छत्तीसगढ़

प्रखर कुमार ने लगाया मीजल्स एवं रूबैला का टीका
Posted Date : 16-Nov-2018 10:14:38 am

प्रखर कुमार ने लगाया मीजल्स एवं रूबैला का टीका

रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ रायगढ़ के नर्सरी में अध्ययनरत 4 वर्षीय नन्हें बालक प्रखर कुमार ने मीजल्स एवं रूबैला का टीका लगवाया।   
मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व शराब दुकान रहेगी बंद
Posted Date : 16-Nov-2018 10:13:14 am

मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व शराब दुकान रहेगी बंद

रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी ने आबकारी अधिनियम की उपधारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधानसभा निर्वाचन 2018 के समय मतदान समाप्ति के लिए नियत समय के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 18 नवंबर 2018 को सायंकाल 5 बजे से 20 नवंबर 2018 के सायंकाल 5 बजे तक जिले के समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ)तथा विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1घघ, एफ.एल.-3होटल बार)दुकानें एवं भण्डारण भाण्डागार पूर्णत:बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने जिले के संबंधित अधिकारी को शुष्क अवधि में समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं भण्डारण भाण्डागारों को सील कर बंद करना एवं क्रय-विक्रय, मादक पदार्थों के अवैध रूप से विनिर्माण, परिवहन, आयात, निर्यात, संग्रहण, कब्जा के संबंध में प्रकरण कायम कर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है।
13 विधायक प्रत्याशी को लेखा व्यय प्रस्तुत करने के निर्देश
Posted Date : 16-Nov-2018 10:12:51 am

13 विधायक प्रत्याशी को लेखा व्यय प्रस्तुत करने के निर्देश

रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत जिले के विधानसभा लैलूंगा, खरसिया, सारंगढ़ एवं धरमजयगढ़ से निर्वाचन में शामिल होने कुल 13 विधायक प्रत्याशियों को समस्त व्यय का लेखा को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यालय द्वारा निर्धारित तिथियों में विधानसभा लैलूंगा, खरसिया, सारंगढ़ एवं धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु 8, 11, 14, 17 एवं 19 नवम्बर निर्धारित है। लेकिन संबंधित प्रत्याशी के द्वारा 14 नवंबर को अपना निर्वाचन व्यय प्रस्तुत नहीं किया गया। विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारी ने संबंधित प्रत्याशी को 3 दिवस के भीतर निर्वाचन व्ययों का लेखा निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। अन्यथा आईपीसी की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा। जिससे आपको प्रदान की गई वाहन अनुमति एवं अन्य समस्त अनुज्ञा के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। 
विधानसभा सारंगढ़ से 6 प्रत्याशियों में सर्वश्री मंगल प्रसाद, कृष्णचंद भारद्वाज, घुराऊ सारथी, संतोष कुमार चौहान, अरविंद खटकर एवं श्रीमती केराबाई मनहर शामिल है। इसी तरह विधानसभा धरमजयगढ़ से 4 प्रत्याशियों में सर्वश्री संतराम राठिया, लखनलाल बैगा, हरि तिर्की एवं लीन्युस टोप्पो, खरसिया विधानसभा से श्री उम्मेद सिंह राठिया एवं लैलूंगा विधानसभा से श्री सुनील मिंज शामिल है
ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का कमिशनिंग कार्य आज
Posted Date : 16-Nov-2018 10:12:27 am

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का कमिशनिंग कार्य आज

रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत 16 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे केन्द्रीय भण्डार गृह निगम गोदाम क्र.2 रेंगालपाली रोड रायगढ़ में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का कमिशनिंग कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस मौके पर उपस्थित होने हेतु आग्रह किया है।   
19 और 20 नवंबर को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्व प्रमाणीकरण
Posted Date : 16-Nov-2018 10:11:39 am

19 और 20 नवंबर को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्व प्रमाणीकरण

मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोक
रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ निर्वाचन आयोग की ओर से इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के दुरूपयोग को रोकने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान दिवस और एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन पूर्व जिला अथवा राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से अधिप्रमाणन प्री सर्टिफिकेशन अनिवार्य किया गया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि 20 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के दिन तथा उसके पहले दिन 19 नवम्बर को प्रत्याशी, राजनीतिक दल अथवा कोई भी अन्य संगठन राजनीतिक विज्ञापन प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित करने के पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति से पूर्व प्रमाणन सुनिश्चित करेगा। इसके लिए आयोग द्वारा जिला तथा राज्य मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय का निर्देश दिया गया है। अपने परिपत्र में आयोग ने कहा है कि भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद वे दल अथवा प्रत्याशी जो इससे प्रभावित होते हैं के पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खंडन का अवसर नहीं होता ऐसे में विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन ही सही विकल्प है
 कांग्रेस का कर्ज माफी का दांव चल गया, कृषक नहीं पहुंच रहे धान बेचने
Posted Date : 16-Nov-2018 8:59:50 am

कांग्रेस का कर्ज माफी का दांव चल गया, कृषक नहीं पहुंच रहे धान बेचने

० 11 दिसंबर के बाद धान बेचने की तैयारी 
जगदलपुर, 16 नवंबर। समूचे बस्तर में 1 नवंबर से शासकीय स्तर पर धान खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन खरीदी केंद्रों में अपेक्षा के अनुसार धान लेेकर कृषक नहीं आ पा रहे हैं। संभाग के कई जिलों में स्थित धान खरीदी केंद्रों में तो अभी तक बोहनी तक शुरू नहीं हो पाई है। जबकी वर्तमान समय में पिछले वर्ष तक धान लेकर खरीदी केंद्रों तक आने वाले किसानों की रेलमपेल रहती थी। इस वर्ष वहां सन्नाटा छाया हुआ है। 
इस संबंध में चर्चा यह जमकर चल रही है कि कांग्रेस की किसानों की कर्ज माफी की घोषणा से अंचल के किसान प्रभावित हुए हैं और कांग्रेस की सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि अगले महीने होने वाली 11 दिसंबर की तिथी पर किसानों का ध्यान लगा हुआ है। 11 दिसंबर को ही विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ जायेंगे और किसकी सरकार बनेगी यह भी स्पष्ट हो जायेगा। कांग्रेस के कर्ज माफी केे दांव ने संभाग के प्रत्येक क्षेत्र के किसानों को सर्वाधिक प्रभावित किया है। बस्तर की अपनी चुनावी सभा में राहुल गांधी ने पिछले 9 नवंबर को सरकार बनते ही कर्ज माफी की घोषणा की थी। इसीलिए यहां पर कांग्रेस का दांव चल गया है, हर जगह इसकी चर्चा हो रही है।