आज के मुख्य समाचार

वेनेजुएला में प्रदर्शन के दौरान 152 लोग हिरासत में
Posted Date : 24-Jan-2019 12:55:01 pm

वेनेजुएला में प्रदर्शन के दौरान 152 लोग हिरासत में

काराकास ,24 जनवरी । वेनेजुएला में सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान अब तक कम से कम 152 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 
वेनेजुएला फोरो पेनल मानवाधिकार संगठन के प्रमुख अल्फ्रेडो रोमेरो ने ट्विटर पर लिखा है कि सोमवार को नौ लोगों तथा मंगलवार को 34 लोगों को हिरासत में लिया गया था। वहीं बुधवार को 109 लोगों को हिरासत में लिया गया। 
उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता जुआन गुएडो ने बुधवार को खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया। उधर अमेरिका ने श्री गुएडो को अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता देते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से इस्तीफा देने और श्री गुएडो को राष्ट्रपति बनाने की अपील की है। श्री मादुरो ने श्री गुएडो को ‘अमेरिका की कठपुतली’ करार दिया है और कहा है कि वेनेजुएला की अमेरिका के साथ राजनयिक समझौता है। अभी तक अमेरिका, कनाडा, अर्जेंटीन, ब्राजिल, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, गुएटेमाला, होंडुरस, पनामा, परागुवे तथा पेरू ने श्री गुएडो को वेनेजुएला के राष्ट्रपति के तौर पर मंजूरी दे दी है।

हिंदू महिला की मुस्लिम पुरुष से शादी वैध नहीं पर संतान जायज है
Posted Date : 23-Jan-2019 11:55:07 am

हिंदू महिला की मुस्लिम पुरुष से शादी वैध नहीं पर संतान जायज है

0-सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
नई दिल्ली,23 जनवरी । सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू महिला की मुस्लिम पुरुष से शादी और उसके बाद जन्मी संतान के अधिकार को लेकर महत्वपूर्ण फैसला दिया है। स्ष्ट ने कहा है कि एक हिंदू महिला की मुस्लिम पुरुष से शादी ‘नियमित या वैध’ नहीं है लेकिन इस तरह के वैवाहिक संबंधों से जन्म लेने वाली संतान जायज है। मंगलवार को कोर्ट का कहना है कि ऐसी शादी से जन्मी संतान उसी तरह से जायज है जैसे वैध विवाह के मामले में होता है और वह (संतान) अपने पिता की संपत्ति में हकदार भी है।
इस तरह के अनियमित विवाह का कानूनी प्रभाव यह है कि पत्नी पति की संपत्ति पर अपना दावा नहीं ठोक सकती है। एक संपत्ति विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। आपको बता दें कि जस्टिस एनवी रमण और जस्टिस एमएम शांतनगौदर की पीठ ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसके तहत एचसी ने कहा था कि दंपती (मोहम्मद इलियास और वल्लीअम्मा) का बेटा जायज है तथा कानून के मुताबिक पिता की संपत्ति में हिस्सा पाने का हकदार है।
कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि चूंकि हिंदू मूर्ति पूजक होते हैं इसलिए साफ है कि किसी हिंदू महिला का एक मुस्लिम पुरुष के साथ विवाह अनियमित है। संपत्ति को लेकर दायर किए गए मामले में इलियास और वल्लीअम्मा के बेटे शमसुद्दीन ने अपने पिता की मौत के बाद पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी का दावा किया था।

प्रियंका बनी कांग्रेस की महासचिव
Posted Date : 23-Jan-2019 11:54:23 am

प्रियंका बनी कांग्रेस की महासचिव

0-मिली पूर्वांचल की कमान 
नई दिल्ली,23 जनवरी । आगामी 2019 आम चुनाव से पहले कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बड़ी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। यूूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका को कांग्रेस पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया है। बुधवार दोपहर को राहुल ने प्रियंका की नियुक्ति की घोषणा की। पार्टी ने प्रियंका पर पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रभार का भी दायित्व सौंपा है।  
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सबसे बड़ा दांव चला है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी अब आधिकारिक तौर पर राजनीति में आ गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है। प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है, प्रियंका फरवरी के पहले सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी को संभालेंगी।
आपको बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से कांग्रेस कार्यकतार्ओं की मांग थी कि प्रियंका गांधी को राजनीति में शामिल करने की मांग जारी थी, जिसे अब पूरा किया गया है। प्रियंका गांधी इससे पहले भी रायबरेली और अमेठी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए प्रचार प्रसार करती रही हैं। 

मंडीदीप घटना:परिवार का पता लगाने और सहायता देने सीएम ने दिया अफसरों को निर्देश
Posted Date : 23-Jan-2019 11:53:42 am

मंडीदीप घटना:परिवार का पता लगाने और सहायता देने सीएम ने दिया अफसरों को निर्देश

0-एक ही परिवार के चार लोगों का मिला था शव 
रायपुर, 23 जनवरी । मध्यप्रदेश के भोपाल के निकट मंडीदीप में छत्तीसगढ़ में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दु:ख जताते हुए अधिकाकरियों को परिवार की जानकारी जुटाकर सहायता के निर्देश दिया है। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कल रात जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने अफसरों को परिवार के संबंध में पूरी जानकारी जुटाने और तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि कल रात मंडीदीप में छत्तीसगढ़ निवासी छन्नू के परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतकों में दो महिला, एक 12 साल का बच्चा तथा एक 12 दिन की नवजात बच्ची भी शामिल है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मंडीदीप के जिस मकान में परिवार रहता था, वो दिन से बंद था। आसपास के लोगों को जब शंका हुई तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने घर का दरवाजा तोडक़र भीतर प्रवेश किया तो पुलिस भी हैरात रह गई। कमरे में चार लाशें पड़ी हुई थी, जबकि 25 वर्ष का एक युवक सांस ले रहा था। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों की माने तो मृतकों की पहचान पूर्णिमा पति सन्नू भूरिया, दीपलता पति दिलीप ढीमर, आकाश पिता दिलीप और 12 दिन की एक नवजात है। इधर सन्नू नामक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, उसके होश में आने और बयान दिए जाने के बाद ही इस सनसनीखेज मामले से पर्दा उठेगा। 

आतंकियों के लिए कहर बरपायेंगी बुलेटप्रूफ गाडिय़ां
Posted Date : 23-Jan-2019 11:52:22 am

आतंकियों के लिए कहर बरपायेंगी बुलेटप्रूफ गाडिय़ां

नई दिल्ली ,23 जनवरी । आईजीआई एयरपोर्ट पर कई खूबियों से लैस क्यूआरटी तैनात की जा रही हैं। यह पूरी तरह से बुलेट प्रूफ होंगी। दावा है कि देश के एयरपोर्ट सेक्टर में पहली बार इनकी तैनाती की जा रही है। सीआईएसएफ ने इसे खासतौर से यहां के तमाम खतरों को भांपते हुए डिजाइन किया है। इस गाड़ी से किसी भी तरह के आतंकवादी हमले का जवाब दिया जा सकेगा। इसकी छत में हवाई हमले का जवाब देने के लिए एलएमजी को भी लगा या जा सकेगा। जबकि जमीनी हमले में अगर कोई आतंकवादी किसी तेज वीकल से यहां फायरिंग करते हुए भागते हैं तो भी यह गाड़ी उनका बाज की तरह पीछा करके उन्हें मार गिराने में मदद करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असल में देश में सबसे अधिक आतंकवादियों के निशाने पर आईजीआई एयरपोर्ट ही रहता है क्योंकि इस एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री समेत अन्य तमाम वीआईपी का मूवमेंट भी अधिक होता है। ऐसे में हमें यहां इस तरह की गाड़ी चाहिए थी, जिससे हम इमरजेंसी में आतंकवादी हमला होने पर इसका मुंहतोड़ जवाब दे सकें। इसके लिए गाड़ी के कई डिजाइन तैयार कराए गए। अंत में जो डिजाइन फाइनल किया गया वह ना केवल देखने में एकदम अलग है बल्कि उसमें ऐसी कई खूबियां भी हैं। जिनसे अगर यहां आतंकवादी हमला करने आते हैं तो उन्हें समय रहते ही कंट्रोल किया जा सकेगा।
इस विशेष क्यूआरटी की छत से लेकर टायर तक सब बुलेट प्रूफ हैं। इस तरह की सात गाडिय़ों को यहां मंगाया जा रहा है। उम्मीद है कि मार्च तक इन गाडिय़ों की डिलिवरी हो जाएंगी। सारी गाडिय़ां पेट्रोल इंजन वाली हैं और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज दौड़ सकती हैं। वजनी होने के बावजूद इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि इनका पिकअप जबर्दस्त हो ताकि दुश्मन का इस गाड़ी से बचकर निकल पाना संभव न हो सके। 
गाड़ी के अंदर छह कमांडो बैठ सकते हैं। इसकी छत के अलावा साइड और फ्रंट से भी ऐसे इंतजाम किए गए हैं। जिसमें जब चाहे एके-47 या एमपी-5 जैसे आधुनिक हथियारों से फायरिंग की जा सकेगी। इसमें जो सुराख यानी हॉल किए गए हैं। उन्हें बुलेटप्रूफ प्लेट से बंद भी किया जा सकेगा। जब चाहे उन्हें खोलकर उनसे फायरिंग की जा सकेगी। इन माकर्समैन बुलेटप्रूफ क्यूआरटी में टी-1, टी-2 और टी-3 में दो-दो गाडिय़ों को लगाया जाएगा और एक गाड़ी को कार्गो टर्मिनल पर तैनात किया जाएगा

आईएस में शामिल हो रहे 9 संदिग्धों को एटीएस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 23-Jan-2019 11:49:40 am

आईएस में शामिल हो रहे 9 संदिग्धों को एटीएस ने किया गिरफ्तार

मुंबई ,23 जनवरी । महाराष्ट्र एटीएस ने आईएसआईएस कनेक्शन के सिलसिले में सोमवार को राज्य में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान एटीएस ने 9 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कई मोबाइल समेत कुछ केमिकल भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए संदिग्ध कथित तौर पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने वाले थे। इस मामले में महाराष्ट्र के बाहर भी कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
एटीएस के मुताबिक मिले इनपुट के आधार पर प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक समूह के लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान ठाणे के मुंब्रा और औरंगाबाद जिले में पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई। मंगलवार रात को संदिग्धों से पूछताछ की गई। 
तलाशी अभियान के बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापे की कार्रवाई के दौरान कुछ केमिकल, पाउडर, मोबाइल फोन, हार्ड ड्राइव, सिमकार्ड, ऐसिड बोतल और धारदार चाकू बरामद किए गए हैं। यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून 1967) के तहत गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है।
सीरिया में लेनी थी फिदायीन ट्रेनिंग 
पकड़े गए सभी संदिग्ध सीरिया जाने वाले थे। वहां उन्हें फिदायीन ट्रेनिंग दी जानी थी। पकड़े गए पांच संदिग्ध औरंगाबाद और चार ठाणे जिले के मुंब्रा के रहने वाले हैं। एटीएस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है। एटीएस ने ठाणे में जिन संदिग्धों को पकड़ा है, वे सभी पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया की औरंगाबाद शाखा के सलमान के संपर्क में थे।
मुंब्रा में हिरासत में लिए गए एक नाबालिग सहित मोहम्मद मजहर शेख, मोहसिन खान और फहद शाह के नाम सामने आ रहे हैं। मोहम्मद मजहर शेख मकैनिकल इंजिनियर और मोहसिन खान सिविल इंजिनियर है। फहद शाह आर्किटेक्ट बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सभी को पहले हिरासत में लिया गया और फिर एटीएस टीम उनके घर पहुंची।
तडक़े ली थी तलाशी 
मजहर के भाई अजहर ने बताया, मजहर औरंगाबाद में अपने एक दोस्त सलमान के निकाह में शामिल होने की बात कहकर घर से गया था। बाद में उसका मोबाइल बंद हो गया। मंगलवार को तडक़े तीन बजे खुद को एटीएस का अधिकारी बताने वाले कुछ लोग उसके घर आए थे। उन्होंने घर की तलाशी लेकर कोना-कोना छान मारा था। पुलिस वाले अजहर के घर से सभी सदस्यों के मोबाइल फोन, सिम कार्ड, उर्दू की कुछ पुस्तकें और एक लैपटॉप अपने साथ ले गए हैं।
निकाह में बुलाया था 
औरंगाबाद के सलमान के बारे में बताया जा रहा है कि वह आईएसआईएस के स्लीपर सेल का सदस्य हो सकता है। ऐसा पता चला है कि सलमान कुछ दिन पहले फहद शेख के घर पर आया था और उसके परिवार को अपने निकाह में बुलाया था।