छत्तीसगढ़

 पटेल ज्वेलर्स में अज्ञात चोरो ने की सेंधमारी, सोने चांदे के गहने ले उड़े चोर
Posted Date : 12-Dec-2018 11:54:13 am

पटेल ज्वेलर्स में अज्ञात चोरो ने की सेंधमारी, सोने चांदे के गहने ले उड़े चोर

पुलिस टीम मौके पर पहुंची, स्निफर डॉग की ली जा रही है मदद
रायगढ़ टॉप न्यूज 12 दिसंबर।   शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग सुभाष रोड पर नगर पालिक निगम के पास स्थित पटेल ज्वेलर्स में देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया है। बीती रात यह चोरी नगरनिगम के उद्यान में घुसकर दुकान के पीछे से दीवाल तोड़कर की गई है। इससे शहर की सड़क में घटना के बारे में किसी को भी भनक तक नहीं लगी। आज सुबह दुकानदार को आसपास के लोगों ने जब खबर की तब इस चोरी का पता चला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित सिटी कोतवाली पुलिस टीम के अलावा क्राईम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सुराग लेने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। पटेल ज्वेलर्स के भीतर चोरों ने चांदी के जेवरातों को बड़ी मात्रा में पार किया है। साथ ही साथ दुकान के लॉकर व अन्य जगहों को वे नहीं छू पाए थे।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम
Posted Date : 12-Dec-2018 11:49:27 am

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम

01- भरतपुर सोनहत -गुलाब कमरों, कांग्रेस

02- मनेन्द्रगढ -डॉ विनय जैसवाल,कांग्रेस
03- बैकुंठपुर -अम्बिका सिंहदेव, कांग्रेस
04 प्रेमनगर - खेल साईं सिंह, कांग्रेस
05- भटगांव - पारसनाथ रजवाड़े, कांग्रेस
06- प्रतापपुर -डॉ प्रेम साईं सिंह टेकाम, कांग्रेस
07- रामानुजगंज -बृहस्पत सिंह, कांग्रेस
08- सामरी -चिंतामणि महाराज, कांग्रेस
09- लुन्ड्रा -प्रीतम राम, कांग्रेस
10- अंबिकापुर -टी एस सिंघदेव, कांग्रेस
11- सीतापुर -अमरजीत भगत, कांग्रेस
12- जशपुर -विनय कुमार भगत, कांग्रेस
13- कुनकुरी -यू. डी. मींज, कांग्रेस 
14- पत्थलगांव -राम पुकार सिंह ठाकुर ,  कांग्रेस
15- लैलुंगा -चक्रधर सिदार, कांग्रेस
16- रायगढ़ - प्रकाश नायक, कांग्रेस
17- सारंगढ -उत्तरी जांगड़े, कांग्रेस
18- खरसिया -उमेश पटेल, कांग्रेस
19- धरमजयगढ़ -लालजीत सिंह राठिया, कांग्रेस
20- रामपुर -ननकी राम कंवर, भाजपा
21- कोरबा -जय सिंह अग्रवाल, कांग्रेस
22- कटघोरा -पुरुषोत्तम कंवर, कांग्रेस
23- पाली तानाखार -मोहित राम, कांग्रेस
24- मरवाही -अजित जोगी, जनता कांग्रेस
25- कोटा -रेनू अजित जोगी, जनता कांग्रेस
26- लोरमी -धर्म जीत सिंह, जनता कांग्रेस
27- मुंगेली -पुन्नुलाल मोहले, भाजपा
28- तखतपुर -रश्मि आशीष सिंह, कांग्रेस
29- बिल्हा -धरमलाल कौशिक, भाजपा
30- बिलासपुर -शैलेश पाण्डेय, कांग्रेस
31- बेलतरा -रजनीश सिंह, भाजपा
32- मस्तूरी -डॉ कृष्णमूर्ति बंधी,भाजपा
33- अकलतरा -सौरभ सिंह, भाजपा
34- जांजगीर चांपा - नारायण चंदेल, भाजपा
35- सक्ति -चरणदास महंत, कांग्रेस
36- चन्द्रपुर -रामकुमार यादव, कांग्रेस
37- जैजैपुर -केशव प्रसाद चंद्रा, बसपा
38- पामगढ़ -इंदु बंजारे, बसपा
39- सरायपाली -किस्मत लालनन्द, कांग्रेस
40- बसना -देवेन्द्र बहादुर सिंह, कांग्रेस
41- खल्लारी -द्वारकाधीश यादव, कांग्रेस
42  महासमुंद - विनोद चंद्राकर, कांग्रेस
43- बिलाईगढ़ -चन्द्रदेव प्रसाद राय, कांग्रेस
44- कसडोल -शकुन्तला साहू, कांग्रेस
45- बलौदाबाजार -प्रमोद कुमार शर्मा, जनता कांग्रेस
46- भाटापारा -शिवरतन शर्मा, भाजपा
47- धरसींवा -अनीता योगेश शर्मा, कांग्रेस
48- रायपुर ग्रामीण -सत्यनारायण शर्मा, कांग्रेस
49- रायपुर पश्चिम -विकास उपाध्याय, कांग्रेस
50- रायपुर उत्तर -कुलदीप जुनेजा, कांग्रेस
51- रायपुर दक्षिण -बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा
52- आरंग -शिवकुमार डहरिया, कांग्रेस
53- अभनपुर -धनेन्द्र साहू, कांग्रेस 
54- राजिम -अमितेश शुक्ल, कांग्रेस 
55- बिन्द्रानवागढ़ - डमरू धर पुजारी, भाजपा
56- सिहावा - लक्ष्मी ध्रुव, कांग्रेस
57- कुरूद -अजय चंद्राकर, भाजपा
58- धमतरी -रंजना डीपेंद्र साहू, भाजपा
59- संजारी बालोद -संगीता सिन्हा, कांग्रेस
60- डौंडीलोहारा - अनिला भेंडिया, कांग्रेस
61- गुंडरदेही - कुंवर सिंह निषाद, कांग्रेस
62- पाटन -भूपेश बघेल, कांग्रेस
63- दुर्ग ग्रामीण -ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस
64- दुर्ग शहर - अरुण वोरा, कांग्रेस
65- भिलाई नगर - देवेंद्र यादव, कांग्रेस
66- वैशाली नगर - विद्या रतन भसीन, भाजपा
67- अहिवारा - गुरुरूद्र कुमार, कांग्रेस
68- साजा -रविन्द्र चौबे, कांग्रेस
69- बेमेतरा - आशीष छाबड़ा, कांग्रेस
70- नवागढ़ -गुरुदयाल सिंह बंजारे
71- पंडरिया -ममता चंद्राकर, कांग्रेस
72- कवर्धा - अकबर भाई, कांग्रेस
73- खैरागढ़ -देवव्रत सिंह, जनता कांग्रेस
74- डोंगरगड़ -  डालेश्वर  साहू,  कांग्रेस
75- राजनांदगांव -रमन सिंह,  भाजपा
76- डोंगरगांव -दलेश्वर साहू, कांग्रेस
77- खुज्जी -छन्नी चंदू साहू, कांग्रेस
78- मोहला मानपुर -इन्द्रशाह मंडावी, कांग्रेस
79- भानुप्रतापपुर -मनोज सिंह मंडावी, कांग्रेस
80- अंतागढ - अनूप नाग, कांग्रेस
81- कांकेर -शिशुपाल शोरी, कांग्रेस
82- केशकाल -संतराम नेताम, कांग्रेस
83- कोंडागांव -मोहन मरकाम, कांग्रेस
84- नारायणपुर -चंदन कश्यप, कांग्रेस
85- बस्तर -लखेश्वर बघेल, कांग्रेस
86- जगदलपुर -रेखचंद जैन, कांग्रेस
87- चित्रकोट -दीपक बैज, कांग्रेस
88- दंतेवाड़ा - भीमा मंडावी, भाजपा
89- बीजापुर -विक्रम मंडावी,कांग्रेस
90-कोंटा-कवासी लखमा, कांग्रेस

रायगढ़ जिले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पांचों विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की
Posted Date : 12-Dec-2018 11:46:15 am

रायगढ़ जिले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पांचों विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की

मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न 
रायगढ़, 11 दिसम्बर 2018/ रायगढ़ जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की मतगणना आज केन्द्रीय भण्डार गृह निगम गोदाम क्रमांक 2 में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए 19 नवम्बर को हुए मतदान की गणना प्रारंभ हुई। सबसे पहले प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में डाक मतपत्रों की मतगणना की प्रारंभ की गई। इसके बाद ईव्हीएम से पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान की गणना प्रारंभ की गई। 
आज घोषित परिणामों में विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री चक्रधर सिंह सिदार ने 81770 मतों से जीत हासिल की। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी से श्री सत्यानंद राठिया ने 57287, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.के श्री हृदयराम राठिया ने 12195, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री दर्शन सिदार ने 2470, निर्दलीय श्री शिवपाल भगत ने 2000, निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र कुमार कुजूर ने 1559, निर्दलीय प्रत्याशी श्री गोविन्द सिंह नेटी ने 1052, भारतीय ट्राईबल पार्टी के श्री सुनील मिंज ने 841 मत प्राप्त किए। 
विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री प्रकाश नायक 69062 मतों से विजयी हुए। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी के श्री रोशन लाल ने 54482, निर्दलीय प्रत्याशी श्री विजय अग्रवाल ने 42914, निर्दलीय प्रत्याशी श्री रविशंकर पटेल ने 7823, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.के श्री विभाष सिंह ठाकुर ने 5823, भारतीय ट्रायबल पार्टी के वीरसिंह नागेश ने 2114, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मुकुन्द गुप्ता ने 1918, निर्दलीय प्रत्याशी श्री चेहरा लाल चौहान ने 1486, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भरत कुमार दुबे ने 777, आम आदमी पार्टी के श्री राजेश त्रिपाठी ने 499, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के श्री महेश कुमार खोब्रागढ़े ने 476, भारतीय राष्ट्रीयवादी समानता पार्टी के शर्मिला देवी ने 429, शिवसेना के श्री राजेश जैन ने 384, निर्दलीय प्रत्याशी श्री गोविन्द दुबे ने 319, निर्दलीय प्रत्याशी श्री तेजराम मालाकार ने 291, निर्दलीय प्रत्याशी श्री नुरूल शम्स अली ने 282 एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री नाजिर अहमद ने 239 मत प्राप्त किए। 
विधानसभा क्षेत्र 17-सारंगढ़ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े 90357 मतों से विजयी हुई। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती केराबाई मनहर को 42868, बहुजन समाज पार्टी के श्री अरविन्द खटकर को 29733, निर्दलीय प्रत्याशी संतोषी को 1347, निर्दलीय प्रत्याशी श्री संतोष कुमार चौहान को 1042, निर्दलीय प्रत्याशी श्री कृष्णचंद भारद्वाज को 1014, अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के सीमा अजय को 966, भारतीय बहुजन कांग्रेस के श्री देवानंद निराला को 956, आम आदमी पार्टी के श्री सुभाष चौहान को 943, निर्दलीय प्रत्याशी श्री धनका निराला को 688, निर्दलीय प्रत्याशी श्री घुराऊ सारथी को 674, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के श्री मंगल प्रसाद महेश को 440 एवं सुंदर समाज पार्टी के श्री रविन्द्र कुमार रात्रे को 352 मत प्राप्त हुए। 
विधानसभा क्षेत्र 18-खरसिया से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री उमेश पटेल 94201 मतों से विजयी हुए। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी के श्री ओपी चौधरी 77234, निर्दलीय प्रत्याशी श्री विजय शर्मा को 1252, बहुजन समाज पार्टी के श्री नारायण सिदार को 965, आम आदमी पार्टी के श्री अमर अग्रवाल को 600, निर्दलीय प्रत्याशी श्री रमेश कुमार अग्रवाल को 333, अम्बेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के धनमति राठिया को 306, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सकरामति सीतराम सिदार को 235, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भोगीलाल यादव को 201, निर्दलीय प्रत्याशी श्री उम्मेद सिंह राठिया को 156 एवं सुन्दर समाज पार्टी के स्टार रामकुमार को 155 मत प्राप्त हुए। 
विधानसभा क्षेत्र 19-धरमजयगढ़ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री लालजीत सिंह राठिया 95173 मतों से विजयी हुए। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती लीवन बिरजु राठिया को 54838, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.के श्री संतराम राठिया को 4574, निर्दलीय प्रत्याशी श्री हरि तिर्की को 2314, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के श्री लखनलाल बैगा को 1615, समाजवादी पार्टी के जयसिंह सिदार को 1563, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री अनुप कुमार बरवा को 1538, निर्दलीय प्रत्याशी श्री लीन्युस टोप्पो को 1241 एवं आम आदमी पार्टी के श्री प्रेमसिंह राठिया को 1174 मत प्राप्त हुए।
 

5 नक्सली जनमिलिशया सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े
Posted Date : 12-Dec-2018 11:29:35 am

5 नक्सली जनमिलिशया सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े

जगदलपुर, 12 दिसम्बर । बस्तर संभाग की दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर एक महिला समेत 5 नक्सली जनमिलिशया सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो आधा दर्जन संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। 
बस्तर डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि थाना उसूर से पुलिस की संयुक्त पार्टी नक्सली गश्त सर्चिग, फरार आरोपियों की पता तलाशी पर ग्राम भूसापुर की ओर रवाना हुयी थी। मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम भूसापुर के जंगल से फरार आरोपी मडक़म सोमारू को पकड़ा गया। इसी प्रकार थाना बासागुड़ा से हीरापुर, पुतकेल, तिम्मापुर की ओर रवाना की गयी पुलिस पार्टी ने पुतकेल-तिम्मापुर के जंगल से एक स्थायी वारण्टी पुजारी नारायण उर्फ सुक्कू को गिरफ्तार किया है। 
एक अन्य कार्रवाई में दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाने से टिकनपाल के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की खबर के बाद, रवाना हुये पुलिस बल ने ग्राम टिकनपाल के मंझारपारा एवं गेच्चापारा के मध्य जंगल में भागते छिपते 3 जनमिलिशिया सदस्यों आयती मिडिय़ामी, भीमा ताती एवं सन्नू भास्कर को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। 
उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुडक़र कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सडक़ खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे। गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोडक़र रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे। 

 हत्या के आरोपी को 5 साल कारावास की सजा
Posted Date : 12-Dec-2018 11:27:11 am

हत्या के आरोपी को 5 साल कारावास की सजा

कोंडागांव, 12 दिसंबर । कोण्डागांव जिले के सत्र न्यायाधीध ओंकार प्रसाद गुप्ता ने हत्या के मामले में दोष सिद्ध पाकर आरोपी को पंाच वर्ष के कठोर करावास एवं दो सौ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अर्थदण्ड की राशि अदा होने के व्यतिक्रम पर 03 माह के अतिरिक्त सश्रम करावास पृथक से भुगतने का निर्णय पारित किया।
अपर लोक अभियोजक अशोक चौहान ने बताया कि दिनांक 09.11.2014 को रात करीब 9 बजे श्रीमती मनकी बाई अपने पति सन्तुराम  के साथ अपने घर पर थी, उसी समय आरोपी वहां सल्फी मांगने गया। इस पर सन्तुराम ने कहा कि सल्फी नहीं है। तब आरोपी वापस अपने घर चला गया, करीब आधे घंटे बाद आरोपी टंगिया लेकर पुन: सन्तुराम के घर आया। आरोपी चिल्लाकर बोला कि तुम मुझे सल्फी नहीं दिये हो, आज तुम्हें जान से मार दूंगा। इसके बाद आरोपी अपने पास रखे टंगिया से सन्तुराम की हत्या करने की नियत से उसके सिर पर टंगिया से मारकर चोट पहुंचाया। सन्तुराम खून से लथपथ हो गया और वहीं गिर गया। घटना को वहां उपस्थित नेहरू सलाम, चैतूराम, श्याम वगैरह ने देखा। आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस बुलाया, फिर सन्तुराम को नारायणपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। 
श्रीमती मानकी बाई ने थाना नारायणपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया। सन्तुराम का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया, सन्तुराम को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया, जहां से ईलाज उपरांत सन्तुराम की अस्पताल से छुट्टी हुई, सन्तुराम वापस अपने घर चला गया। जहां कुछ दिनों के बाद उसके सिर की चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गयी। इस पर सन्तुराम के रिश्तेदार कृष्ण कुमार ने थाना नारायणपुर में मर्ग सूचना दर्ज कराया। विवेचना उपरांत धारा 302 भादवि के उपराध में अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। 

आयुष्मान भारत के नाम फर्जी भर्ती के 4 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 12-Dec-2018 11:26:00 am

आयुष्मान भारत के नाम फर्जी भर्ती के 4 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 12 दिसम्बर । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में भर्ती कराने और इसके एवज में 4 लाख रुपए लगने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को क्राईम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा। इसमें राहत की बात यह रही कि रुपए ठगने से पहले फर्जीवाड़ा का भण्डाफोड़ हो गया। 
जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत के तहत जिला सलाहकार (आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के पद पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ शिव कुमार राठौर पिता प्रहलाद राठौर 30 वर्ष निवासी रेलवे कालोनी ब्लॉक नंबर 84-85 के पीछे, ने घटना की लिखित शिकायत रामपुर पुलिस चौकी में की थी। शिवकुमार ने बताया कि सीएमओ डॉ. पी एस सिसोदिया के पास पैरामाउंट हेल्थ एण्ड इंश्योरेंस टीपीए पीव्हीटी का नियुक्ति पत्र वाट्सअप के माध्यम से वेरीफिकेशन के लिए भेजा गया था। सीएमओ द्वारा इसकी तस्दीक कराने पर पैरामाउंट कंपनी का कोई अनुबंध आयुष्मान भारत योजना के लिए राज्य शासन से नहीं होना पाया गया। इसके बाद शिव राठौर के मोबाईल पर वाट्सअप से योजना के तहत जिला एवं ब्लॉक समन्वयक व आयुष्मान मित्र आदि पदों के लिए विज्ञापन भेजा गया। दिए गए नंबर-0771-4045118 में शिव ने संपर्क किया तो कोरबा क्षेत्र के मैनेजर विजय कुर्रे का मोबाइल नंबर दिया गया। विजय के मोबाइल में संपर्क करने पर उसने माइक्रोनेट ग्रुप, समता कॉलोनी रायपुर स्थित कंपनी में जिला मैनेजर पद पर काम करना बताया। आयुष्मान भारत जिला समन्वयक पद में भर्ती के लिए 4 लाख रूपए लगने की जानकारी दी। 2 लाख रूपए एडवांस और शेष राशि नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के बाद देना कहा गया। संदेह पर शिव राठौर ने विजय कुर्रे को 2 लाख रूपए एडवांस देने 7 दिसंबर को कोरबा बुलाया, जिसके साथ माइक्रोनेट ऑर्गेनाईजेशन ग्रुप छत्तीसगढ़ के 9 जिलों का प्रोजेक्ट मैनेजर कमलकांत लहरे भी पहुंचा था। इसके बाद शिव ने लिखित शिकायत रामपुर चौकी में दर्ज कराई। जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 511, 34 भादवि का जुर्म दर्ज किया गया। 
पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ के लिए क्राईम ब्रांच को निर्देश दिए गए। क्राईम ब्रांच प्रभारी कमलेश कुमार शेन्डे ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया। इसके बाद टीम में शामिल चक्रधर राठौर, गुनाराम सिन्हा, संतोष सिंह आदि के साथ दबिश देकर महासमुन्द से विजय कुर्रे व कमलकांत लहरे को गिरफ्तार किया। उनके बताए अनुसार रायपुर में समता कालोनी से वीरेन्द्र प्रधान व परमेश्वर निषाद को पकड़ा गया। वीरेन्द्र प्रधान पूरे फर्जीवाड़ा का मास्टरमाइंड बताया गया है। एफआईआर के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। मामले की छानबीन जारी है व कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना बताई गई है।