व्यापार

गूगल ने विंटर सॉल्सटिस के मौके पर डूडल बनाया
Posted Date : 21-Dec-2018 2:01:42 pm

गूगल ने विंटर सॉल्सटिस के मौके पर डूडल बनाया

नई दिल्ली ,21 दिसंबर । सर्च इंजन गूगल ने शीत संक्रांति यानी विंटर सॉल्सटिस के मौके पर खास डूडल बनाया है। साल के सबसे छोटे दिन को विंटर सॉल्सटिस (संक्रांति) कहा जाता है। आज का दिन साल में सबसे छोटा होता है और सूरज से धरती काफी दूर रहती है। यह साल बहुत विशेष है क्योंकि इस बार दिसंबर का पूरा चंद्रमा (जिसे कोल्ड मून कहा जाता है) रात में आसमान में पूर्ण रूप से दिखाई देगा।
यह पूरा चांद शुक्रवार और शनिवार की रात देखा जा सकेगा। मूल अमेरिकियों में दिसंबर की पूर्णिमा को वर्ष के सबसे ठंडी अवधि की शुरुआत के रूप में चिह्न्ति किया जाता है। 
उत्तरी गोलार्ध में शुक्रवार का दिन सर्दी का पहला दिन माना जाता है। इस दिन रात साल में सबसे लंबी होती है। गूगल के इस डूडल में एक एनिमेटिड कार्टून स्केटिंग कर रहा है। भारत में विंटर सॉल्सटिस 22 दिसंबर को तडक़े 3.53 बजे होगा। 

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट
Posted Date : 21-Dec-2018 2:00:22 pm

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

मुंबई ,21 दिसंबर । देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 19.12 अंकों की गिरावट के साथ 36,412.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.20 अंकों की कमजोरी के साथ 10,937.50 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.6 अंकों की मजबूती के साथ 36,449.27 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,944.25 पर खुला।

फिर शुरू हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम घटने का सिलसिला
Posted Date : 21-Dec-2018 1:59:54 pm

फिर शुरू हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम घटने का सिलसिला

नई दिल्ली ,21 दिसंबर । पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीन दिनों की स्थिरता के बाद शुक्रवार को फिर कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे और कमी हो सकती है। हालांकि विदेशी वायदा बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिलहाल रिकवरी आई है। 
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 17 पैसे, कोलकाता में 16 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली, और कोलकाता मे 15 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.46 रुपये, 72.55 रुपये, 76.08 रुपये और 73.11 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। तेल विपणन कंपनियों ने चारों महानगरों डीजल के दाम भी घटाकर क्रमश: 64.39 रुपये, 66.15 रुपये, 67.39 रुपये और 67.98 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं।
ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा सौदा शुक्रवार को आईसीई पर पिछले सत्र के मुकाबले 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 54.72 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का फरवरी डिलीवरी अनुबंध 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 46.28 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। अंतराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है, जिससे भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे और राहत मिल सकती है।

ऑटो टायकून कार्लोस घोसन दोबारा गिरफ्तार
Posted Date : 21-Dec-2018 1:59:17 pm

ऑटो टायकून कार्लोस घोसन दोबारा गिरफ्तार

टोक्यो ,21 दिसंबर । निसान के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन को ताजा आरोप लगने के बाद शुक्रवार को दोबारा गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कार्लोस पर विश्वासघात के नए आरोप लगने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, अभियोजकों ने अब घोसन पर 2008 के वित्तीय संकट के मद्देनजर 1.6 करोड़ डॉलर से अधिक के निजी निवेश के घाटे को निसान कंपनी में जोडऩे का आरोप लगाया है।
इस ताजा कदम से यह साफ है कि वह अभी जेल में रहेंगे ताकि अभियोजक उनसे आगे पूछताछ कर सकें। जानकारी के मुताबिक, घोसन फंड का दुरुपयोग करने और आठ करोड़ डॉलर की आय को छिपाने के आरोप में बीते महीने जेल में थे।अदालत ने गुरुवार को उनकी हिरासत बढ़ाने के आग्रह को खारिज कर दिया, जिसका मतलब है कि वह अब जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीबीसी के मुताबिक, घोसन ने अभी इन ताजा आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह अपने ऊपर पूर्व में लगे सभी आरोपों से इनकार करते रहे हैं। उन्हें नवंबर में टोक्यो में पहली बार गिरफ्तार किया गया था। जापानी नियामकों के मुताबिक, यदि उन पर लगे आरोपों की पुष्टि हो गई तो उन्हें 10 साल जेल तक की सजा हो सकती है और साथ में 63 लाख डॉलर तक का जुर्माना भी लग सकता है।

अब केबल टीवी के जरिए मिलेगी इंटरनेट की सुविधा
Posted Date : 21-Dec-2018 1:58:35 pm

अब केबल टीवी के जरिए मिलेगी इंटरनेट की सुविधा

0-चला सकेंगे फोन और लैपटॉप
नई दिल्ली ,21 दिसंबर । आम जनता के लिए अच्छी खबर है। अब आपको इंटरनेट चलाने के लिए डाटा पैक या वाईफाई लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि केंद्र सरकार बहुत जल्द केबल टीवी के जरिए घरों और कार्यालयों तक इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाने जा रही है। 
जानकारी के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) केबल टीवी के जरिए इंटरनेट (ब्रॉडबैंड) पहुंचाने से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने केबल ऑपरेटर्स, ट्राई और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में लाइसेंस फीस, एजीआर से जुड़े मुद्दों पर बात की गई है। अगले दो महीने में इसके लिए दिशा-निर्देश जारी होंगे।
सरकार का मानना है कि देश में लाखों लोग केबल टीवी से जुड़े हुए हैं ऐसे में लोगों तक केबल के जरिए इंटरनेट पहुंचाना काफी आसान हो जाएगा। साथ हीइससे लोगों को इंटरनेट कनेक्शन के लिए अलग से पैसे नहीं चुकाने होंगे। 

ब्यूटी से लेकर फिटनेस प्रोडक्ट्स तक की होगी भरमार
Posted Date : 20-Dec-2018 12:48:26 pm

ब्यूटी से लेकर फिटनेस प्रोडक्ट्स तक की होगी भरमार

0-अब ट्रेनों में कर सकेंगे शॉपिंग

मुंबई ,20 दिसंबर । रेलवे ने अपनी इनकम में इजाफा करने के लिए एक नई योजना बनाई है जिसके चलते यात्री ट्रेनों में शॉपिंग भी कर सकेंगे। यह सेवा जनवरी 2019 के पहले सप्ताह से शुरू होगी और 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रनों में यह सर्विस मिलेगी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह सुविधा सभी ट्रनों के लिए नहीं होगी।
मेसर्स एचबीएन प्राइवेट लिमिटेड को 3.66 करोड़ रुपए में 5 वर्ष का कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रन में 1 फुट एक्स 3 फुट एक्स 3 फुट की अधिकतम डायमेंशन वाले शॉपिंग कॉर्ट सहित दो सेल्समेन रहेंगे। पहले चरण में तीन ट्रेनों जिसमें मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है, में यह सुविधा मिलेगी। शॉपिंग करने के लिए यात्री कैश के अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। 
ट्रेन में सौंदर्य, होम, किचन और फिटनेस के सामान बेचा जाएगा और इसके लिए सुबह 8.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक का ही समय निर्धारित किया गया है। फिलहाल रात में सामान बेचने की अनुमति नहीं दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए कैटलॉग भी होंगे। 16 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में से इस योजना के लिए ट्रेनों का आवंटन 8 चरणों में किया जायेगा, यानी प्रति चरण/तिमाही दो ट्रेनों में यह योजना शुरू की जायेगी। लाइसेंसी फीस तिमाही आधार पर ली जाएगी।