आज के मुख्य समाचार

‘लव कमांडो’ के शेल्टर में कैद थे लव बर्ड्स, 4 जोड़े छुड़वाए
Posted Date : 31-Jan-2019 10:46:24 am

‘लव कमांडो’ के शेल्टर में कैद थे लव बर्ड्स, 4 जोड़े छुड़वाए

0-संचालक गिरफ्तार
नई दिल्ली ,31 जनवरी । ऑनर किलिंग का डर और सुरक्षा देने वाले लव कमांडो पर भरोसा करना कई प्रेमी जोड़ों की जिंदगी को नरक बनाकर रख दिया। अपने मां-बाप के डर से दिल्ली के शेल्टर होम में पनाह लेने वाले इन जोड़ों ने जो कहानी बयां की है, उससे सुनकर रूह कांप जाएगी।
जोड़ों की कहानी हैरान करने वाली
दिल्ली के पहाडग़ंज शेल्टर होम से दिल्ली महिला आयोग द्वारा छुड़ाए गए चार जोड़ों ने लव कमांडो की जो कहानी सुनाई वह हैरान करने वाली है। उन्होंने बताया के लव कमांडोज उसके साथ मारपीट करते थे। गालियां देना, जबरन शराब पिलाना और लड़कियों के साथ बदसलूकी आम बात थी। इसके अलावा ये कमांडोज जोड़ों के कागजात जब्त कर लेते थे। लव कमांडो पर जोड़ों को धमकाने और उगाही का भी आरोप है।
दिल्ली महिला आयोग ने शेल्टर होम का दौरा किया 
28 जनवरी को एक लडक़ी से गंभीर शिकायत मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की मेंबर किरण नेगी ने अपनी टीम के साथ मंगलवार रात को लव कमांडो के पहाडग़ंज के शेल्टर होम का दौरा किया और शिकायतकर्ता को तुरंत दूसरे शेल्टर होम में पहुंचाया। इसके अगले दिन 29 जनवरी को आयोग की चीफ स्वाति जय हिंद की अगुवाई में एक टीम इस शेल्टर होम अचानक पहुंची। स्वाति का कहना है कि यहां रहनेवाले जोड़ों के आरोपों को सुनकर हम सकते में आ गए। जांच में पाया गया कि एनजीओ के मालिक कपल्स को शेल्टर देने के नाम पर उनसे गैरकानूनी तरीके से उगाही कर रहे थे और उन्हें कैद किया हुआ था।
शेल्टर होम में चार जोड़े थे 
आयोग का कहना है कि शेल्टर होम में चार जोड़े रह रहे थे, जिन्होंने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ दूसरी जाति या धर्म में शादी की थी। स्वाति का कहना है कि इन्होंने बताया कि एनजीओ का मालिक अक्सर शराब पीकर आता था, लड़कियों से गलत बर्ताव करता था और लडक़ों को जबर्दस्ती शराब पिलाता था। इन्हें बंद करके रखा गया था और फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी। अगर कोई बीमार होता था तो स्टाफ डॉक्टर के पास नहीं ले जाता था। यह भी आरोप है कि शेल्टर होम में कोई भी महिला कर्मचारी नहीं थी और लड़कियों के पर्सनल सामान, उनके अंडरगारमेंट्स तक की जांच पुरुष कर्मचारी करते थे। 
जोड़ों ने सुनाई, दर्द की दास्तां 
होम में दो छोटे कमरे थे, जिनमें सभी लोग रहते थे और लड़कियों का कमरा एनजीओ के मालिक के कमरे से जुड़ा हुआ था। आयोग का कहना है कि लड़कियों ने बताया कि उनको बाथरूम और किचन में जाने के लिए एनजीओ मालिक के कमरे में से होकर जाना पड़ता था। कपल्स ने बताया कि वहां रहनेवालों को शेल्टर होम के सारे काम करने पड़ते थे। जैसे साफ-सफाई, खाना बनाना। स्टाफ के पैर तक दबाने पड़ते थे। आयोग का कहना है कि एक लडक़ी ने बताया कि अगर उसके माता-पिता पैसे भेजते थे तो पैसे मालिक रख लेता था और उनको बहुत कम पैसे दिए जाते थे। साथ ही, वहां रहने वाले कपल्स का कोई रेकॉर्ड नहीं था। 
जोड़ों को था ऑनर किलिंग का डर 
स्वाति ने कहा, ऑनर किलिंग के डर से लडक़े-लड़कियों को बहुत तकलीफों से गुजरना पड़ता है। यह बहुत ही दुखद और शर्मिंदगी की बात है कि एनजीओ इन युवा लोगों की सहायता के नाम पर उनका शोषण कर रहा था और उनसे वसूली कर रहा था। स्वाति ने मंगलवार को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी एम एस रंधावा से संपर्क किया, जिन्होंने तुरंत एक पुलिस टीम मौके पर भेजी और सभी को छुड़वाया गया। आयोग ने बताया कि सभी की उम्र 25 साल से कम थी।

मिशेल के बाद 2 और आरोपी यूएई से भारत लाए गए
Posted Date : 31-Jan-2019 10:45:09 am

मिशेल के बाद 2 और आरोपी यूएई से भारत लाए गए

0-अगस्ता-वेस्टलैंड केस में भारत को एक और बड़ी कामयाबी
नई दिल्ली,31 जनवरी । अगुस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में क्रिश्चन मिशेल को भारत लाने के बाद भारत को इसके दो और दलालों को पकडऩे में कामयाबी मिली है। भारतीय एजेंसियों ने दुबई के अकाउंटेंट राजीव सक्सेना और दीपक तलवार भारत प्रत्यर्पित करवाने में सफलता पाई है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सक्सेना और तलवार को देर शाम दिल्ली लाया गया। उसे दुबई के अधिकारियों ने बुधवार सुबह पकड़ा था। सक्सेना और तलवार दोनों को फिलहाल ईडी की कस्टडी में रखा गया है।
सक्सेना से धन शोधन के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई दोनों पूछताछ कर रही है। दोनों को सुबह चार बजे ईडी के ऑफिस में लाया गया। उन्हें आज दोपहर 2 बजे कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में यूएई सरकार ने 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए और मामले में सह आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चन मिशेल को प्रत्यर्पित किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
ईडी ने दुबई में रहने वाले सक्सेना को इस मामले में कई बार तलब किया था और 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को गिरफ्तार किया था। वह जमानत पर रिहा चल रही है। ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने धन शोधन किया। अब सक्सेना और तलवार दोनों को पटियाला कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। सुबह करीब चार बजे इन्हें ईडी के ऑफिस लाया गया। 
ईडी ने इस मामले में दायर आरोपपत्र में सक्सेना को नामजद किया और उसके खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी करवाया था। पिछले साल, 6 अक्टूबर को दिल्ली की एक अदालत ने सक्सेना के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया था। अब सीबााई और ईडी दोनों एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ करेंगी।

मां की मौत के सदमे से पुत्र ने लगाई फांसी
Posted Date : 30-Jan-2019 11:54:25 am

मां की मौत के सदमे से पुत्र ने लगाई फांसी

धमतरी, 30 जनवरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बेटे ने अपनी मां की सेवा करने के लिए कोई कसर नही छोडी जब मा बीमार और अहसाय हो तो एक बेटे ने अपना फर्ज निभाते हुए मा की सेवा जतन करने मे कोई कमी नही छोडी और उम्र की पडाव मे मां अपने बेटे की साथ छोड भगवान के घर चली गई, लेकिन बेटा इस सदमे से नही उभर पाए और अपने मा के कमरे मे ही बेटे ने फासीं लगा कर खुदकुशी कर ली । ये पूरा मामला छत्तीसगढ के धमतरी जिले की है, वैसे तो मां और बेटे की मौत के बाद गांव मे मातम छा गए है। हर कोई शख्स इन मा बेटे के अनोखे प्रेम की गुणगान कर रहा है, फिलहाल रूद्री पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। 
जिले के एक छोटे से गांव भटगांव मे आज सुबह से मातम पसरा हुआ है  यहा एक मा बेटे की लाश से इलाके मे सनसनी फैला दी है। मां की मौत ने बेटे को गहरा सदमा दिया है और वह इस सदमे से उभर नही पाया और बेटे ने मा के कमरे मे ही फासी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दरअसल पूरा मामला देर रात की है  जहा शेषनारायण अपनी मां दयापति के साथ एक छोटे से मकान मे रहकर जीवन यापन कर रहे थे लेकिन उनकी मां उम्र के पढाव के चलते बीमार रहती थी और बिस्तर पर ही उकी जिंदगी गुजरती थी जिसके कारण घर का काम वह नही कर पाती थी सारे काम उनका बेटा शेषनाराण ही करता था  मां की देखभाल से दवाई पानी इलाज तक सारा काम उनके बेटे के कंधो पर ही था लेकिन बेटे ने अपनी मां की सेवा करने मे कोई कसर नही छोडी  मां और बेटे इस प्रेम को देखकर गांव के लोग भी इनके गुणगान करने से पीछे हटाते  गांव गाली मोहल्ल्े मे इनके अनोखे प्रेम सहराना होती है वही मंगलवार की वो काली रात जो इन मां बेटे के अनोखे प्रेम  को ग्रहण लग गई जहा शेषनाराण की मां ने अपने घर के बिस्तर पर ही दम तोड दी तो बेटा इस सदमे को बर्दास्त नही कर सका और फांसी के फंदे पर झुल गया  ग्राववालो के मुताबिक मृतक शेषनाराण 22 वर्ष का था जो मजदूरी का काम करता था शादी उसकी नही हुई थी  लेकिन शादी का भी सपना सजौए रखा था  इसी के चलते आवास याजेना का लाभ भी लिया है लेकिन उनकी आवास पूरी तरह से कम्पलीट नही हुई थी और ऐसे मे वह मौत को गले लगा लिया फिलहाल रूद्री पुलिस मा और बेटे की शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने नौसेना वाइस चीफ का कार्यभार संभाला
Posted Date : 30-Jan-2019 11:53:36 am

वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने नौसेना वाइस चीफ का कार्यभार संभाला

नईदिल्ली,30 जनवरी । वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने आज (30 जनवरी 2019) नौसेना वाइस चीफ का पदभार संभाला। सैनिक स्कूल, अमरावती नगर और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडक़वासला, पुणे के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार ने 01 जुलाई 1982 में भारतीय नौसेना की एक्जेक्यूटिव शाखा में कमीशन प्राप्त किया था। 
नौसेना में अपने तीन दशक से अधिक समय के असाधारण करियर के दौरान एडमिरल ने स्टाफ और कमान के अनेक चुनौतीपूर्ण कार्यों को संभाला। 1989 में कोच्चि में नौवहन और संचालन में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाजों नीलगिरी, रणवीर और विक्रांत में नौवहन अधिकारी के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वह आईएनएस कुलीश और रणवीर के कमान अधिकारी रहे और आईएनएस ब्रह्मपुत्र में कार्यकारी अधिकारी रहे। समुद्र तट पर उनके महत्वपूर्ण कार्यकाल में भारतीय नौसेना वर्क-अप टीम में स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशंस/एनडी), डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में प्रशिक्षण टीम (नौसेना के प्रमुख) के प्रमुख, सिंगापुर में भारत के उच्चायोग में रक्षा सलाहकार और पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशंस) शामिल है। फ्लैग रेंक में पदोन्नति पर उन्होंने फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग (एफओएसटी), दक्षिणी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) और फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र और गुजरात का कार्यभार भी संभाला। वाइस एडमिरल के पद पर वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट और नेवल स्टाफ के डिप्टी चीफ रहे। 
वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के ग्रेजुएट हैं और मऊ में आर्मी हायर कमान कोर्स के अलावा चंटिको, वर्जिनिया, अमेरिका में एक्सपीडिशनरी ऑपरेशंस कोर्स में शामिल हो चुके हैं। श्रीमती गीता अशोक के साथ उनका विवाह हुआ है और उनकी दो पुत्रियां हैं।(साभार-पीआईबी)

सर्द हवाओं के कारण उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड?
Posted Date : 30-Jan-2019 11:49:06 am

सर्द हवाओं के कारण उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड?

नई दिल्ली,30 जनवरी । उत्तर भारत में इस बार पड़ रही कड़ाके की सर्दी का संबंध आर्कटिक की बर्फीली हवाओं से है । मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में जबरदस्त सर्दी आर्कटिक से आने वाली सर्द हवाओं के कारण हो सकती है। पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय चक्रवात) से हवाओं में उतार-चढ़ाव के कारण पिछले साल दिसंबर से लेकर अबतक ठंड का असर उत्तर भारत में बढ़ता दिखा है।
राजस्थान के चुरू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और वहां का तापमान -1.1 डिग्री है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह पोलर वोर्टेक्स के कारण हो सकता है। पोलर वोर्टेक्स के कारण यूरोप और अमेरिका में इसबार जबरदस्त सर्दी पड़ रही है।
आईएमडी लॉन्ग रेंज के प्रमुख डी सिवानंद पाई ने कहा, आर्कटिक से निकलने वाली ठंड यूरोप और अमेरिका में दक्षिण की ओर फैल रही है, जो पश्चिमी विक्षोभ को उत्तर भारत की ओर धकेलती हुआ प्रतीत होती है। सरल भाषा में समझों तो यह ठंड को दक्षिणी यूरोप से उत्तर भारत की तरफ ला रही है। 
पश्चिमी विक्षोभ निम्न दाब की हवाओं के कण हैं, जो भूमध्यसागरीय क्षेत्र से पश्चिम और आसपास की ओर से आती हैं, जिससे ठंडी, नम हवाएं आती हैं, जो या तो हिमालय से टकराकर उत्तर भारत को प्रभावित करती हैं या फिर उत्तर की ओर उड़ जाती हैं। इस साल जनवरी में अब तक 7 पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर चुके हैं, इसका सामान्य संख्या 4 से 6 होती है। 
मौसम विभाग ने कहा कि जनवरी का अंतिम पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से टकराया है, इसका असर बुधवार और गुरुवार को महसूस किया जा सकता है। मौसम विभाग ने कहा, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में बर्फबारी हो सकती है। वहीं उत्तर भारत के जमीनी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। 
मौसम में बदलाव जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुए ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से होगा। इसकी वजह से वेस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस वजह से हवा ने अपनी दिशा बदल ली है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनततम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम था। 
हवा में नमी का स्तर 52 ये 94 पर्सेंट तक रहा। मंगलवार को लोदी रोड का तापमान 4.4, आया नगर का 5.2, पालम का 5.1, जफरपुर का 3.8, मंगेशपुर का 4.4 और नजफगढ़ का 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश 1 फरवरी तक होगी, लेकिन हल्की ही रहेगी। बारिश और तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण में कमी आ सकती है। दोपहर से दिल्ली में बादल छाने लगेंगे।

राहत फतेह अली खान के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी
Posted Date : 30-Jan-2019 11:46:47 am

राहत फतेह अली खान के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

नयी दिल्ली,30 जनवरी । प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन के मामले में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस मामले में हाल में जांच पूरी होने के बाद दो करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा कोष उल्लंघन को लेकर फेमा के तहत नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान में लोकप्रिय सूफी गायक खान को 45 दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने खान और उनके प्रबंधक मरूफ अली खान को 2011 में यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पकड़ा था और उनके पास से अघोषित 1.24 लाख डॉलर और कुछ अन्य सामान कथित रूप से जब्त किया गया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने राहत अली खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ 2014 में फेमा के तहत जांच आरंभ की थी। फेमा के तहत विदेशी मुद्रा उल्लंघन के ऐसे मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी ईडी पहले भी गायक से इस बारे में पूछताछ कर चुकी है। गायक ने उस समय कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि वह एक समूह के साथ सफर कर रहे थे इसलिए वह इतनी अधिक नकद राशि ले कर जा रहे थे।