मनोरंजन

बेहद आलसी हैं अरशद वारसी
Posted Date : 19-Nov-2019 11:56:36 am

बेहद आलसी हैं अरशद वारसी

फिल्म एक्टर अरशद वारसी का कहना है कि वो बहुत आलसी हैं और उन्हें सिर्फ उनके दोस्त ही घर से बाहर निकाल सकते हैं. उनका कहना है कि लालच की सीमा नहीं होती, लेकिन उनके लिए ये सब मायने नहीं रखता.
अरशद ने कहा, लालच और चाहत की कोई सीमा नहीं है. मैं अलग तरह का व्यक्ति हूं. एक्टर के तौर पर मैं सही मॉडल नहीं हूं. एक्टर्स को समझदार और अधिकाधिक के लिए लालची होना चाहिए. मैं संतुष्ट हूं और मुझे कोई परवाह नहीं है. मैं एकदम आलसी व्यक्ति हूं.
अरशद वारसी ने कहा कि अच्छी फिल्म और अच्छे साथी ही उन्हें घर से निकालकर फिल्म के सेट पर पहुंचा सकते हैं. ‘गोलमाल’, ‘धमाल’ और ‘मुन्नाभाई’ जैसी सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके अरशद वारसी की अगली फिल्म ‘‘पागलपंती’’ है जिसे अनीस बामजई ने निर्देशित किया है.
उनका मानना है कि यह फिल्म फ्रेंचाइजी बन सकती है. उन्होंने कहा, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि यह अच्छी बनेगी और इसकी शृंखला भी बनेगी. मैं मानता हूँ कि लोग किरदारों को देखना चाहते हैं. किरदार शृंखला बनाते हैं फि़ल्में नहीं. इसलिए आपको शृंखला बनाने के लिए असल जिंदगी के लोगों जैसे चरित्र गढऩे होंगे.
अरशद ने खुलासा किया कि उन्होंने इंद्र कुमार की ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फ्रेंचाइजी फिल्में इसलिए नहीं कीं क्योंकि वह सेक्स कॉमेडी फिल्मों में सहज महसूस नहीं करते. उन्होंने कहा कि वह एक ही जैसा रोल दोबारा नहीं करते और लेखक द्वारा गढ़े गए किरदार को निभाते हैं.
उन्होंने कहा ‘जैसे ही आप लेखक द्वारा आपके लिए लिखे गए किरदार को निभाने लगते हैं वैसे ही आपका अभिनय बदल जाता है.’ उनका मानना है कि यदि किरदार फिल्म की कहानी के हिसाब से महत्वपूर्ण है तो वह यह परवाह नहीं करते कि किरदार कितना बड़ा है. अरशद इस समय अपनी फिल्म ‘पागलपंती’ के प्रचार में व्यस्त हैं जो 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

तानाजी: काजोल के फर्स्ट लुक का पोस्टर रिलीज, मराठी गेटअप में आ रहीं नजर
Posted Date : 19-Nov-2019 11:56:07 am

तानाजी: काजोल के फर्स्ट लुक का पोस्टर रिलीज, मराठी गेटअप में आ रहीं नजर

ऐक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से एक और नया अपडेट सामने आया है। अब सोशल मीडिया पर फिल्म में काजोल के लुक का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाएंगी। फिल्म में अजय देवगन तानाजी का किरदार निभाएंगे। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर मंगलवार यानी 19 नवंबर को रिलीज होगा। 
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में काजोल मराठी गेटअप में नजर आ रही हैं। इसके अलावा पोस्टर में अजय देवगन के किरदार तानाजी को दिखाया गया है, वह मराठा झंडा पकड़े हुए खड़े हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, सावित्रीबाई मालुसरे- तानजी के साहस का सहारा... और उनके बल की शक्ति।
बता दें कि इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस क्लिप में बारिश में दो लोग हाथ पकड़े हुए एक चूड़े को पास करते नजर आ रहे हैं। अजय देवगन ने क्लिप के लिए लिखा, रिश्तों का फर्ज या मिट्टी का कर्ज।
अब तक फिल्म के जो स्टनिंग विजुअल्स सामने आए हैं, उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि तानाजी 2020 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह अजय देवगन की 100वीं फिल्म है जिसमें विलन के रूप में सैफ अली खान दिखेंगे। वह फिल्म में उदयभान के रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में शिवाजी महाराज के रोल में शरद केलकर, जीजामाता के रोल में पद्मावती राव नजर आएंगी। यह 3डी फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

श्रुति शर्मा ने रिजेक्ट किया नागिन 4, मिला था नेगेटिव रोल
Posted Date : 19-Nov-2019 11:55:51 am

श्रुति शर्मा ने रिजेक्ट किया नागिन 4, मिला था नेगेटिव रोल

एकता कपूर का नागिन 4 अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में बना हुआ है। सभी लोग यह जानने के लिए एक्साइटेड थे कि आखिर चौथे सीजन में एकता किस ऐक्ट्रेस को अपनी नागिन बनाएंगी। इसमें जहां निया शर्मा और जसमीन भसीन पॉजिटिव नागिन के रोल में नजर आएंगी, वहीं नेगेटिव शेड वाले नागिन के किरदार के लिए ऐक्ट्रेस श्रुति शर्मा को अप्रोच किया गया था। 
श्रुति शर्मा पॉप्युलर टीवी शो गठबंधन से चर्चा में आई थीं। यह शो जल्द ही बंद होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के बंद होने की खबरों के बीच श्रुति ने कई नए प्रॉजेक्टस साइन किए हैं। उन्हें नागिन 4 के लिए भी अप्रोच किया गया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक ऐक्टर के तौर पर श्रुति की काबिलियत को देखते हुए उन्हें नेगेटिव शेड वाली नागिन के रोल के लिए चुना जा सकता था। लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया।
इस बारे में जब श्रुति से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हां उन्हें नागिन 4 के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वह उसे अक्सेप्ट नहीं कर पाईं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें एकता कपूर के साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा।

मेरी मां ने सिनेमाघर में जाकर 9 बार देखी ‘सुपर 30’: रितिक रोशन
Posted Date : 18-Nov-2019 11:27:57 am

मेरी मां ने सिनेमाघर में जाकर 9 बार देखी ‘सुपर 30’: रितिक रोशन

बॉलिवुड के सुपर स्टार रितिक रोशन और गणितज्ञ आनंद कुमार ने फिल्म ‘सुपर 30’ की कामयाबी का जश्न साथ मिलकर मनाया। आनंद कुमार पर बनी बायॉपिक जुलाई में रिलीज हुई थी। इसमें आनंद कुमार का किरदार रितिक रोशन ने निभाया था।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता से खुश रितिक ने कहा, ‘एक खुशनुमा शाम। मेरी मां ने थिअटर में जाकर 9 बार ‘सुपर 30’ देखी है, लेकिन आनंद सर और उनके भाई प्रणव से मिलने का उन्हें कभी मौका नहीं मिला था। कल, हम सभी साथ बैठे और ‘सुपर 30 के मुश्किल सफर को हमने मुस्कराते हुए याद किया और खूब हंसे।’
वहीं, आनंद कुमार ने कहा, ‘इस कहानी को पब्लिक के बीच ले जाने के लिए मैं रितिक रोशन और सुपर 30 की पूरी टीम का बहुत आभारी हूं। रितिक जितने अच्छे इंसान हैं, उतने ही अच्छे अभिनेता हैं। इस भूमिका को सही-सही निभाने वाला मुझे कोई और नजर नहीं आया।’ विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ‘सुपर 30’ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है।

शाहरुख खान ने शुरू की रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग!
Posted Date : 18-Nov-2019 11:27:00 am

शाहरुख खान ने शुरू की रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग!

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र अपने अनाउंसमेंट के समय से ही चर्चा में है। फिल्म के सेट की तस्वीरें और विडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में सुनने को मिला कि शाहरुख खान का इस फिल्म में स्पेशल अरपीयरेंस होगा। अब खबर है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। 
दरअसल एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी मिली है कि शाहरुख ब्रह्मास्त्र के लिए शूटिंग शुरू कर चुके हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, शाहरुख ब्रह्मास्त्र के साथ नाइट शेड्यूल डे 1.
शाहरुख ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन और साउथ इंडियन सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। अयान मुखर्जी की इस फिल्म में डिंपल कपाडिय़ा और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल गर्मियों पर रिलीज़ होगी।

तनुश्री मेरी बैकबोन हैं : इशिता दत्ता
Posted Date : 18-Nov-2019 11:26:47 am

तनुश्री मेरी बैकबोन हैं : इशिता दत्ता

तुनश्री दत्ता को हाल ही में टीवी शो बेपनाह प्यार के सेट पर देखा गया, जिसमें उनकी बहन इशिता दत्ता काम कर रही हैं। बड़ी बहन तनुश्री को प्यार से दी कहने वाली इशिता ने कहा, दी कुछ साल पहले अमेरिका चली गई थीं और इसलिए वह मिलने सेट पर नहीं आ सकती थीं। पहली बार उन्होंने मुझे कैमरे के सामने परफॉर्मेस करते देखा। वह बेहद खुश हुईं। दीदी को अच्छा समय गुजारते देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। पूरा यूनिट उनकी मौजूदगी से खुश था और उन्हें सहज महसूस कराने की कोशिश की।
इशिता ने यह भी बताया कि कैसे तनुश्री ने उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद की।
उन्होंने कहा, तनुश्री ने मुझे मेकअप करना सिखाया जबकि मैं ब्रश भी ढंग से पकडऩा नहीं जानती थी। उन्होंने मुझे तब एक्टिंग स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया, जब मैं अपने व्यक्तित्व और अभिनय को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी। यहां तक उन्होंने शहर के सबसे अच्छे फोटोग्राफरों से मेरा फोटो शूट कराया। उन्होंने मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रोत्साहित किया। आज मैं बड़ी फिल्मों में से एक में और शहर के बड़े टीवी प्रोडक्शन हउस में से एक में काम कर रही हूं। कई लोग नहीं जानते कि मेरी बहन मेरी बैकबोन रही है।
पिछले साल तनुश्री तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए खुलकर बोला था। उन्होंने कहा था कि 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था। उनके मामले के बाद भारत में हैशटैगमीटू मूवमेंट ने जोर पकड़ लिया और कई महिलाओं ने यौन उत्पीडऩ संबंधी अपने बुरे अनुभव साझा किए।