मनोरंजन

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी, जसलीन रॉयल ने लगाए सुर
Posted Date : 16-Nov-2024 6:12:52 pm

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी, जसलीन रॉयल ने लगाए सुर

अभिनेता विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री राधिका मदान के गाने साहिबा का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म हो चुका है।दरअसल, साहिबा गाना रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।इस गाने को जसलीन रॉयल ने अपनी आवाज दी है, जिन्हें दिन शगना दा, हीरिये और माये नी जैसे गानों के लिए जाना जाता है। इस दौरान स्टेबिन बेन ने भी उनका साथ दिया है।
विजय और राधिका की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। प्रिया सरैया और आदित्य शर्मा ने इस गाने के बोल लिखे हैं। जसलीन ने ही इस गाने को कंपोज किया है।विजय ने गाना साझा करते हुए लिखा, बिना शर्त प्यार के लिए एक प्रेम पत्र, साहिबा अब आ गया है। उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आएगा जितना हमें इसे बनाते समय आया।
विजय के साथ साहिबा गीत को करके जसलीन काफी खुश हैं। वह विजय को सुरपहीरो मानती हैं और उनके साथ काम करने को किसी सपने के पूरे होने जैसा मानती हैं। उन्हें उम्मीद है कि श्रोता इस गाने को भी खूब प्यार देंगे। आगे भी वह विजय के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं।  
इस गाने के अलावा विजय देवरकोंडा अपनी आगामी फिल्म वीडी 14 को लेकर भी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि यह एक वॉर ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म में विजय अलग रूप में नजर आ सकते हैं। उनके फैंस के लिए विजय को इस तरह के किरदार में देखना काफी बेहतरीन अनुभव साबित होगा। इसके अलावा भी विजय कुछ और फिल्म प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं जिनके बारे में अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिली है। 

 

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
Posted Date : 15-Nov-2024 7:37:32 pm

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

प्रीतक गांधी और दिव्येंदु की फायर ब्रिगेड पर बनी फिल्म अग्नि का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें फायर ब्रिगेड के संघर्षों, त्याग और बलिदान को दिखाया गया है. टीजर में देखा जा सकता है कि एक शहर आग की लपटों से घिरा हुआ है. जिसे वि_ल [प्रतीक गांधी] और समित [दिव्येंदु] एक तेजतर्रार पुलिसकर्मी के रोल में हैं और आग फैलने की वजह से फायर ब्रिगेड का हिस्सा बनते हैं. आग की लपटों के बीच वि_ल की इमोशनल यात्रा भी दिखाई जाती है जो उसकी आस-पास दुनिया और परिवार से सम्मान की लड़ाई है. साथ ही फायर ब्रिगेड की अडिग भावना जो दूसरों की रक्षा के लिए अपना सबकुछ जोखिम में डाल देते हैं.
बता दें अग्नि देश की पहली फिल्म है जो फायर ब्रिगेड पर बनी है. अग्निशामकों पर भारत की पहली फिल्म होने के नाते, अग्नि अग्निशामकों की निडर भावना, सम्मान और बलिदान को एक सिनेमाई सलाम है. यह प्राइम वीडियो ऑरिजनल फिल्म है, जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाया गया है.
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेघानी ने बताया, हम अग्नि के रुप में एक इंस्पिरेशनल स्टोरी लेकर आए हैं इसे लेकर हम बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. फिल्म साहस, एकता और धैर्य को एक साथ जोड़ती है. यह फायरफाइटर्स के जीवन पर बनी बेहतरीन फिल्म है जो उनकी जिंदगी और मौत के बीच आने वाले संघर्षों को दर्शाती है. यह उन जांबाजों की कहानी है जो न केवल आग के खिलाफ लड़ते हैं बल्कि अपनी पर्सनल लड़ाईयों से भी दिल जीत लेते हैं.
एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित अग्नि में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु लीड रोल में हैं. वहीं सैयामी खेर, साईं ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म 6 दिसंबर को दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में प्रीमियर के लिए तैयार है.

 

प्राइम वीडियो पर 22 नवंबर को होगा बैक गर्ल वर्ल्डवाइड प्रीमियर, हुआ ऐलान
Posted Date : 15-Nov-2024 7:37:17 pm

प्राइम वीडियो पर 22 नवंबर को होगा बैक गर्ल वर्ल्डवाइड प्रीमियर, हुआ ऐलान

भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़ ‘वैक गर्ल्स’ के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की है. पद्मश्री पुरस्कार विजेता सूनी तारापोरेवाला ने इस सीरीज़ का निर्माण एवं निर्देशन किया है जिसे सूनी, इयाना बातिवाला और रॉनी सेन ने साथ मिलकर लिखा है. इस सीरीज़ को मैटर एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और जिगरी दोस्त प्रोडक्शंस के बैनर तले केलब फ्रैंकलिन, विकेश भूटानी और सूनी तारापोरवाला ने प्रोड्यूस किया है.
कॉमेडी, ड्रामा, डांस और म्यूजिक से भरपूर इस सीरीज़ में मेखोला बोस, अनसुआ चौधरी, रिताशा राठौर, क्रिसन परेरा, प्रियम साहा, रूबी साह, अचिंत्य बोस जैसे बेहद होनहार और उभरते कलाकारों के साथ-साथ बरुन चंदा, लिलेट दुबे और स्वर्गीय नितेश पांडे जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं. 9 एपिसोड वाली ये ड्रामा सीरीज़ भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 22 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर हिंदी में प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया है.
चहल-पहल भरे कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में बेबाक अंदाज़ वाली 6 युवतियों की कहानी दिखाई गई है, जो ऐसे शहर और देश में अपना एक डांस ग्रुप बनाती हैं, जहां उनकी पसंद के इस डांस स्टाइल, यानी वैकिंग के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. ये लड़कियां साथ मिलकर वैक गर्ल्स नाम से एक डांस ग्रुप बनाती हैं और सुर्खियों में छा जाती हैं.
वैकिंग की जानकार और ग्रुप की कोरियोग्राफर, इशानी (मेखोला बोस द्वारा निभाया गया किरदार) इस ग्रुप की लीडर हैं, जबकि उत्साह से भरी और निडर स्वभाव की लोपा (रिताशा राठौर द्वारा निभाया गया किरदार) इस ग्रुप की मैनेजर हैं. इस सीरीज में डांस फ्लोर पर और उसके बाहर उनके साहसिक कारनामों को दिखाया गया है, जो अपनी निजी जि़ंदगी की चुनौतियों, परिवार के अरमानों, समाज के कायदों का सामना करती हैं.
प्राइम वीडियो, इंडिया के हेड ऑफ़ ऑरिजिनल्स, निखिल मधोक ने कहा, हमें इस बात की खुशी है कि हम बेहद अनुभवी फिल्ममेकर, सूनी तारापोरेवाला के साथ मिलकर वैक गर्ल्स को दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं. पहली नजऱ में ये डांस से बेहद लगाव रखने वाली लड़कियों की कहानी लगती है, लेकिन गहराई से देखने पर पता चलता है कि ‘वैक गर्ल्स’ दुनिया के ऐसे हर इंसान को हौसला देने वाली कहानी है जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं. हमें लगता है कि 22 नवंबर को जब इस कहानी का वर्ल्डवाइड प्रीमियर होगा, तो यह दुनिया भर के दर्शकों, खासकर युवाओं को बेहद पसंद आएगी..
सूनी तारापोरेवाला ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि, मैंने पहली बार मेखोला बोस को डांस करते हुए देखा और उसी वक्त से मैं वैकिंग पर फिदा हो गई, जबकि इससे पहले तक मुझे ये भी मालूम नहीं था कि इसे क्या कहते हैं. ये कहानी भी उन्हीं से प्रेरित है जो लीक से हटकर होने के साथ-साथ बेहद मजेदार भी है, और वैक गर्ल्स  को दुनिया के सामने पेश करने को लेकर मेरी खुशियां सातवें आसमान पर हैं. लेकिन ये किसी सामान्य डांस शो की तरह नहीं है. सभी 6 लड़कियों की शखि़्सयत बिल्कुल अलग है, जिनमें से हर एक की अपनी-अपनी समस्याएं हैं जो दर्शकों को पसंद आएंगी, और वो किसी-न-किसी किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘लेकिन इन सभी लड़कियों में एक समानता है वे सभी पुराने तौर-तरीकों को चुनौती देने वाली और निडर स्वभाव की हैं, जो अपनी शर्तों पर जि़ंदगी जीती हैं और कड़ी मेहनत से अपना मुकाम बनाती हैं. मैं प्राइम वीडियो, इस शो में साथ मिलकर काम करने वाली बेमिसाल टीम और अपने प्रदर्शन से हैरत में डाल देने वाली इन सभी लड़कियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से मेरे सपने को साकार किया है. अब मुझे दर्शकों के साथ डांस करने का बेसब्री से इंतज़ार है..
मैटर एंटरटेनमेंट के संस्थापक, केलब फ्रैंकलिन ने कहा, जब सूनी ने पहली बार हमें वैक गर्ल्स के बारे में बताया, तो उनका ये विचार हमें यह बेहद पसंद आया. एक ऐसा शो बनाने का मौका पाकर हम बेहद उत्साहित थे, जिसमें हालातों को बदलने में डांस की ताकत और इंसानी जज़्बे की जीत को बखूबी दिखाया गया है. इस शो ने हमें इन महान कलाकारों को सक्षम बनाने का बेहतरीन अवसर दिया है, जिन्होंने सही मायने में ग्लोबल प्लेटफॉर्म के साथ वैकिंग की कला में महारत हासिल की है.
चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट के संस्थापक, विकेश भूटानी ने कहा, वैक गर्ल्स की कहानी सचमुच बेहद शानदार है, जिसे उम्दा कहानियों को पर्दे पर उतारने के लिए सच्ची लगन से काम करने वाली बेमिसाल टीम ने साथ मिलकर तैयार किया है. यह शो महज एक डांस ड्रामा से कहीं बढक़र है, जो सूनी के विजऩ की वजह से ही संभव हो पाया है. ये एक इंसान की उम्मीदों, उसके अरमानों और खुद की पहचान को गहराई से बयां करने वाली कहानी है, जिसमें उन्हें जि़ंदगी के उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए दिखाया गया है. हम सभी का मन मोह लेने वाली एक ऐसी कहानी पेश करना चाहते हैं, जो हमारे भारतीय दर्शकों को पसंद आने के साथ-साथ पूरी दुनिया के दर्शकों को भी लुभाए. हमें खुशी है कि प्राइम वीडियो के ज़रिये ‘वैक गर्ल्स’ की ये कहानी दुनिया के 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में दर्शकों तक पहुंचेगी.

 

विक्की कौशल की नई फिल्म महाअवतार का ऐलान, चिरंजीवी परशुराम बने अभिनेता
Posted Date : 14-Nov-2024 8:58:32 pm

विक्की कौशल की नई फिल्म महाअवतार का ऐलान, चिरंजीवी परशुराम बने अभिनेता

अभिनेता विक्की कौशल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी नई फिल्म महाअवतार की घोषणा जो हो गई है।अभी तक केवल रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही थी कि विक्की स्त्री 2 के निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान और अमर कौशिक की अगली फिल्म में नजर आएंगे और अब इस फिल्म का ऐलान हो गया है।इसके नाम के साथ-साथ इससे विक्की की चिंरजीवी परशुराम के रूप में पहली झलक भी सामने आई है।
विक्की की नई फिल्म का नाम महाअवतार है। फिल्म से उनकी दमदार झलक भी सामने आ गई है और यकीनन आपने उनका ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा।मैडॉक फिल्म्स ने इसका ऐलान कर ट्वीट किया, दिनेश विजान ने धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत किया है। इसका निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं। महाअवतार में विक्की को चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में देखा जाएगा। ये क्रिसमस के मौके पर साल 2026 में सिनेमाघरों में आएगी।
हॉरर यूनिवर्स के निर्माता दिनेश के साथ काम करने के लिए और भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम का किरदार निभाने के लिए विक्की बेहद उत्साहित हैं।हिंदू पौराणिक कभा में भगवान हनुमान और अश्वत्थामा समेत जिन चिरंजीवियों का जिक्र है, परशुराम भी उनमें से एक हैं। परशुराम की कथा रामायण और महाभारत दोनों में है, जिसका विस्तार उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक है।ऐसे में अब विक्की को इस किरदार में देखना दिलचस्प होने वाला है।
पोस्टर देख ज्यादातर लोगों ने विक्की के लुक की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, आखिरकार विष्णु का मेरा पसंदीदा अवतार सिनेमाई होने जा रहा है। आपसे बेहतरीन परिणाम की उम्मीद है।एक ने लिखा, विक्की फिल्म के हीरो हैं, मतलब यह कि आप निराश हो ही नहीं सकते।एक लिखते हैं, आग लग जाएगी भाई। कुछ लोगों ने लिखा कि लुक तो जबरदस्त है, पर ध्यान से बनाना। बस कहीं इसका आदिपुरुष वाला हाल न हो जाए।
विक्की इन दिनों अपनी आगामी फिल्म छावा को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। इसमें विक्की की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। यह फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इसके अलावा विक्की के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी है। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।राजकुमार हिरानी के साथ भी विक्की ने हाल-फिलहाल में एक फिल्म साइन की है।

 

रवि तेजा की 75वीं फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, 9 मई 2025 को रिलीज होगी मास जथारा, नया पोस्टर जारी
Posted Date : 14-Nov-2024 8:58:09 pm

रवि तेजा की 75वीं फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, 9 मई 2025 को रिलीज होगी मास जथारा, नया पोस्टर जारी

अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण रवि तेजा फिलहाल एक्शन से दूर हैं। वे अपनी 75वीं फिल्म पर काम कर रहे थे, जिसका निर्देशन समाजवरगमना के भानु भोगवरपु कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है और दिवाली के शुभ अवसर पर निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक का खुलासा किया और रवि तेजा के प्रशंसकों को बहुत प्रभावित किया।
आरटी75 का नाम अब मास जथारा रखा गया है, जो फिल्म की थीम के हिसाब से एक धमाकेदार नाम है। एक नया पोस्टर भी जारी किया गया, जिसमें रवि तेजा को जीवंत, मस्ती भरे अवतार में दिखाया गया है। मशहूर प्रोडक्शन हाउस, सिथारा एंटरटेनमेंट्स, इस फिल्म को बड़े बजट पर बना रहा है। उन्होंने इस फिल्म पर बहुत पैसा खर्च किया है, जिसकी थीम बहुत मनोरंजक है।
यह रवि तेजा का निर्माता नागा वामसी के साथ पहला सहयोग है, जिससे यह और भी दिलचस्प हो गया है, खासकर इसलिए, क्योंकि रवि तेजा अपनी जन-आकर्षक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और भानु भोगवरपु समाजवरगमना की सफलता के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में श्री विष्णु मुख्य भूमिका में थे और इसने युवा अभिनेता के करियर को बड़े पैमाने पर बदल दिया।
इसके अलावा निर्माताओं ने घोषणा की है कि मास जथारा 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इसका मतलब है कि निर्माताओं के पास फिल्म की रिलीज से पहले अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए पर्याप्त समय है। भानु भोगवरपु और निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि रवि तेजा इस फिल्म के साथ दमदार वापसी करेंगे।
श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं। यह रवि तेजा के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। विधु अय्याना इस मजेदार एक्शन-ड्रामा की सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं। यह फिल्म फॉर्च्यून फोर सिनेमा द्वारा सह-निर्मित और श्रीकारा स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत की गई है। लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे रवि तेजा को उम्मीद है कि वे मास जथारा के साथ दमदार वापसी करेंगे। फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं, लेकिन यह देखना बाकी है कि यह प्रचार के मुताबिक सफल होती है या नहीं।

 

फिल्म कंगुवा के योलो-यू ओनली लिव वन्स गाने में दिशा पाटनी का था डीप क्लीवेज एक्सपोजर, सेंसर बोर्ड ने जताई आपत्ति
Posted Date : 13-Nov-2024 6:49:25 pm

फिल्म कंगुवा के योलो-यू ओनली लिव वन्स गाने में दिशा पाटनी का था डीप क्लीवेज एक्सपोजर, सेंसर बोर्ड ने जताई आपत्ति

कंगुवा फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सूर्या और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया दूसरा सिंगल योलो- यू ओनली लिव वन्स रिलीज किया है. इस एनर्जेटिक ट्रैक में सूर्या और दिशा एक साथ हैं, जिसे रॉकस्टार डीएसपी के नाम से फेमस देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है.
ट्रैक को सीबीएफसी द्वारा चेक किया गया है, जिसमें दिशा पाटनी का डीप क्लीवेज एक्सपोजर दिखाई दे रहा है. सीबीएफसी ने इस हिस्से को तीन सेकंड के लिए मोडिफाई या हटाने की सलाह दी है, लेकिन आखिरी फैसला प्रोड्यूसर का होगा.
कंगुवा फिल्म के दिशा पाटनी के ग्लैमरस गाने में दिखे शानदार लुक ने सेंसरशिप विवाद के बावजूद फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, जो फिल्म की रिलीज के लिए बेसब्री को और बढ़ा रहा है.
फिल्म, जो स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले बनाई गई है, शानदार विजुअल्स से भरपूर होगी, जिसकी सिनेमैटोग्राफी वेट्री पलानीसामी ने की है और एडिटिंग निषाद यूसुफ ने की है. बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं और फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी.
कंगुवा 14 नवम्बर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज का दिन पास आता जा रहा है, इसकी उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है, खासकर योलो सॉन्ग के जबरदस्त हिट होने के बाद से.
सूर्या और डायरेक्टर शिवा का यह शानदार कोलैबोरेशन एक बार फिर पर्दे पर दिखेगा, और यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड ब्लॉकबस्टर बनती नजर आ रही है.
कंगुवा की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के इंडिया में पहले दिन के 18037 से ज्यादा टिकट से बिक चुके हैं. एडवांस बुकिंग से ही अब तक कंगुवा ने 30.7 लाख रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अगर ब्लॉक सीट्स की संख्या जोड़ दी जाए तो ये कमाई 83.73 लाख रुपये पहुंच रही है.