इटली में ग्रैंड मैरिज के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब भारत में अपनी रिसेप्शन पार्टी की तैयारी में जुट गए हैं। सूत्र की मानें को नई शादीशुदा जोड़ी बेंगलुरु में 21 नवंबर को अपने घरवालों के एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे, जबकि इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए 28 नवंबर को पार्टी रखेंगे। अब खबर यह भी आ रही है कि दीपिका रणवीर अपनी एक पार्टी 1 दिसम्बर को भी रख रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, दीपवीर मुंबई में 2 रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे, जिसमें से एक 28 नवंबर को मीडिया और अपने फ्रेंड्स के लिए होगी तो दूसरी पार्टी 1 दिसम्बर को इंडस्ट्री के कॉलीग्स के लिए रखेंगे। इसी के साथ खबरें आ रही हैं कि दीपिका और रणवीर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में जिन मेहमानों को बुलाया है उनमें प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, सोनम कपूर आदि के नाम शामिल हैं।
मेहमानों को निमंत्रण भेजा जा चुका है और इस ग्रैंड रिसेप्शन में फिल्म जगत के तमाम स्टार्स एक छत के नीचे अपने खूबसूरत अंदाज़ में नजर आनेवाले हैं।
हालांकि, इसी के साथ अब 2 दिसम्बर को प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी की खबरें भी आने लगी हैं। खबर की मानें तो दोनों जोधपुर में शादी करेंगे, इसलिए हो सकता है कि दीपिका की इस पार्टी में प्रियंका नजर न आएं।
90 के दशक में अपने एक्शन से सबको दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. खबरों की माने तो अहान शेट्टी बहुत जल्द बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू करेंगे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने इस बात की पुष्टी भी की है.
जी हां, इस खबर की आधिकारिक घोषणा करते हुए तरण ने ट्विट किया है, साजिद नादियावाला अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसके डायरेक्टर मिलन लुथरिया होंगे. यह तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 की रीमेक होगी. इसके बाद यह साफ हो गया है की सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म आरएक्स 100 से डेब्यू करने जा रहे हैं. यह एक साउथ की रीमेक फिल्म है तो यह भी जाहिर है कि फिल्म में भरपूर एक्शन होगा.
गौरतलब है कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों बटोरते रहते हैं. अहान इन दिनों गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ को डेट कर रहे हैं. यह दोनों अक्सर एक दुसरे के साथ ईवनिंग आउटिंग करते स्पॉट किए जाते रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई थी की अहान और तानिया श्रॉफ कई दिनों से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं.
यह भी सच है कि सोशल मीडिया पर इन दोनों को काफी पसंद किया जाता है. यह दोनों जब भी एक साथ दिखते हैं तो मीडिया में सुर्खियां बन जाती हैं. इतना ही नहीं अहान के पापा सुनील शेट्टी भी इन दोनों के रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने यह बात मान चुके हैं कि अहान की गर्लफ्रेंड है तानिया श्रॉफ हैं.
बता दें कि अहान शेट्टी से पहले साल 2015 में उनकी बहन अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी फिल्म का नाम हीरो था. इस फिल्म को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म ने अथिया शेट्टी के अपोजिट सूरज पंचोली नजर आए थे. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्यादा असर नहीं छोड़ सकी थी.
फिल्म निर्माता मिलन लुथरिया अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. नाडियावाला ग्रैडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी इस बात की पुष्टि की जा चुकी है. लुथरिया ने द डर्टी पिक्चर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, कच्चे धागे और बादशाहो जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि अहान के करियर की गाड़ी बॉलीवुड में चल पाती है या नहीं, हालांकि उनकी सोशल मीडिया की फॉलोअर लिस्ट बताती है कि वह डेब्यू के पहले ही स्टारडम हासिल कर चुके हैं.
इन दिनों जब भी किसी हिट फिल्म की कास्ट और निर्माता-निर्देशक एक साथ नजर आते हैं तो दिमाग में बस यही आता है कि शायद फिल्म की टीम एक बार फिर से फिल्म का सीच्ल तैयार करने की सोच रही है. ऐसे में कुछ महीने पहले रिलीज हुई सफल फिल्म सत्यमेव जयते की टीम भी मंगलवार को एक साथ नजर आई है. हालांकि यह लोग मिलाप जावेरी के जन्मदिन के बहाने से इक_े हुए, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद जल्द ही इस फिल्म का भी अगला भाग आने की घोषणा हो जाए.
जन्मदिन पर नजर आए सभी एक साथ
फिल्म सत्यमेव जयते की रिलीज को भले ही कुछ महीने बीत चुके हों लेकिन फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर्स के बीच की बॉन्डिंग अभी भी बनी हुई है. यही वजह है कि डायरेक्टर मिलाप ज़वेरी के जन्मदिन के मौके पर जॉन अब्राहम, भूषण कुमार, निखिल आडवाणी, नोरा फतेही, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई एक्टर्स पहुंचे.
मिलाप जवेरी और निखिल आडवाणी की जोड़ी कई फिल्मों से बनी हुई है. फिल्म सत्यमेव जयते फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस भी किया था. मंगलवार को मिलाप का जन्मदिन था मुंबई के बांद्रा इलाके में मिलाप ने अपने पार्टी रखी थी और इस पार्टी को अटेंड करने के लिए प्रोड्यूसर भूषण कुमार अपनी पत्नी दिव्या खोसला के साथ आए, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने जा रहीं तारा सुतारिया, आदित्य रॉय कपूर और रितेश देशमुख मिलाप के जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे.
फिलहाल जॉन अब्राहम, निखिल आडवाणी के साथ फिल्म बाटला हाउस का शूट कर रहे हैं.. यह फिल्म पुलिस ऑफिसर, अवॉर्ड विनर संजीव कुमार की जिंदगी पर आधारित है... फिल्म में ढेर सारा एक्शन, ड्रामा है. और इस फिल्म को लेकर निखिल और जॉन दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि फिल्म में जॉन का लुक कुछ समय पहले ही एक पोस्टर के जरिए रिलीज किया गया था. यह फर्स्ट लुक सामने आते ही वायरल हो गया था.
टीवी की खूबसूरत ऐक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया अपने हॉट लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं। सोनारिका पहले देवों के देव महादेव में अपने पार्वती के रोल से फेमस हुईं। इसके बाद वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर चर्चा में आ गईं। हाल में उन्होंने साड़ी में अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं।
दिवाली के मौके पर सोनारिका ने गुलाबी साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनारिका काफी खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और नेट वाली साड़ी के साथ उन्होंने बड़े ईयररिंग्स में सोनारिका का यह लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है।
आजकल सोनारिका अपने टीवी सीरियल दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली के कारण भी चर्चा में हैं। इस सीरियल में वह अनारकली का किरदार निभा रही हैं। उनके ऑपोजिट सलीम के किरदारम में शाहीर शेख नजर आ रहे हैं। इस सीरियल में भी लोग सोनारिका के काम को काफी पसंद कर रहे हैं। सोनारिका ने साल 2011 में शुरू हुए तुम देना साथ मेरा शो से टीवी पर डेब्यू किया।
बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान के दीवानों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इन दिनों बॉलिवुड में खुलेआम एक अभिनेत्री शाहरुख से प्यार का इजहार कर रही है। वह चीख-चीख कर कहती है, शाहरुख आई लव यू, मुझसे शादी नहीं करोगे तो चलेगा, लेकिन एक फिल्म में साथ काम कर लो। जी हम बात कर रहे हैं फातिमा सना शेख की, जिन्हें शाहरुख से बचपन के दिनों से ही मोहब्बत हैं। फातिमा की मानें तो जब वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शाहरुख के साथ फिल्म वन टू का फोर की शूटिंग कर रही थी, तब एक दिन उन्हें पता चला की शाहरुख शादी शुदा है और उस दिन वह दिन भर खूब रोईं।
सोशल मीडिया में आप कई बार खूब ट्रोल हुईं हैं। ट्रोलिंग को किस तरह लेती हैं, कितना इफेक्ट होती हैं?
जब से मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया है, तब से खूब ट्रोल हुई हूं। मुझे अमेजिंग लगता है कि कैसे लोगों के पास दूसरों को गाली देने के लिए इतना टाइम होता है, लेकिन अब ठीक है। मैं शुरू-शुरू में जब ट्रोल हुई तो खूब रोई हूं, इफेक्ट भी हुई हूं। मैं बहुत ज्यादा सेंसटिव हूं, लेकिन धीरे-धीरे ट्रोल्स को लेकर यूज टू हो गई हूं।
बॉलिवुड में किस अभिनेता के प्रति सबसे ज्यादा दीवानापन है, किसके साथ फिल्म में जोड़ी बनाने की तमन्ना है?
शाहरुख खान सिर्फ अकेले ऐसे ऐक्टर हैं, जो मेरे विश लिस्ट में हैं। मैं उन्हें बहुत बहुत प्यार करती हूं, उनकी बहुत बड़ी फैन भी हूं। मैं इस समय उनकी रिलीज़ होने वाली फिल्म जीरो के लिए बहुत उत्साहित भी हूं। फिल्म का ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया है, अब फिल्म देखना है। शाहरुख मेरा सच्चा प्यार है। जब मैं चाइल्ड आर्टिस्ट थी तब मैंने उनके (शाहरुख) साथ फिल्म वन टू का फोर में काम किया है, फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे पता चला कि उनकी बीवी भी है, यह बात जब मुझे पता चली थी, उफ्फ मैं इतना रोई थी कि क्या बताऊं।
आई लव यू शाहरुख, प्लीज मेरे साथ एक फिल्म कर लो, शादी नहीं करोगे तो चलेगा
फातिमा आगे कहती हैं, जब शाहरुख के सामने होती थी, तब उनको पता ही नहीं था कि मैं उनसे कितनी मोहब्बत करती हूं। आज तक मैंने उन्हें सामने कभी नहीं कहा कि मुझे उनसे कितना प्यार है, आज कहती हूं, आई लव यू शाहरुख, प्लीज मेरे साथ एक फिल्म कर लो. शादी नहीं करोगे तो चलेगा, लेकिन फिल्म कर लो।
बॉलिवुड में इस समय काफी सारे स्टारकिड्स हैं लेकिन आजकल जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वह हैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान। हाल में सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के मशहूर चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची। इस चैट शो में सारा ने काफी दिलचस्प बातें बताई जो आप नहीं जानते होंगे।
शो में जब सारा से यह पूछा गया कि वह किससे बॉलिवुड ऐक्टर को डेट करना चाहती हैं और किस ऐक्टर से शादी करना चाहती हैं तो इस पर सारा का जवाब भी काफी दिलचस्प था। उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि अगर अभी उनसे पूछा जाए तो वह बॉलिवुड की नई सनसनी कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी। हालांकि शादी के सवाल पर सारा ने अलग जवाब दिया। सारा ने कहा कि अगर उनसे शादी के बारे में पूछा जाए तो वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी।
बता दें कि सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट फिल्म केदारनाथ से बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा सारा अगले साल रिलीज होने जा रही फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी जिसमें उनके ऑपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे।