आज के मुख्य समाचार

एक्शन में राज्यपाल, सीएम हेमंत सोरेन पर संभावित कार्रवाई पर निगाहें, झारखंड का माहौल गर्म
Posted Date : 30-Apr-2022 3:48:47 am

एक्शन में राज्यपाल, सीएम हेमंत सोरेन पर संभावित कार्रवाई पर निगाहें, झारखंड का माहौल गर्म

रांची। झारखंड का माहौल गर्म है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस में कार्रवाई की सुगबुगाहट के बीच राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को दोपहर बाद रांची लौट आए हैं। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन भी किसी अप्रत्याशित कार्रवाई से निपटने के लिए सतर्क हैं।
झारखंड का माहौल गर्म है। सियासत तेजी से रंग बदल रही है। पल-पल बदलते समीकरण पर दिल्ली तक नजरें गड़ाई हुई हैं। यहां कभी भी कोई बड़ा सियासी धमाका हो सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ऑफिस ऑफ प्रॉफिट
सोरेन के खिलाफ ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस में कार्रवाई की सुगबुगाहट के बीच राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को दोपहर बाद रांची लौट आए हैं। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन भी किसी अप्रत्याशित कार्रवाई से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।
लीज मामले में कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त आधार हैं। बहरहाल उनके रुख पर निगाह लगी हैं। किसी बड़ी कार्रवाई की आशंका में सबकी नजरें राजभवन पर टिक गई हैं। वहीं सत्तारुढ़ दल झामुमो और हेमं सोरेन सरकार भी आने वाली विपत्ति को लेकर सतर्क है।
दिल्ली में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से राज्यपाल रमेश बैस की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। खासकर तब जब राज्यपाल की ओर से यह कहा गया है कि सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ खदान लीज मामले में कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में अपने खास लोगों को कानूनी परामर्श लेने का निर्देश दिया है। अनिश्चितता से भरे माहौल से निकालने के लिए नामचीन विधि विशेषज्ञों और बड़े कानूनी एक्सपर्ट से संपर्क किया जा रहा है। ताकि किसी तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी बचाई जा
एक्सपर्ट से संपर्क किया जा रहा है। ताकि किसी तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी बचाई जा सके। इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ होने वाली किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले आज थोड़ी देर में प्रेस वार्ता करने जा रही है।
माना जा रहा है कि इस संवाददाता सम्मेलन में जेएमएम संभावित कार्रवाई के पहले विपक्ष को चेतावनी देते हुए आगे की रणनीति का खुलासा करेगा। इधर झारखंड की सत्ता में भागीदार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर तेज हो रही
इधर झारखंड की सत्ता में भागीदार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर तेज हो रही राजनीतिक हलचल के बीच दिल्ली बुलाए गए हैं। वे कांग्रेस हाईकमान को राज्य के ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी देंगे।
बता दें कि राज्यपाल रमेश बैस के दिल्ली दौरे और चुनाव आयोग की ओर से संभावित कार्रवाई के मद्देनजर झारखंड में सियासी गतिविधियां एकाएक तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की सरकार भी आने वाले संकट को लेकर पूरी तरह
सरकार भी आने वाले संकट को लेकर पूरी तरह सतर्क है। चुनाव आयोग द्वारा राज्यपाल को मंतव्य देने, और राज्यपाल द्वारा सीएम को हटाने की कार्रवाई करने पर कानूनी मोर्चे पर चुनौती देने की भी तैयारी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कुर्सी गंवाने के आसन्न संकट पर झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने अपनी राय रखते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 192 (2) के अनुसार राज्यपाल को इस तरह के मसले पर
अनुसार राज्यपाल को इस तरह के मसले पर चुनाव आयोग से मंतव्य मांगने का अधिकार है। आयोग के मंतव्य पर ही राज्यपाल अपना निर्णय लेंगे। कानूनविद ने बताया कि खदान लीज प्रकरण में हेमंत सोरेन ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 8ए, 9 और 9ए का सीधा उल्लंघन किया है।

गडकरी ने हैदराबाद में 8000 करोड़ रुपए मूल्य की 460 किलोमीटर लंबी 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा 7 सीआरआईएफ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
Posted Date : 30-Apr-2022 3:47:52 am

गडकरी ने हैदराबाद में 8000 करोड़ रुपए मूल्य की 460 किलोमीटर लंबी 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा 7 सीआरआईएफ परियोजनाओं का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। केंद्रीय सडक़ परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हैदराबाद में 460 किलोमीटर लंबी और 8000 करोड़ रुपए मूल्य की 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा 7 सीआईआरएफ परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्यमंत्री जनरल  वी.के. सिंह, वेमूला प्रशांत रेड्डी, सांसद, विधायक और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 8000 करोड़ रुपए के निवेश की कुल 460 मीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से अंतर राज्य कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और तेलंगाना से महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की बाधारहित यात्रा हो सकेगी। राजमार्ग विकास से क्षेत्र में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बने अत्याधुनिक और सुरक्षित राजमार्गों के नेटवर्क से हैदराबाद तथा तेलंगाना के लोगों की सामाजिक, आर्थिक समृद्धि पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा।

बस स्टैंड पर खड़ी तीन बसों में लगी आग, कंडक्टर की जलकर मौत
Posted Date : 30-Apr-2022 3:47:36 am

बस स्टैंड पर खड़ी तीन बसों में लगी आग, कंडक्टर की जलकर मौत

चंडीगढ़। पंजाब के बठिंडा के एक बस स्टैंड पर बीती रात भीषण आग लग गई। यहां तीन बसों के जल जाने से एक बस कंडक्टर की मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद धनौला पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर दर्पण अहलूवालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आकर तीन बसें जलकर खाक हो गईं। इस घटना में एक कंडक्टर की मौत हो गई।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसमें किसी बाहरी शख्स का तो हाथ नहीं है। शुरुआती जांच में सामन आया है कि दो बसें जैसे ही स्टैंड पर आकर रूकीं तो तुरंत आग लग गई। इसकी चपेट में एक और बस आ गई। जो कंडक्टर बस में बैठा था, उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
लुधियाना में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
कुछ दिनों पहले पंजाब के लुधियाना में बिहार के रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी। यह परिवार लुधियाना में रहकर मजदूरी करता था। सुबह के वक्त उनकी झोपड़ी में आग लग गई और इसके चलते सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई। 
लुधियाना ईस्ट के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग प्रवासी मजदूर थे और सुबह जब अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, उसी वक्त आग लग गई। इसके चलते बच निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

कोरोना के दौरान जान गंवाने वाली कोरोना योद्धा के परिवार को केजरीवाल सरकार ने दीया 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि
Posted Date : 30-Apr-2022 3:47:11 am

कोरोना के दौरान जान गंवाने वाली कोरोना योद्धा के परिवार को केजरीवाल सरकार ने दीया 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर मुस्तैद लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में काम करने वाली सफाई-कर्मचारी कमलेश लोगों की सेवा करते हुए स्वयं संक्रमित हो गई और अपनी जान गँवा दी।  कोरोना योद्धा कमलेश के इस बलिदान के लिए केजरीवाल सरकार ने उनके परिवार को 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि दी।  शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिवंगत के घर जाकर उनके परिवार को 1 करोड़ रूपये का चेक सौंपा।  श्री सिसोदिया ने कहा कि देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहीद कोरोना योद्धाओं के परिवारों का ख्याल रखने की प्रतिज्ञा ली और सदैव इनके परिवार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है।   उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट थी।  इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया7 डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लडऩे का काम किया। और कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए।  सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। दिल्ली सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं के जज़्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा।उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले 30 कोरोना योद्धाओं के परिवार को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि सौंप चुकी है। 

पीएम ने सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया
Posted Date : 30-Apr-2022 3:46:36 am

पीएम ने सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया सम्मलेन 2022 का उद्घाटन किया और आज उद्घाटन सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना संबोधन साझा किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रतिनिधि, निवेशक, शिक्षाविद, राजनयिक कोर के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शुरुआत में, प्रधानमंत्री ने सभी का स्वागत किया और इस बात पर खुशी व्यक्त की कि सम्मेलन का आयोजन भारत में हो रहा है। उन्होंने आज की दुनिया में सेमीकंडक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और कहा, वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखलाओं के प्रमुख भागीदारों में से एक के रूप में भारत को स्थापित करना हमारा सामूहिक उद्देश्य है। हम हाई-टेक, उच्च गुणवत्ता और उच्च विश्वसनीयता के सिद्धांत के आधार पर इस दिशा में काम करना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने भारत को सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकियों के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में रेखांकित करने के लिए छह कारणों का वर्णन किया।
सबसे पहले, भारत 1.3 बिलियन से अधिक भारतीयों को जोडऩे के लिए एक डिजिटल अवसंरचना तैयार कर रहा है। भारत ने हाल ही में वित्तीय समावेशन, बैंकिंग और डिजिटल भुगतान आदि क्षेत्रों में जो प्रगति की है, उसके बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, हम डिजिटल तकनीक का उपयोग स्वास्थ्य और कल्याण से लेकर समावेश और सशक्तिकरण तक, शासन के सभी क्षेत्रों में जीवन को बदलने के लिए कर रहे हैं।
दूसरा, प्रधानमंत्री ने कहा कि 5जी, आईओटी और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की क्षमताओं में विकास के साथ छह लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोडऩे जैसे कदमों के जरिये, भारत अगली प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
तीसरा, भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम के साथ मजबूत आर्थिक विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। भारत की सेमीकंडक्टर की अपनी खपत 2026 तक 80 बिलियन डॉलर और 2030 तक 110 बिलियन डॉलर पार कर जाने की उम्मीद है।
चौथा, भारत ने व्यवसाय में सुगमता को और आसान बनाने के लिए व्यापक सुधार किए हैं। प्रधानमंत्री ने 25,000 से अधिक अनुपालन को ख़त्म करने, लाइसेंस के स्वत:-नवीनीकरण की ओर आगे बढऩे, डिजिटलीकरण के माध्यम से नियामक ढांचे में पारदर्शिता और गति एवं दुनिया में सबसे अनुकूल कराधान संरचनाओं में से एक जैसे उपायों के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पांचवां कारण है - 21वीं सदी की जरूरतों के लिए युवा भारतीयों के कौशल विकास और प्रशिक्षण में भारी निवेश। उन्होंने कहा, हमारे पास सेमीकंडक्टर डिजाइन के लिए असाधारण प्रतिभाएं हैं, जो दुनिया के सेमीकंडक्टर डिजाइन इंजीनियरों के 20 प्रतिशत के बराबर हैं। शीर्ष 25 सेमीकंडक्टर डिजाइन कंपनियों में से लगभग सभी के हमारे देश में अपने डिजाइन या आर एंड डी केंद्र हैं।’’
छठा, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने विनिर्माण क्षेत्र को बदलने की दिशा में कई उपाय किए हैं। उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब मानवता सदी में एक बार आने वाली महामारी का मुकाबला कर रही थी, भारत न केवल अपने लोगों के स्वास्थ्य में सुधार कर रहा था, बल्कि अपनी अर्थव्यवस्था की स्थिति को भी बेहतर बना रहा था।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में चर्चा की, जो 14 प्रमुख क्षेत्रों में 26 बिलियन डॉलर से अधिक की प्रोत्साहन धनराशि की पेशकश करते हैं। अगले 5 वर्षों में, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में रिकॉर्ड वृद्धि होने की उम्मीद है। मोदी ने दर्शकों को हाल ही में घोषित सेमीकॉंन इंडिया कार्यक्रम के बारे में भी बताया, जिसकी कुल परिव्यय धनराशि 10 बिलियन डॉलर से अधिक है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले विनिर्माण और डिजाइन इकोसिस्टम में निवेश करने वाली कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री ने सरकारी समर्थन की आवश्यकता को स्वीकार किया और प्रतिनिधियों को व्यवसाय के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान करने में सरकार के सर्वोत्तम प्रयासों का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, जब उद्योग जगत कड़ी मेहनत करता है, तो सरकार को और भी कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
नई विश्व व्यवस्था के निर्माण के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें उन अवसरों का उपयोग करना चाहिए, जो उभर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने निष्कर्ष के तौर पर कहा, हमने पिछले कुछ वर्षों में कड़ी मेहनत की है, ताकि विकास को प्रोत्साहित करने वाले वातावरण का निर्माण किया जा सके। भारत में तकनीक प्राप्ति और जोखिम लेने की अदम्य इच्छा है। हमने एक सहायक नीति वातावरण के माध्यम से जहां तक संभव हो सका है, सभी बातों को आपके पक्ष में किया है; हमने दिखाया है कि भारत अपने कार्य, अपने कारोबार के प्रति गंभीर है।

प्लास्टिक-वेस्ट का उपयोग, कोकिंग और नॉन-कोकिंग, कोयला के स्थान पर किया जा सकता है - केन्द्रीय इस्पात मंत्री
Posted Date : 29-Apr-2022 4:59:02 am

प्लास्टिक-वेस्ट का उपयोग, कोकिंग और नॉन-कोकिंग, कोयला के स्थान पर किया जा सकता है - केन्द्रीय इस्पात मंत्री

नई दिल्ली । केन्द्रीय इस्पात मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि आयरन और स्टील उद्योग ने भारत के इतिहास में मगध जैसे साम्राज्यों की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और मुझे विश्वास है कि वर्तमान युग में  धरती माँ को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने में भी  यह उद्योग अग्रणी भूमिका निभाएगा 7 हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जिस जल, वायु और भोजन का सेवन करते हैं वो स्वास्थ्यवर्धक हो 7 हमें  क्लीन और ग्रीन-स्टील, डी-कार्बोनाइजेशन और  कार्बन-न्यूट्रल पर भविष्य में सुनियोजित तरीके से काम करना होगा 7 प्लास्टिक-वेस्ट का उपयोग, कोकिंग और नॉन-कोकिंग, दोनों कोयला के स्थान पर किया जा सकता है जिससे वेस्ट को वेल्थ में सतत रूप से बदला जा सकता है 7 दो-दिवसीय एशिया स्तर की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग कॉन्फ्रेंस का आज सुबह गुरुग्राम, हरियाणा में दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया । इसमें देश-विदेश से आये प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा प्लास्टिक हर जगह फ़ैल गया है, सडक़ों से लेकर समुद्र की तलहटी तक  हमें प्लास्टिक रीसाइक्लिंग को इतना उपयोगी बनाना होगा कि लोग प्लास्टिक के कचरे को भी लोहे और कागज़ की तरह रीसाइक्लिंग में मदद करें   रीसाइक्लिंग से फायदा यह है कि प्लास्टिक का विघटन नहीं होगा और  प्रदूषित पदार्थ वातावरण में नहीं मिलेंगे  उन्होंने कहा भारत ने औद्योगिक क्रांति से भले ही लाभ न उठाया हो, पर आईये हम सब मिलकर प्लास्टिक रीसाइक्लिंग से स्टील क्षेत्र में ऊर्जा से एक नयी क्रांति को जन्म दें  इससे जुड़े सभी लोगों का हित होगा और सबकी जीत होगी प्लास्टिक रीसायकल होने  से प्रदूषण कम होगा, स्टील उद्योग को कोकिंग कोल  आयात कम करने में मदद मिलेगी और नए रोजग़ार के अवसर उत्पन्न  होंगे ।