मनोरंजन

थलाइवी के लिए डांस रिहर्सल करती दिखीं कंगना रनौत
Posted Date : 12-Nov-2019 11:22:17 am

थलाइवी के लिए डांस रिहर्सल करती दिखीं कंगना रनौत

इन दिनों ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। आजकल वह मनाली में अपनी फैमिली के साथ हैं। लेकिन वहां भी उन्होंने अपने शेड्यूल को जरा भी इधर-उधर नहीं होने दिया और फिल्म की तैयारियों में बिजी दिखीं।
बता दें कि थलाइवी तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता की लाइफ पर बन रही एक बायॉपिक है, जिसमें कंगना मुख्य किरदार में दिखेंगी। जयललिता के किरदार के लिए वह इन दिनों भरतनाट्यम सीख रही हैं। इसके रिहर्सल का एक विडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। वहीं, यह फिल्म किन्हीं वजहों से विवादों में भी आ गई है। जयललिता की भतीजी दीपा ने मद्रास हाई कोर्ट से फिल्म पर स्टे की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपा ने अपने ऐफिडेविट में कहा कि थलाइवी के डायरेक्टर एएल विजय ने उनसे फिल्म के लिए सहमति नहीं ली। उनका कहना है कि फिल्म में कुछ तथ्य और घटनाएं गलत तरीके से पेश की जा सकती हैं। थलाइवी 2020 में रिलीज होगी और कंगना इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोडऩा चाहतीं। वह इस फिल्म से जुड़ी अपनी तैयारियों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स को अपडेट करती रहती हैं। अन्य फिल्मों की बात करें, तो वह इस साल जजमेंटल है क्या में नजर आई थीं, जिसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट राजकुमार राव भी थे। थलाइवी के अलावा कंगना स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म पंगा में भी नजर आएंगी। यह एक कबड्डी खिलाड़ी की कहानी है, जिसमें रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता और जस्सी गिल भी नजर आएंगे।

पागलपंती में काम करने के लिये तुरंत राजी हो गयी: इलियाना डीक्रूज
Posted Date : 12-Nov-2019 11:20:42 am

पागलपंती में काम करने के लिये तुरंत राजी हो गयी: इलियाना डीक्रूज

बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि वह फिल्म ‘पागलपंती’ में काम करने के लिये तुरंत राजी हो गई।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म पागलपंती में जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, अरशद वारसी और अनिल कपूर की मुख्य भूमिकाएं है। इलियाना ने कहा कि वह मुबारकां की सफलता के बाद पागलपंती में काम करने के लिए तुरंत राजी हो गईं, जो कि अनीस बज्मी द्वारा बनाई गई थी।
इलियाना ने कहा कि उनका परिवार अंग्रेजी फि़ल्में देखना पसंद करता है और उन्होंने मुबारकां देखी थी और फिल्म उन्हें पसंद आई थी। इसके बाद जब अनीस बज्मी ने उन्हें पागलगपंती की पेशकश की तो वह इस मनोरंजक कॉमेडी का हिस्सा बनने से इंकार नहीं कर पाई।
इलियाना ने कहा कि अनीस बज्मी के साथ काम करना हमेशा एक अच्छा अनुभव रहा है। बतौर निर्देशक वह अपने कलाकारों को समझते हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्हें अनिल कपूर और अरशद वारसी जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर कैसा लगा। इस पर उन्होंने कहा, दोनों अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और कॉमेडी में जितने कलाकार होते है, उतना अच्छा रहता है।

कॉमिडी में माहिर थीं 90 के दशक की हिरोइनें : यामी गौतम
Posted Date : 11-Nov-2019 11:19:55 am

कॉमिडी में माहिर थीं 90 के दशक की हिरोइनें : यामी गौतम

ऐक्ट्रेस यामी गौतम का कहना है कि 1990 के दशक की बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस को कॉमिडी करने में महारत हासिल थी। अपनी आने वाली फिल्म ‘बाला’ में यामी एक टिकटॉक स्टार की भूमिका में हैं जिसका नाम परी है। परी को 1990 के दशक के गानों पर परफॉर्म करना अच्छा लगता है। उस दौर के कुछ गानों के ऐतिहासिक पलों या दृश्यों को रीक्रिएट करना परी को बेहद पसंद है।
यामी ने कहा, ‘1990 के दशक की अभिनेत्रियां कॉमिडी में माहिर थीं और इसके बाद काफी लंबे समय तक इस स्टाइल में काम करने का किसी ने भी प्रयास नहीं किया क्योंकि जहां ये (90 के दशक की अभिनेत्रियां) थीं, उस शीर्ष तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन अब पिछले दो सालों से कॉमिडी ने वापसी की है।’ यामी ने आगे कहा, ‘अमर (कौशिक) की आखिरी फिल्म ‘स्त्री’ इस बात का सबूत है कि कॉमिडी लेखन अब महज छोटे-मोटे या झट से कहे जाने वाले चुटकुलों से नहीं है। यह 90 के दशक की उन महिलाओं के प्रति मेरा सम्मान है जिनसे हम सभी ने सीखा है।’ इस किरदार के लिए जिन ऐक्ट्रेसेस को चुना है, उनमें श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और जूही चावला हैं जिनकी फिल्में ‘चालबाज’, ‘हम आपके है कौन’ और ‘हम हैं राही प्यार के’, हमेशा से ही यामी की पसंदीदा रही हैं और जिसने उन्हें हंसाया है।

जॉन अब्राहम की फिल्म में रकुलप्रीत संग नजर आएंगे अर्जुन कपूर
Posted Date : 11-Nov-2019 11:19:30 am

जॉन अब्राहम की फिल्म में रकुलप्रीत संग नजर आएंगे अर्जुन कपूर

ऐक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में वह कृति सेनन संग रोमांस करते नजर आएंगे। वह अब उन्होंने एक और फिल्म साइन की है, जिसमें उनका रोमांस रकुलप्रीत सिंह से होगा।
फिलहाल इस फिल्म का नाम घोषित नहीं किया गया है लेकिन शूटिंग इसी महीने से शुरू हो रही है। इस फिल्म को काशवी नायर डायरेक्ट करेंगी, जबकि भूषण कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम इसे प्रड्यूस करेंगे। फिल्म को पंजाब और लॉस एंजेलिस में शूट किया जाएगा। अर्जुन कपूर इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कहा जा रहा है कि इसमें क्रॉस बॉर्डर रोमांस दिखाया जाएगा। यह पहली बार होगा जब अर्जुन और रकुलप्रीत किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा रकुलप्रीत के पास मरजावां भी है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया हैं। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। वहीं अर्जुन कपूर की पानीपत 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें अर्जुन सदाशिव राव भाऊ के रोल में हैं, तो वहीं कृति उनकी वाइफ पार्वती बाई और संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के रोल में हैं।

रोज एक्सरसाइज करें महिलाएं, बुढ़ापे में कम होगा फ्रैक्चर का खतरा
Posted Date : 11-Nov-2019 11:19:03 am

रोज एक्सरसाइज करें महिलाएं, बुढ़ापे में कम होगा फ्रैक्चर का खतरा

अच्छी सेहत के लिए फिजिकल एक्सरसाइज के फायदे तो आपने खूब सुने होंगे। आपको बता दें कि फिजिकल ऐक्टिविटी बुजुर्गों महिलाओं में फ्रैक्चर के खतरे को भी दूर करता है। एक स्टडी में फिजिकल ऐक्टिविटी और मेनोपॉज के बाद महिलाओं में होने वाले फ्रैक्चर का संबंध देखा गया। बता दें कि यह रिसर्च अमेरीका के बफेलो स्कूल ऑफ हेल्थ में की गई है।
इस स्टडी में रिसर्चर्स ने 77 हजार माहिलाओं को शामिल किया था। 14 सालों तक इनकी निगरानी की गई। इस स्टडी में पाया गया कि जो महिलाएं फिजिकली ऐक्टिव थीं या घर के काम करती थीं, उनमें हिप फ्रैक्चर का खतरा 18 प्रतिशत तक कम था। वहीं, टोटल फ्रेक्चर का खतरा 6 प्रतिशत कम था। इस स्टडी के लीड ऑथर का कहना है कि इससे पता चलता है कि फिजिकल एक्सरसाइज के कई फायदों में से एक फ्रैक्चर का कम खतरा होना भी है।बता दें कि मेनोपॉज के बाद महिलाओं में फ्रैक्चर काफी आम समस्या है। इससे उनकी आत्मनिर्भरता कम हो जाती है, उनकी शारीरिक क्षमता सीमित हो जाती है और मृत्यु दर भी बढ़ जाता है। ऐसे में इस स्टडी के परिणामों से कई महिलाओं को काफी फायदा मिल सकता है। पब्लिक हेल्थ के लिए यह एक महत्वपूर्ण रिसर्च है।

पापा सैफ के साथ नींबू पानी का मजा लेता दिखा तैमूर
Posted Date : 10-Nov-2019 12:24:22 pm

पापा सैफ के साथ नींबू पानी का मजा लेता दिखा तैमूर

तैमूर अली खान के साथ च्ॉलिटी टाइम बिताने के लिए करीना कपूर और सैफ अली खान कोशिश करते हैं कि वह अपने बेटे को भी साथ ले जाएं। खासतौर से जब आउटिंग पर जाना हो तब। इस समय को यकीनन तैमूर भी काफी इंजॉय करता है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें तैमूर मां करीना और पापा सैफ के साथ बैठकर नींबू पानी के मजे लेते दिखा।
इस फोटो में करीना और सैफ एक रेस्ट्रॉन्ट में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सैफ ने तैमूर को अपने बगल में बैठाकर रखा था। फोटो में सैफ के आगे नींबू पानी का ग्लास रखा दिखाई दे रहा, तो वहीं तैमूर अपने ग्लास से इसे पीते हुए दिखा। फोटो में यह प्यारी फैमिली स्माइल करती हुई नजर आई। वैसे करीना और सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐक्ट्रेस की दो फिल्में गुड न्यूज और अंग्रेजी मीडियम पोस्ट-प्रॉडक्शन स्टेज में हैं। इसके साथ ही वह करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी। वह आमिर खान के साथ भी मूवी कर रही हैं। वहीं सैफ अली खान फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ अजय देवगन अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।