छत्तीसगढ़

जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा 2 जुलाई को सारंगढ़ में लेंगे समीक्षा बैठक
Posted Date : 01-Jul-2024 11:40:48 am

जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा 2 जुलाई को सारंगढ़ में लेंगे समीक्षा बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  राजस्व, खेल एवम युवा कल्याण मंत्री तथा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा 02 जुलाई 2024 को जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे मंत्री वर्मा जिले के सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे, जिसमें जिले के जिला और अनुविभाग स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

 

सारंगढ़ के आईटीआई और कालेज में 2 जुलाई को होगा वायुसेना का कैरियर मार्गदर्शन
Posted Date : 01-Jul-2024 11:40:34 am

सारंगढ़ के आईटीआई और कालेज में 2 जुलाई को होगा वायुसेना का कैरियर मार्गदर्शन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  वायुसेना में सेवा देने के इच्छुक सारंगढ़ विधानसभा के युवाओं के लिए वायुसेना द्वारा 02 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे से शासकीय आईटीआई चंदाई सारंगढ़ में और दोपहर 1 बजे से शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सारंगढ़ में कैरियर मार्गदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में इच्छुक युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए वायु सेवा ने अपील किया है जिससे युवा अपने कैरियर का लाभ उठा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर धर्मेश साहू के पहल पर भारतीय वायुसेना भर्ती कार्यालय भोपाल के द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के शैक्षिक संस्थानों में भारतीय वायुसेना भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

 

सांस्कृतिक भवन भटगांव में 2 जुलाई को होगा वायुसेना का कैरियर मार्गदर्शन
Posted Date : 01-Jul-2024 11:40:16 am

सांस्कृतिक भवन भटगांव में 2 जुलाई को होगा वायुसेना का कैरियर मार्गदर्शन

  • युवाओं को शामिल होने की अपील

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  बिलाईगढ़ विधानसभा के युवाओं के लिए 2 जुलाई 2024 को सांस्कृतिक भवन सारबिला अकादमी संस्थान पुराना बस स्टैंड भटगांव में शाम 4 बजे से वायुसेना द्वारा कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर धर्मेश साहू के पहल पर भारतीय वायुसेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के शैक्षिक संस्थानों में भारतीय वायुसेना भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में इच्छुक युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए वायु सेवा ने अपील किया है जिससे युवा अपने कैरियर का लाभ उठा सकते हैं।

 

युवाओं को दिया गया वायुसेना में अग्निवीर बनने का मार्गदर्शन
Posted Date : 01-Jul-2024 11:40:01 am

युवाओं को दिया गया वायुसेना में अग्निवीर बनने का मार्गदर्शन

  • 8 जुलाई से भर सकेंगे अग्निवीर के लिए आवेदन

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  वायु सेना की टीम ने सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हरदी और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सारंगढ़ में कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को वायुसेना में उपलब्ध कैरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
सेमिनार में बताया गया है कि अग्निवीर वायु सैनिक में चयनित होने पर 100 में से 25 सैनिकों को 4 साल की सेवा के बाद आगामी सेवा के लिए बढ़ाया जाता है। इसके साथ-साथ 4 साल की सेवा के बाद लौटने पर अन्य प्रकार की लाभ जैसे केंद्रीय में राज्य सरकार अन्य नौकरियों में उनके लिए रिजर्व सीट रहता है। साथ ही साथ उनको राशि 10 लाख के साथ अन्य राशियों को जोड़ें तो 20 लाख रुपए की भुगतान उनको किया जाता है। अग्निवीर में चयनित होने पर उनको रहना खाना पीना और वर्दी निशुल्क रहता है। साथ ही पहला रेल यात्रा फ्री होता है। बाकी में कम चार्ज होता है। वर्तमान में 8 जुलाई 2024 को 11बजे से 28 जुलाई 2024 को रात्रि 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण अग्निवीर वायु सैनिक के लिए फॉर्म भरा जा सकता है, जिसका ऑनलाइन परीक्षा तिथि 18 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। इसके पंजीकरण के लिए पोर्टल अग्निपथ वायुसीडीएसी डॉट इन पर किया जा सकता है। इसके लिए युवाओं की जन्मतिथि 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।
भोपाल से आए सार्जेन्ट आनंद राज ने विद्यार्थियों को वायु सेना के बारे में सामान्य जानकारी देते हुए बताया कि वायु सेना में रोजगार की असीम संभावनाओं के साथ-साथ देश सेवा का मौका भी है। उन्होंने बताया कि हायर सेकंडरी बारहवीं में विज्ञान, वाणिज्य कला वर्ग के विद्यार्थी 50 प्रतिशत प्राप्तांक और अंग्रेजी विषय में अनिवार्य रूप से 50 प्रतिशत अंक आने पर शैक्षणिक रूप से भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र होते हैं।
सार्जेंट आनंद राज ने बताया कि वायु सेवा की सेवा के बाद युवा केंद्रीय एवं राज्य की नौकरियां भी सेवा कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ जब अग्नि वीर की सेवा में रहेंगे तो उनका इसके डेवलपमेंट करने का मौका मिलेगा। चयन होने के बाद वह सैनिक सिर्फ भारतीय होता है उनसे कोई जाति धर्म के आधार पर पहचान नहीं होता। सेवा में सीनियर जूनियर का सम्मान रहता है। सेना अनुशासन का प्रतीक है। इसमें समय पर खाना पीना सोना,  पार्किंग में मोटरसाइकिल रखना, वाहन चलाते समय हेलमेट का पालन करना है यह सब अनुशासन सेना की प्राथमिकता में शामिल है। 4 से 5 सालों में युवा अच्छे से पढ़ाई करें। जरूरत के मुताबिक मोबाइल का उपयोग करें। खाने पीने पर ध्यान दें व्यायाम करें और साथ ही साथ अग्निवीर या अन्य सेवाओं की तैयारी के लिए वेबसाइट, रोजगार नियोजन या अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त कर उनका ऑनलाइन फॉर्म भरे। इसके साथ-साथ यह जरूरी है कि जब वह फॉर्म भरें तो अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ज़रूर प्रदान करें ऐसा ना हो कि जहां से फॉर्म भर रहे हैं और उसी दुकानदार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया जाए इससे कब परीक्षा होगी कब आपके मोबाइल पर सूचना मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं रहता कि दुकानदार बच्चे को बताए। परीक्षा से ऐसे बच्चे वंचित हो जाते हैं। इसलिए फॉर्म भरते समय या अन्य जरूरी स्थानों में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही दें।
कारपोलर रोहित शर्मा ने वायु सेवा का परिचय बताते हुए वायुसेना में सम्मानित वायु सैनिक, ट्रांसपोर्ट, स्वयं का रक्षा और अपने दुश्मन पर हमला आदि के बारे में बच्चों को बताया। इसके साथ ही साथ फाइटर प्लेन के बारे में भी जानकारी दी और देश के विभिन्न युद्धों और एयर शो आदि के बारे में स्कूली बच्चों को बताया। काॅरपोलर रोहित शर्मा ने वायु सेना में भर्ती की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को वायु सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते हुए अपना भविष्य बनाने का आह्वान किया।
वहीं पुरुषोत्तम स्वर्णकार सहायक संचालक कौशल विकास ने बताया की वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए पंजीयन होना है। साढ़े 17 से 21 साल के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है,जिला प्रशासन चाहता है की ज्यादा जिले के युवा रोजगार के लिए पंजीयन कराएं और चयन हों।
हरदी हाई स्कूल की प्राचार्य विभावरी ठाकुर ने बच्चों को संदेश दिया है कि वह अपने स्वयं पर आत्मनिर्भर बने बचपन में भाई और माता-पिता के सहारे से और विवाह के बाद अपने पति के सहारे लेना बंद करें।  जैसे फॉर्म भरना हो तो वह स्वयं अपने मोबाइल पर भरने की कोशिश करें या अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर से अपने फार्म भरे। अच्छे से तैयारी खुद करें। इसके साथ-साथ परीक्षा केंद्र या अन्य किसी भी प्रकार की शारीरिक परीक्षा के लिए खुद से जाने का साहस करें ताकि ऐसे परीक्षा देकर देश की सेवा में वे आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि बालिका बालक से अपने को कम ना समझे। वह भी उन्हीं के  बराबर के हकदार हैं। भगवान ने भी उनको हाथ पैर सभी बराबर दिए हैं। कन्या शाला सारंगढ़ के प्राचार्य एस आर बैरागी ने बालिकाओं को देश सेवा में शामिल होने के लिए अपील किया।

 

75 हजार के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार
Posted Date : 01-Jul-2024 11:39:43 am

75 हजार के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार

जशपुर। जाली नोट का कारोबार करने वाले के विरुद्ध जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते एक व्यक्ति को 75 हजार रूपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में  थाना बागबहार में आरोपी के विरूद्ध धारा 489(बी), 489 (सी), 120(बी) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।   
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30.06.2024 को मुखबीर से पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को सूचना मिली कि बागबहार क्षेत्र के ग्राम चिकनीपानी स्थित भरारी नाला के पास एक सफेद रंग के आल्टो कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में सवार सम्पत कुमार टोप्पो एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा ओडि़सा से आये व्यक्तियों से नकली नोट प्राप्त कर असली के रूप में उपयोग करने एवं खपाने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहें हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा भरारी नाला के पास जाकर आल्टो कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 की घेराबंदी की जा रही थी, इसी दौरान कार में सवार 03 व्यक्ति पुलिस के आने की भनक पाकर मौका पाकर जंगल की ओर भाग गये, एक व्यक्ति कार की सीट पर बैठा मिला पूछने पर अपना नाम सम्पत कुमार टोप्पो उम्र 24 साल निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा उससे जाली नोट रखने के संबंध में पूछताछ करने के उपरांत गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट के पीछे रखे बैग को खोलकर देखने पर 500-500 रू. के नकली नोट कुल 150 नग 75 हजार रूपए नकली नोट के साथ 500-500 रू. के असली नोट 98 नग 49 हजार नगद एवं 04 बंडल नोट साईज का सफेद कागज मिलने पर जप्त करते हुये सम्पत कुमार टोप्पो को हिरासत में लिया गया। उक्त नकली नोट रखने के संबंध में सम्पत कुमार टोप्पो से पूछताछ करने पर बताया कि उसके फरार साथी के बतायेनुसार असली नोट के बदले 05 गुना नकली नोट ओडि़सा का एक पार्टी देगा, यदि नकली नोट का व्यवसाय करना है तो पैसा का व्यवस्था करो, ऐसा उसके साथी के कहने पर वह 50 हजार रू. की व्यवस्था कर दिनांक 29.06.2024 को अपने साथी के साथ कार क्रमांक सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में सवार होकर भरारी नाला के पास आया था, जहॉं ओडि़सा की पार्टी द्वारा दूसरे दिन आने हेतु कहने पर दिनांक 30.06.2024 को अपने साथी के साथ पहुंचा था, जहॉं पहले से ओडि़सा के व्यक्ति आये और सैम्पल दिखाने के उपरांत 500-500 रू. के नकली नोट 150 नग कुल 75 हजार रूपए दिये, जिसे वह कार में पीछे तरफ  रखा था, इसी दौरान वे पुलिस को देखकर भाग गये। अभियुक्त सम्पत कुमार टोप्पो उम्र 24 साल निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया है। प्रकरण के फरार आरोपीगणों की पतासाजी जारी है।        

 

एक जुलाई से नही अब नए साल से होगा रेलवे की समय सारणी में बदलाव
Posted Date : 01-Jul-2024 11:39:28 am

एक जुलाई से नही अब नए साल से होगा रेलवे की समय सारणी में बदलाव

रायपुर।  एक जुलाई से भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी लागू करने के निर्णय को स्थगित कर दिया गया है। वर्तमान समय सारिणी को ही 31 दिसंबर तक विस्तार दे दिया गया है। अब नई समय सारिणी एक जनवरी से लागू होगी।
ट्रेनें पुराने समय नंबर, मार्ग और ठहराव पर यथावत चलती रहेंगी। रेलवे बोर्ड ने इस आशय का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। मंडल व जोन ने रेलवे बोर्ड को ट्रेनों के समय को लेकर प्रपोजल बनाकर दे दिया है। रेल मंत्रालय, बोर्ड और जोनल स्तर पर ट्रेनों के समय और ठहराव आदि की समीक्षा कर रहा है। समीक्षा के लिए रेलवे बोर्ड ने जुलाई और दिसंबर से लागू होने वाली नई समय सारिणी को स्थगित कर दिया है।
जानकारी मुताबिक, समीक्षा पूरी नहीं हुई तो समय सारिणी लागू होने का समय और आगे भी बढ़ सकता है। देशभर में कवच सिस्टम स्थापित करने के साथ गति बढ़ाने के लिए ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल का कार्य तेजी से चल रहा है, जिस वजह से ट्रेन लगातार लेट हो सकती है। जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने नई ट्रेनों को समय सारिणी में शामिल करने व समय में सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले वर्ष एक अक्टूबर को लागू हुई थी।
रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने सभी जोनल रेलवे को पत्र जारी कर कहा है कि वर्तमान समय सारिणी 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। एक जनवरी 25 से नई समय सारिणी लागू की जाएगी। रेलवे कनेक्टिंग ट्रेनों के यात्रियों के लिए दूसरे जोन की ट्रेनों को 5 से 10 मिनट तक जल्दी स्टेशन पहुंचने की मांग की गई है, ताकि एक ट्रेन के बाद दूसरी ट्रेन पकडऩे के लिए यात्रियों के पास पर्याप्त समय रहे। इस तरह वबर उत्तर रेलवे की मांग पर जोन की लंबी दूरी वाली ट्रेनों के समय में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें छत्तीसगढ़, सारनाथ और साउथ बिहार समेत सिकंदराबाद का रायपुर पहुंचने का समय पहले से जल्दी हो सकता है।
रेलवे की समय सारिणी में जोन की पहली वंदे भारत ट्रेन के समय में बदलाव हो सकता है। बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में आंशिक बदलाव होने की बात कही जा रही है। जोन के कई रूट में दोहरीकरण और विद्युतीकरण हो जाने के बाद पिछले वर्ष दपूमरे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में बदलाव की योजना तैयार की थी, लेकिन उत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे की सहमति नहीं मिल पाने से ट्रेनों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव नहीं हो पाया है। इस बार उम्मीद है कि मंडल स्तर पर भेजे गए प्रस्ताव पर बोर्ड ट्रेनों के समय में बदलाव कर सकता है।
बदलाव अभी नहीं
सीपीआरओ विकास कश्यप ने बताया कि, ट्रेन की समय सारणी में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। नई समय सारणी लागू होने से सूचित किया जाएगा।