मनोरंजन

केसरी: चैप्टर 2: सी शंकरन नायर बन छाए अक्षय कुमार, पहली झलक आई सामने
Posted Date : 29-Mar-2025 10:59:45 pm

केसरी: चैप्टर 2: सी शंकरन नायर बन छाए अक्षय कुमार, पहली झलक आई सामने

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो एक साल में कई फिल्में करते हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था।
अब जल्द ही अक्षय फिल्म केसरी: चैप्टर 2 में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।
आर माधवन और अनन्या पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं। दोनों की झलक पहले ही सामने आ चुकी है।
अब निर्माताओं ने केसरी: चैप्टर 2 अक्षय का लुक जारी कर दिया है।
केसरी: चैप्टर 2 में अक्षय वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे। पोस्टर में उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
अक्षय ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, एक आदमी... पूरे साम्राज्य के खिलाफ। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
केसरी: चैप्टर 2 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बता दें कि फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई गई।
2019 में रिलीज हुई केसरी सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था इसके साथ ही इसके म्यूजिक को भी फैंस ने सराहा था. वहीं अब केसरी 2 की पहली झलक में जलियांवाला हत्याकांड की झलक दिखाई गई है. जिसमें अंग्रेजों द्वारा कई भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने अक्षय कुमार केसरी 2 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे.

 

ग्राउंड जीरो से इमरान हाशमी की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख का भी ऐलान
Posted Date : 29-Mar-2025 10:59:27 pm

ग्राउंड जीरो से इमरान हाशमी की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख का भी ऐलान

अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्टर शेयर किया। पोस्टर के जरिए अभिनेता ने बताया कि वह एक ऐसे मिशन को सामने लाने जा रहे हैं, जिसने कश्मीर को बदलकर रख दिया।
अब आखिरकार ग्राउंड जीरो से इमरान की पहली झलक सामने आ गई है।
इंस्टाग्राम पर शेयर ‘ग्राउंड जीरो’ के पोस्टर में इमरान हाशमी हाथ में हथियार पकड़े दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता युद्धग्रस्त या संघर्षग्रस्त शहर के बीच हाथ में हथियार लिए नजर आए। पोस्टर पर लिखा है, तुझे यहां लाई तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाजी।
पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया। ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है। अब प्रहार होगा।
जानकारी के अनुसार ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी साल 2001 में हुए संसद हमले से संबंधित है, जिसमें एक बीएसएफ अधिकारी की पड़ताल 2 साल तक चलती है। इस जांच में मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पता लगाया जाता है, जिससे भारत का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान संभव हो पाता है।
तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, टैलिस्मन फिल्म्स, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं।
यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इमरान ने 24 मार्च को अपने 46वें जन्मदिन के अवसर पर ‘आवारापन’ के सीक्वल की घोषणा की, जो 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्शन ड्रामा ‘आवारापन 2’ में शिवम की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पिछली खत्म हुई थी।
एक्शन-क्राइम फिल्म ‘आवारापन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म ए बिटरस्वीट लाइफ की रीमेक थी।

 

योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का एलान, सामने आया फर्स्ट लुक
Posted Date : 28-Mar-2025 10:03:18 pm

योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का एलान, सामने आया फर्स्ट लुक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखेगी. इस पर आधारित फिल्म की घोषणा की गई. अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी टाइटल वाली यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है. घोषणा के साथ ही एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया गया.
मोशन पोस्टर में एक्टर अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका में हैं, जो लोगों की सेवा के लिए दुनिया को त्याग देते हैं. बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज सुनी जा सकती है, जो कहते हैं, वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसको चाहते थे. जनता ने उसको सरकार बना दिया. महारानी 2 फेम रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित, अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी में दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा भी अहम रोल में हैं.
फिल्म का टाइटल काफी हद तक योगी आदित्यनाथ के जन्म के नाम अजय सिंह बिष्ट से प्रेरित है. 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है, जबकि दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने इसे लिखा है. विष्णु राव फोटोग्राफी डायरेक्टर हैं जबकि उदय प्रकाश सिंह प्रोडक्शन डिजाइनर हैं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक रवींद्र गौतम ने कहा, हमारी फिल्म हमारे देश के युवाओं के लिए अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है, जो उत्तराखंड के एक सुदूर गांव के एक साधारण मिडिल क्लास लडक़े की जिंदगी पेश करती है जो भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है.
योगी आदित्यनाथ 2017 से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत हैं. वे सबसे ज्यादा समय तक (8 साल) यूपी के मुख्यमंत्री के पद पर है. उनके बचपन का नाम अजय मोहन सिंह बिष्ट था. इस फिल्म का टाइटल उनके नाम से ही इंस्पायर्ड है.

 

सावित्रीबाई फुले का किरदार पर्दे पर निभाना बड़ी जिम्मेदारी थी : पत्रलेखा
Posted Date : 28-Mar-2025 10:03:04 pm

सावित्रीबाई फुले का किरदार पर्दे पर निभाना बड़ी जिम्मेदारी थी : पत्रलेखा

अभिनेत्री पत्रलेखा की अपकमिंग बायोपिक ‘फुले’ का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ। फिल्म में अभिनेत्री सावित्रीबाई फुले की भूमिका में हैं। अभिनेत्री ने बताया कि पर्दे पर सावित्रीबाई फुले का किरदार निभाना, उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी और उनका यह सफर भावनाओं से भरा रहा।
इसे एक परिवर्तनकारी और बेहद प्रेरणादायक अनुभव बताते हुए, पत्रलेखा ने कहा कि समाज सुधारक की भूमिका निभाना उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी, उन्होंने उनके संघर्ष, ताकत और विरासत को पर्दे पर दिखाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया, जब मुझे इस भूमिका के लिए संपर्क किया गया, मेरे विचार स्पष्ट थे। जब मैंने पहली बार अनंत सर से बात की, तो उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट भेजी, जो काफी बड़ी थी। मुझे याद है कि मैंने उन्हें फोन करके कहा था, सर, यह स्क्रिप्ट बहुत बड़ी है। मेरे पास पढऩे के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उन्होंने मुझे आश्वस्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ पहला ड्राफ्ट है और वे इसे और बेहतर बनाएंगे। डेढ़ साल बाद, मुझे अंतिम स्क्रिप्ट मिली और यह खूबसूरती से लिखी गई थी। मैं मना नहीं कर सकी। मुझे बस इतना पता था कि मुझे इसका हिस्सा बनना है।
पत्रलेखा ने सावित्रीबाई फुले के रूप में चुने जाने पर अपनी शुरुआती प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया, उन्होंने स्वीकार किया कि वह इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उत्साहित और चिंतित दोनों थीं।
अभिनेत्री ने बताया, ईमानदारी से कहूं तो मैं तुरंत ही इस किरदार की ओर आकर्षित हो गई। यह सिर्फ एक ऐतिहासिक शख्सियत का किरदार निभाने के बारे में नहीं था, यह साहस की कहानी के बारे में था। जब अनंत सर और मैंने पहली बार बात की, तो मैं ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्ति का किरदार निभाने को लेकर चिंतित थी, लेकिन उन्होंने मेरी मदद की।
उन्होंने कहा, अपनी चिंताओं को छोड़ो और बस करो। उस आश्वासन ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया। बेशक यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन एक बार जब मैं सेट पर गई, तो घबराहट गायब हो गई।
फिल्म में सावित्रीबाई का किरदार निभाना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण था, इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, मैं पहले तो काफी चिंतित थी, लेकिन अनंत सर ने मेरी मदद की। उन्होंने मुझे चीजों को समझने और अपना आत्मविश्वास पाने का मौका दिया। इस तरह के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक किरदार को निभाना कोई आसान काम नहीं है। टीम के सहयोग से मुझे किरदार में पूरी तरह से ढलने का आत्मविश्वास मिला।
अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ज्योतिराव फुले की भूमिका में प्रतीक गांधी हैं। यह महात्मा फुले की 197वीं जयंती के मौके पर 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ने तोड़ा दम, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
Posted Date : 28-Mar-2025 10:02:47 pm

बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ने तोड़ा दम, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म होली के दिन यानी 14 मार्च को दर्शकों के बीच आई थी।
इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए संघर्ष करती दिख रही है। आलम यह है कि फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है।
आइए जानें द डिप्लोमैट ने 13वें दिन कितने लाख रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, द डिप्लोमैट ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 75 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कारोबार अब 28.10 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म के निर्देशक शिवम नायर हैं, वहीं जॉन ने फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के साथ मिलकर किया है।
इस फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
द डिप्लोमैट की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार जॉन ने निभाया है।
दरअसल, दिल्ली की रहने वाली उज्मा अहमद की दोस्ती ऑनलाइन पाकिस्तानी शख्स से होती है, जिसके बाद वो उससे मिलने पाकिस्तान चली जाती है।
वहां वो शख्स उज्मा से जबरदस्ती शादी कर उसे कैद रखता है। तब जेपी सिंह से उसकी मुलाकात होती है, जो उसे पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए अपनी जी-जान लगा देते हैं।

 

रेड 2 से रितेश देशमुख की पहली झलक आई सामने, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 27-Mar-2025 8:40:00 pm

रेड 2 से रितेश देशमुख की पहली झलक आई सामने, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म

काफी समय से अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है।
इस फिल्म में अजय की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है, जिसमें पहली बार देखा जाएगा। रितेश देशमुख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अजय के बाद अब रेड 2 से रितेश की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें वह एक नेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
अजय ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई। यह फिल्म 1 मई. 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
रेड 2 साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है। इसमें 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े आईटी विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।