मनोरंजन

मुझे फैसलों पर कोई पछतावा नहीं : वाणी कपूर
Posted Date : 07-Mar-2019 12:09:31 pm

मुझे फैसलों पर कोई पछतावा नहीं : वाणी कपूर

अभिनेत्री वाणी कपूर ने कहा कि उन्हें अपने पेशेवर फैसलों पर कोई अफसोस नहीं है और वह अपनी पसंद से बहुत खुश हैं। वाणी ने बताया, मैंने जो भी किया है उससे मैं बहुत खुश हूं। मुझे कोई पछतावा नहीं है। वाणी ने 2013 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ शमशेरा में नजर आएंगी। 
अपनी अगली चुनौती पर बात करते हुए वाणी ने कहा, बहुत कुछ करना है। बहुत सारी चुनौतियां हैं जिनका मैं इंतजार कर रही हूं। मैं एक एक्शन फिल्म, एक फुल-ऑन कॉमेडी फिल्म, पारिवारिक ड्रामा और एक भावपूर्ण रोमांटिक फिल्म करना चाहती हूं।
आपको पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में क्या प्रेरित करता है? इस सवाल पर वह कहती हैं, व्यक्तिगत रूप से जीवन की खुशी और पेशेवर रूप से वह काम जो मैं करती हूं, मुझे आगे बढ़ाता है..प्रेरित करना है। मैं महत्वाकांक्षी और भावुक हूं। मेरा काम मुझे खुशी देता है। 

 

जान्हवी कपूर ने तलवार से केक काट मनाया जन्मदिन
Posted Date : 07-Mar-2019 12:08:48 pm

जान्हवी कपूर ने तलवार से केक काट मनाया जन्मदिन

फिल्ममेकर बोनी कपूर और ऐक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर आज 22 साल की हो गई हैं और बीती रात उन्होंने अपने पापा और बहन के साथ इसे खास तरीके से सेलिब्रेट किया। जान्हवी ने अपना यह केक इस बार एक तलवार से काटा है।
बता दें कि जान्हवी बर्थडे से ठीक पहले वाराणसी काशी विश्वनाथ के मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने पूजा के बाद बाबा की महा आरती भी की। इसके बाद रात में उन्होंने अपने पापा बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जान्हवी ने अपना बर्थडे केक वाराणसी के ताज नदेसर पैलेस में काटा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी बहुत जल्द गुंजन सक्सेना की बायॉपिक में नजर आएंगी। जाह्नवी इस फिल्म में पहली महिला आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।
गुंजन भारतीय वायुसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट थीं और उनकी बहादुरी के लिए उन्हें 1999 के कारगिल युद्ध में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी, जिसमें कई बड़े सितारे नजर आनेवाले हैं।

जान्हवी कपूर ने तलवार से केक काट मनाया जन्मदिन के लिए इमेज परिणाम

बॉलीवुड को काफी मिस किया: प्रियंका चोपड़ा
Posted Date : 06-Mar-2019 1:22:47 pm

बॉलीवुड को काफी मिस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के दौरान बॉलीवुड को काफी मिस किया है। प्रियंका काफी समय से बॉलीवुड से दूर है। वर्ष 2016 में प्रियंका अंतिम बार फिल्म जय गंगाजल में नजर आयी थी। हाल ही में उनकी एक हॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई है। इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने ही खूब सराहा। इसके पहले भी वह फिल्म बेवाच’ में नजर आयी थीं। इसमें भी उनके रोल को सभी ने काफी सराहा था।
वह सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा है जो कि मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की लाइफ पर बेस्ड है। प्रियंका ने हिंदी फिल्मों के प्रति अपने लगाव को भी शेयर किया।
अभिनेत्री ने कहा मेरा हिंदी फिल्मों के प्रति गहरा लगाव है। मैंने हॉलीवुड फिल्में करने के दौरान इसे काफी मिस किया हालांकि मेरे लिए बॉलीवुड या हॉलीवुड जैसी कोई चॉइस नहीं है, ये बस फिल्मों का जादू है। दोनों ही देशों में मेरे करियर से मुझे बेहद प्यार है और जब तक लोग मुझे देखना पसंद करेंगे, मैं फिल्में करती रहूंगीं। फिल्म द स्काई इज पिंक में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर भी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।

 

कृति सेनन ने बताया फिल्म लुका छुपी का कौन सा सीन है उनका फेवरिट
Posted Date : 06-Mar-2019 1:22:00 pm

कृति सेनन ने बताया फिल्म लुका छुपी का कौन सा सीन है उनका फेवरिट

फिल्म लुका छुपी को रिलीज के दिन से ही दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह मूवी कृति सेनन और कार्तिक आर्यन के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। लुका छुपी का हर सीन ऑडियंस को पसंद आ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृति सेनन के लिए इस फिल्म का फेवरिट सीन कौन सा है?
कृति सेनन ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव के जरिए फैन्स को बताया कि उन्हें अपनी फिल्म लुका छुपी का कौन सा सीन सबसे ज्यादा पसंद आया और क्यों। कृति ने शेयर किया, फिल्म का एक सीन है जिसमें रश्मी कहती है कि एक टीका लगाना है और माला ही तो पहननी है मैं रेडी हूं। इसके बाद उसे अचानक इन चीजों की अहमियत के बारे में एहसास होता है। वह कहती है कि तुम्हें पता है कि मैं इस तरह रहते हुए हमेशा तुम्हारे परिवार को मूर्ख नहीं बना सकती। हमें सच में शादी करनी चाहिए। 
कृति ने आगे बताया कि उन्हें इस सीन ने क्यों इतना ज्यादा प्रभावित किया। मुझे अपने किरदार की भावनाओं का एहसास होता है जब वह अपने साथ शादी से जुड़े रिवाजों और ड्रामा को होते देखती है। वे चीजें जिनके बारे में हर लडक़ी सपना देखती है कि शादी के बाद उसके हाथ का प्रिंट लिया जाएगा, आलता लगेगा, गृह प्रवेश में कलश होगा आदि उसके साथ भी होता है लेकिन वह उन्हें इंजॉय नहीं कर पाती क्योंकि असल में उसने शादी नहीं की है।
कृति ने यह भी बताया कि इस पूरे सीन को उन्होंने एक टेक में दिया। लक्ष्मण सर इस सीन को सिंगल टेक में लेना चाहते थे, बिना किसी कट के। इस वजह से यह सीन मेरे लिए ऐक्टिंग और इमोशन्स के लिहाज से काफी स्पेशल है। 
बता दें कि, फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को रिलीज की गई थी। फिल्म की कहानी ऐसे कपल पर बेस्ड है जो लिव इन में रहता है, लेकिन परिवार को इस बारे में पता चलने पर शादीशुदा होने का नाटक करता है। इसके बाद जब उन्हें शादीशुदा जोड़े जैसा ट्रीटमेंट मिलता है तो दोनों के इमोशन्स पर इसका असर पड़ता दिखने लगता है।

 

दो साल बाद टीवी पर लौट रही हैं रूपल त्यागी
Posted Date : 06-Mar-2019 1:21:22 pm

दो साल बाद टीवी पर लौट रही हैं रूपल त्यागी

पॉप्युलर शो सपने सुहाने लडक़पन के’ में गुंजना का चर्चित किरदार निभाकर घर- घर में अपनी पहचना बनाने वाली टीवी ऐक्ट्रेस रूपल त्यागी काफी समय से छोटे परदे से गायब थीं। आखिरी बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड अंकित गेरा के साथ बिग बॉस’ के 9वें सीजन में नजर आईं रूपल दो साल बाद टीवी पर वापसी करने की तैयारी में हैं। रूपल जल्द ही शक्ति- अस्तित्वा के अहसास की’ शो में एक रिपोर्टर की भूमिका निभाते दिखाई देंगी।
काफी दिनों तक गायब रहने के बारे में बात करते हुए, रूपल ने बताया, मैंने बिज़ी शूटिंग शेड्यूल्स के कारण अपने हेल्थ पर ध्यान नहीं दिया और आखिरकार मेरे शरीर ने जवाब दे दिया। मेरा वजन बढऩे लगा और मैं डिप्रेश हो गई थी। इसकी मुझे तब तक जानकारी नहीं हुई, जब तक मैं जांच नहीं करवाई। इसके बाद मुझे अपनी लाइफ स्टाइल को बदलना था और पूरी तरह से ठीक होने में बहुत समय लगा।’ 
रूपल ने बताया, ‘डेली शोप काफी थकाऊ होते हैं और किसी भी नए प्रॉजेक्ट को शुरू करने से पहले खुद को रिचार्ज करना जरूरी था। अच्छा काम ढूंढने में भी काफी लंबा समय लगता है। मेरे ब्रेक पर होने के कारण काफी लोग सोच रहे थे कि किसी शो के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं या नहीं, इस लिए भी मूझे वापसी करने में काफी समय लगा। मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल सही समय का इंतजार करना और धैर्य रखना था। अब मेरे पास एक प्रॉपर फि़टनेस रूटीन है और मैं मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं।’ 
ऐक्ट्रेस ने कहा, मैं एक मजबूत किरदार के साथ वापसी करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। वह गुंजन की तरह ही निडर और प्रोग्रेसिव है। साथ ही सत्याग्रह’ फिल्म में करीना कपूर खान के किरदार से प्रेरित है।’ बता दें कि बिग बॉस’ में नजर आने से पहले रूपल (28) और अंकित टीवी शो सपने सुहाने लडक़पन के में साथ नजर आए थे और इस धारावाहिक के दौरान दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा था। हालांकि, धोखा देने की अफवाहों के बाद यह जोड़ी अब अलग हो गई थी।

 

मुझे आत्मा दिखती थी और उनकी बातें सुनाई देती थी:नायरा बनर्जी
Posted Date : 05-Mar-2019 10:37:19 am

मुझे आत्मा दिखती थी और उनकी बातें सुनाई देती थी:नायरा बनर्जी

टेलिविजन पर इन दिनों डायन-चुड़ैल, तंत्र-मंत्र वाले सुपरनैचरल शोज का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में अब एक नया शो दिव्य-दृष्टि शामिल हो गया है। स्टार प्लस का यह शो दो बिछड़ी हुई बहनों दिव्या और दृष्टि पर आधारित है, जिनमें से एक दृष्टि को भविष्य में आने वाले संकट पहले ही दिख जाते हैं, वहीं दिव्या उन संकटों को अपनी शक्ति से दूर कर सकती है।
खास बात यह है कि इस सीरियल में दिव्या का रोल निभा रहीं ऐक्ट्रेस नायरा बनर्जी के मुताबिक, उन्हें असल जिंदगी में खुद भविष्य में होने वाली चीजें दिखाई देती थीं। कमाल, धमाल, मालामाल और वन नाइट स्टैंड जैसी हिंदी फिल्मों सहित साउथ की कई फिल्में कर चुकीं नायरा का कहना है, करीब पांच-छह साल पहले तक मुझे भविष्य में होने वाली चीजें दिखाई देती थीं। आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है। मेरी फैमिली में दादा जी के जमाने से ही स्पिरिचुऐलिटी की ओर सबका रुझान रहा है। पांच-छह साल पहले तक की बात है, जब मुझे ऐसे विजऩ आते थे। तब हम महाकाली, अंधेरी ईस्ट में रहते थे। मेरी आदत थी कि मैं रात साढ़े 12 से 1 बजे तक अपनी खिडक़ी पर बैठती थीं। तब मुझे आत्मा दिखती थी और उनकी बातें सुनाई देती थी। ऐसे ही एक दिन मुझे पता चला कि किसी का मर्डर हुआ है। मैंने अपनी मॉम को बताया, तो वह नहीं मानी। फिर, दो दिन बाद पेपर में आर्टिकल आया, तो मेरी मॉम घबरा गई थीं। उन्होंने कहा कि ये खिडक़ी पर बैठना-वैठना बंद करो। पांच-छह पहले मेरा बहुत खतरनाक ऐक्सिडेंट हुआ था, उसके बाद से ये विजन आने बंद हो गए।
उन्होंने कहा, मेरी मॉम का कहना है कि मेरी थर्ड आई बंद हो गई, जो हमारी पिट्यूटरी ग्लैंड के पास होती है। ये सब चीजें हमारे देश में रही हैं। हमारे पुराने ऋषि लोग ध्यान से बहुत कुछ कर लेते थे। हालांकि, जो नहीं मानते, उनके लिए यह फैंटसी है।