बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म मैदान की रिलीज डेट सामने आ गई है। फुटबाल के खेल पर केंद्रित यह स्पोर्ट्स ड्रामा 27 नवंबर, 2020 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है।
मैदान में अजय देवगन के साथ नैशनल अवॉर्ड विनर ऐक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी। इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल जीते।
फिल्म में 1952-1962 का 10 सालों का भारतीय फुटबाल का दौर दिखाया जाता है जिसे भारतीय फुटबाल का सुनहरा दौर कहा जाता है। सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबाल टीम 1956 के ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
फिल्म की शूटिंग चल रही है और मार्च, 2020 तक पूरी हो जाएगी। अजय देवगन इस समय कोलकाता में फिल्म के तीसरे शेयड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन बधाई हो फेम डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणावा जॉय सेनगुप्ता प्रड्यूस कर रहे हैं।
सलमान खान हाल ही में दुबई गए, जहां उन्होंने अपने दबंग टूर में न सिर्फ जमकर ठुमकर लगाए, बल्कि दबंग 3 को भी प्रमोट किया। इस दौरान सलमान के साथ फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी।
सलमान ने दबंग के गाने मुन्नी बदनाम हुई पर जैकलीन फर्नाडिस के साथ डांस किया, जिसका विडियो मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। लगता है कि इस परफॉर्मेंस के दौरान जैकलीन शायद अपने डांस स्टेप्स भूल गई थीं। उन्होंने मनीष के इस पोस्ट पर लिखा है, और मैंने अपने स्टेप्स गड़बड़ कर दिए।
बात करें दबंग 3 की, तो यह इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि इसमें भी एक खास आइटम नंबर होगा, जिसके बोल होंगे मुन्ना बदनाम हुआ। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा,साई मांजरेकर और साउथ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप नजर आएंगे।
ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कहना है कि 13 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला उनका खुद का था और ऐसा उन्होंने सोच-समझकर ही किया था। शिल्पा शब्बीर खान की ऐक्शन फिल्म निकम्मा से ऐक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। इस 13 साल लंबे ब्रेक के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा पहले भी रही हूं और अभी भी कहीं न कहीं मैं इसका हिस्सा बनी रही हूं।
जब आप लाइमलाइट में नहीं रहते हैं तो आप इस चीज को मिस करते हैं, आपको लगने लगता है कि आप फेम से दूर होते जा रहे हैं, लोग आपको भूलते जा रहे हैं। मैंने इसे कभी मिस नहीं किया, क्योंकि मैं तभी भी टेलिविजन में काम कर रही थी।
ब्रेक लेने का फैसला मेरा खुद का और यह सोचा-समझा था। साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो और अपने में शिल्पा आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। ऐक्टिंग में अपने अब तक के सफर को पीछे मुडक़र देखते हुए शिल्पा कहती हैं, ऐक्टर बनना किस्मत में था।
15 साल की थी तब एक इवेंट में गई हुई थी वहां एक आदमी ने मुझे देखा और मुझे अपनी तस्वीरें खिंचवाने को कहा। अगले दिन, एक शो के सेट पर उन तस्वीरों को बांट दिया गया और तब मुझे काम मिलना शुरू हुआ। शिल्पा ने लव, लाफ, लाइव शो के एक एपिसोड में अपने करियर और अपनी निजी जिंदगी का खुलासा किया है।
फिल्म ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का कहना है कि सांवले रंग के कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत में भेदभाव का शिकार होना पड़ा था। मलाइका अरोड़ा ने कहा कि मैं जब फिल्म इंडस्ट्री में आई तो यहां काला-गोरा फैला हुआ था और मुझे हमेशा काले रंग वाली कैटगरी में रखा गया।
अपने आइटम नंबर्स के लिए फेमस मलाइका अरोड़ा ने नेहा धूपिया के चैट शो में ये बातें कहीं। इसके अलावा चैट शो में मलाइका अरोड़ा ने अपनी ड्रीम वेडिंग से अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते तक कई अन्य बाते भी कीं। बताते चलें कि मलाइका अरोड़ा ऐक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर आए दिन कुछ न कुछ खबरें आती रहती हैं।
वहीं, ऐक्ट्रेस का कहना है कि वे ट्रोल्स की परवाह नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुझे बिल्कुल परवाह नहीं है। मुझे सिर्फ उन लोगों के लिए बुरा लगता है जो सिर्फ एक तय तरीके से सोचते हैं।
आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला के ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही उसके साथ एक के बाद एक मुसीबतें जुड़ती जा रही हैं। गाने से लेकर रिलीज की तारीख पर होने वाले विवाद के बाद अब इस मूवी पर स्टोरी को चुराने का आरोप लगा है। कमल कांत चंद्रा नाम के डायरेक्टर ने दावा किया है कि बाला में दिखाई जाने वाली स्टोरी उसकी बायॉपिक में से ली गई है।
कमल कांत चंद्रा ने कहा मैं चाहता हूं कि फिल्म बाला पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए और मैं इस फिल्म को बनाऊं। यह मेरी बायॉपिक है। यह मेरी जिंदगी की कहानी है। चंद्रा ने यह भी दावा किया कि वह इसी सब्जेक्ट की कहानी लेकर साल 2017 में आयुष्मान खुराना से मिले थे और उन्हें फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। दोनों के बीच मीटिंग भी तय हुई लेकिन बाद में चंद्रा को बताया गया कि आयुष्मान एक गंजे व्यक्ति का किरदार नहीं करना चाहते हैं। डायरेक्टर ने कहा कि 2018 में उन्हें पता चला कि आयुष्मान दूसरी फिल्म में गंजे व्यक्ति का ही किरदार प्ले करते नजर आने वाले हैं तो वह हैरान रह गए। मैं शॉक्ड रह गया। मैंने आयुष्मान को लीगल नोटिस भेजा और उनके व मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज करवाया। उस समय दिनेश विजन की कंपनी का कहना था कि वह स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। चंद्रा ने बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को ले गए थे और कोर्ट ने हाईकोर्ट को ऑर्डर दिया था कि बाला की रिलीज से पहले इस मुद्दे का निपटारा किया जाए। चंद्रा ने कहा कि वह अपना केस वापस नहीं लेंगे और चाहते हैं कि फिल्म पर बैन लगाया जाए। बता दें कि, फिल्म बाला 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी में आयुष्मान खुराना के साथ ही भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी।
ट्रोलर्स से कैसे निपटना है और उनकी बोलती कैसे बंद करनी है, यह कोई ऐक्टर अभिषेक बच्चन से सीखे। अभिषेक को अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है। लेकिन वह भी बड़े ही बिंदास अंदाज में ट्रोलर्स की बोलती बंद करते आए हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
दरअसल अभिषेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंडे मोटिवेशन को लेकर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं: इस पोस्ट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, जो व्यक्ति मंडे (सोमवार) को भी खुश रहता है, उसे क्या कहेंगे? बेरोजगार! कॉमेंट से साफ जाहिर है कि ट्रोलर ने अभिषेक बच्चन को बेरोजगार कहा। लेकिन अभिषेक ने भी बिना आपा खोए और बोल्ड अंदाज में उसकी बोलती बंद कर दी। अभिषेक ने ट्रोलर को जवाब देते हुए ट्वीट किया, नहीं। मैं असहमत हूं। उसे बेरोजगार नहीं कहते। वह तो वो शख्स है जो वही काम करता है जो उसे करना पसंद होता है। अभिषेक इस जवाब पर ट्रोलर की बोलती बंद हुई और अन्य लोगों ने तारीफें करनी शुरू कर दीं। अभिषेक के जवाब से उनके फैन्स इम्प्रेस हो गए। फिल्मों की बात करें, तो अभिषेक अनुराग बसु की एक फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास द बिग बुल नाम की भी एक फाइनैंशल क्राइम ड्रामा फिल्म है।