कई सालों से एक मशहूर फेयरनेस क्रीम ब्रांड के साथ जुड़ीं बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वक्त के साथ-साथ खूबसूरती की परिभाषा बदल गई है और अब गोरा रंग खूबसूरती का मापदंड नहीं रहा है. यामी की आगामी फिल्म बाला भी खूबसूरती को संबोधित करती है, फिल्म वक्त से पहले गंजे हुए एक युवक और एक सांवली रंग की लडक़ी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के इन दोनों किरदारों को आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ने निभाया है.
इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि यामी एक मशहूर फेयरनेस क्रीम का चेहरा है जो रंगवाद को बढ़ावा देती है. भारत में सांवली या गाढ़े रंग की महिलाओं को जिस तरह से निरंतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, इसे वह किस तरह से देखती हैं? क्या एक सेलेब्रिटी के तौर पर उन्होंने इस पर कोई स्टैंड लिया है?
यामी ने इसके जवाब में कहा, सोशल मीडिया और फिल्में उन्हीं चीजों को उजागर करती हैं, जो सदियों से हमारे चारों ओर मौजूद है. उस वक्त इन एड फिल्मों को बनाने की वजह भी यह थी. उस वक्त खूबसूरती की परिभाषा ये थी कि एक अच्छा दूल्हा और एक अच्छी नौकरी के लिए एक लडक़ी का गोरा होना जरूरी है. मुझे खुशी है कि वक्त बदल गया है और खूबसूरती की परिभाषा पर बातचीत शुरू हो गई है.
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित बाला न केवल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आयुष्मान खुराना की वजह से बल्कि एक असामान्य विषय के कारण भी चर्चा में है.
यामी गौतम को यकीन है कि फिल्म इस बड़े विषय पर बदलाव लाने जा रही है. उन्होंने कहा, फिल्म एक महत्वपूर्ण माध्यम है और बाला हमें उस महत्वपूर्ण विषय पर बात करने देती है, जो सिर्फ समय से पहले गंजेपन, गहरी रंगत या इस तरह की चीजों तक सीमित नहीं है, जो किसी इंसान के आत्मविश्वास को प्रभावित करती है. ये फिल्म कहती है कि एक इंसान जैसा है उसे उसी रूप में खुश होना चाहिए. इसका तात्पर्य आत्म-स्वीकृति और आत्म-प्रेम से है.
एक तरफ जहां सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स बॉलिवुड में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान के बच्चे यानी आर्यन और सुहाना फिलहाल इससे कोसों दूर हैं। लेकिन लोगों को इसी बात का इंतजार है कि दोनों कब फिल्मों में दिखाई देंगे।
सुहाना को लेकर शाहरुख कई बार बता चुके हैं कि उनमें ऐक्टिंग के गुर हैं और वह ऐक्टर ही बनना चाहती हैं। लेकिन आर्यन को लेकर हमेशा ही असमंजस रहा है। हाल ही में शाहरुख ने बताया कि उनका बेटा आर्यन ऐक्टर नहीं बनना चाहता।
शाहरुख एक चैट शो में पहुंचे थे। यहां उनसे आर्यन के ऐक्टिंग प्लान्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आर्यन में वह बात है जो एक ऐक्टर के लिए चाहिए। खुद उसे भी ऐसा ही लगता है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार आर्यन ने उनसे कहा था कि वह इसलिए ऐक्टिंग नहीं करना चाहते क्योंकि फिर लोग उनकी तुलना उनके पापा यानी शाहरुख से करेंगे।
फिलहाल आर्यन कैलिफॉर्निया के एक फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं सुहाना थिअटर में बिजी हैं और खुद को ग्रूम कर रही हैं। वहीं बात करें शाहरुख के प्रफेशनल फ्रंट की, तो फिलहाल उन्होंने अपनी कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है। वह पिछली बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं।
गुलाबो सिताबो के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक नई तस्वीर शेयर की है। इसमें ऐक्टर आयुष्मान खुराना का लुक सामने आया है। बता दें, डायरेक्टर शूजित सरकार की इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।
नई तस्वीर में अमिताभ और आयुष्मान सडक़ पर खड़े दिख रहे हैं। बिग बी हरे कुर्ते और वाइट पजामे में काफी फ्रस्टेट नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्कार्फ और कैप भी लगा रखी है।
वहीं, आयुष्मान ब्राउन शर्ट और वाइट पजामे में दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का एक बड़ा बैग भी साथ ले रखा है। दोनों के पीछे दो पुलिसवाले भी नजर आ रह हैं जो किसी चीज पर चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा फोटो में एक पुलिस वैन भी खड़ी है।
बता दें, गुलाबो सिताबो अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। आयुष्मान ने इस फिल्म से पहले शूजित के साथ विकी डोनर में काम किया था। वहीं, अमिताभ ने शूजित के साथ पीकू जैसी सफल फिल्म बनाई थी।
क्या है फिल्म की कहानी?
अमिताभ और आयुष्मान की इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले मकान मालिक और किराएदार के रिश्ते के बीच होने वाले झगड़ों पर आधारित है।
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर , अनन्या पांडे और अभिनेता कार्तिक आर्यन गोविंदा-रवीना टंडन के सुपरहिट सॉन्ग ‘अखियों से गोली मारे’ के रीमेक में दिखेंगे।
कार्तिक आर्यन ,भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में कार्तिक के अपोजिट भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आएंगी। भूमि, कार्तिक की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी वहीं अनन्या ‘वो’ बनेंगी। इस फिल्म से जुड़ी अब एक नई खबर सामने आ रही है। फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन के सुपरहिट सॉन्ग ‘अखियों से गोली मारे’ को री क्रिएट किया जाएगा।यह गाना वर्ष 1998 में रिलीज हुई गोविंदा और रवीना की फिल्म दूल्हे राजा का सुपरहिट सॉन्ग का रीमेक होगा। इस गाने को कोरियोग्राफ मशूहर कोरियोग्राफर फराह खान करेंगी।
फराह खान के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर निर्देशक मुदस्सर अजीज काफी उत्साहित हैं। इस बारे में अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा, फराह खान इस गाने को कोरियोग्राफ करेंगी। उनके फिल्म का हिस्सा बनने से मैं बहुत ही खुश हूं क्योंकि उन्होंने मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर लेखक और अब निर्देशक बनने तक के सफर को करीब से देखा है।’’
गौरतलब है कि पति पत्नी और वो वर्ष 1978 में प्रदर्शित बी आर चोपड़ा की फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है। फिल्म में संजीव कुमार समेत विद्या सिन्हा और रंजीता लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म इस साल 06 दिसंबर को रिलीज होगी।
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर अब ट्रोलिंग की परवाह नहीं करतीं हैं। सोनाक्षी ने अपने मोटापे पर निशाना साधकर ट्रोलिंग करने वालों को करारा जवाब देते हुए आड़े हाथों लिया। सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें मिलने वाले संदेशों को पढ़ते हुए देखा जा सकता है।
सोनाक्षी ने वीडियो को शेयर कर कमेंट किया,कमरे में बैठे हाथी के बारे में बात करते हैं। वर्षों तक मुझे मेरे वजन के कारण ट्रोल किया गया। मुझे कभी भी इसपर रिएक्शन देने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि मेरा उद्देश्य इससे बड़ा है।
सोनाक्षी ने कहा,ट्रोल करने वाले वे लोग है जो सिर्फ तुम्हारे वाइब को मारना चाहते हैं। इन लोगों के पास हर समय दूसरों को जज करने के अलावा और कोई काम नहीं होताद्य इसलिए वे कुछ भी कहते हैं। कभी-कभी हमें गुस्सा, दु:ख या सुन्न महसूस करते हैं, लेकिन अब हम इसपर सिर्फ हंसते हैं क्योंकि ये लोग क्या हैं, एक मजाक है। 30 किलोग्राम वजन कम करने के बाद भी ट्रोलर्स इस पर कायम हैं। अब वह भाड़ में जाए क्योंकि सोनाक्षी यहां एक कारण से हैं। मैंने इसे वैसे ही बनाया है जैसे मैं हूं और मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। इनसे मेरा कुछ नहीं बिगड़ता, मेरा वजन भी नहीं और नहीं मेरी छवि को कोई नुकसान होता हैं। मुझे मेरा उद्देश्य बड़ा बनाता है।
सैफ अली खान की आने वाली फिल्म जवानी जानेमन पहले अगले महीने ही रिलीज होने वाली थी। हालांकि, लीड ऐक्टर के दूसरे कमिटमेंट्स के कारण यह पोस्टपोन हो गई है।
डायरेक्टर नितिन कक्कड़ के इस फैमिली ड्रामा में सैफ के अलावा तब्बू और न्यूकमर आलिया फर्नीचरवाला भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 2020 के लिए बढ़ा दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि डायरेक्टर फिल्म के लिए सैफ के साथ एक प्रमोशनल सॉन्ग शूट करना चाहते हैं। इसके लिए ऐक्टर का एक खास लुक में होना जरूरी है लेकिन सैफ ने पहले ही एक दूसरे प्रॉजेक्ट की भी शूटिंग शुरू कर दी है और आगे उनका शेड्यूल और भी पैक्ड है। यही वजह है कि फिल्म के प्रमोशनल सॉन्ग में देरी हो रही है।
बता दें, जवानी जानेमन में पिता और बेटी के रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा। फिल्म सैफ के प्रॉडक्शन हाउस में बन रही है। टीम ने बड़े पैमाने पर फिल्म की शूटिंग लंदन में की है।