आज के मुख्य समाचार

थाई एयरवेज के विमान का टायर फटा, 150 लोग बाल-बाल बचे
Posted Date : 29-Apr-2022 4:58:42 am

थाई एयरवेज के विमान का टायर फटा, 150 लोग बाल-बाल बचे

बेंगलुरु  ।  थाई एयरवेज की एक फ्लाइट में सवार 150 यात्री और चालक दल के सदस्य बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईएएल) पर उतरने से पहले बाल-बाल बच गए, क्योंकि फ्लाइट का उतरने से पहले टायर फट गया था। ये घटना बीती रात की है और बुधवार शाम को एयरलाइंस की एक तकनीकी टीम स्पेयर व्हील लेकर पहुंची।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने पुष्टि की है कि विमान गुरुवार को बेंगलुरु से बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगा।
256 सीटों वाली उड़ान टीजी 325, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी और बेंगलुरु में बीती रात 11.32 बजे उतरी थी।
सूत्रों ने बताया कि टायर फटने के बावजूद विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गया।
विशेषज्ञों ने कहा है कि विमान का टायर उड़ान के दौरान ही हवा में फटा, जिसका पता पायलटों को चल गया था।
बेंगलुरु हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
लोगों के विमान से उतारने के बाद इसे निरीक्षण के लिए ले जाया गया। सूत्र बताते हैं कि विमान को बुधवार को बेंगलुरु से बैंकॉक के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन घटना के बाद यात्रा रद्द कर दी गई।

राजस्थान में आज से होगी शिड्यूल बिजली कटौती
Posted Date : 29-Apr-2022 4:58:22 am

राजस्थान में आज से होगी शिड्यूल बिजली कटौती

जयपुर । राजस्थान में बढ़ते बिजली संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने गुरुवार से शिड्यूल बिजली कटौती करने का फैसला किया है। राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी, भास्कर ए सावंत द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में संभाग मुख्यालय में एक घंटे की बिजली कटौती की घोषणा की गई है और जिला मुख्यालय में दो घंटे की कटौती होगी।
जयपुर, जोधपुर और अजमेर में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक बिजली गुल रहेगी, जबकि कोटा, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक बिजली कटौती होगी।
साथ ही नगर निगम क्षेत्रों और कस्बों में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 3 घंटे बिजली कटौती का ऐलान किया गया है।
आधिकारिक आदेश के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय कार्यक्रम के अनुसार कटौती जारी रहेगी। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक औद्योगिक बिजली कनेक्शन केवल 50 प्रतिशत भार क्षमता के साथ प्रदान किए जाएंगे।
किसानों को सिंचाई के लिए दिन की बजाय रात में भी 5 घंटे बिजली मिलेगी।
कृषि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति के घंटे 6 घंटे से घटाकर 5 घंटे और सुबह के कृषि खंड को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक शिफ्ट किया गया है। राजस्थान में गंभीर बिजली संकट के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
वर्तमान में, राज्य में बिजली की मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर है।
मांग में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और राज्य में रोजाना 4.80 करोड़ यूनिट की कमी हो रही है।
इसी कमी को पूरा करने के लिए राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक के बाद निर्धारित बिजली कटौती का निर्णय लिया गया। कोयले की कमी के कारण बिजली संयंत्रों में उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। फिलहाल, स्थिति सामान्य होने तक कटौती जारी रहेगी।

रुडक़ी में धर्म संसद पर लगी रोक, तैयारी में लगे दिनेशानंद भारती और 6 समर्थक गिरफ्तार , जिले में धारा 144 लागू
Posted Date : 28-Apr-2022 2:58:22 am

रुडक़ी में धर्म संसद पर लगी रोक, तैयारी में लगे दिनेशानंद भारती और 6 समर्थक गिरफ्तार , जिले में धारा 144 लागू

रुडक़ी  । उत्तराखंड के हरिद्वार में होने वाली धर्म संसद पर सरकार ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। यह धर्म संसद हरिद्वार जिले के रुडक़ी के जलालपुर में 27 अप्रैल को होनी थी। 27 अप्रैल को होने वाली इस धर्म संसद पर आज ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को फटकार लगाई थी।
दरअसल गांव डाडा जलालपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बवाल और आगजनी की घटना हुई थी। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर काली सेना के संस्थापक और शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने आज डाडा जलालपुर में हिंदू महापंचायत करने का आह्वान किया था।
इससे पहले ही मंगलवार को एसडीएम भगवानपुर ब्रजेश कुमार तिवारी ने डाडा जलालपुर गांव के पांच किलोमीटर क्षेत्र जिसमें डाडा पट्टी, हसनपुर, मदनपुर, लतीफपुर, खुब्बनपुर, बहवलपुर, हंसोवाला, मानक मजरा, अकबरपुर, कालसो, खेड़ली, खेड़ी शिकोहपुर, सिकरोढ़ा, हल्लूमजरा आदि में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने काली सेना के प्रदेश संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती और उनके 6 समर्थकों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉ. योंगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूरे मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है।
आयोजन स्थल पर नजर रखने के लिए पुलिस ने पांच डिप्टी एसपी, 65 एसआई, 150 कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल, छह कंपनी पीएसी की तैनाती की है। ड्रोन से भी पुलिस पूरे क्षेत्र पर नजर रख रही है। इसी के ही साथ डाडा जलालपुर, हसनपुर मदनपुर, डाडा पटटी, खूब्बनपुर लतीफपुर, बहबलपुर, मानक माजरा, अकबरपुर कालसो, खेड़ी शिकोहपुर, सिकरौढ़ा, हालूमाजरा में धारा 144 लागू की गई है। वहीं, कोई व्यक्ति अगर धारा 144 का उलंघन करते पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
काली सेना के संस्थापक और शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि काली सेना के आह्वान पर डाडा जलालपुर में हिंदू महापंचायत आयोजित हो रही है। लेकिन प्रशासन धारा 144 लगाकर मामले को तूल और विवाद को जन्म दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि डाडा जलालपुर में धर्म संसद नहीं बल्कि महापंचायत हो रही है।

मंदिर में उत्सव के दौरान हुआ बड़ा हादसा :  बिजली की तार की चपेट में आया रथ जुलूस, 2 बच्चों समेत 11 की मौत
Posted Date : 28-Apr-2022 2:56:22 am

मंदिर में उत्सव के दौरान हुआ बड़ा हादसा : बिजली की तार की चपेट में आया रथ जुलूस, 2 बच्चों समेत 11 की मौत

तंजावुर । तमिलनाडु के तंजावुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के एक मंदिर में आज सुबह रथ जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब लोग जिस मंदिर की पालकी पर खड़े थे, वह कालीमेडु के अप्पर मंदिर में एक हाई-ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई।
तंजावुर पुलिस के मुताबिक, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई। मंदिर से रथयात्रा निकलने के बाद जब इसके मुडऩे की बारी आई तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका। हालांकि, जैसे ही रथ को पीछे किया गया, उसका संपर्क हाई-टेंशन लाइन से हो गया और और करंट पूरे रथ पर फैल गया। घटना में कुछ बच्चों की भी जान जाने की बात सामने आई है। 
बताया गया है कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तंजावुर के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रथ को पूरी तरह से जलते देखा जा सकता है।

पोती के जन्म से इतना खुश हुआ पुणे का किसान, हेलीकॉप्टर से ले गया घर
Posted Date : 28-Apr-2022 2:55:21 am

पोती के जन्म से इतना खुश हुआ पुणे का किसान, हेलीकॉप्टर से ले गया घर

पुणे । महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान अपनी पोती के जन्म से इतना खुश हुआ कि उसने उसे घर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर डाला। पोती का जन्म होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए किसान ने मंगलवार को नवजात का हेलीकॉप्टर से घर ले जाकर भव्य स्वागत किया। पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर ने कहा कि वह अपनी पोती का भव्य स्वागत करना चाहता था। घरवालों ने नवजात बच्चा का नाम कृषिका रखा है। 
बलवडकर ने कहा कि जब नवजात को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया। बालेवाड़ी के किसान अजीत पांडुरंग बलवाडकर ने पुणे के शेवालवाड़ी स्थित बहू के मायके से अपनी नवजात पोती और बहू को अपने घर बालेवाड़ी लाने के लिए एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया।

पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं घटाने वाले राज्यों को पीएम मोदी ने दिखाया आईना
Posted Date : 28-Apr-2022 2:54:48 am

पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं घटाने वाले राज्यों को पीएम मोदी ने दिखाया आईना

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना महामारी को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कई राज्यों को सुनाते हुए कहा कि राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाकर अपने नागरिकों को लाभ नहीं दिया और राजस्व कमाया है। पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक संकट में केंद्र और राज्यों को मिलकर आगे बढऩे की जरूरत है। पीएम ने राज्यों को नसीहत देते हुए कहा कि वैश्विक परिस्थितियों के बीच केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी। लेकिन कई राज्यों ने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वैश्विक चुनौती की इस घड़ी में केंद्र और राज्यों को साथ मिलकर चलने की जरूरत है। पीएम मोदी की यह बैठक वैसे तो कोरोना वायरस पर थी, लेकिन यहां बढ़ते तेल के दाम का भी जिक्र आया। मुख्यमंत्रियों संग बातचीत में मोदी ने कहा कि जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनोंदिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है, ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में लंबे समय के बाद स्कूल खुले हैं, ऐसे में कोरोना केस के बढऩे से कहीं न कहीं अभिभावकों की चिंता बढ़ रही है। बच्चों के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही है, लेकिन संतोष की बात है कि बच्चों को वैक्सीन का कवच मिल रहा है। कल ही छह से 12 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की अनुमति मिल गई है। पहले की तरह स्कूल में विशेष अभियान चलाने की जरूरत होगी।