आज के मुख्य समाचार

मानवरहित विमान गतिविधियों पर रोक
Posted Date : 20-Jan-2019 11:32:59 am

मानवरहित विमान गतिविधियों पर रोक

0-गणतंत्र दिवस
नयी दिल्ली,20 जनवरी । राजधानी दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर मानवरहित विमान गतिविधियों पर 20 जनवरी से रोक लगा दी है। आदेश के अनुसार पैरा ग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर्स, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के शक्तिशाली विमान, चडकॉप्टर्स अथवा विमान से पैराजंपिंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। इसमें कहा गया है कि ऐसा करते पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसी आशंका है कि राष्ट्रीय राजधानी को निशाना बनाने के लिए आतंकवादी ड्रोन तथा गर्म हवा के गुब्बारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ट्रंप का सीमा दीवार निर्माण फंडिंग के बदले नया प्रस्ताव
Posted Date : 20-Jan-2019 11:29:09 am

ट्रंप का सीमा दीवार निर्माण फंडिंग के बदले नया प्रस्ताव

वॉशिंगटन ,20 जनवरी । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की फंडिंग के बदले में बचपन में अवैध रूप में अमेरिका लाए गए लोगों को डीएसीए के तहत प्राप्त संरक्षण की अवधि को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इन लोगों को ड्रीमर्स के नाम से जाना जाता है। 
सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में अपने संबोधन में सीमा सुरक्षा को लेकर अपनी मांग को ब्रिज एक्ट से जोड़ते हुए एक नया प्रस्ताव रखा, जो बचपन में अवैध रूप से अमेरिका लाए गए लोगों यानि ड्रीमर्स को डीएसीए के तहत प्राप्त संरक्षण की अवधि में विस्तार करेगा। ट्रंप ने साथ ही कहा कि वह टेंपरेरी प्रोटेक्टिड स्टेटस धारकों को भी देश में रहने की अनुमति देंगे। ट्रंप ने अपने इस प्रस्ताव को एक ऐसा समझौता कहा जिसे उनके अनुसार दोनों पक्षों को अपने कॉमन सेंस के तहत जरूर अपनाना चाहिए।

कांगो में शीसेकेदी के राष्ट्रपति बनने पर अदालत की मुहर
Posted Date : 20-Jan-2019 11:28:41 am

कांगो में शीसेकेदी के राष्ट्रपति बनने पर अदालत की मुहर

किंशासा,20 जनवरी । पश्चिमी अफ्रीका के लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो (डीआरसी कांगो) की संवैधानिक अदालत ने रविवार को राष्ट्रपति चुनाव में उपविजेता की अपील को खारिज करते हुए विपक्षी नेता फेलिक्स शीसेकेदी की जीत की पुष्टि कर दी।
न्यायालय के मुताबिक यूनियन फॉर डेमोक्रेसी एंड सोशल प्रोग्रेस के उम्मीदवार श्री शीसेकेदी ने 38.5 प्रतिशत वोट हासिल करके राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी एवं विपक्षी उम्मीदवार मार्टिन फयुलु को महज 28 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार इमैनुएल रमजानी शादरी इन दोनों से पीछे रहे। 
गत 10 जनवरी को जब श्री शीसेकेदी चुनाव के बाद निर्वाचित घोषित किये गये तो फयुलु ने परिणाम को साफ खारिज करते हुए दावा किया कि 61 प्रतिशत मतदान जबरन हासिल किये गये हैं। साथ ही फयुलु ने संवैधानिक अदालत में अपील भी दायर कर दी जिसकी सुनवाई के बाद अदालत ने भी साफ खारिज कर दिया। गुरुवार को, अफ्रीकी संघ (एयू) ने डीआरसी अधिकारियों को विवादास्पद चुनाव के अंतिम परिणाम की घोषणा को स्थगित करने के लिए कहा जब तक कि एयू प्रतिनिधिमंडल सोमवार को किंशासा में शांतिपूर्ण समाधान के वास्ते मध्यस्थता शुरू करने के लिए नहीं आता। शनिवार सुबह दिए गए एक बयान में, सरकार के प्रवक्ता लैंबर्ट मेंडे ने कहा कि अदालत स्वतंत्र है और इसे एयू प्रतिनिधिमंडल की मांग के बावजूद कानून और नियमों द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार अपना निर्णय देना चाहिए। शीसेकेदी (55)अगले सप्ताह में नए डीआरसी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। वह वर्ष 2001 से लगातार सत्ता में बरकरार राष्ट्रपति जोसेफ कबीला का स्थान ग्रहण करेंगे।

अमेरिकी हवाई हमले में अल-शबाब के 52 आतंकवादी ढेर
Posted Date : 20-Jan-2019 11:28:11 am

अमेरिकी हवाई हमले में अल-शबाब के 52 आतंकवादी ढेर

मॉस्को,20 जनवरी । अमेरिकी सेना ने दक्षिणी सोमालिया के जिलीब शहर में हवाई हमले कर अल-शबाब के 52 आतंकवादियों को मार गिराया है। अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमान ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। 
वक्तव्य के मुताबिक अमेरिकी सेना के हवाई हमले में आतंकवादी संगठन अल-शबाब के 52 आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिकी सेना के हमले में किसी भी नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह हवाई हमले सोमालिया की सेना पर किए गए हमलों के जवाब में किए गए हैं। सोमालिया के दक्षिणी क्षेत्र में अल-शबाब काफी सक्रिय माना जाता है। अल-शबाब आतंकवादी हमलों के अलावा राहत सामग्री चुराने और नागरिकों से धन वसूलने का काम करता है। 

प्रवासियों को ले जा रही नाव डूबी, 117 लोग लापता-बच्चे भी शामिल
Posted Date : 20-Jan-2019 11:27:33 am

प्रवासियों को ले जा रही नाव डूबी, 117 लोग लापता-बच्चे भी शामिल

लीबिया ,20 जनवरी । लीबिया के तटवर्तीय क्षेत्र से कुछ दूर एक नाव के डूबने से कम से कम 117 लोगों के लापता होने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रवासी मामलों के अंतरराष्ट्रीय संगठन (आईओएम) के प्रवक्ता ने इस हादसे में बचने वाले लोगों के हवाले से इस बात की जानकारी दी। 
आईओएम के प्रवक्ता फ्लेवियो डि गियाकोमो ने बताया कि करीब 20 प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव तट से 50 मील की दूरी पर डूब गयी। तीन लोगों को बचाकर लामपेडूसा द्वीप लाया गया। इस हादसे में बचने वाले लोगों के मुताबिक नाव पर कुल 120 लोग सवार थे। लापता लोगों में 10 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। 
श्री डि गियाकोमो ने बताया कि लापता लोगों में एक दो माह का बच्चा भी शामिल है। ज्यादातर प्रवासी पश्चिमी अफ्रीका के थे। प्रवक्ता के मुताबिक लापता प्रवासियों में 40 सूडान के थे। 

बोलीविया में सडक़ दुर्घटना में 22 की मौत, 37 घायल
Posted Date : 20-Jan-2019 11:27:01 am

बोलीविया में सडक़ दुर्घटना में 22 की मौत, 37 घायल

ला पाज ,20 जनवरी । बोलीविया में दो बसों की सीधी टक्कर में कम से कम 22 लोग मारे गए और 37 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार को चलापाता शहर की ओर जाने वाली सडक़ पर हुई। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना एक वाहन के तेजगति में होने के कारण हुई।