छत्तीसगढ़

बिरयानी नही मिलने पर होटल संचालक की पिटाई
Posted Date : 24-Dec-2018 11:43:51 am

बिरयानी नही मिलने पर होटल संचालक की पिटाई

रायपुर, 24 दिसंबर । रविवार की देर रात होटल में बिरायानी खाने पहुंचे आरोपियों ने खाना खत्म होने की बात पर होटल संचालक की पिटाई कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। प्रार्थी ने आरोपियों के खिलाफ राजेन्द्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 4,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्द तनवीर खान 37 वर्ष पिता अब्दुल मजीज खान निवासी संजयनगर थाना टिकरापारा रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि फाईस बिरयानी बजाज कालोनी में मोहम्मद जीयान खान कुरैशी व हर्सीत जैन एवं हर्षवर्धन शर्मा, सफि क कुरैशी ने रविवार को रात्रि 11.30 बजे होटल मे खाना खाने आए थे वेज बिरयानी मांगे खतम हो गया है कहने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर घायल कर दिया। पार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट किये जाने पर अपराध कायम किया है। 

कैशियर से लूट के मामले का हुआ खुलासा : शराब दुकान कर्मियों ने दी थी लूट की घटना को अंजाम
Posted Date : 24-Dec-2018 11:42:33 am

कैशियर से लूट के मामले का हुआ खुलासा : शराब दुकान कर्मियों ने दी थी लूट की घटना को अंजाम

0 13 लाख रुपए से अधिक रकम बरामद 
दुर्ग , 24 दिसम्बर । शराब कलेक्शन एजेंट से 17 लाख की लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि  शहर के ही चार युवकों ने लूट की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया । इस मामले में 13 लाख से ज्यादा कैश भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में सभी चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल और लूट की रकम बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शासकीय शराब दुकान में कार्य करते थे।
दरअसल पिछले कई दिनों से ये सभी आरोपी कलेक्शन एजेंट की निगरानी कर रहे थे। आरोपियों को एजेंट के कलेक्शन करने का वक्त और रूट मालूम था। उसी आधार पर पूरी वारदात की रूपरेखा तैयार की गयी है। 16 दिसंबर की रात चारों युवक नाकाब बांधकर बाइक पर सवार होकर निकले और दुर्ग के मालवीय नगर के पास सुनसान जगह पर 17 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया।
एसपी संजीव शुक्ला ने तुरंत टीम बनाकर इन्वेस्टिगेशन के निर्देश दिये। सीसीटीवी के आधार पर युवकों की तलाश शुरू हुई। हालांकि युवकों ने नाकाब पहन रखा था, लिहाजा चेहरा तो पहचाना नहीं जा सका, लेकिन युवकों के भागने के लोकेशन के आधार पर युवकों तक पुलिस पुहुंची। संदेह के आधार पर युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की गयी, तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस की टीम ने विभिन्न लोगो से पूछताछ की गई और पूछताछ में कुछ अहम कड़ी सामने आया है कि शासकीय शराब दुकान में कार्य करने वाले कलेक्शन मैनेजर पर रोजना नजर रखते थे उस एंगल में भी पूछताछ की गई जिसके बाद पुलिस को इस मामले को सुलझाने में 7 दिनों के भीतर ही बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को
Posted Date : 24-Dec-2018 11:40:11 am

इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को

कोरबा 24 दिसम्बर । मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी को पड़ेगा। 3 साल पहले भी यह स्थिति बनी थी। क्योंकि इस बार सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी की शाम को आएंगे। पुण्यकाल 15 जनवरी को होगा। शनिवार को खरमास मलमास की शुरुआत हो गई। इसके साथ ही विवाह सहित मांगलिक कार्यों पर एक महीने के लिए विराम लग गया है। संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण में होने पर तिल तथा दान.पुण्य के बाद फिर से शुरू होगी। 
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार 3 साल के बाद मलमास 16 दिसंबर को शुरू हो गया। जबकि इससे पहले 2015 में 16 दिसंबर को इसकी शुरुआत हुई थी। मलमास 16 दिसंबर सुबह नौ बजकर 7 मिनट पर शुरू हुआ। जो 14 जनवरी शाम 7 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगा। जबकि मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी सुबह शुरू होगा। इससे मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनाई जाएगी। मलमास में सूर्य का धनु राशि में प्रवेश होगा और मकर संक्रांति तक यही स्थिति रहेगी। सूर्य जिस राशि पर स्थिर हो उसे छोडक़र जब दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उस काल विशेष को संक्रांति कहा जाता है। 2019 में सूर्य 14 जनवरी शाम को 7 बजकर 50 मिनट पर मकर राशि पर आएंगे। मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी को शुरू होगा। इससे पहले 2012 तथा 2016 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई गई थी। 2019 में सूर्य 14 जनवरी को शाम को 7 बजकर 50 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी। संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को सूर्योदय से शुरू होगा। इस कारण संक्रांति का महत्व 15 जनवरी को रहेगा। इससे पहले 2008 में 14 जनवरी को आधी रात के बाद 12ण्9 बजे सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया था। इस प्रकार 2016 में भी सूर्य ने 14 जनवरी को आधी रात के बाद 1.26 बजे मकर राशि में प्रवेश किया था। ज्योतिषियों के अनुसार संक्रांति की तिथि का क्रम हर दो साल के अंतराल में बदलते रहने के संकेत हैं। 2012, 2014, 2016 में भी संक्रांति 15 जनवरी को मनाई गई। 2019 को 15 जनवरी को मनाई जाएगी। 

 बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी घोषित
Posted Date : 24-Dec-2018 11:39:04 am

बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी घोषित

कोरबा 24 दिसम्बर । सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी घोषित कर दी है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा क्रमश: 21 व 15 फरवरी से शुरू हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा एक मार्च व बारहवीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू हो रही है। दोनों ही कक्षाओं की मुख्य विषयों की परीक्षा लगभग होली पर्व के पहले हो जाएगी। समय.सारिणी घोषित होने से छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए सतर्क हो गए हैं। परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है।
बोर्ड परीक्षा आयोजन की तिथि घोषित होने के बाद उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शिक्षकों की मानें तो परीक्षा तिथि की घोषणा नवंबर माह में ही कर देना चाहिए। तिथि घोषित होने से तैयारी पर असर पडता है। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी समय.सारिणी में समय निर्धारित किया है वह सुबह नौ से दोपहर 12.30 बजे है। स्कूलों में समय.सारिणी के बारे में जानकारी दे दी गई है। साथ ही शिक्षा विभाग से निर्देशित किया गया है कि बच्चों को सारिणी नोट कराया जाए। सीजी बोर्ड दसवीं की परीक्षा एक से 19 मार्च के बीच होगी। इसके अलावा बारहवीं का पर्चा 19 मार्च को भूगोल विषय के साथ पूर्ण हो जाएगा। दोनों ही परीक्षाओं में विषयवार तैयारी के लिए पर्याप्त अवकाश दिया गया हैए ताकि समय.सारिणी के अनुसार बच्चों को तैयारी का अवसर मिल सके। सीजी बोर्ड की तरह सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे निर्धारित किया गया है। स्कूलों में समय.सारिणी चस्पा कर दी गई है। समय.सारिणी घोषित होने से एक ओर छात्र-छात्राओं में तैयारी पूर्ण करने की चिंता बढ गई है, वहीं शिक्षकों ने कोर्स को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड के छात्रों को बतौर तैयारी रिवीजन कराने की हिदायत शिक्षकों को दी गई है। चुनाव के चलते शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्य से लेकर ड्यूटी में जाने से अध्यापन प्रभावित हुआ है। परीक्षा के मद्देनजर बाजार में गाइड की भरमार देखी जा रही है। वहीं विषय शिक्षकों के पास ट्यूशन के लिए छात्र-छात्राएं संपर्क करने लगे हैं।

29 से पर्यावरण की परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षाओं का क्रम होगा शुरू
Posted Date : 24-Dec-2018 11:38:14 am

29 से पर्यावरण की परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षाओं का क्रम होगा शुरू

जगदलपुर, 24 दिसंबर । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अगले वर्ष की 10वीं व 12 वीं की वार्षिक परीक्षा की शुरूवात आगामी 29 दिसंबर से 12वीं कक्षा की पर्यावरण विषय के प्रोजेक्ट वर्क परीक्षा की शुरुआत से हो रही है। इसी प्रकार इस परीक्षा को 31 दिसंबर तक पूरा करा कर आगामी 4 से 8 जनवरी के बीच 12वीं के साथ-साथ दसवीं के बाकी सभी विषयों की प्रोजेक्ट परीक्षाएं भी स्कूलों में ली जायेगी।
 बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तुरंत बाद 10 जनवरी से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू होंगी। इस संबंध में यह भी विशेष तथ्य है कि इन सभी परीक्षाओं की समय सारिणी तो मंडल द्वारा जारी की गई है। जबकि इस सत्र में होने वाली मुख्य परीक्षा की तीथियों के संबंध में मौन दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार आगामी 1 या 2 मार्च से ही यह परीक्षाएं शुरू होने की संभावना है और संपन्न कदाचित 20 से 22 मार्च तक हो सकता है। इस संबंध में समन्वयक संस्था में बोर्ड प्रभारी जोगेश दास ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के अंदर ही जिले भर के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्तर पर पूरी करवाई जाएंगी। इसमें किसी प्रकार का विलंब नहीं होगा और सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से इसमें बैठना पड़ेगा। 

ओडि़शा से आने वाली अवैध धान को पकड़ेंगे कोटवार
Posted Date : 24-Dec-2018 11:37:09 am

ओडि़शा से आने वाली अवैध धान को पकड़ेंगे कोटवार

जगदलपुर, 24 दिसंबर । बस्तर की सीमा ओडि़शा से समीप ही लगी हुई है और जगदलपुर सहित कोंडागांव व सुकमा का क्षेत्र सीमा बनाता है। ओडि़शा में धान का समर्थन मूल्य कम है। इसीलिए ओडि़शा के धान उत्पादक किसान यहां छत्तीसगढ़ मेंं लाकर धान बेचने की कोशिश करते हैं। जो कि नियमता अवैध है। इस अवैध धान की आवक को रोकन के लिए सीमावर्ती क्षेत्रोंं में कोटवारों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे ओडि़शा से आने वाली अवैध धान की आवक को रोकने के लिए कार्य करें और वहां से आने वाली वाहनों एवं अन्य साधनों से लेकर लाई जाने वाली धान को पकड़े। 
उल्लेखनीय है कि जगदलपुर विकास खंड से लगा हुआ बकावंड विकास खंड में इसकी शुरूआत हो गई है और बकावंड के तहसीलदार ने कोटवारों को इस कर्तव्य को करने के लिए निर्देशित किया है। बकावंड के ग्राम कोलावल, पाथरी , भिरेंडा तथा मोखागांव सहित क्षेत्र में स्थित अन्य गांवों के कोटवारों को तुरंत ही कार्य करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। इन कोटवारों को कहा गया है कि वे सभी अपने गांवों में स्थित सहकारी केंद्रों पर दृष्टि रखकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच करेंगे। इस संबंध में यह भी विशेष तथ्य है कि इस क्षेत्र के प्राय: सभी गांव ओडि़शा सीमा से लगे हुए हैं और यहां पर बिचौलिये व कोचिये ओडि़शा का सस्ता खरीदा गया धान को यहां लाकर बेचने की कोशिश करते हैं। प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रूपए च्ंिटल करने से ओडि़शा से और अधिक मात्रा में अवैध रूप से धान लाने की कोशिश भी तेज हो गई।