मनोरंजन

सूर्यवंशी के लिए गोलमाल की तरह कार्निवल सॉन्ग शूट करेंगे अक्षय कुमार
Posted Date : 04-Nov-2019 11:48:15 am

सूर्यवंशी के लिए गोलमाल की तरह कार्निवल सॉन्ग शूट करेंगे अक्षय कुमार

हाउसफुल 4 में अपने ऐक्ट से फैंस को हंसाने वाले अक्षय कुमार अब एक बार फिर ऐक्शन मोड में लौटने को तैयार हैं। वह अगली फिल्म सूर्यवंशी में किक्स और पंच लगाते नजर आएंगे। 
फिल्म का एक महीने का लंबा शेड्यूल हैदराबाद में प्लान हुआ है जो कि नवंबर के आखिर तक चलेगा। एक ग्रैंड सॉन्ग पर भी काम चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अक्षय के साथ बड़े पैमाने पर एक कार्निवल सॉन्ग शूट करने की प्लानिंग की है। यह कुछ गोलमाल अगेन और सिंबा के डांस नंबर्स जैसा होगा। 
कहा जा रहा है कि गाना अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और सूर्यवंशी की बाकी स्टारकास्ट पर फिल्माया जाएगा। इसमें करीब 300 बैकग्राउंड डांसर भी शामिल होंगे।
रिपोर्ट की मानें तो अक्षय रामोजी फिल्म सिटी में एक कार चेज सीच्ंस भी शूट करेंगे जहां फिल्म का काफी हिस्सा फिल्माया जाना है। बता दें, सूर्यवंशी मार्च 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हाउसफुल 4 की शानदार कमाई से बेहद खुश हैं पूजा हेगड़े
Posted Date : 04-Nov-2019 11:48:03 am

हाउसफुल 4 की शानदार कमाई से बेहद खुश हैं पूजा हेगड़े

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है. पांच दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. अब फिल्म तेज़ी से 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम इस शानदार कमाई से काफी खुश है.
अभिनेत्री पूजा हेगड़े अपनी फिल्म हाउलफुल 4 के 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल होने से बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसकों का आभार जताया है. पूजा ने कहा, जब फिल्म अच्छी कमाई करती है तो बेहद खुशी होती है क्योंकि इसका मतलब है कि दर्शकों को यह पसंद आई है और लोग इसे देख रहे हैं. हमने पागलपंती और हास्य से भरपूर फिल्म बनाई है और फिल्म को सराहने के लिए मैं दर्शकों की शुक्रगुजार हूं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ‘हाउसफुल 4’ के छठे दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. फिल्म ने बुधवार को छठे दिन 16.35 करोड़ रुपये का बेहतरीन बिजऩेस किया है. बुधवार की कमाई के बाद फिल्म का कुल कारोबार 128.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
आपको बता दें कि पूजा अपनी अगली फिल्म जान में प्रभास के साथ नजर आएंगी. अभिनेत्री फिलहाल सऊदी अरब में हैं.

इन फिल्मों में की गई अपनी ऐक्टिंग को बिल्कुल भी पसंद नहीं करतीं सान्या मल्होत्रा
Posted Date : 03-Nov-2019 11:29:57 am

इन फिल्मों में की गई अपनी ऐक्टिंग को बिल्कुल भी पसंद नहीं करतीं सान्या मल्होत्रा

ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को भले ही बधाई हो,दंगल और फोटोग्राफ जैसी फिल्मों में उनकी ऐक्टिंग के लिए सराहा गया हो। लेकिन वह इन फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं मानतीं।
सान्या ने बताया कि उन्हें दंगल, बधाई हो और फोटोग्राफ में अपनी ऐक्टिंग पसंद नहीं आई। उन्होंने आगे कहा कि वह खुद को लेकर बेहद कठोर हैं और अपनी परफॉर्मेंस की आलोचना करती रहती हैं।
सान्या नितेश तिवारी और विशाल भारद्वाज जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी ख्वाहिश है कि उन्हें हर फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिले। अब जल्द ही वह शकुंतला देवी की बायॉपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में हैं, जबकि सान्या उनकी बेटी के रोल में दिखेंगी। इस फिल्म को अनुज मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 2020 में रिलीज होगी।

दबंग 3 में पुलिसवाली बनेंगी प्रीति जिंटा?
Posted Date : 03-Nov-2019 11:29:24 am

दबंग 3 में पुलिसवाली बनेंगी प्रीति जिंटा?

सलमान खान की दबंग 3 और भी धमाकेदार होने वाली है। इसकी अनाउंसमेंट के वक्त से ही फैन्स खूब एक्साइटेड थे और जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया। लेकिन अब इस फिल्म से प्रीति जिंटा का भी नाम जुड़ गया है। 
दरअसल प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। साथ में चुलबुल पांडे वाले लुक में सलमान खान हैं। इस फोटो के साथ प्रीति ने लिखा है, इस हैलोवीन में यूपी में किसी स्पेशल से मिली। बोलो कौन? सोचो और बोलो।
प्रीति के इस पोस्ट ने फैन्स के बीच बेचैनी बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी हैं। लेकिन देखते हैं कि इससे सस्पेंस कब उठता है। दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। 20 दिसंबर को को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के जरिए महेश मांजरेकर की बेटी साई माजरेकर डेब्यू कर रही हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।
दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी नजर आएंगे। जबकि चुलबुल पांडे के सौतेले पिता का रोल स्वर्गीय ऐक्टर विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना निभाएंगे। दबंग 2 और दबंग 3 में यह रोल विनोद खन्ना ने निभाया था।

वाणी कपूर ने संजय दत्त और रणवीर कपूर की तारीफ की
Posted Date : 03-Nov-2019 11:29:05 am

वाणी कपूर ने संजय दत्त और रणवीर कपूर की तारीफ की

बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने संजय दत्त और रणवीर कपूर की तारीफ करते हुये उन्हें बेहतरीन इंसान बताया है। वाणी कपूर इन दिनों करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म शमशेरा में संजय दत्त और रणवीर कपूर के साथ काम कर रही है। यश राज फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म शमशेरा वर्ष 1800 के समय की कहानी है।
फिल्म डाकुओं के एक समूह की है जो अपने अधिकारों के लिए और देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेता है। वाणी कपूर ने संजय दत्त और रणवीर कपूर की तारीफ की है। वाणी कपूर ने संजय दत्त और रणवीर कपूर को कमाल का अभिनेता और बेहतरीन इंसान बताया है।
वाणी कपूर ने कहा , संजय सर बेहद प्यारे और सुपर स्वीट हैं। जिन अभिनेताओं की फिल्म में बेहद पसंद करती हूं, उनमें से एक रणवीर हैं और मैंने हमेशा एक दर्शक के रूप में उनके कार्य को सराहा है। दोनो बेहतरीन एक्टर हैं और कमाल के इंसान भी। वे प्यारे और डाउन टू अर्थ हैं।

अपनी इस एक आदत से छुटकारा पाना चाहती हैं नेहा
Posted Date : 03-Nov-2019 11:28:35 am

अपनी इस एक आदत से छुटकारा पाना चाहती हैं नेहा

अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने सेलेब्रिटी चैट शो नो फिल्टर नेहा के चौथे सीजन के साथ वापस आ रही हैं और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। शो के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात जो इस शो को इस तरह के दूसरे शोज से अलग बनाती है वह यह है कि जहां तक पॉडकास्ट की बात है तो हम इस गेम में थोड़ा आगे है। यह ऑडियो है, यह और अधिक अंतरंग है और मेरा मानना है कि जिस मात्रा में हम अपने मेहमानों पर रिसर्च करते हैं, उसे लेकर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है।
नए सीजन के पहले एपिसोड का प्रसारण पिछले मंगलवार को हुआ था। इसमें शाहिद कपूर सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर थे। इस सीजन के अन्य मेहमानों के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, कई मजेदार मेहमान हैं। हमने सीजन फोर की शुरुआत शाहिद के साथ की और अब राजकुमार (राव) आएंगे और उनके बाद मलाइका (अरोड़ा) आएंगी। इनके अलावा दलकीर सलमान, तापसी पन्नू, रफ्तार, सिद्धांत चतुर्वेदी सहित कई अन्य भी हैं।
क्या उनमें कोई ऐसी पुरानी आदत हैं जिनसे वह छुटकारा पाना चाहती हैं? इसके जवाब में नेहा ने कहा, अगर मुझे मेरे किसी एक आदत को फिल्टर करना पड़ा, मैं उन चीजों को लेकर भी चिंतित हो जाती हूं जो हुई भी नहीं हैं और मैं उनके बारे में ही सोचती रहती हूं। उम्मीद करती हूं कि मैं ऐसा करना बंद कर दूं। यह मेरे लिए अच्छा होगा। नो फिल्टर नेहा का प्रसारण हर मंगलवार को जियो सावन पर होता है।