व्यापार

पेट्रोल 5 पैसे लीटर सस्ता, डीजल के भी दाम घटे
Posted Date : 27-Dec-2018 12:51:08 pm

पेट्रोल 5 पैसे लीटर सस्ता, डीजल के भी दाम घटे

नई दिल्ली ,27 दिसंबर ।पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे लीटर की कमी दर्ज की गई। वहीं, डीजल के भाव सात से आठ पैसे कम हो गए हैं। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में सात पैसे जबकि कोलकाता में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। पेट्रोल और डीजल के भाव में अक्टूबर के बाद ज्यादातर घटने का ही सिलसिला जारी रहा है, क्योंकि कच्चे तेल की वैश्विक मांग घटने की आशंकाओं से कीमतों पर दबाव आया है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम से तय होता है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 69.74 रुपये, 71.84 रुपये, 75.36 रुपये और 72.36 रुपये प्रति लीटर हो गईं। चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 63.76 रुपये, 65.51 रुपये, 66.72 रुपये और 67.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.75 रुपये, 69.62 रुपये, फरीदाबाद 70.99 रुपये और 70.8 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। वहीं डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 63.21 रुपये, 63.08 रुपये, 64.04 रुपये और 63.83 रुपये लीटर मिल रहा है।

पांच सालों में सबसे निचले स्तर पर पतंजलि की बिक्री
Posted Date : 27-Dec-2018 12:50:32 pm

पांच सालों में सबसे निचले स्तर पर पतंजलि की बिक्री

0-प्रॉफिट में भी आई गिरावट 
मुंबई ,27 दिसंबर ।योग गुरु रामदेव के स्वमित्व वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के सेल्स जबरदस्त तरीके से घट रहे हैं। इसके कारण पतंजलि के प्रॉफिट पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। कंपनी के सूत्रों की माने तो मार्च 2018 में खत्म वित्त वर्ष में अच्छी-खासी कमी आई। इसकी एक वजह यह बताई जा रही है कि पतंजलि को जवाब देने के लिए खासतौर पर मल्टीनैशनल कंपनियों ने बड़े पैमाने पर नैचरल और हर्बल प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए। इन सबके बीच पतंजलि गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स लागू होने के बाद डिस्ट्रीब्यूशन के मोर्चे पर दिक्कतों में फंसी रही। 
रिसर्च प्लैटफॉर्म टॉफलर से मिले फाइनैंशल डेटा के मुताबिक, फिस्कल इयर 2017-18 में पतंजलि की आमदनी 10 प्रतिशत गिरकर 8,135 करोड़ रुपये रह गई, जो सालभर पहले 9,030 करोड़ रुपये थी। 2013 के बाद यह कंपनी का सबसे कमजोर परफॉर्मेंस रहा। उस साल कंपनी की ऐनुअल सेल डबल हो गई थी। केयर रेटिंग्स के प्रविजनल डेटा के मुताबिक, फिस्कल इयर 2017-18 में कंपनी का नेट प्रॉफिट भी लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 529 करोड़ रह गया। 
केयर रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पतंजलि के टर्नओवर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह जीएसटी सिस्टम के हिसाब से समय पर खुद को ढाल पाने में नाकामी है। कंपनी ठोस इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन डिवेलप करने में भी नाकामयाब रही। कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में तेज गिरावट की सबसे बड़ी वजह प्रॉफिट बिफोर इंट्रेस्ट, लीज, डेप्रिसिएशन ऐंड टैक्स मार्जिन में आई कमी थी। एक्सपैंशन के चलते बढ़े अन्य खर्च और खासतौर पर सेलिंग और डिस्ट्रीब्यूशन एक्सपेंस में बढ़ोतरी के चलते कंपनी का पीबीआईएलडीटी मार्जिन एफवाई17 के 18.73 प्रतिशत से घटकर 11.98 प्रतिशत रह गया। 
ऐनालिस्टों का कहना है कि कंपनी ने स्टेपल, पर्सनल केयर और बिस्किट जैसे बिजनस वर्टिकल के लिए अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूटर्स अपॉइंट किए हैं जिसके चलते इसे सविजि़्संग लेवल पर दिक्कत आ रही है। आईआईएफएल ंस्टीट्यूशनल इच्टिीज की तरफ से जारी इन्वेस्टर नोट के मुताबिक, पतंजलि की ग्रोथ में सुस्ती की वजह ट्रेड चैनल्स का कमजोर मैनेजमेंट होना और ठोस ऐडवर्टाइजिंग स्ट्रैटिजी का अभाव होना है। प्रॉडक्ट कैटिगरी के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर्स को अलग करने से भी उसकी रिटेलर सर्विसिंग पर दबाव बना। 
पतंजलि को मिली शुरुआती कामयाबी ने हर्बल, आयुर्वेदिक और नैचरल प्रॉडक्ट्स के लिए उत्प्रेरक का काम किया। इस स्पेस में मल्टीनैशनल कंपनियों के उतरने से कन्ज्यूमर गुड्स मार्केट में इन प्रॉडक्ट्स का हिस्सा बढक़र लगभग 10 प्रतिशत हो गया है। हिन्दुस्तान यूनी लिवर (एचयूएल) ने आयुर्वेदिक पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स वाले लीवर आयुष ब्रैंड को रीलॉन्च किया है, इंदुलेखा ने हेयरकेयर ब्रैंड को खरीदा है और सिट्रा स्किनकेयर ब्रैंड लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि इसके कारण भी पतंजलि की बिक्री प्रभाव पड़ा है। 

29 दिसंबर से बंद नहीं होगी आपकी टीवी सर्विस
Posted Date : 27-Dec-2018 12:49:08 pm

29 दिसंबर से बंद नहीं होगी आपकी टीवी सर्विस

0-ट्राई ने केबल ऑपरेटरों के दिए निर्देश
नयी दिल्ली ,27 दिसंबर ।दूरसंचार नियामक ट्राई ने केबल एवं डीटीएच ऑपरेटरों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उपभोक्ता जो चैनल अभी देख रहे हैं उसे 29 दिसंबर से बंद नहीं किया जाना चाहिए। ट्राई ने बुधवार को यहां कहा कि उपभोक्ता अभी जो चैनल देख रहे उसे 29 दिसंबर से बंद किये जाने की मीडिया में खबरें आ रही है।
इसके मद्देनजर प्रसारकों/ डीपीओ/ एलसीओ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उपभोक्ता जो चैनल आज देख रहे हैं वे 29 दिसंबर से बंद नहीं होने चाहिए तोकि टीवी सेवा के लिए नये फ्रेमवर्क को अपनाये जाने के दौरान उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। 
उसने कहा कि ट्राई सभी उपभोक्ताओं के लिए विस्तृत माइग्रेशन प्लान तैयार कर रहा है जिसमें सभी उपभोक्ताओं को अपनी पसंद के टेलीविजन चैनल चयन करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा और सेवा प्रदाताओं को भी निर्धारित समय में इस नये नियामक फ्रेमवर्क को अपनाने में मदद मिलेगी। 

ओलंपिया ने फारवर्ड रोजस के साथ किया करार
Posted Date : 26-Dec-2018 12:42:18 pm

ओलंपिया ने फारवर्ड रोजस के साथ किया करार

आसुनसियोन ,26 दिसंबर (आरएनएस)। इस साल दो बार पराग्वे फुटबाल लीग का खिताब जीत चुके ओलंपिया क्लब ने राष्ट्रीय टीम के फारवर्ड रोड्रिगो रोजस के साथ करार किए जाने की घोषणा की है। क्लब ने अपने वेबसाइट पर लिखा, रोजस पहले इस करार पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। च्किंग ऑफ कोपासज् का एक बार फिर से स्वागत है। 
रिपोर्ट के अनुसार, रोजस इससे पहले ओलंपिया के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी सेरो पोर्टेनो क्लब में थे जहां जनवरी 2015 से ही खेल रहे थे। ओलंपिया के कोच डेनियल गार्नेरो कोपा लिबर्टाडोरेस-2019 को लेकर बेहद गंभीर हैं जहां टीम को ग्रुप-सी में रखा गया है। 

माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने की ईडी की मांग पर आदेश 5 जनवरी तक स्थगित
Posted Date : 26-Dec-2018 12:41:37 pm

माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने की ईडी की मांग पर आदेश 5 जनवरी तक स्थगित

मुंबई ,26 दिसंबर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)द्वारा दाखिल विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने की मांग वाली याचिका पर विशेष पीएमएलए न्यायालय ने 5 जनवरी तक निर्नय स्थगित कर दिया है। इसे माल्या के लिए राहत बताया जा रहा है। इस मामले में बताया जा रहा है कि विशेष पीएमएलए जज अपने फैसले के साथ तैयार नहीं हैं, इसलिए आदेश को 5 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 
माल्या के खिलाफ यह याचिका प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दी थी। बता दें कि लंदन की कोर्ट माल्या के प्रत्यपज़्ण के लिए रजामंदी दे चुकी है, लेकिन माल्या के पास फिलहाल इसके खिलाफ अपील करने के लिए जनवरी तक का वक्त है। माल्या इन दिनों ब्रिटेन में है। 62 वर्षीय कारोबारी पर मनी लांड्रिंग का भी आरोप है। लंदन की एक कोर्ट ने उसके भारत के समक्ष प्रत्यार्पण का आदेश भी दिया है।
नौ हजार करोड़ के बैंक लोन घोटाले में फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम-2018 के तहत भगोड़ा घोषित करने संबंधी याचिका पर फैसले के लिए विशेष अदालत ने 26 दिसंबर की तिथि तय की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस संबंध में मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) कोर्ट में याचिका दाखिल की है। कोर्ट द्वारा भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के बाद ईडी को माल्या की संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार मिल जाएगा।

लाल निशान में खुले शेयर बाजार
Posted Date : 26-Dec-2018 12:40:44 pm

लाल निशान में खुले शेयर बाजार

मुंबई ,26 दिसंबर । देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.26 बजे 440.08 अंकों की गिरावट के साथ 35,030.07 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 123.95 अंकों की कमजोरी के साथ 10,539.55 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेंक्स सुबह 26.99 अंकों की गिरावट के साथ 35,443.16 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.05 अंकों की कमजोरी के साथ 10,635.45 पर खुला।