आज के मुख्य समाचार

सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है देश : जावड़ेकर
Posted Date : 26-Feb-2019 12:43:29 pm

सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है देश : जावड़ेकर

नयी दिल्ली ,26 फरवरी । केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पाकिस्तान के भीतरी हिस्से में भारतीय वायु सेना के हवाई हमले की मंगलवार को सराहना की और कहा कि पूरा राष्ट्र सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘देश की सुरक्षा के लिए यह एक आवश्यक कदम था...यह महा पराक्रमा की एक कार्रवाई है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर बलों को आवश्यक कदम उठाने के लिए पहले ही छूट दे दी थी।

भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर बरसाए 1000 किलो के बम, 200 से ज्यादा आतंकी ढेर
Posted Date : 26-Feb-2019 12:42:52 pm

भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर बरसाए 1000 किलो के बम, 200 से ज्यादा आतंकी ढेर

0-सर्जिकल स्ट्राइक 2.0
नईदिल्ली ,26 फरवरी । भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बीती रात बड़ी कार्रवाई की है.पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों की मौत हो गई. इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढऩे की आशंका है, जिसे देखते हुए सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से पर हवाई हमले का आदेश दिया था. इसके बाद 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. पीएमओ से जुड़े सूत्रों ने बताया एनएसए अजित डोभाल ने पीएम मोदी को जैश के टेरर कैंप पर इस एयरस्ट्राइक का ब्योरा दिया.
भारतीय वायुसेना ने ऐसे दिया इस हमले का अंजाम
सूत्रों ने बताया कि यह भारतीय थल सेना और एयरफोर्स का वेल कॉर्डिनेटेड हमला था. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट एयरफोर्स से शेयर किये गए थे, जिसके बाद इस पिन पॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. यह ऑपरेशन बेहद गुप्त रखा गया था. देर रात ठीक 3:30 बजे वायुसेना के मिराज विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में घुसे. उन्होंने पीओके स्थित बालाकोट और चकोटी में जैश के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के लेजर गाइडेड बम दागे. इस हमले में जैश का कंट्रोल रूम पूरी तरह तबाह हो गया और उसके करीब 200-300 आतंकी मारे गए.
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया गया था कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुस आए. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. भारतीय विमान वापस चले गए.
ज्ञात हो कि यह जगह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में  पड़ता है. ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए अपने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है.

राहुल ने वायुसेना के पायलटों को किया सलाम
Posted Date : 26-Feb-2019 12:41:50 pm

राहुल ने वायुसेना के पायलटों को किया सलाम

नयी दिल्ली,26 फरवरी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर वायुसेना के पायलटों को सलाम किया। गांधी ने ट्वीट कर कहा, मैं वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, च्च्वायु सेना के जाबाँज रणबांकुरों को नमन। नभ: स्पृशं दीप्तम्। खबरों के मुताबिक, वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की। यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में कई गयी है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश द्वारा किये गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे।

केजरीवाल ने वायुसेना के पायलटों की सराहना की
Posted Date : 26-Feb-2019 12:41:17 pm

केजरीवाल ने वायुसेना के पायलटों की सराहना की

नयी दिल्ली ,26 फरवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पाकिस्तान के भीतरी हिस्सों में हवाई हमले करने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पायलटों की सराहना की। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं भारतीय वायु सेना के पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बना कर हमें गौरवान्वित किया है।’’ सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि भारत ने मंगलवार को तडक़े पाकिस्तान के अंदर हवाई हमला किया और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है। सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने पेलोड गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान लौट गए।’’ गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। पुलवामा हमले में सुरक्षा बल के 40 जवान शहीद हुए थे।

डीटीसी बस और ट्रक की भिडंत, ड्राइवर की मौत, 15 सवारियां घायल
Posted Date : 26-Feb-2019 12:40:24 pm

डीटीसी बस और ट्रक की भिडंत, ड्राइवर की मौत, 15 सवारियां घायल

नईदिल्ली ,26 फरवरी। दिल्ली के आईटीओ पर भीषण हादसा हो गया. सुबह करीब 3 बजे आईटीओ से गुजर रही बस में एक तेजरफ्तार ट्रक जा घुसा. जिससे ट्रक चालक केबिन के अंदर ही बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि डीटीसी बस में बैठी 15 सवारियां घायल हो गईं. घायलों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चश्मदीदों के मुताबिक डीटीसी बस आनंद विहार से उत्तम नगर की ओर जा रही. तभी एक ट्रक ने आकर टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस ने डीटीसी बस और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. वहीं घायलों के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है.

जैश का आतंकी ठिकाना नष्ट, टॉप कमान्डर व कई टे्रनर मारे गए
Posted Date : 26-Feb-2019 12:38:32 pm

जैश का आतंकी ठिकाना नष्ट, टॉप कमान्डर व कई टे्रनर मारे गए

0-भारतीय वायुसेना ने लिया पुलवामा हमले का बदला
0-प्रधानमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

नईदिल्ली,26 फरवरी।  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को सुबह 3.30 बजे पाकिस्तान के पीओके में जैश के ठिकानों व टे्रनिंग कैम्पों पर हवाई हमला कर उन्हें लगभग नष्ट कर दिया है। इस हमलें में जैश के टॉप कमान्डर व  बड़ी संख्या में टे्रनरों के मारे जाने की संभावना है। भारतीय वायुसेना के आज पाकिस्तान में घुसकर आतंकी शिविरों पर हमलें के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक भी आयोजित की गई। आज शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी से राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति को अवगत कराया है। भारत ने अपने देश के रक्षा संस्थानों एयरपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिये हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया. जानकारी के अनुसार वायुसेना के विमानों ने मध्य रात्रि नियंत्रण रेखा के पार जैश के आतंकी कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. अभी तक की सूचना के मुताबिक दो से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पुलवामा का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. भारतीय वायु सेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने जैश के कई ठिकानों ने नष्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में आतंकियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया है. पाकिस्तान के ओर से भी जम्मू सीमा पर आज गोलीबारी की गई है। जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी गोली चलाई जिसमें एक पाकिस्तानी रेंजर मारा गया है।