व्यापार

देश में 30 फीसदी बढ़ सकता है दूध उत्पादन
Posted Date : 14-Jan-2019 11:28:49 am

देश में 30 फीसदी बढ़ सकता है दूध उत्पादन

नई दिल्ली ,14 जनवारी । भारत दूध उत्पादन में अग्रणी देशों में शुमार है। यह तब है जब मस्टाइटिस बीमारी की वजह से दूध उत्पादन पर खासा असर पड़ता है और अगर इस बीमारी पर लगाम लग जाए तो देश में 30 फीसदी दूध उत्पादन बढ़ जाएगा और किसानों की आय भी 30 से 35 फीसदी बढ़ जाएगी। 
मूफार्म के संस्थापक परम सिंह ने कहा, औसतन 1000 पशुओं की जांच में 600 में मस्टाइटिस की समस्या देखी जाती है और इस समस्या को दूर कर देश में दूध उत्पादन में 30 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। स्तन में आई सूजन को मस्टाइटिस या स्थानीय भाषा में थनैला कहा जाता है। इसकी वजह से डेयरी किसानों को 30 से 50 फीसदी तक दूध उत्पादन का नुकसान उठाना पड़ता है। एक अनुमान के मुताबिक इससे डेयरी उद्योग को लगभग 52.6 करोड़ डॉलर का नुकसान होता है। भारत में दूध उत्पादन का औसत महज तीन लीटर प्रति पशु है, जबकि यही औसत ऑस्ट्रेलिया में 16 और इजरायल में 36 लीटर प्रति पशु है।
प्रति पशु दूध उत्पादन में भारत को अग्रणी बनाने की दिशा में काम कर रहे मूफार्म के संस्थापक परम सिंह ने कहा, क्लिनिकल मस्टाइटिस के बारे में किसानों को पता ही नहीं होता। पांच लीटर दूध देने वाली गाय या भैंस जब तीन लीटर दूध देने लगती है तो किसान समझते हैं कि यह मौसम में बदलाव या किसी अन्य कारण से हो रहा है। जबकि इसकी वजह मस्टाइटिस हो सकती है और इसे थोड़ी सजगता से दूर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, मस्टाइटिस डेयरी पशुओं में पाया जाने वाला घातक संक्रमण है, जो इन पशुओं की स्तन ग्रंथियों को प्रभावित करता है। यह संक्रामक बैक्टीरिया के कारण होता है, जिसकी वजह से दूध का उत्पादन घट जाता है। मवेशी के दूध की मात्रा और गुणवत्ता कम हो जाती है, कभी-कभी इसके कारण पशु की मृत्यु तक हो सकती है। 
सिंह ने कहा, एक अनुमान के अनुसार, भारत में मस्टाइटिस के कारण डेयरी उद्योग को लगभग 52.6 करोड़ डॉलर का नुकसान होता है। मास्टाइटिस एक बड़ी समस्या है, लेकिन इस पर नियंत्रण संभव है। भारतीय डेयरी किसानों में जागरूकता की कमी है। वे मवेशियों की देखभाल के लिए आज भी सदियों पुरानी प्रथाओं का इस्तेमाल करते हैं। 
उन्होंने कहा, डेयरी किसानों को मवेशियों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक कर इन खामियों को दूर किया जा सकता है। हमने उनकी दशा सुधारने और डेयरी सेक्टर से जुड़ी समस्याओं के हल के लिए मॉडल को टेक्नोलॉजी से जोड़ दिया है और इसे एप से कनेक्ट कर दिया है। अब इस टेक्नोलॉजी से जुड़़े किसान को अपने हर पशु के बारे में अद्यतन जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मूफार्म किसानों को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सहायता देती है तथा प्रशिक्षण सत्रों एवं जागरूकता शिविरों के माध्यम से लास्ट माईल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है। 
उन्होंने कहा, यह टेक्नोलॉजी और एक्सटेंशन का अनूठा मॉडल है, जिसमें डेयरी किसानों को अपने मोबाइल एप पर नियमित रूप से एलर्ट मिलते हैं, समय समय पर मवेशी के दूध की जांच कर मस्टाइटिस की पहचान की जाती है, डेयरी विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इन सभी गतिविधियों का संचालन ग्रामीण स्तर के उद्यमी करते हैं, जिन्हें किसानों को डेयरी प्रथाओं पर शिक्षित करने के लिए मूफार्म एप्लीकेशन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। 
परम सिंह ने कहा, आपको जानकर हैरानी होगी कि जब हमारे कार्यकर्ता ने राजपुरा, पंजाब में डेयरी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में मस्टाइटिस जांच की, 65 फीसदी मवेशियों में इसके परिणाम पॉजिटिव आए। यानी संक्रमित मवेशी के कारण किसान की मासिक आय में 4,600 रुपये का नुकसान हो रहा था। उन्होंने कहा कि मूफार्म 2020 तक भारत के दो लाख डेयरी किसानों को प्रशिक्षित करेगी, और पशु पोषण जैसे क्षेत्रों में किसानों का कौशल बढ़ाने में मदद करेगी।

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट
Posted Date : 14-Jan-2019 11:27:45 am

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

मुंबई ,14 जनवारी । देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 166.71 अंकों की गिरावट के साथ 35,843.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 57.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,737.50 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.43 अंकों की मजबूती के साथ 36,113.27 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,807.00 पर खुला।

नए साल में राजधानी में पहली बार 70 रुपये लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल
Posted Date : 14-Jan-2019 10:51:05 am

नए साल में राजधानी में पहली बार 70 रुपये लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल

नई दिल्ली ,14 जनवारी । पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन जारी वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल 70 रुपये लीटर से ऊपर चला गया। डीजल भी दिल्ली में 64 रुपये प्रति लीटर की दर को पार कर गया है। वहीं राजधानी के समीपवर्ती क्षेत्र नोएडा में भी पेट्रोल का दाम 70 रुपये लीटर से ऊंचा हो गया है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की दरें 
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे, जबकि कोलकाता में 37 पैसे और चेन्नै में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 49 पैसे जबकि मुंबई में 52 पैसे और चेन्नै में 53 पैसे लीटर का इजाफा हुआ है। इंडियन ऑइल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढक़र क्रमश: 70.13 रुपये, 72.24 रुपये, 75.77 रुपये और 72.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 64.18 रुपये, 65.95 रुपये, 67.18 रुपये और 67.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर का हाल 
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढक़र क्रमश: 70.07 रुपये, 69.94 रुपये, 71.31 रुपये और 71.10 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम तीसरे दिन की वृद्धि के बाद क्रमश: 63.59 रुपये, 63.46 रुपये, 64.41 रुपये और 64.20 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
अन्य छह प्रमुख शहरों में कीमतें 
देश के कुछ अन्य प्रमुख शहरों चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें नई बढक़र क्रमश: 66.32 रुपये, 69.94 रुपये, 74.24 रुपये, 69.02 रुपये, 73.18 रुपये और 70.77 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 61.13 रुपये, 63.48 रुपये, 67.43 रुपये, 65.40 रुपये, 65.44 रुपये और 66.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोल का भाव नए साल में करीब दो रुपये लीटर और डीजल का भाव दो रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है।

आईडीएफसी बैंक का अब बन गया आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
Posted Date : 13-Jan-2019 12:00:21 pm

आईडीएफसी बैंक का अब बन गया आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

नई दिल्ली ,13 जनवारी । प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी बैंक ने शनिवार को अपना नाम बदलने की घोषणा कर दी। अब आईडीएफसी बैंक को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नाम से जाना जाएगा।
बीएसई को दी एक फाइलिंग में बैंक ने कहा, बैंक का नाम अब आईडीएफसी से बदलकर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड कर दिया गया है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन परसुएंट टू चेंज ऑफ नेम के तहत 12 जनवरी, 2019 से यही नाम होगा।
आईडीएफसी बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनैंशल कंपनी कैपिटल फर्स्ट ने 18 दिसंबर को अपने विलय के पूरे होने की घोषणा की थी। इस विलय के बाद, आईडीएफसी बैंक बोर्ड ने कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर वी वैद्यनाथन को इन दोनों कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति किया था। 
विलय के बाद अब यह संयुक्त इकाई 203 बैंक ब्रांच, 129 एटीएम और 454 ग्रामीण बिजनस कॉरेसपॉन्डेंट सेंटर्स के जरिए 72 लाख ग्राहकों को सेवाएं देगी।

वापसी की उड़ान के दौरान खाना खराब होने की आशंका निराधार: एयर इंडिया
Posted Date : 13-Jan-2019 11:59:36 am

वापसी की उड़ान के दौरान खाना खराब होने की आशंका निराधार: एयर इंडिया

नई दिल्ली ,13 जनवारी । हाल ही में एयर इंडिया ने देश के लिए वापस आने वाली उड़ानों में परोसने वाला खाना भारत से ही ले जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के कुछ दिन बाद शनिवार को उसने स्पष्ट किया कि वापसी के दौरान खाना खराब होने की आशंकाएं बिलकुल निराधार है। खाना विमान के भीतर फ्रिजों में एकदम ताजा रहता है।
एयर इंडिया ने ट्वीट किया, विमान के भीतर परोसे जाने वाले खाने के लिए हर स्तर पर कड़े गुणवत्ता मानकों का अनुपालन किया जाता है। इनका पालन रसोई में खाना पकाने के दौरान से ही शुरू हो जाता है। 
कंपनी ने कहा कि विमान में यात्रा के दौरान परोसे गए खाने के खराब होने से जुड़ी आशंकाएं एकदम निराधार है क्योंकि यह विमान के फ्रिजों में एकदम ताजा बना रहता है। यात्रियों को एकदम गर्म करके परोसा जाता है ताकि उन्हें खाने का बेहतरीन स्वाद मिल सके। गौरतलब है कि घाटे में चल रही एयर इंडिया ने स्टॉकहोम, कोपेनहेगेन, बर्मिंघम और मैड्रिड की उड़ानों की देश वापसी की यात्रा के लिए भारत से ही खाना विमान में चढ़ाना शुरू किया है जिसका उपयोग वह वापसी की उड़ान के दौरान करती है।

हुवावे ने पोलैंड में गिरफ्तार हुए चीनी कर्मचारी को निकाला
Posted Date : 13-Jan-2019 11:58:56 am

हुवावे ने पोलैंड में गिरफ्तार हुए चीनी कर्मचारी को निकाला

पेइचिंग ,13 जनवारी । चीनी टेलीकॉम कंपनी हुवावेइ ने जासूसी के आरोपों को लेकर पोलैंड में गिरफ्तार हुए एक चीनी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है। सरकार संचालित एक अखबार में शनिवार को प्रकाशित एक खबर के मुताबिक हुवावे ने कहा कि कर्मचारी ने कंपनी की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंचाया है।
कंपनी ने ग्लोबल टाइम्स को दिए एक बयान में कहा कि वांग वेइजिंग को निजी कारणों को लेकर गिरफ्तार किया गया। कंपनी ने कहा, इस घटना का हुवावे की वैश्विक छवि पर नुकसानदेह असर पड़ा है। 
हुवावे ने कहा कि उसने वांग वेइजिंग के साथ अपना संबंध फौरन खत्म करने का फैसला किया है।