आज के मुख्य समाचार

देशभर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने श्रीनगर में गिनाए योग के फायदे
Posted Date : 21-Jun-2024 8:54:31 pm

देशभर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने श्रीनगर में गिनाए योग के फायदे

श्रीनगर ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में आयोजित मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व किया और योगाभ्यास के लाभों को गिनाते हुए लोगों से योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
यहां शेरे कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में स्त्री-पुरुष शामिल हुए। मोदी ने कहा कि योग इस आपाधापी भरे जीवन और सूचनाओं के अंबार से प्रभावित मन को एकाग्रता की शक्ति प्रदान करता है। इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि आज योग से प्रेरित पर्यटन बढ़ा रहा है, जो कारोबार और रोजगार में भी योगदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि योग के लाभों को देखते हुए आज सेना के लोगों से लेकर अंतरिक्ष यात्रियों तक को योगाभ्यास कराया जा रहा है। जेलों में कैदियों को भी योग-ध्यान कराये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के लोगों में योगाभ्यास के प्रति बड़ा उत्साह दिखा है। उन्होंने इस अवसर पर केंद्र शासित प्रदेश सहित देश और पूरी दुनिया के योग प्रेमियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। इस अवसर पर दुनिया भर में योगाभ्यास के विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। मोदी दो दिन से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं।

 

पीएम मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाई : शिल्पा शेट्टी
Posted Date : 21-Jun-2024 8:54:12 pm

पीएम मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाई : शिल्पा शेट्टी

नई दिल्ली । आज दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद योग के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने योग को वैश्विक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाई है।
बता दें कि योग दिवस मनाने की पहल भारत से ही की गई थी। 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था।
शिल्पा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभाई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना समेत उनके प्रयासों से दुनिया भर में योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ी है। लोगों ने अपनी दिनचर्या में योग को शामिल किया है।
एक्ट्रेस ने कहा, उन्होंने लाखों लोगों को योग अपनाने के लिए प्रेरित किया है, जिससे वैश्विक स्तर पर स्वस्थ और अधिक संतुलित जीवन शैली को बढ़ावा मिला है।
एक्ट्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी से योग को अपनी जीवनशैली में अपनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, इसका मतलब सिर्फ योग का अभ्यास करना ही नहीं है, बल्कि समय पर खाना खाने और नियमित नींद लेने जैसी स्वस्थ आदतें अपनाना भी है। योग से मानसिक शांति और कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।
शिल्पा ने कहा, हर दिन केवल 20 मिनट सिंपल आसन व सांस से संबंधी योग कर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। आइए योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और इसके लाभों का आनंद लें।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी 2 बच्चों की मां हैं। बावजूद इसके वह एकदम फिट नजर आती हैं। वह कहती हैं कि फिट रहने के लिए योग सबसे बेहतर तरीका है। वह भुजंगासन, वक्रासन, नौकासन और अधो मुख श्वानासन जैसे योग रोजाना करती हैं।

 

नीट पेपर लीक मामला : तेजस्वी यादव के पीएस से होगी पूछताछ, ईओयू कर रही तलब करने की तैयारी
Posted Date : 21-Jun-2024 8:53:32 pm

नीट पेपर लीक मामला : तेजस्वी यादव के पीएस से होगी पूछताछ, ईओयू कर रही तलब करने की तैयारी

नई दिल्ली । नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के प्राइवेट सेकेट्री प्रीतम कुमार से पूछताछ होगी। आर्थिक अपराध इकाई उसे तलब करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ईओयू प्रीतम से पूछताछ के लिए उसे दफ्तर बुलाएगी और वहीं पूछताछ करेगी। पेपर लीक के किंग पिन सिकंदर कुमार यादवेंदु से प्रीतम कुमार के डायरेक्ट कनेक्शन के कई तथ्य सामने आए हैं। नीट पेपर लीक होने के बाद सिकंदर यादवेंदु के लिए सरकारी गेस्ट हाउस बुक कराने से लेकर उसकी पोस्टिंग तक में प्रीतम कुमार की भूमिका सामने आ रही है। लिहाजा इओयू उससे पूछताछ करने की तैयारी में है। पेपर लीक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी कई तथ्य सामने रखते हुए सिकंदर के लालू से भी डायरेक्ट कनेक्शन की बात कही है।
 नीट परीक्षा मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि ये बहुत गंभीर विषय है और निश्चित तौर पर इसकी उच्च स्तरीय जांच हो। क्योंकि ये मामला यहां के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जुड़ा है। उनके क्कस् रूम बुक कराते हैं और अनुराग यादव को ठहराते हैं। ये दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा था।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया। तेजस्वी यादव के लिए ‘मंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार घोटालों से भरा हुआ है। पिता लालू यादव चारा घोटाला और पुत्र तेजस्वी यादव नीट पेपर घोटाला। तेजस्वी यादव के क्क्र ने सिकंदर के लिए गेस्ट हाउस बुक कराया। सिकंदर वही व्यक्ति है जिसने नीट का पेपर लीक कराया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इओयू के निशाने पर दो सेटर भी आए हैं। इनमें एक का नाम अतुल वत्सय जबकि दूसरे का नाम अंशुल सिंह है। ये दोनों वैशाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है। इन दोनों के शह पर ही अमित आनंद और नीतीश कुमार बिहार में प्रतियोगिता परीक्षा में सेटर का काम किया करता है। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को मोटी रकम लेकर पास करवाने का काम करता है।
अतुल वत्सय पिछले कई महीनों से महाराष्ट्र के एक शहर में रह रहा है। अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग का सरगना अतुल वत्सय रिटायर प्रशासनिक अफसर का बेटा बताया जा रहा है। वह मूलरूप से जहानाबाद के बंधुगंज गांव निवासी अरुण केसरी का बेटा है। कॉमनवेल्थ गेम घोटाले में डिप्टी डायरेक्टर रहे उसके पिता ष्टक्चढ्ढ के शिकंजे में फंसे थे।

 

यूजीसी ने 157 यूनिवर्सिटीज को घोषित किया डिफाल्टर, छत्तीसगढ़ की 5 यूनिवर्सिटी भी है शामिल
Posted Date : 21-Jun-2024 8:52:49 pm

यूजीसी ने 157 यूनिवर्सिटीज को घोषित किया डिफाल्टर, छत्तीसगढ़ की 5 यूनिवर्सिटी भी है शामिल

नई दिल्ली । यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की तरफ से देश के 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का भी नाम है। इसके अलावा प्रयागराज में स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय का भी नाम इस लिस्ट में देखा गया है। यूजीसी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, इन सभी यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया है। इसके चलते इन्हें डिफाल्टर यूनिवर्सिटी के कैटेगरी में शामिल किया गया है।
इस लिस्ट में 108 सार्वजनिक विश्वविद्यालय, 2 डीम्ड विश्वविद्यालय और 47 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी इस सूची में मध्य प्रदेश के सात विश्वविद्यालय को डिफाल्टर घोषित किया गया है। इनमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल), राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (भोपाल), जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जबलपुर), मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय (जबलपुर), नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि (जबलपुर), राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स विवि (ग्वालियर) और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (ग्वालियर) शामिल है। इसके अलावा यूपी के किंग जार्ज यूनिवर्सटी ऑफ डेंटल साइंस (्यत्ररू) का भी नाम है।
सूची के अनुसार आंध्र प्रदेश की 4, बिहार की 3, छत्तीसगढ़ की 5, दिल्ली की 1, गुजरात की 4, हरियाणा की 2, जम्मू कश्मीर की 1 झारखंड की 4, कर्नाटक की 13, केरल की 1, महाराष्ट्र की 7 मणिपुर की 2, मेघालय की 1, ओडिशा की 11, पंजाब की 2, राजस्थान की 7, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 1, तमिलनाडु की 3, उत्तर प्रदेश की 10, उत्तराखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 14 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफाल्टर घोषित की गई है।

 

प्रसिद्ध फूड उद्यमी श्री राजा अटल राष्ट्रीय पुरस्कार से किए गए सम्मानित
Posted Date : 21-Jun-2024 8:52:36 pm

प्रसिद्ध फूड उद्यमी श्री राजा अटल राष्ट्रीय पुरस्कार से किए गए सम्मानित

  • श्री राजा लोकप्रिय मोमोज और चाइनीज फूड चैन मोकार्ट के हैं संस्थापक 
  • समाज सेवा श्रेणी में उन्होंने जीता यह पुरस्कार 

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में गुरुवार 20 जून को आयोजित किए गए अटल राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में लोकप्रिय मोमोज और चाइनीज फूड चैन  मोकार्ट के संस्थापक श्री राजा को अटल राष्ट्रीय पुरस्कार की समाज सेवी श्रेणी में सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में 37 प्रतिष्ठित लोगों को उनके विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें राजा भी शामिल रहे। बता दें कि श्री राजा का समर्पण स्वादिष्ट भोजन से कहीं आगे तक फैला हुआ है, क्योंकि उन्होंने लोगों को वापस देने के लिए लगातार प्रतिबद्धता दिखाई है। कोविड-19 महामारी के दौरान श्री राजा ने भूख और कठिनाई का सामना कर रहे लोगों और मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराना शुरू किया था और अपनी यह पहल वह आज भी जारी रखे हुए हैं, जिससे जरूरतमंदों को उनके द्वारा मदद मिल रही है। इस सम्मान को प्राप्त करते हुए श्री राजा ने कहा,  यह पुरस्कार प्राप्त करना एक सच्चा सम्मान है। जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराना हमारे समुदाय का समर्थन करने का एक महत्वपूर्ण तरीका रहा है। मैं सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे समाज में जरूरतमंदों के लिए अपना योगदान दें।  श्री राजा के विचार अटल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सिंह त्रिपाठी द्वारा आयोजित समारोह की भावना से भी मेल खाते हैं। अटल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अपर्णा सिंह त्रिपाठी भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सदा तत्पर रहती हैं। गौरतलब है कि अटल राष्ट्रीय पुरस्कार उन व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है, जो अपने समर्पण और सेवा के माध्यम से देश की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस समारोह में सम्मानित अतिथियों और पुरस्कार विजेताओं का एक समूह एक साथ आया, जिसने भारत के लिए एक उज्जवल भविष्य के निर्माण की दिशा में साझा उद्देश्य और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा दिया।

 

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों के लिए अलग गेट, जल्द शुरू होगी व्यवस्था
Posted Date : 21-Jun-2024 8:52:14 pm

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों के लिए अलग गेट, जल्द शुरू होगी व्यवस्था

वाराणसी । काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए काशीवासियों के लिए अलग से दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि जल्द ही काशीवासियों के लिए नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। मंदिर प्रशासन की ओर से काशीवासियों के लिए एक अलग गेट और लाइन शुरू करने पर मंथन किया जा रहा है। मंदिर समिति की बैठक में जल्द ही फैसला किया जाएगा।
दरअसल, काशी के लोगों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अलग द्वार की मांग पिछले कुछ समय से तेज हो चुकी है। लोगों की मांग है कि काशी के लोगों के लिए अलग से एक द्वार हो, जहां से आईडी कार्ड देखकर लोगों को एंट्री दी जाए।
गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल रही है। बाबा के दरबार में सुगमता और बढ़ी हुई सुविधाओं के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से 31 मई 2024 तक 2,86,57,473 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। साल 2023 में इस समय सीमा के दौरान 1,93,32,791 लोगों ने दर्शन किए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल 93,24,682 श्रद्धालु अधिक पहुंचे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। काशी कॉरिडोर बनने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को गलियों और संकरे रास्तों से गुजरना नहीं पड़ता है। श्रद्धालु गंगा घाट से कॉरिडोर के रास्ते सीधे बाबा विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन करने आते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है।