मनोरंजन

तन्वी द ग्रेट में अरविन्द स्वामी की एंट्री हुई, सामने आई पहली झलक
Posted Date : 11-May-2025 9:07:34 am

तन्वी द ग्रेट में अरविन्द स्वामी की एंट्री हुई, सामने आई पहली झलक

अभिनेता से निर्देशक बने अनुपम खेर इन दिनों अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म च्तन्वी द ग्रेटज् को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म में लगातारनए-नए एक्टर्स की एंट्री हो रही है। जिनका अनुपम खेर स्वागत कर रहे हैं। इयान ग्लेन, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ के बाद अब अनुपम खेर कीफिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हुई है। जिसकी जानकारी अनुपम खेर ने खुद दी है।
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी दी है कि एक्टर अरविंद स्वामी की फिल्म च्तन्वी द ग्रेटज् में एंट्री हुई है।अरविंद स्वामी फिल्म में मेजर श्रीनिवासन की भूमिका निभाएंगे।
अनुपम ने अरविंद स्वामी का पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, पहली बार मैंने अरविंद स्वामी को रोजा में देखा था। मैं इस नए अभिनेता केअभिनय से दंग रह गया। फिर मैंने उन्हें फिल्म बॉम्बे में देखा। मेरे लिए, वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार अभिनेता का आगमन था। बहुतसालों बाद में हमने एक फिल्म की च्सात रंग के सपनेज्। इस फिल्म के दौरान मुझे जीवन भर के लिए सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय दोस्त मिला।
निर्देशक अनुपम खेर ने आगे अरविंद स्वामी की भूमिका के बारे में बात करते हुए लिखा, जब मैं च्तन्वी द ग्रेटज् के लिए मेजर श्रीनिवासन की भूमिका केलिए किसी अभिनेता को चुनना चाहता था, तो मेरे दिमाग में कोई और नहीं आया। फिल्म में उन्हें मेजर श्रीनि कहा गया है, जो ताकत, साहस औरबहादुरी का पावरहाउस है। अरविंद के प्रदर्शन ने मुझे गौरवान्वित महसूस कराया। ठीक वैसे ही जैसे भारतीय सेना हम सभी को सुरक्षित, संरक्षित औरप्रतिष्ठित महसूस कराती है। स्वामी आपकी दोस्ती, मुझ पर विश्वास और आपकी प्रतिभा के लिए धन्यवाद। आप न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन दोस्त भी हैं। मेजर श्रीनि का आपका किरदार आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। जय हिंद।
अनुपम खेर द्वारा निर्देशित च्तन्वी द ग्रेट में शुभांगी दत्त प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। जबकि फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और गेम ऑफ थ्रोन्स केएक्टर इयान ग्लेन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का एलान अभी नहीं किया गया है।

 

अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट में शामिल हुए जैकी श्रॉफ, पहली झलक आई सामने
Posted Date : 10-May-2025 9:18:40 am

अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट में शामिल हुए जैकी श्रॉफ, पहली झलक आई सामने

दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ को पिछली बार वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में देखा गया था, जिसमें हमेशा की तरह उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह पिटी।
अब जैकी फिल्म तन्वी द ग्रेट में शामिल हो गए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अनुपम खेर ने संभाली है। इसमें जैकी ब्रिगेडियर जोशी की भूमिका में नजर आएंगे।
तन्वी द ग्रेट से जैकी की पहली झलक भी सामने आ चुकी है।
अनुपम ने जैकी का तन्वी द ग्रेट की टीम में स्वागत किया। उन्होंने लिखा, जैकी श्रॉफ मेरे भाई हैं। हमने न केवल कई फिल्मों में साथ काम किया है, बल्कि हम रिश्तेदार भी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ मुझे 30 साल से भी ज्यादा समय से राखी बांधती आ रही हैं। जैकी का दिल सोने का है। प्यार उनका दूसरा नाम हो सकता है।
इसके साथ उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया।
अनुपम ने आगे लिखा, एक दिन वह मेरे घर अचानक आ गए। तब मैं अपनी फिल्म की कास्टिंग कर रहा था। मैंने कुछ गाने रिकॉर्ड किए थे। मैंने उन्हें सुनाए, जिन्हें सुनने के बाद वह काफी देर तक चुप रहे। फिर उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा- मेरे बिना यह फिल्म मत बनाना। आपकी निस्वार्थ दोस्ती और शानदार अभिनय के लिए धन्यवाद श्रॉफ।
तन्वी द ग्रेट में बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। फिल्म की हीरोइन का नाम शुभांगी है।

पुणे हाईवे का ट्रेलर जारी, मौत के खेल के रहस्य में उलझे अमित साध और जिम सरभ
Posted Date : 10-May-2025 9:18:24 am

पुणे हाईवे का ट्रेलर जारी, मौत के खेल के रहस्य में उलझे अमित साध और जिम सरभ

अमित साध और जिम सरभ जैसे शानदार अभिनेताओं से सजी फिल्म ‘पुणे हाईवे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर सस्पेंस, ड्रामा और रहस्य से भरी एक ऐसी कहानी की झलक देता है, जो दोस्ती के अटूट बंधन को केंद्र में रखती है। यह फिल्म 16 मई, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बग्स भार्गव कृष्णा और राहुल दाकुन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक समीक्षकों द्वारा सराहे गए नाटक पर आधारित है और इसे ड्रॉप डी फिल्म्स व टेन ईयर्स यंगर प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।
ट्रेलर की शुरुआत दोस्तों की हंसी-मजाक से होती है, लेकिन जल्द ही माहौल गंभीर हो जाता है। सवाल उठता है- क्या ये दोस्त सच का साथ देंगे या रहस्य को दफन कर देंगे? ‘पुणे हाईवे’ की कहानी तीन बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका एक सामान्य सा वीकेंड ट्रिप तब भयावह हो जाता है, जब उन्हें एक लाश मिलती है।
यह घटना उनकी जिंदगी को उथल-पुथल कर देती है और उन्हें एक मर्डर मिस्ट्री के भंवर में खींच लेती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे यह तीनों दोस्त डर, अपराध करने के बोझ और नैतिकता पर जीत पानी की कोशिश करते हैं। उनकी दोस्ती उनके बीच उनकी वफादारी की परीक्षा लेती है।
फिल्म में अमित साध और जिम सरभ के साथ अणुवब पाल, मंजरी फडणीस, केतकी नारायण, सुदीप मोदक, अभिषेक कृष्णन, स्वप्निल अजगांवकर और शिशिर शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म एक थ्रिलर है। अमित साध ने फिल्म के बारे में कहा, यह मेरे करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है, जो ‘काय पो छे’ की याद दिलाती है।  
पिछले साल गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में इस फिल्म को दिखाया गया था, जहां इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और शो हाउसफुल रहा।

 

पलक तिवारी की थंडर एक्शन से भरपूर रोमियो एस3 का ट्रेलर जारी, 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Posted Date : 09-May-2025 9:05:21 pm

पलक तिवारी की थंडर एक्शन से भरपूर रोमियो एस3 का ट्रेलर जारी, 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

श्वेता तिवारी की बेटी और अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वह संजय दत्त और मौनी रॉय अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी में नजर आ रही हैं। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती नहीं दिख रही है।
द भूतनी की असफलता के बाद पलक फिल्म रोमियो एस3 में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार ठाकुर अनूप सिंह के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने रोमियो एस3 का ट्रेलर जारी कर दिया है।
रोमिया एस3 में अनूप पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं पलक फिल्म में उनकी प्रेमिका बनी हैं।
फिल्म में अनूप डबल रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर में वह जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान गुड्डू धनोआ ने संभाली है तो वहीं पेन स्टूडियो ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है।
बता दें कि यह फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अनूप ने कहा, रोमियो एस 3 एक आशीर्वाद है, एक ऐसी फिल्म जो प्रभाव और दिल से मनोरंजन करती है। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और एक एक्शन हीरो के रूप में सिनेमा की दुनिया में मेरी यात्रा को आकार देने में मदद की। इस फिल्म पर गुड्डू सर के साथ काम करना अविश्वसनीय रहा है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारी ऊर्जा को महसूस करेंगे। मुझ पर न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक एक्शन हीरो के रूप में भी भरोसा करने के लिए डॉ. जयंतीलाल गडा सर और पेन स्टूडियो का बहुत-बहुत धन्यवाद। फिल्म रोमियो एस 3 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

अब थिएटर्स में नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी भूल चूक माफ, 16 मई को प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम
Posted Date : 09-May-2025 9:04:30 pm

अब थिएटर्स में नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी भूल चूक माफ, 16 मई को प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और देश भर में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आगामी फिल्म भूल चूक माफ के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है. यह बदलाव फिल्म के थिएटिकल रिलीज से ठीक एक दिन पहले किया गया है. भूल चूक माफ के मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज न करने का फैसला लिया है. यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में तनाव का माहौल है. देश की सुरक्षा को देखते हुए भारत भर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. देश की सुरक्षा और किसी जगह पर भीड़ एकत्रित ना हो, इसका ध्यान रखते हुए भूल चूक माफ के आधिकारिक प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने 9 मई को रिलीज से एक दिन पहले बयान जारी किया.
फिल्म के मेकर्स ने अनाउंसमेंट करते हुए अपने बयान में बताया कि वे भूल चूक माफ के शेड्यूल में बदलाव कर रहे हैं. मेकर्स ने अपने बयान में कहा,हाल की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में अपने फैमिली एंटरटेनर भूल चूक माफ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है.
बयान में आगे कहा गया है, जबकि हम थिएटर्स में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है. जय हिंद. इसे जानकारी देते हुए मेकर्स ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है. 16 मई को प्राइम वीडियो पर सीधे देखें भूल चूक माफ.
इस अनाउंसमेंट के बाद यह साफ हो गया है कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत फिल्म भूल चूक माफ बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी. बता दें, करण शर्मा निर्देशित फिल्म रूप से 9 मई को सिनेमाघरों में प्रीमियर होना तय था. लेकिन मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का विकल्प चुना है. अब यह 16 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
करण शर्मा निर्देशित और लिखित भूल चूक माफ दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव-वामिका गब्बी भी हैं. राजकुमार राव ने फिल्म में रंजन नाम के एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जो अपनी मंगेतर तितली के साथ शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन शादी से ठीक पहले किस्मत एक ऐसा मोड़ लाती है, जिससे उसकी दुनिया पूरी तरह से उलट-पुलट हो जाती है. वह एक टाइम लूप में फंस जाता है और हर दिन अपनी हल्दी की रस्म की सुबह उठता है. बता दें, यह फिल्म वाराणसी में शूट किया गया है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई.सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुताबिक, 6 और 7 मई की रात को भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए एक मिशन ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया.विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है. इसके अलावा देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.

 

अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट में बोमन ईरानी की एंट्री, पहली झलक आई सामने
Posted Date : 09-May-2025 9:03:38 pm

अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट में बोमन ईरानी की एंट्री, पहली झलक आई सामने

अनुपम खेर पिछली बार फिल्म तुमको मेरी कसम में नजर आए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। काफी समय से अनुपम अपनी आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि साल 2002 में आई फिल्म ओम जय जगदीश के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
अब तन्वी द ग्रेट में दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी की एंट्री हो चुकी है।
अनुपम ने बोमन का तन्वी द ग्रेट की टीम का स्वागत करते हुए लिखा, बोमन ईरानी न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। सेट पर उनके जैसा दोस्त होना जीवन भर के लिए एक संपत्ति है। जब मैंने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। फिल्म में उनकी मौजूदगी और अभिनय लाजवाब है। आपने किरदार में जो गहराई लाई है, वह तन्वी को बेहतरीन बनाती है।
तन्वी द ग्रेट से बोमन की पहली झलक सामने आ चुकी है। अनुपम ने न केवल फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, बल्कि वह इसमें अभिनय भी करते नजर आएंगे।
तन्वी द ग्रेट की हीरोइन का नाम शुभांगी है। उनको अनुपम के प्रसिद्ध एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रिपेयर से चुना गया है, जहां उन्होंने कई सालों तक बड़े पैमाने पर अभिनय का प्रशिक्षण लिया।
यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।