छत्तीसगढ़

 बीच शहर में आ धमका हाथियों का झुंड, दहशत में लोग
Posted Date : 26-Dec-2018 12:35:22 pm

बीच शहर में आ धमका हाथियों का झुंड, दहशत में लोग

कोरबा, 26 दिसम्बर ।  जिले में लंबे समय से हाथियों की चहलकदमी मानव जीवन के लिए दिन ब दिन बड़ा संकट बनता जा रहा है।पहले जंगलो में और अब खेतों की फसल कटाई के बाद बस्तियोंं, खलिहानों व सब्जी बाडिय़ों में हाथियों की धमक से लोग भयाक्रांत है।गत सोम-मंगल की दरमियानी रात हाथियों का एक दल शहर के करीब दादर बस्ती पहुँच गया।और अभी भी शहर के इर्द गिर्द मंडरा रहा है।
ज्ञात हो कि कोरबा के साथ कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में हाथियों की आमद से ग्रामीण लगातार परेशान व दहशतजदा है।हाथियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
और फसल हानि के साथ जनहानि भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।वन विभाग ने भी हाथियों के आतंक से निजात दिलाने अब तक कोई स्थाई विकल्प नही ढूंढ पाया।तथा जिलेवासियों को जंगली हाथियों से मुक्ति नहीं मिल पा रहा है।अब ग्रामीणों के साथ शहरवासी भी दहशत में है।ग्रामीण इलाकों में तो हालात यह है कि जंगल जाने के लिए अब ग्रामीण कतरा रहे हैं।इधर ग्रामीणों में आक्रोश भी है।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को हाथियों का लोकशन नहीं देने के कारण जन हानि हो रही है।जबकि विभाग का कहना है कि ग्रामीणों को लगातार अलर्ट करने के साथ सक्रियता बरती जा रही है।देखा जाए तो अब तक हाथियों के तबाही से जानमाल की काफी क्षति हुई है।
गौरतलब है कि खेतों में धान फसल की कटाई के बाद अब हाथियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है।भोजन की तलाश में हाथी खेतों के बजाए अब रिहायशी इलाके,खलिहान व सब्जी बाड़ी में प्रवेश कर रहे हैं।लोगो की उम्मीद अब नई सरकार से है।क्योंकि कांग्रेस के चुनावी जन घोषणापत्र के अनुसार लेमरू व कोरबा वन क्षेत्रों को हाथी और वन्य अभ्यारण स्थापित कर जंगलों को वाइल्डलाइफ कॉरिडोर से जोडऩे घोषणा किया गया था।

 17 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला
Posted Date : 26-Dec-2018 12:34:29 pm

17 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला

0-नीथू कमल को रायपुर एसपी का प्रभार 
रायपुर, 26 नवंबर । राज्य सरकार ने मंगलवार की देर रात को 17 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें प्रदेश के दर्जनभर जिलों के एसपी भी शामिल है।
जारी आदेशानुसार जांजगीर-चांपा की एसपी नीतू कमल को रायपुर एसपी का प्रभार सौंपा गया है, वहीं सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा को बिलासपुर का एसपी बनाया गया है। इसी प्रकार दुर्ग एसपी संजीव शुक्ला को डीआईजी सीआईडी पीएचक्यू, हेतराम मनहर एसपी बेमेतरा को डीआईजी मानवाधिकार पीएचक्यू, अमरेश मिश्रा एसपी रायपुर को एआईजी गुप्त वार्ता पीएचक्यू, शेख आरिफ  एसपी बिलासपुर को एआइजी नक्सल आपरेशन पीएचक्यू, मयंक श्रीवास्तव एसपी कोरबा को एआइजी तकनीकी सेवा व ट्रैफिक पीएचक्यू, राजेन्द्र नारायण दास कमांडेट सावती बटालियन को एसपी जांजगीर-चांपा, दीपक कुमार झा एसपी रायगढ़ को एसपी ईओडब्ल्यू रायपुर, जिंतेंद्र सिंह मीणा एआइजी तकनीकी सेवा व ट्रैफिक को एसीपी कोरबा बनाया गया है। इसी प्रकार प्रखर पांडेय एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा से एसपी दुर्ग बनाया गया है। इंद्रकल्याण इलेसेला एसपी बालोद को एसपी नारायणपुर, जितेंद्र शुक्ला एसपी नारायणपुर को एसपी सुकमा,   शंकर लाल बघेल कमांडेंट नौवीं बटालियन दंतेवाड़ा से एसपी जशपुर ,  राजेश अग्रवाल एएसपी राजनांदगांव को एसपी रायगढ़, प्रशांत ठाकुर एसपी जशपुर को एसपी बेमेतरा तथा सुशील डेविड एआइजी पीएचक्यू को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।

 बिलासपुर सिम्स में खुलेगा राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल रिसर्च सेंटर
Posted Date : 26-Dec-2018 12:33:20 pm

बिलासपुर सिम्स में खुलेगा राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल रिसर्च सेंटर

बिलासपुर, 26 दिसम्बर ।  सिम्स में राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल रिसर्च सेंटर बनेगा। देश के 450 मेडिकल कॉलेजों में 80 का चयन किया गया है। इनमें बिलासपुर भी शामिल है। सिम्स में यह सेंटर बॉयोकेमेस्ट्री विभाग में स्थापित होगा।सिम्स में मेडिकल रिसर्च डिपार्टमेंट शुरू हो रहा है, यहां माइक्रो बॉयोलॉजी, पैथोलॉजी, बॉयो केमेस्ट्री विभागों के साथ-साथ विभिन्न मेडिकल एवं सर्जिकल विभागों के समन्वय से शोध किया जाएगा। वर्तमान में मेडिकल कॅालेज के विभिन्न विभाग मरीजों की जांच, परीक्षण, इलाज व नवीन तकनीक का विकास कर रहे हैं पर इनमें समन्वय का अभाव होता है और इससे आंकड़ों का बेहतर प्रस्तुतीकरण  नहीं हो पाता।इसी को ध्यान में रखकर केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत देशभर के 450 मेडिकल कॉलेजों में 80 में ऐसे शोध पीठ या शोध सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, इनमें बिलासपुर का भी मेडिकल कॉलेज शामिल है।

तुलसी पूजन दिवस मनाया गया
Posted Date : 26-Dec-2018 12:32:20 pm

तुलसी पूजन दिवस मनाया गया

कोरबा 26 दिसम्बर । नगर में संचालित माउंट वैली पब्लिक स्कूल में योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने मंगलवार को तुलसी पूजन दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसमें क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर संस्कृति की महानता से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में तुलसी पूजन दिवस मनाकर भारतीय संस्कृति की रक्षा करना है। तुलसी मां का स्वरूप है, तुलसी एक पवित्र स्वस्थ प्रदायक, आनंददायक पर्व है, जिससे हृदय में हर्ष और पवित्रता का अहसास हो रहा है। आज कई पाश्चात्य अंधानुकरण करने वाले लोग इन दिनों में रॉक-पॉप म्यूजिक पर नाचने, शराब पीने व पार्टी में अपने को बर्बाद कर देते हैं तथा गुनाह, तनाव व आत्महत्या के शिकार हो जाते हैं। दूसरी ओर यह संस्कृति प्रेमी बच्चे तुलसी पूजन करके स्वयं को उन्नत हो रहे है और समाज को भी सही राह दिखा रहे हैं। भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प में साझेदार हो रहे हैं।

11वें  वेतनमान सहित अनेक मुद्दों को लेकर 10 लाख बैंक कर्मी हड़ताल पर
Posted Date : 26-Dec-2018 12:31:19 pm

11वें वेतनमान सहित अनेक मुद्दों को लेकर 10 लाख बैंक कर्मी हड़ताल पर

0 एक दिवसीय हड़ताल से करोड़ों का लेन देन हुआ प्रभावित
रायपुर, 26 दिसंबर । 11वां वेतनमान, रिक्त पदों पर पूर्ति एवं रोजमर्रा के काम में होने वाली समस्याओं को लेकर आज अखिलभारतीय बैंक फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय आव्हान पर 10 लाख बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर बैंक का काम काज बंद रखा। स्थानीय बैंक फैडरेशन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अरसे से समस्याओं का निराकरण नहीं होने के  चलते बैंक कर्मियों को विवश होकर हड़ताल करना पड़ा। फैडरेशन के अध्यक्ष डी के चटर्जी के अनुसार अनेकों बार केन्द्रीय वित्त मंत्रालय एवं आरबीआई को ज्ञापन सौंपने के उपरांत भी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। बैंक कर्मियों ने हड़ताल के दौरान ग्राहकों को होने वाली परेशानी के लिए भी आरबीआई एवं केन्द्र सरकार को दोषी बताया। कर्मियों के अनुसार काम का बोझ बढऩे के चलते देररात तक बैंकों में काम करने को लेकर आम लोगों में भी सकारात्मक चिंता रही है। बैंक कर्मियों के पदों में वृध्दि नहीं होने के कारण ग्राहकों को विशेष कर वयोवृध्द खातेदारों को लेनदेन के दौरान ग्राहकों की भीड़ होने के कारण अच्छी खासी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। 
ज्ञातव्य है कि बैंक की इस एक दिवसीय हड़ताल के चलते पूरे देश भर में करोड़ों रुपये का लेन देन प्रभावित हुआ। अकेले रायपुर में ही रोजमर्रा का लेनदेन बैंकों में 2 से 3 करोड़ का होता है। दिसंबर का अंतिम सप्ताह होने के कारण खातेदारों को लेनदेन में समस्याओं को लेकर काफी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में एफडी में जमा पैसा अथवा जमा राशि में अन्य निवेष संबंधी नये वर्ष की योजनाओं के लिए भी बैंक कर्मियों की सलाह की जरुरत पड़ती है। 
शर्मा जी
रबी फसल के लिए पानी को लेकर किसान प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन
Posted Date : 26-Dec-2018 12:30:21 pm

रबी फसल के लिए पानी को लेकर किसान प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन

रायपुर, 26 दिसंबर ।  छत्तीसगढ़ रायपुर सत्तारूढ़ सरकार की रबी नीति क्या होगी, रबी हेतु पानी दिया जावेगा या नहीं और दिया जावेगा तो कहाँ तक इस बात को ले किसान पशोपेश मे हैं। भानसोज मे आयोजित 10-12 ग्रामों के ग्रामीणों की एक गैरराजनैतिक बैठक में इस मसले को ले शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक मे आवारा मवेशियों की वजह से  खेती को पहुंच रहे नुकसान पर भी चिंता व्यक्त करते हुये इससे निजात पाने के उपाय पर भी चर्चा की गयी। बैठक मे किसानों के कर्ज माफी, धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये देने व दो साल का बकाया बोनस देने संबंधी सत्तारूढ़ दल की घोषणा का स्वागत करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी राजनैतिक दलों को आगाह किया गया कि जागे किसान अब अपनी उपेक्षा सहन नहीं करेंगे।
आरँग विधानसभा क्षेत्र के सफल शराब भ_ी आँदोलन के लिये विख्यात ग्राम भानसोज मे यह बैठक  बीते कल मंगलवार को आयोजित की गयी थी। ग्राम डिघारी के युवा भूषण साहू के पहल पर आयोजित इस बैठक मे भानसोज सहित आसपास के ग्राम डिघारी, टेकारी, खौली, खम्हरिया, नारा, बरछा, कुकरा,कठिया, अमेरी बुडगहन,फरहदा आदि ग्रामों के जागरूक किसान शामिल हुये। बैठक को भूषण साहू, द्रोण चंद्राकर,ईश्वरी साहू, कैलाश वर्मा, थानसिंह साहू, नँदकुमार साहू,हिरेश चँद्राकर, योगेश चँद्राकर, बसँत चँद्राकर, देवेन्द्र वर्मा, लोकेश चँद्राकर, रामाधार वर्मा, अश्विनी वर्मा आदि सहित किसान सँघर्ष समिति के सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने सँबोधित किया व किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्ववर्ती सरकार के मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह द्वारा खरीफ सिँचाई के बाद  गँगरेल मे पर्याप्त पानी बचे रहने की स्थिति के मद्देनजर रबी हेतु पानी उपलब्ध कराने की घोषणा व संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक के बाद राज्य जल उपयोगिता समिति की प्रतीक्षित बैठक अब तक न हो पाने की स्थिति को देखते हुये नवगठित सरकार से अविलंब बैठक बुला अपना रबी सिँचाई नीति अविलंब घोषित करने व निस्तारी तथा पेयजल हेतु पानी सुरक्षित रखने के बाद रबी हेतु पानी देने के निर्णय पर पूर्ववत कनकी क्रास रेगुलेटर तक पानी देने की मांग को ले ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक मे आवारा मवेशियों द्वारा फसलों को पहुंचाये जा रहे व्यापक क्षति पर चिंता व्यक्त करते हुये ग्रामों मे सामूहिक तार घेरा करने व इस हेतु शासन से भी पहल करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बीते दिनों किसान आंदोलन के दौरान जेल गये किसान साथियों का अभिनंदन भी किया गया।