व्यापार

पेवल्र्ड ने रिलायंस म्युचुअल फंड संग साझेदारी की
Posted Date : 20-Jun-2018 6:43:34 am

पेवल्र्ड ने रिलायंस म्युचुअल फंड संग साझेदारी की

ग्रामीण एवं अर्ध शहरी आबादी के लिए अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाता पेवल्र्ड ने अपने तरह की पहली म्युचुअल फंड योजना/समाधान के लिए रिलायन्स म्युचुअल फंड के साथ साझेदारी की है। पेवर्ल्ड ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि निम्न आय वर्ग के लोगों को वित्तीय समावेशन के लिए सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए यह साझेदारी की गई है, जो ग्रामीण परिवारों को निवेश की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

बयान में कहा गया कि इस साझेदारी के तहत पेवल्र्ड निवेश को सुगम बनाएगी, वहीं पार्टनर असेट मैनेजमेन्ट कंपनी-रिलायन्स म्युचुअल फंड निवेश का प्रबन्धन करेगी। पेवल्र्ड अपने रीटेलर्स को गहन प्रशिक्षण भी देगी तथा उन्हें नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट का प्रमाणपत्र भी देगी, ताकि वे उपभोक्ताओं को म्युचुअल फंड सर्विस देने के लिए प्रशिक्षित और प्रमाणित हों। पहले चरण में तकरीबन 400 रीटेलरों को प्रशिक्षित कर प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

पेवर्ल्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण धबाई ने कहा, “जीवन को आसान बनाने के ष्टिकोण के साथ हमने रिलायन्स के साथ यह साझेदारी की है, जो न केवल म्युचुअल फंड में निवेश को सुगम बनाएगी, बल्कि निम्न आय वर्ग वाले परिवारों में बचत की आदत भी पैदा करेगी। इस पहल के माध्यम से हमने अगले तीन सालों में 1500 करोड़ के पोर्टपोलियो के साथ लगभग 30 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है।”

31 जुलाई तक भरे इनकम टैक्स रिटर्न, देरी पर जुर्माना !
Posted Date : 19-Jun-2018 9:22:48 am

31 जुलाई तक भरे इनकम टैक्स रिटर्न, देरी पर जुर्माना !

करदाता जिनकी आय 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक है और जिन्हें अंकेक्षण (ऑडिट) नहीं करवाना है उनके लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की है. सरकार ने आयकर अधिनियम में इस वर्ष से धारा 234 एफ जोड़ी है, इस धारा के अनुसार यदि करदाता देय तिथि 31 जुलाई तक अपनी रिटर्न फाइल नहीं करता है तो 31 दिसम्बर तक रिटर्न फाइल करने पर 5 हजार रुपए का विलम्ब शुल्क एवं 31 दिसम्बर के बाद 10 हजार रुपए का विलम्ब शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि छोटे करदाता जिनकी आय 5 लाख रुपए से कम है उनके लिए शुल्क रुपये 1000 होगा. यह शुल्क करदाता को स्वनिर्धारित कर के साथ भुगतान करना होगा.

स्लो इंटरनेट की परेशानी होगी दूर, अब गुब्बारों के जरिए मिलेगा हाई स्पीड डेटा
Posted Date : 16-Jun-2018 9:49:21 am

स्लो इंटरनेट की परेशानी होगी दूर, अब गुब्बारों के जरिए मिलेगा हाई स्पीड डेटा

सरकार ने गूगल के साथ साझेदारी करते हुए 400 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई की सुविधा जरूर दे दी है। लेकिन आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जो इंटरनेट कनेक्टिविटी से अछूते हैं। खासकर गांवों में इस तरह की बहुत समस्याएं है। इसी के मद्देनजर समाधान के लिए उत्तराखंड सरकार ने नई योजना बनाई है। राज्य सरकार की इस पहल के कारण उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां गुब्बारों के जरिये यूजर्स को इन्टरनेट की सुविधा दी मिलेगी। आपको बता दें कि यहां राज्य सरकार ने एरोस्टेट इंटरनेट बैलून लॉन्च किया। जो वाईफाई सेवाओं को वितरित करने का एक नया तरीका है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज भी दूर-दराज के गांव सूचना व इंटरनेट तकनीक से अछूते हैं। विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में संचार सेवा के अभाव में आपदा के दौरान राहत कार्य में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है कि इस इंटरनेट वाले बैलून के माध्यम से 7 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले लोग मोबाइल कनेक्टीविटी और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने आईटी मुम्बई के सहयोग से देश में पहली बार एरोस्टेट का सफल प्रयोग किया है।

इसमें कनेक्टिविटी प्लेटफ़ॉर्म, स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस बैलून में वेदर स्टेशन, रेन गेज,नाइट विजन कैमरा आदि यंत्र लगे हुए हैं। एरोस्टेट बैलून एक आकाशीय प्लेटफार्म है, जिसमें हल्की गैस भरकर आसमान में छोड़ा जाता है। बैलून को एक रस्सी की सहायता से जमीन से जोड़ा जाता है, जिससे वह विभिन्न संयन्त्रों के साथ काफी समय के लिए बिना ईंधन के वायुमण्डल में लहराता है।

नए अवतार में आया Samsung Galaxy S9 Plus,जानें क्या है खास
Posted Date : 16-Jun-2018 9:47:44 am

नए अवतार में आया Samsung Galaxy S9 Plus,जानें क्या है खास

भारत में सैमसंग ने Samsung Galaxy S9 Plus का नया वेरियंट पेश किया है। यह सनराइज गोल्ड एडिशन है। Samsung Galaxy S9 Plus को बीते मार्च में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद पहली बार सैमसंग गैलेक्सी एस9प्लस को नए अवतार में भारत में लॉन्च किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस सनराइज गोल्ड एडिशन 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा और इसकी कीमत 68990 रुपये है। इस फोन की बिक्री ईकॉमर्स फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर शुक्रवार से शुरू हो गई है।

गैलेक्सी एस9 प्लस के स्पेसिफिकेशन 
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच का क्वाडएचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। यह फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फिर ऑफर जियो ने अपने ग्राहकों को दिया
Posted Date : 15-Jun-2018 2:00:55 pm

फिर ऑफर जियो ने अपने ग्राहकों को दिया

जियो ने दिया फिर ऑफर जियो ग्राहकों को; यदि आप जियो सिम का प्रयोग करते हैं तो जाहिर सी बात है कि जियो के ‘डबल धमाका’ प्लान को सुनकर आपका सीना चौड़ा हो गया होगा। आपको बताएं कि जियो हमेशा से ही अपने ग्राहकों को कम दाम में अच्छी सुविधा देने के लिए जाना जाता है और शायद यही कारण है कि लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा जिओ को पसंद किया जाता है।

एक बार फिर से Jio ने अपने ग्राहकों की सीना चौड़ा कर दिया!

Must Read – एक फ़ोन में दो व्हाट्सअप कैसे चलाये; आपको बताएं कि जीवनी अपने ग्राहकों के लिए एक उत्कृष्ट ऑफर फिर से पेश किया गया है जियो के इस के नाम डबल दमाका है। आपको बताएं कि इस शेयर के माध्यम से आप दी 149 या उससे अधिक रिचार्ज कर रहे हैं तो कंपनी की तरफ से 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन एक वाउचर दिया गया। इसके साथ-साथ आप रिचार्जर्स बे बेनिफिट भी दे जायांगे। रिचार्ज के बाद आप इस वाउचर को रिडीम कर सकते हैं। यानी कि आसान भाषा में हम कह सकते हैं कि जियो अब आप 3 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से। यानी कि जो प्लान में आप पहले 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से मिल थे। उसमें अब 3 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से दिया गया। आप बताओ कि जियो ने यह किया एयरटेल को कड़ी टक्कर देने के लिए पेश किया गया है एयरटेल और जियो के बीच में शुरू से ही कड़ी टक्कर देखने के लिए मिलती है आई। लेकिन हर बार बाजी जिओ ही मारता है। क्योंकि जिओ अपने ग्राहकों को कम दाम में अच्छी सुविधा देता है।

Airtel ने इस प्लान में किया बदलाव, अब ढाई रुपये में मिलेगा 1GB डाटा
Posted Date : 12-Jun-2018 9:44:48 am

Airtel ने इस प्लान में किया बदलाव, अब ढाई रुपये में मिलेगा 1GB डाटा

 टेलिकॉम कंपनी Airtel लगातार पिछले कुछ समय से Reliance Jio को टक्कर दे रही है। अब कंपनी ने एक प्लान को रिवाइज किया है और उसमें रोजाना की डाटा लिमिट बढ़ा दी है। Airtel ने अपने 149 रुपये के प्लान को बढ़ाया है। कंपनी अब 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में पहले के मुकाबले अधिक डाटा यूजर्स को दे रही है।

Airtel 149 Plan के अनुसार, अब यूजर्स को रोजाना 2 GB हाईस्पीड इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यह डाटा 3G और 4G दोनों ही होगा। इसकी वैधता की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। यूजर्स को इस प्लान में कुल 56 GB डाटा मिल रहा है। इस हिसाब से एक जीबी डाटा की कीमत 2.68 रुपये होगी।

कंपनी अपने इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे शानदार फायदे भी दे रही है। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। इस प्लान के बारे में बताया जा रहा है कि यह Jio के 149 रुपये के प्लान से टक्कर लेने के लिए उतारा गया है। Jio के 149 प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। वहीं, इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डाटा कंपनी दे रही है।

इसके अलावा Jio यूजर्स को रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100 एसएमएस रोजाना दिए जाएंगे। वहीं, यूजर्स Jio एप के जरिए मिलने वाली सभी सुविधाएं भी मिलेंगी।