छत्तीसगढ़

अवैध शराब निर्माण और भंडारण पर आबकारी विभाग की कार्यवाही
Posted Date : 26-Jun-2024 10:58:45 pm

अवैध शराब निर्माण और भंडारण पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

रायगढ़।  कलेक्टर जन चौपाल में ग्राम छोटे पंडरमुड़ा एवं अचानकपुर से अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं विक्रय की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वृत्त-खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में छोटे पंडरमुड़ा एवं अचानकपुर में छापेमारी की गई जिसमे अचानकपुर में नाला किनारे हाथ भ_ी से अवैध आसवित 68 बल्क लीटर महुआ शराब कीमत लगभग 13600, प्लास्टिक डिब्बे एवं बोरियो के भीतर शराब बनाने योग्य तैयार 960 कि.ग्रा महुआ कीमत लगभग 48000 एवं शराब बनाने के बर्तन आदि लावारिस हालत में बरामद होने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया। साथ ही ग्राम छोटे पंढर मुड़ा निवासी मालती पति त्रिभुवन राठिया के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते पाए जाने तथा कुल 4.2 बल्क लीटर महुआ शराब कीमत लगभग 840 का बिक्री करने के उद्देश्य से धारण करने पर 34 (1) ख के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक मनोज तिवारी आरक्षक रमन नेमी, स्टाफ  तेजराम का विशेष योगदान रहा।

 

अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजना हेतु मंगाये गये आवेदन
Posted Date : 26-Jun-2024 10:58:28 pm

अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजना हेतु मंगाये गये आवेदन

रायगढ़।  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने एवं स्वरोजगार से जोडऩे हेतु छ.ग.शासन द्वारा अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। योजना में सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के व्यवसाय संचालित करने हेतु ऋण आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ कक्ष क्रमांक 94 में कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा किए जा सकते है। आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
योजना में पात्रता एवं शर्ते-
इस योजना के लिए आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सरपंच/पार्षद एवं आय प्रमाण-पत्र पटवारी द्वारा जारी प्रस्तुत करना होगा। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख से अधिक न हो। आवेदक का नाम राशन कार्ड में हो, आधार कार्ड, पेन कार्ड की छायाप्रति, पूर्व में किसी योजना में लाभ नहीं लिया हो का शपथ पत्र देना होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। योजना में बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 10 हजार जो भी कम हो अनुदान का प्रावधान है।

 

स्कूलों में नए सत्र का शुभारंभ, शिक्षकों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर कराया प्रवेश
Posted Date : 26-Jun-2024 10:58:12 pm

स्कूलों में नए सत्र का शुभारंभ, शिक्षकों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर कराया प्रवेश

  • अब कार्ययोजनाओं के तहत पठन-पाठन की तैयारी
  • स्वास्थ्य विभाग ने किया स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच

रायगढ़।  ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति के बाद शासन के निर्देशानुसार 26 जून से नए शिक्षण सत्र के शुभांरभ के साथ ही जिले के सभी स्कूलों के दरवाजे स्कूली बच्चों के लिए पुन: खोल दिए गए हैं। जहां आज सुबह स्कूली बच्चों ने स्कूलों का रूख किया। वहीं प्रथम दिन होने पर प्रवेशोत्सव की तैयारी में बैठे स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों के माथे पर तिलक-चंदन लगाकर उनका स्वागत किया। साथ ही नए कक्षाओं की पाठय-पुस्तिकाओं का वितरण करते हुए नए कक्ष से रूबरू कराया।
इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशियां खिली रही। बच्चों की चहलकदमी से स्कूल भी गुलजार होने लगा। शिक्षकों ने बच्चों से मेहनत के साथ आगे अपनी बेहतर पढ़ाई करने की अपील की। नए कक्ष और नए सत्र की जिम्मेदारियों के बीच बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब नए सत्र में स्कूल प्रबंधक अपनी कार्ययोजनाओं के तहत अकादमिक पाठन-पाठन कार्य का संचालन करेंगे।
जिले के जिले के विकासखंड पुसौर, रायगढ़, खरसिया, तमनार, घरघोड़ा, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ के सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। जहां शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत कर, गणवेश पुस्तक प्रदान कर पढ़ाई का शुभारंभ किया। लंबे अवकाश के बाद बच्चों में स्कूल आने एवं पढ़ाई को लेकर उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर स्कूलों में नेवता भोज का भी आयोजन किया गया।
स्कूली बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिरायु टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में नव प्रवेशित सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित किया गया। विभाग द्वारा जिले के रायगढ़, खरसिया, तमनार, घरघोड़ा, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ विकास खंड के 12 स्कूलों में लगभग 237 का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही मौके पर बच्चों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।

 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु 31 जुलाई तक मंगाये गये ऑनलाईन आवेदन
Posted Date : 26-Jun-2024 10:57:52 pm

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु 31 जुलाई तक मंगाये गये ऑनलाईन आवेदन

रायगढ़।  भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों बच्चों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी उक्त पुरस्कार हेतु 31 जुलाई 2024 तक केवल ऑनलाईन https://awards.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले के सभी प्रतिभावान बच्चों व बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बच्चों को प्रेरणा व प्रोत्साहन देने की दृष्टि से पात्र 05 से 18 आयु (31 जुलाई 24 की स्थिति में) के बच्चों को नामांकित किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते है।

 

सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक संपन्न
Posted Date : 26-Jun-2024 10:57:37 pm

सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक संपन्न

  • शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा  

रायगढ़।  जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 11 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में सामान्य प्रशासन समिति एवं दोपहर 2 बजे से सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में मुख्य रूप से स्कूल भवनों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य, पेयजल  संबंधित समस्याओं, खरीफ  फसल हेतु बीज एवं खाद की पर्याप्त मात्रा किसानों को उपलब्ध कराने, शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष चर्चा की गई। जिसकी कार्ययोजना बनाकर समस्याओं का समाधान हेतु विभाग/योजना के प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया। जिससे आम नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
दोपहर 2 बजे से आयोजित सामान्य सभा की बैठक में खरीफ फसल हेतु धान बीज, यूरिया, डी.ए.पी. आदि की स्थिति, जल जीवन मिशन की प्रगति के संबंध में, प्रधानमंत्री आवास योजना, केलो जलाशय के नहर, डी.एम.एफ. मद से स्वीकृत कार्यों, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेश पटेल, जिला पंचायत के सभी सदस्य एवं अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

 

गुमशुदा प्रिती चौहान की जानकारी होने पर जूटमिल थाने में दें सकते है सूचना
Posted Date : 26-Jun-2024 10:56:46 pm

गुमशुदा प्रिती चौहान की जानकारी होने पर जूटमिल थाने में दें सकते है सूचना

रायगढ़।  जूटमिल रायगढ़ के संतोष चौहान द्वारा जूटमिल थाना में अपनी लड़की प्रिती चौहान के संबंध में गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाया है। उन्होंने बताया कि प्रिती चौहान का हुलिया 5 फीट 4 इंच चेहरा गोल शरीर सामान्य रंग सांवली, सूट सलवार स्लेटी रंग का पहनी है एक बैग लेकर निकली है। कान में सोने की फुली पहनी है। ग्रेजुएट तक पढ़ी है। वह हिन्दी व छत्तीसगढ़ बोली बोलती है। गुम इंसान की पता साजी हेतु जिले के सर्व थाना/चौकी प्रभारी को वितंतु संदेश भेजी गई है। जांच पतासाजी में अभी तक गुम इंसान का कोई पता नहीं चल रहा है। इस संबंध में किसी को कोई जानकारी हो तो वे थाना जूटमिल में सूचना दे सकते है।