आज के मुख्य समाचार

भारत के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान ने ‘आपात बैठक’ बुलाई
Posted Date : 26-Feb-2019 12:37:15 pm

भारत के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान ने ‘आपात बैठक’ बुलाई

इस्लामाबाद ,26 फरवरी। भारत के नियंत्रण रेखा के पार हवाई हमले करने और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी शिविरों को नष्ट करने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को एक ‘आपात बैठक’ बुलाई है। बैठक में उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के बाद कुरैशी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने यहां बताया कि कुरैशी ने विचार-विमर्श के लिए विदेश कार्यालय में ‘आपात बैठक’ बुलाई है। नयी दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि भारत ने मंगलवार को तडक़े पाकिस्तान के अंदर हवाई हमला किया और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। इससे पूर्व पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है। सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान लौट गए।’’ इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि भारत सरकार ने घरेलू दबाव के कारण एक प्रतीकात्मक घुसपैठ की। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रतिक्रिया सामने नही आई है।

पीओके में घुसे भारत के लड़ाकू विमानों से कोई नुकसान नहीं हुआ:पाक
Posted Date : 26-Feb-2019 12:36:09 pm

पीओके में घुसे भारत के लड़ाकू विमानों से कोई नुकसान नहीं हुआ:पाक

इस्लामाबाद,26 फरवरी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स ने पीओके में बड़ी कार्रवाई की है। भारत के लड़ाकू विमानों ने पीओके में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। 
आज तडक़े वायुसेना के मिराज विमानों ने पीओके के बालाकोट और चकोटी में जबर्दस्त बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से परेशान पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया गया है कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने कहा जब पाकिस्तानी वायुसेना ने इसके खिलाफ कार्रवाई की तब भारतीय लड़ाकू विमान वापस लौट गए। उन्होंने साथ ही दावा किया कि वायुसेना के विमानों ने वापस लौटते हुए हड़बड़ी में खुली जमीन पर ही बम गिरा दिए, जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर भारत पर यह आरोप लगाया है। 
सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। 
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने क्राइसिस मैनेजमेंट सेल का गठन किया है। कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के मद्देनजऱ पाकिस्तान ने ऐसा किया है। बता दें कि पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी थी। इस हमले की जि़म्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकवाद संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

अमेरिका ने सोमालिया में किये हवाई हमले, 35 आतंकवादी ढेर
Posted Date : 26-Feb-2019 12:35:08 pm

अमेरिका ने सोमालिया में किये हवाई हमले, 35 आतंकवादी ढेर

वाशिंगटन,26 फरवरी। अमेरिका की अफ्रीकी कमान (अफ्रीकोम) ने सोमालिया के हिरन क्षेत्र में हवाई हमले करके अल-शबाब के 35 आतंकवादियों को मार गिराया है। 
अफ्रीकोम की सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, अमेरिकी सेना ने सोमालिया के हिरन क्षेत्र से लगभग 23 मील पूर्व में बेलेदवेयने में हवाई हमले किये। ये हवाई हमले आतंकवादी संगठन अल-शबाब को निशाना बनाकर किये गये। अल शबाब के आतंकवादी अपना ठिकाना बदल रहे थे। आकलन के अनुसार हवाई हमले में 35 आतंकवादी मारे गये। अफ्रीकोम के अनुसार इन हवाई हमलों में किसी भी आम नागरिक के मारे जाने या घायल होने की जानकारी नहीं है। अमेरिका ने सोमालिया की सेना को सहयोग प्रदान करते हुए ये हवाई हमले किये। सोमालिया में अल शबाब वर्ष 2006 से सक्रिय है और क्षेत्र में कई बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है। 

देश में एक अप्रैल से मिलेगी 24 घंटे बिजली
Posted Date : 25-Feb-2019 1:05:23 pm

देश में एक अप्रैल से मिलेगी 24 घंटे बिजली

0-काटी तो लगेगा जुर्माना
नईदिल्ली,25 फरवरी । देश में एक अप्रैल से चौबीस घंटे बिजली दी जाएगी. उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिजली देने की तैयारी विद्युत मंत्रालय की ओर से कर ली गई है. गुरुग्राम में मंगलवार से होने वाली प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्युत मंत्रियों की बैठक में इस पर चर्चा होगी. उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए विद्युत मंत्रालय सभी राज्यों के साथ मिलकर इसकी निगरानी कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने बताया कि देश के हर घर में एक अप्रैल से चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी. उन्होंने साफ किया है कि अगर बिना किसी कारण के बिजली वितरण कंपनी बिजली की कटौती करती हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई तकनीकी या प्राकृतिक आपदा आने पर ही बिजली कटौती में छूट दी जा सकती है.
बताया जाता है कि इस वक्त बिजली उत्पादन क्षमता हमारी जरूरत से अधिक है. मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इंटरस्टेट ग्रिड में एक लाख से अधिक सर्किट किमी की लाइन जोड़ी गई है, जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य में बिजली पहुंचाने में किसी तरह की दिक्कत न हो. विद्युत मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री की योजना एक ग्रिड-एक देश को साकार करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. हम पूरे देश में कहीं से भी बिजली दे सकते हैं.

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, डीएसपी शहीद- तीन आतंकी ढेर
Posted Date : 25-Feb-2019 1:05:00 pm

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, डीएसपी शहीद- तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर ,24 फरवरी । जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तुरीगाम गांव का घेराव किया और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों का घेरा कड़ा होने पर आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठेभड़ शुरू हो गई जो अभी भी चल रही है। सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि आतंकियों की गोली से एसओजी के डीएसपी अमन कुमार शहीद हो गए है। 
अमन ठाकुर के अलावा उनके बॉडीगार्ड भी घायल हो गए हैं जबकि एक मेजर और एक जवान भी जख्मी हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। उधर, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को लोगों से शांति बनाए रखने व अफवाहों पर नहीं ध्यान देने का आग्रह किया। राज्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती आगामी लोकसभा चुनावों से जुड़ी है। मलिक ने स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल (एसएसी) की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद राज्य के हालात की समीक्षा की गई। इस बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया, राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि बलों का बलों की तैनाती को सिर्फ चुनाव कराने के संदर्भ में देखा जाना चाहिए और इसे किसी भी और बात से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

कुंभ में पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों के धोए पैर
Posted Date : 25-Feb-2019 1:04:40 pm

कुंभ में पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों के धोए पैर

प्रयागराज ,24 फरवरी । गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वच्छताग्रहियों के पैर धोकर महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी कटिबद्धता का इजहार किया। प्रयागराज के कुंभनगर दोपहर बाद पहुंचे मोदी ने त्रिवेणी में डुबकी लगायी और वैदिक रीतरिवाज से पूजा अर्चना की। उन्होने गंगा मां को दूध अर्पित किया और आरती उतारी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। बाद में मोदी ने कुछ स्वच्छताग्रहियों के प्रति आभार एवं सम्मान का इजहार करते हुये उनके पांव गंगाजल से साफ किये। सफेद तौलियें से उनके पांवों को पोंछा और दुशाला भेंट किया। दुशाले में दिव्य कुंभ,भव्य कुंभ का लोगो लगा हुआ था। प्रधानमंत्री ने जिन स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित किया उनमें दो महिलायें भी शामिल थी। 
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मेरे लिए भी ऐसा ही पल है जो भुलाया नहीं जा सकता। आज जिन सफाईकर्मी भाइयों-बहनों के चरण धुलकर मैंने वंदना की है वह पल मेरे साथ जीवनभर रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग कुंभ की भूरिभूरि प्रशंसा कर रहे हैं। इस प्रशंसा के हकदार आप हैं। ये सफाईकर्मी बिना किसी की प्रशंसा के चुपचाप अपना काम कर रहे थे, लेकिन इनकी मेहनत का पता मुझे दिल्ली में लगातार मिलता रहता था। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह प्रयागराज दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई बड़े नेता पहले ही यहां डुबकी लगा चुके हैं। योगी आदित्यनाथ ने तो कैबिनेट की मीटिंग भी प्रयागराज में की थी और उनके कई मंत्रियों ने एक साथ यहां स्नान किया था।