छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री से दिव्यांग ने की मुलाकात, तत्काल ट्रायसायकल की मिली सौगात
Posted Date : 27-Dec-2018 12:40:08 pm

मुख्यमंत्री से दिव्यांग ने की मुलाकात, तत्काल ट्रायसायकल की मिली सौगात

दुर्ग, 26 दिसंबर ।ग्राम दादर पोस्ट जंजगिरी निवासी दोनों पैर से चलने में असमर्थ दिव्यांग  बाबूलाल पिता  सदाराम गोड़ की आज चेहरे की चमक बता रही है कि वे कितने खुश हैं। दिव्यांग  बाबूलाल ने आज इस आशा और विश्वास के साथ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निवास भिलाई-3 मिलने आया था, कि यहां उनकी पीड़ा को समझा जाएगा। मुख्यमंत्री  बघेल ने ना केवल सहजतापूर्वक दिव्यांग से मुलाकात किया, अपितु उनकी जरूरत और आवश्यकता को मर्मस्पर्श करते हुए तत्काल ट्रायसायकल की सौगात के लिए स्वयं पहल किया। इसे संवेदनशीलता कहें, चाहे उदारता कि एक सामान्य दिव्यांग व्यक्ति की मुख्यमंत्री से एक मुलाकात ने उनकी रोज-रोज की मशक्कत व पीड़ा को दूर करने की दिशा में एक बढ़ते कदम साबित हुआ है। दिव्यांग को ट्रायसायकल के अभाव में होने वाली दिक्कत और परेशानी से निजात मिला है। 
दिव्यांग  बाबूलाल ने बताया कि वह दोनो पैर से नि:शक्त है। इससे उन्हें कहीं भी आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। इसके चलते वह अपना सारा समय घर में ही रहकर व्यतीत करता है। उनके मन में यह आशा रहता था कि उनके पास ट्रायसायकल होने से वह कहीं आ-जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ट्रायसायकल की मांग करने, इसी आशा के साथ आज मुख्यमंत्री निवास आया था। उन्होंने मुख्यमंत्री  बघेल से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बयां किया। मुख्यमंत्री  बघेल ने उन्हें तत्काल ट्रायसायकल की सौगात देकर उनकी पीड़ा को दूर करने का अभिनव पहल किया है। ट्रायसायकल पाने पर दिव्यांग की चेहरे की मुस्कान बता रही है कि अब वह भी बिना किसी मदद के औरों की तरह अपनी दैनिक दिनचर्या का काम कर सकेगा। 

संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं सारा अली खान
Posted Date : 26-Dec-2018 12:49:04 pm

संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं सारा अली खान

सारा अली खान की अभी एक ही फिल्म रिलीज़ हुई है, लेकिन उनके सपने काफी बड़े हैं और वह ऊंची उड़ान भरना चाहती हैं। करियर की शुरुआत में ही उन्हें अभिषेक कपूर, रोहित शेट्टी और करण जौहर से जैसे बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।
हालांकि अभी सारा की एक ख्वाहिश है और वह है संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की। भंसाली पीरियड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऐतिहासिक किरदारों को उन्होंने कितने पर्फेक्शन के साथ फिल्मी परदे पर उतारा है, वह सभी ने देखा है और सारा उसी से प्रभावित हैं।
सारा ने बताया कि वह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्मों में काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, किसी पीरियड फिल्म में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिले तो यह मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा। मुझे सांस्कृतिक और सामाजिक इतिहास बेहद पसंद है। हमारी संस्कृति और इतिहास बेहद समृद्ध है और मुगल काल, वैदिक काल व भारतीय मंदिरों के बारे में जानना और पढऩा मुझे बेहद अच्छा लगता है। इतिहास के ये सभी पन्ने और किस्से मुझे बेहद अच्छे लगते हैं।
सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ हाल ही में रिलीज़ हुई थी और इसमें उनकी ऐक्टिंग को काफी सराहा गया। जल्द ही उनकी दूसरी फिल्म सिंबा रिलीज़ होने वाली है, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है तो करण जौहर ने प्रड्यूस किया है।

 

माई नेम इज लखन के साथ टीवी पदार्पण को लेकर श्रेयस उत्साहित
Posted Date : 26-Dec-2018 12:44:45 pm

माई नेम इज लखन के साथ टीवी पदार्पण को लेकर श्रेयस उत्साहित

अभिनेता श्रेयस तलपड़े टेलीविजन धारावाहिक माई नेम इज लखन के साथ टीवी पर पदार्पण करने के लिए उत्साहित हैं। इसमें वह बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे। सोनी सब पर प्रसारित होने वाला माई नेम इज लखन नरम दिल रखने वाले एक ऐसे गुंडे की कहानी है, जो अपने तरीकों को सुधारने की कोशिश कर रहा है।
श्रेयस ने कहा, मैं माई नेम इज लखन के साथ फिक्शन टीवी शो को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मैं लखन की भूमिका निभाने के लिए बेताब हूं और मुझे आशा है कि दर्शक टेलीविजन पर इस नए डायनेमिक एक्शन-भावनात्मक-कॉमेडी अवतार को पसंद करेंगे।
धारावाहिक में लखन का पिता के साथ वैचारिक मतभेद है। लखन के पिता दशरथ का मानना है कि दुनिया में सब अच्छा है, जबकि लखन का मानना है कि इस खराब वक्त में केवल कोई सख्त ही जीवित रह सकता है। धारावाहिक जल्द ही 2019 में प्रसारित होगा।

 

 4 जनवरी से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र!
Posted Date : 26-Dec-2018 12:38:09 pm

4 जनवरी से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र!

रायपुर, 26 दिसंबर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांचवा सत्र 04 जनवरी से प्रारंभ होकर 11 जनवरी तक चलेगा। इस बीच कुल 6 बैठकें होंगी। 
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल का यह प्रथम विधानसभा सत्र होगा। विधानसभा सत्र के लिए संभवत: आज अधिसूचना जारी हो सकती है। इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को शपथ भी दिलाया जाना है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ नेता डा. चरणदास महंत का नाम प्रमुखता से सामने आया है, इस सत्र के पूर्व ही विधानसभा अध्यक्ष का नाम फाइनल होना है साथ ही सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी होना है। 

अब मीटर देखकर ऑटो का किराया देंगी सवारियां
Posted Date : 26-Dec-2018 12:37:14 pm

अब मीटर देखकर ऑटो का किराया देंगी सवारियां

० आरटीओ ने आटो चालकों को मीटर लगाने का दिया आदेश 
जगदलपुर, 26 दिसंबर । नगर में ऑटों में चलने वाली सवारियां अब शीघ्र ही ऑटो में लगे मीटर देखकर ही अपना किराया दे सकेंगी। जिससे ऑटो चालकों की मनमानी पर विराम लग सकेगा। साथ ही लोगों को जितनी दूरी तय की गई है उसके हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार आरटीओ ने इस संबंध में एक निर्देश जारी करते हुए शहर में चल रहे ऑटो चालकों को कहा है कि वे शीघ्र ही अपने वाहनों में मीटर लगवायें। 
उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार ऑटो की संख्या बढ़ती ही जा रही है और ऑटो चालकों द्वारा अपने हिसाब से किराया निर्धारित कर ऑटो चालन अभी भी किया जा रहा है। अब नई व्यवस्था के तहत ऑटो में मीटर लगाये जायेंगे और इसके लिए ऑटो चालकों को चार महीने का समय दिया गया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर का अस्थायी परमिट दिया जायेगा। यदि तय समय के भीतर ऑटो में मीटर लग जाते है तो ऐसे ऑटो चालकों को स्थायी परमिट जो वर्तमान में दिया गया है उसे नियमित किया जायेगा। मीटर न लगने की स्थिति में उनका जो नियमित परमिट है जिसे वर्तमान में चार महीने के लिए अस्थाई किया गया है। उसे निरस्त कर दिया जायेगा। तात्पर्य यह कि सभी चालकों को अनिवार्य रूप से चार महीने के भीतर अपने ऑटो में मीटर लगवाना ही होगा। 

निगम बनायेगा अब ट्रांसपोर्ट नगर, मांगी गई भूमि
Posted Date : 26-Dec-2018 12:36:07 pm

निगम बनायेगा अब ट्रांसपोर्ट नगर, मांगी गई भूमि

जगदलपुर, 26 दिसंबर । शहर में सडक़ों के किनारे खड़ी बेतरतीब ट्रकों व मालवाहनों के लिए शीघ्र ही नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए ग्राम पंडरीपानी के पास स्थित वन विभाग की रिक्त भूमि को नगर निगम को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव नगर निगम के एमआईसी में मेयर इन काउंसिल में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इस बैठक में पुराने नगर पालिका कार्यालय के स्थान पर मल्टी लेवल पार्किंग सहित गोलबाजार स्थित लोकनिर्माण विभाग की दुकानों को नगर निगम को हस्तांतरण करने प्रस्ताव भी पारित किया गया। 
मेयर इन काउंसिल की इस बैठक में सभापति शेष नारायण तिवारी सहित महापौर जतिन जायसवाल भी उपस्थित थे। इस बैठक में शहर विकास को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय पारित हुए। इसके अंतर्गत निगम क्षेत्र में 9 सामुदायिक शौचालय का संधारण व स्वच्छता के संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं शहर के इंद्रिा प्रियदर्शनी स्टेडियम को नगर निगम को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इस बैठक में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ईतवारी बाजार परिसर में भूमि की मांग पावर स्टेशन के लिए की गई थी। अभी इस पर चर्चा बाद में करने की सहमति बनी वहीं जिला पंचायत कार्यालय के पीछे बने हुए पोल्ट्रीफार्म की रिक्त भूमि को विकास कार्यों के लिए निगम को हस्तांतरण करने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसी प्रकार कई अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए।