तो जीवन में कुछ भी कर सकते हो, यही कार्य नवगुरुकुल के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आप सेल्फ  कॉन्फिडेंस के साथ नई स्किल सीखेंगे और जिससे निश्चित तौर पर सफल होंगे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत यादव ने बच्चों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
            कार्यक्रम के दौरान पर नव गुरुकुल की फाउंडर निधि द्वारा पूरे प्रशिक्षण सत्र का संचालन किस तरीके से होगा, प्रशिक्षण के दौरान पढ़ाई किस तरीके से पूर्ण की जाएगी और प्रशिक्षण के बाद भविष्य में जॉब की क्या-क्या संभावना है, के संबंध में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं को भी दूर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों के चयन के लिए एक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्कैनिंग टेस्ट का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिले से लगभग 700 छात्राओं एवं उनके पालक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी महेश पटेल, डीएमसी नरेंद्र चौधरी, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत देवेंद्र वर्मा, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, बीईओ घनाराम जाटवर, एबीईओ द्वारिका पटेल, मनोज अग्रवाल बीआरसी, नवगुरुकुल के पार्थ, रायगढ़ विकासखण्ड के सभी सीएसी, पालक सहित उपस्थित रहे।
18 से 24 माह का होगा नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण
रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा रायगढ़ जिले में निवासरत महिलाओं को 18 से 24 माह का कंप्यूटर कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण देकर उनको प्रोग्रामिंग और स्किल में दक्ष बनाना है। प्रशिक्षण के लिये चयनित महिलाओं एवं छात्राओं को प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें नि:शुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी होगी।