आज के मुख्य समाचार

नए सीबीआई प्रमुख नियुक्त से पहले राव ने किए धुंआधार तबादले
Posted Date : 22-Jan-2019 9:25:27 am

नए सीबीआई प्रमुख नियुक्त से पहले राव ने किए धुंआधार तबादले

0-2जी केस इन-चार्ज को हटाया
नई दिल्ली,22 जनवरी । पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कमिटी के नए सीबीआई चीफ चयन हेतु होने वाली बैठक से पहले देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी के अंतरिम चीफ एम नागेश्वर राव ने धुंआधार तबादले किए हैं। उन्होंने एजेंसी के 20 अधिकारियों के अलग-अलग जगह तबादला किया है। तबादले किए जाने वाले अधिकारियों में 13 एसपी स्तर के और 7 एएसपी स्तर के अधिकारी हैं। ज्ञात हो कि पीएम मोदी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े 24 जनवरी को नए सीबीआई चीफ चुनने के लिए बैठक करने वाले हैं।
2जी घोटाले की जांच देख रहे अधिकारी का भी ट्रांसफर 
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें एसपी विवेक प्रियदर्शी भी हैं। प्रियदर्शी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही महत्वपूर्ण एसीबी दिल्ली यूनिट को देख रहे थे। एसपी निर्भय कुमार को एसपी इकनॉमिक ऑफेंस-2 विंग के अलावा एसीबी जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
20 अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर 
नागेश्वर राव द्वारा जिन एसपी का तबादला किया गया है- उनमें एटी दुरई कुमार (ईओ चेन्नई से एसीबी चेन्नई भेजा गया), प्रेम गौतम (एसपी ईओ-3 नई दिल्ली अब डेप्युटी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन का अतिरक्त चार्ज संभालेंगे)। इसके अलावा मोहित गुप्ता को एसीबी गाजियाबाद से दिल्ली में बैंक सिक्यॉरिटीज और फ्रॉड सेल भेज दिया गया है। खास बात है कि मोहित गुप्ता को हाल ही में आलोक वर्मा ने दिल्ली एंटी-कर्शन यूनिट भेजा था, जहां उन्होंने अपने अचानक तबादले से पहले चार्ज लिया था। उन्हें राकेश अस्थाना की जगह इन-चार्ज बनाया गया था, जो अब सीबीआई से बाहर हो चुके हैं। 
अधिकारी बस्सी ने अपने ट्रांसफर को सुप्रीम कोर्ट में दी है चुनौती 
हालांकि, जैसे ही वर्मा को सिलेक्शन कमिटी ने सीबीआई प्रमुख के पद से हटाया, वैसै ही राव ने उनके द्वारा दिए गए सभी ट्रांसफर ऑर्डर्स को बदल दिया। सीबीआई के अंतरिम चीफ एम. नागेश्वर राव द्वारा किए गए अपने तबादले को सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ से हटाए जाने के बाद एम. नागेश्वर ने सीबीआई डायरेक्टर पद का कार्यभार एक बार फिर से संभाला था। पद संभालते ही राव ने वर्मा के दोबारा चार्ज संभालने के बाद किए गए सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग के फैसलों को रद्द कर दिया था और 11 जनवरी को बस्सी को पोर्ट ब्लेयर भेजने का आदेश जारी किया था।

देश में एफ-16 प्लांट पर विचार कर रहा लॉकहीड
Posted Date : 22-Jan-2019 9:20:24 am

देश में एफ-16 प्लांट पर विचार कर रहा लॉकहीड

नई दिल्ली ,22 जनवरी । लॉकहीड मार्टिन ने अपने एफ-16 विमानों के लिए भारत में करीब 20 बिलियन डॉलर के संभावित निर्यात पर नजर बनाई है। भारतीय के सेना के बड़े सैन्य ऑर्डर को हासिल करने को लेकर इच्छा जताई है। अमेरिकी डिफेंस फर्म का मुकाबला बोइंग एफ/ए-18, साब की ग्रीपेन, दैसॉ के राफेल और यूरोफाइटी टाइफून से है।
उन्होंने अपनी प्रॉडक्शन लाइन को अमेरिका से भारत शिफ्ट करने की पेशकश भी दी है। उनका कहना है कि यदि यह कामयाब होता है तो पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना मेक इन इंडिया के लिए काफी अहम होगा। इसके अलावा इसके जरिए देश के हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता है।
लॉकहीड के स्ट्रैटेटिजी और बिजनस डिवेलपमेंट के वाइस प्रेजिडेंट विवेक लाल ने बतायर कि फर्म भारत को अपना ग्लोबल प्रॉडक्शन सेंटर बनाना चाहती है, जो भारत की सेना के जरूरतों को पूरा करती है और साथ विदेश की मार्केट की जरूरतों को भी पूरा कर सके। 
लाल ने कहा, हमें भारत के बाहर से अभी 200 एयरक्राफ्ट की डिमांड है। इन लेनदेन की कीमत 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो सकती है। बहरीन और स्लोवाकिया ने एफ-16 ब्लॉक 70 को चुना है, जिसे भारत को ऑफर किया गया था। उन्होंने कहा, हम बलगेरिया के अलावा 10 अन्य देशों के साथ भी बातचीत बंद कर रहे हैं। 
भारत का रक्षा मंत्रालय अगले कुछ महीनों में इसे लेकर रूचि दिखा सकता है। भारत की सेना का कहना है कि 42 स्च्ॉड्रन की जरूरत है। जिसमें करीब 750 एयरक्राफ्ट आते हैं। फिलहाल भारत के पास मिग 21 हैं, जिन्हें पहली बार 1960 में इस्तेमाल किया गया था। ये जल्द ही रिटायर होने वाले हैं।

राजधानी के आसपास आतंकियों के घुसने की आशंका
Posted Date : 22-Jan-2019 9:18:27 am

राजधानी के आसपास आतंकियों के घुसने की आशंका

0-एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली ,22 जनवरी । राजधानी के आसपास गणतंत्र दिवस की परेड से 4 दिन पहले इंटेलिजेंस ने कुछ आतंकियों के घुसने की आशंका जताई है। इनकी संख्या 5 से 6 बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इनमें से कुछ तो दो महीने पहले ही दिल्ली में घुस चुके हैं। लेकिन ये दिल्ली में कहां छुपे बैठे हैं फिलहाल इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस के अनुसार ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं। शक है कि इनके पास कुछ विस्फोटक सामग्री भी हो सकती है। डर यह भी है कि इनमें से कोई फिदायीन ना हो। ऐसे में दिल्ली के तमाम भीड़भाड़ वाले स्थानों में जैसे आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एहतियातन अलर्ट घोषित किया गया है।
साथ ही दिल्ली के मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और मंदिरों में भी सुरक्षा पर और अधिक ध्यान देने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से तमाम 15 जिलों के डीसीपी और अन्य आला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 26 जनवरी तक हर रात इलाकों में अधिक से अधिक गश्त करें ताकि उनकी प्रेजेंस होने से एसएचओ और अन्य लोकल पुलिसकर्मी भी अलर्ट रहें और चौकसी पर अधिक ध्यान दें। रात को बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्धों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

केर्च जलडमरूमध्य में दो जहाजों में लगी आग, 11 की मौत
Posted Date : 22-Jan-2019 9:17:37 am

केर्च जलडमरूमध्य में दो जहाजों में लगी आग, 11 की मौत

मॉस्को ,22 जनवरी । रूस से क्रीमिया को अलग करने वाले केर्च जलडमरूमध्य में दो पोतों में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। मीडिया में मंगलवार को आई खबरों के मुताबिक इन पोतों के चालक दल के सदस्यों में भारत, तुर्की एवं लीबिया के नागरिक थे। यह आग रूसी सीमा के जलक्षेत्र के पास सोमवार को लगी थी।
दोनों पोतों पर तंजानिया के ध्वज लहरा रहे थे। इनमें से एक तरलीकृत प्राकृतिक गैस लेकर जा रहा था जबकि दूसरा टैंकर था। यह आग तब लगी जब दोनों पोत एक-दूसरे से ईंधन स्थानांतरित कर रहे थे। रूसी संवाद समिति तास ने समुद्री अधिकारियों के हवाले से बताया कि इनमें से एक पोत कैंडी में चालक दल के 17 सदस्य मौजूद थे जिनमें नौ तुर्की नागरिक एवं आठ भारतीय नागरिक थे। 
दूसरे पोत माइस्ट्रो में सात तुर्की नागरिकों, सात भारतीय नागरिकों एवं लीबिया के एक इंटर्न समेत चालक दल के 15 सदस्य सवार थे। रूसी टेलिविजवन चैनल आरटी न्यूज ने रूसी समुद्री एजेंसी के हवाले से बताया कि कम से कम 11 नाविकों की मौत हुई है। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया, च्माना जा रहा है कि एक विस्फोट हुआ (एक पोत में)। फिर यह आग दूसरे पोत तक फैल गई। बचाव नौका पहुंचाई जा रही है।ज् 
प्रवक्ता ने बताया कि करीब तीन दर्जन नाविक नाव से कूद करबच निकल पाने में कामयाब हुए। अब तक 12 लोगों को समुद्र से निकाला जा चुका है। नौ नाविक अब भी लापता हैं। खबर में बताया गया कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से बचाव नौकाएं पीडि़तों को चिकित्सीय इलाज के लिए तट तक नहीं ले जा पा रही हैं। केर्च जलडमरूमध्य एक महत्त्वपूर्ण जलमार्ग है जो रूस और यूक्रेन दोनों के लिए ही सामरिक दृष्टि से महत्त्व रखता है।

अमेरिका के ओहियो में विमान दुर्घटना, दो की मौत
Posted Date : 22-Jan-2019 9:17:05 am

अमेरिका के ओहियो में विमान दुर्घटना, दो की मौत

वाशिंगटन ,22 जनवरी । अमेरिका के आहियो प्रांत में एक विमान उड़ान भरने के बाद अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी। 
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी। आहियो प्रांत की वेने काउंटी में हुई विमान दुर्घटना वजह विमान के इंजन में खराबी आने से हो सकती है। दुर्घटना की जांच पड़ताल जारी है। 

पाकिस्तान में भीषण हादसा, 26 लोग जले जिंदा, 40 से अधिक घायल
Posted Date : 22-Jan-2019 9:16:31 am

पाकिस्तान में भीषण हादसा, 26 लोग जले जिंदा, 40 से अधिक घायल

इस्लामाबाद,22 जनवरी । पाकिस्तान में एक बस और ट्रक के बीच भिड़ंत में 26 लोग मारे गए हैं, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। च्डॉनज् के मुताबिक, यह हादसा बलूचिस्तान के लासबेला जिले के हब तहसील में हुआ।
विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर तब हुई जब वह 40 से अधिक सवारियों के साथ कराची से पंजगुर जा रही थी। टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, क्योंकि ट्रक में ईंधन रखा हुआ था। विशाल आग की लपटों ने बस और ट्रक को घेर लिया और दोनों वाहनों में बैठे लोग फंस गए। लासबेला के डिप्टी कमिश्नर शब्बीर मेंगल ने कहा, हमने वाहन से 24 शव बरामद किए हैं। सभी जली हुई अवस्था में हैं। करीब 16 लोग घायल हुए हैं, उनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ’इदी’के बचावकर्मी बस से शेष शवों को बाहर निकालने के प्रयास कर रहे थे। ज्यादातर बरामद शव बुरी हालत में जले होने के कारण पहचान में नहीं आ रहे थे।