मनोरंजन

आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर जारी, 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
Posted Date : 14-May-2025 10:42:36 pm

आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर जारी, 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

काफी समय से अभिनेता आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए आमिर करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।
फिल्म का पहला पोस्टर सामने आने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।
अब निर्माताओं ने सितारे जमीन पर का ट्रेलर जारी कर दिया है।
सितारे जमीन पर की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। आमिर अपनी फिल्म के माध्यम से एक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। यह एक ऐसी बीमारी पर आधारित होगी, जिसे समाज में कलंकित माना जाता है।
इस फिल्म से अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे बाल कलाकर अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
सितारे जमीन पर के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं।
आमिर के साथ इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
आमिर अपनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के 2 महीने बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू (पीपीवी) मॉडल पर रिलीज करेंगे।
सितारे जमीन पर के ट्रेलर को आमिर खान प्रोडक्शन के यूट्यूब हैंडल पर रिलीज करने से पहले इसे जी नेटवर्क चैनल पर 7:50-8:10 बजे दिखाया गया था।
हमेशा की तरह आमिर के काम को काफी सराहा जा रहा है, वहीं जेनेलिया भी उनके साथ खूब चमक रही हैं। दोनों की अदाकारी को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।
आमिर ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 1 टिंगू बास्केटबाल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी यात्रा।
सितारे जमीन पर साल 2007 में आई आमिर की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है।
इसमें दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा, विपिन शर्मा और तनय छेड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे। आमिर ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया था।
12 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म तारे जमीन पर ने भारत में 62.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह 98.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

 

अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट बाहुबली के अभिनेता नासिर की एंट्री, ब्रिगेडियर राव का निभाएंगे किरदार
Posted Date : 14-May-2025 10:42:17 pm

अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट बाहुबली के अभिनेता नासिर की एंट्री, ब्रिगेडियर राव का निभाएंगे किरदार

काफी समय से अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि साल 2002 में आई फिल्म ओम जय जगदीश के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है। वे इस फिल्म में अभिनय भी करने वाले हैं।
अब तन्वी द ग्रेट में बाहुबली के अभिनेता नासिर की एंट्री हो चुकी है।
तन्वी दे ग्रेट से नासिर की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। फिल्म में वह ब्रिगेडियर केएन राव की भूमिका में नजर आएंगे।
नासिर का टीम में स्वागत करते हुए अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, नासिर सर मुझझे उम्र में छोटे हैं, लेकिन उनके शानदार फिल्मी करियर के कारण ही जब भी मैं उनका जिक्र करता हूं तो सर अपने आप सामने आ जाता है।
अनुपम ने आगे लिखा, नासिर की फिल्मों की सूची एक अभिनेता का सपना है। थेवर मगन, बॉम्बे, ऐनी सिवन, नायकन, बाहुबली... मैं और भी फिल्में बता सकता हूं। सूची अंतहीन है। 552 और गिनती जारी है। नासिर एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं चाहता था कि नासिर फिल्म में ब्रिगेडियर राव की भूमिका निभाएं। शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। जय हिंद।
बता दें तन्वी दे ग्रेट में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी और शुभांगी भी नजर आएंगे।

 

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की हॉरर-कॉमेडी कपकपी का टीजर जारी, डर के साथ हंसाने आ रहे गोलमाल स्टार्स
Posted Date : 14-May-2025 10:41:43 pm

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की हॉरर-कॉमेडी कपकपी का टीजर जारी, डर के साथ हंसाने आ रहे गोलमाल स्टार्स

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर गोलगोल के बाद फिर से अपने फैंस को हंसाने के लिए तैयार हैं लेकिन इस बार डर के तडक़े के साथ. उनकी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी कपकपी में दोनों को डर के सस्पेंस के साथ हंसी का तडक़ा लगाते हुए देखा जाएगा. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे सबसे पहले प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फुले के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया है. 2023 की मलयालम हॉरर-कॉमेडी रोमंचम की रीमेक बताई जा रही इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत संगीत सिवन ने किया है.
कपकपी का टीजर दर्शकों को एक मजेदार और अजीब दुनिया में ले जाता है, जहां दोस्तों का एक ग्रुप एक ओइजा बोर्ड के साथ खिलवाड़ करता है और इसी के ताने बाने में लिखी कॉमेडी आपके लिए हंसी के दरवाजे भी खोलती है. हंसी और सस्पेंस के साथ टीजर डर की झलक भी देता है. जो इसे पूरी तरह एंटरटेनिंग बनाता है.
तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी गोलमाल में पहले ही धमाल मचा चुकी है और अब कपकपी में इनके बीच की शानदार केमिस्ट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. सालों बाद फिर से यह जोड़ी अपनी बेहतरीन टाइमिंग और मजेदार बातचीत के साथ अपनी खास कॉमिक टाइमिंग स्टाइल से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. उन्हें एक भूतिया घर को हंसी के ठहाकों में बदलते देखना फैंस के लिए पुरानी यादें ताजा करने वाला अनुभव है.
श्रेयस ने इसका टीजर रिलीज करते हुए लिखा, यह आपके लिए है संगीत जी, हमें आपकी याद आती है. इसकी शुरुआत एक खेल से हुई थीज् अब यह उनके साथ खेल रहा है. कपकपी – एक हॉरर कॉमेडी जो आपकी हंसी उड़ा देगी. टीजर अभी आया है! देखने की हिम्मत है? कपकपी 23 मई को सिर्फ सिनेमाघरों में.
ब्रावो एंटरटेनमेंट के तहत जयेश पटेल और उमेश कुमार बंसल द्वारा निर्मित और जी स्टूडियो की प्रस्तुती कपकपी में सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी और दिनकर शर्मा जैसे कलाकार हैं. इसे सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने लिखा है. इसे संगीत सिवन ने निर्देशित किया है जिन्हें क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. कपकपी 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.

 

भूषण कूमार ने मिलाया पुष्पा के मेकर्स से हाथ, अब ऋषभ शेट्टी की जय हनुमान नॉर्थ इंडिया में भी छाएगी
Posted Date : 14-May-2025 10:41:27 pm

भूषण कूमार ने मिलाया पुष्पा के मेकर्स से हाथ, अब ऋषभ शेट्टी की जय हनुमान नॉर्थ इंडिया में भी छाएगी

कांतारा फेम स्टार ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म कांतारा के प्रीक्वल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. फिल्म मौजूदा साल के दशहरा के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसी के साथ ऋषभ ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्म जय हनुमान को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन हनुमैन के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा कर रहे हैं और पुष्पा के मेकर्स मूवी मैत्री मेकर्स इसका निर्माण कर रहे हैं.
अब फिल्म से टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी जुड़ गए हैं. टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर आकर इस बात की जानकारी दी है. अब कहना गलत नहीं होगा कि जय हनुमान पैन-इंडिया में अपनी जलवा दिखाने वाली है.
भूषण कुमार ने मूवी मैत्री मेकर्स से सहयोग पर कहा है, जय हनुमान एक शानदार कहानी है और भारत की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी इस कहानी को हम आगे बढ़ाने का कम कर रहे हैं, यह फिल्म भारतीय सिनेमा और भक्ति का त्योहार है, जिससे जुडक़र हम उत्साहित हैं, फिल्म में ऋषभ शेट्टी का होना इसके खान बनाता है.
वहीं, मूवी मैत्री मेकर्स का इस कोलैब्रेशन पर कहना है, भारत के कोने-कोने में बसे दर्शकों के लिए फिल्म जय हनुमान लाना हमारे लिए जरूरी है और हमें इस पर गर्व भी है, यह फिल्म हमारे दिल के सबसे करीब है, टी-सीरीज जैसी दिग्गज कंपनी के साथ जुडऩा हमारे लिए सम्मान की बात है, हम उत्साहित हैं, और इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं. अब फिल्म उत्तर भारत में भी अपना जलवा दिखाती नजर आएगी.
बता दें, प्रशांत वर्मा जय हनुमान बना रहे हैं और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस पर प्रशांत वर्मा का कहना है, यह फिल्म ना सिर्फ बजरंगबली की भक्ति और साहस के बारे में है, बल्कि यह बताती है कि विश्वास की शक्ति पहाड़ को भी उखाड़ सकती है.

 

नयनतारा ने किया फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी का ऐलान; रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
Posted Date : 13-May-2025 8:16:45 pm

नयनतारा ने किया फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी का ऐलान; रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

साउथ अभिनेत्री नयनतारा बतौर निर्माता अपनी फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी लेकर आ रही हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने किया है।
नयनतारा ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ नयनतारा ने फिल्म एलआईके की एक झलक दिखाई और साथ ही कैप्शन में लिखा, आओ प्यार में पड़ें, इस त्यौहार के मौसम में... प्यार के त्यौहार का जश्न मनाने के लिए 18 सितंबर को आप सभी से मिलते हैं। 
लव इंश्योरेंस कंपनी (एलआईके) एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे राउडी पिक्चर्स और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने मिलकर बनाया है। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इन सभी के अलावा फिल्म में योगी बाबू, गौरी जी किशन, मिस्किन, सीमन, आनंदराज, सुनील रेड्डी और शाह रा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग हैं, यह फिल्म एक आदमी के प्यार की तलाश की है। वह अपने प्यार की तलाश में एक मोबाइल गैजेट के सहारे साल 2035 के सफर पर चला जाता है। यानी अपने प्यार को पाने के लिए वह आदमी टाइम ट्रेवल करता है। यह फिल्म 18 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

केसरी वीर का गाना ढोलीडा ढोल नगाड़ा रिलीज, प्रेम रंग में रंगे सूरज पंचोली-आकांक्षा शर्मा
Posted Date : 13-May-2025 8:16:29 pm

केसरी वीर का गाना ढोलीडा ढोल नगाड़ा रिलीज, प्रेम रंग में रंगे सूरज पंचोली-आकांक्षा शर्मा

फिल्म ‘केसरी वीर’ का नया गाना ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ाज्’ मेकर्स ने रिलीज किया है। इस गाने में सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही गाने में वह प्यार के डूबे हुए भी दिख रहे हैं। यह फिल्म जरूर एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है लेकिन इसमें सूरज और आकांक्षा के किरदारों के बीच एक प्रेम कहानी भी चलती है। 
‘ढोलिडा ढोल नगाड़ाज्’ गाने को सुनिधि चौहान, कीर्तिदान गढ़वी और गौरव चट्टी ने गाया है। इस गाने को सृजन ने लिखा है और मोंटी शर्मा ने कंपोज, प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘केसरी वीर’ का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और इसके निर्माता कनु चौहान हैं। 
हाल ही में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘केसरी वीर’ की रिलीज डेट भी बदली गई है। इस फिल्म के मेकर्स ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि उनकी फिल्म अब 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी।
फिल्म ‘केसरी वीर’ में एक्शन, इमोशन, ड्रामा और हिस्ट्री सभी कुछ शामिल है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली ने योद्धाओं के रोल किए हैं वहीं विवेक ओबेरॉय खलनायक के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘केसरी वीर’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले की ऐतिहासिक कहानी दिखाई जाएगी। कैसे कुछ योद्धाओं ने इस मंदिर की रक्षा की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस अकांक्षा शर्मा भी नजर आंएगी, वह भी एक्शन करती दिखेंगी।