छत्तीसगढ़

सत्ता के लिए समझौता मेरे स्वभाव में नही : टीएस सिंहदेव
Posted Date : 26-Nov-2018 11:53:16 am

सत्ता के लिए समझौता मेरे स्वभाव में नही : टीएस सिंहदेव

0-ंराजनीति में सब चलता है, मैं नहीं मानता 
0-मानव निर्मित उपकरण को किया जा सकता है प्रभावित, पर हमारा तंत्र इतना कमजोर हो गया है यह मान्य नहीं 

रायपुर, 26 नवंबर । मानवजनित किसी भी उपकरण को प्रभावित करने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता, यह वैश्विक मत है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा तंत्र इतना कमजोर हो चुका है। मुझे पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव का स्वस्थ परिणाम सामने आएगा। 
उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने आज राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंहदेव ने ईवीएम में छेडख़ानी और चुनाव परिणाम प्रभावित करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह वैश्विक मत है कि मानव द्वारा बनाए गए किसी भी उपकरण, यंत्र को प्रभावित किया जा सकता है यह असंभव नहीं है। लेकिन इसका तात्पर्य यह भी नहीं है कि हमारा तंत्र इतना कमजोर हो गया है कि इसे प्रभावित किया जा सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कई रोचक बातें सामने आई हैं। रायपुर के कुछ बूथों के अलावा राज्य के अन्य स्थानों में ईवीएम के खराब होने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके स्वयं के निर्वाचन क्षेत्र के कुछ बूथों पर जहां से आज तक कांग्रेस को लीड मिलती आई है, ऐसे बूथों पर भी ईवीएम के खराब होने की जानकारी उन तक पहुंची है। वे स्वयं भी कई बूथों पर गए जहां से जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिलता है, ऐसे स्थानों पर भी ईवीएम मशीनें खराब होती रहीं। श्री सिंहदेव ने कहा कि इसका मतलब यह भी नही है कि ऐसा जानबूझकर किया गया हो। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन और विश्वास जो उन्हें हासिल है, उसे कोई नहीं छीन सकता। 
श्री सिंहदेव ने कहा कि अब तक उन्होंने और कांग्रेस पार्टी ने अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन किया है, आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम स्वस्थ आएगा, इस बात का उन्हें पूरा यकीन है। सरकार बचाने के लिए प्रशासनिक अफसरों के एजेंट के रूप में काम करने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि कोई भी सीडी अथवा स्टिंग ऑपरेशन कांग्रेस के चुनाव परिणाम को प्रभावित नहीं कर सकता। 
समझौता नहीं कर सकता : 
एक सवाल का जवाब देते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि जोगी जी के शासनकाल में उन्हें वित्त आयोग की जिम्मेदारी दी गई थी। उसके बाद में जोगी जी के साथ जो संबंध बनते अथवा बिगड़ते चले गए। जोगी जी को जो सपोर्ट भाजपा ने जाति के मामले में दिया, यह सर्वविदित है। इसके बाद अंतागढ़ मामला सामने आया। इन मुद्दों के बाद मेरी ये राय है कि राजनीति में सब चलता है, ये मैं नहीं मानता। सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोगों में मैं शामिल नहीं हूं। जोगी जी के सााि मिलकर सरकार बनानी पड़े तो इससे अच्छा होगा कि मैं अपने आप को इन सबसे अलग कर लूंगा। भावी विधायकों के खरीद-फरोख्त अथवा पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन्हें कांग्रेस से जाना था, वो चले गए हैं, अब कोई और जाएगा इस बात की संभावना उन्हें नजर नहीं आती। 

 रायपुर-बिलासपुर रूट के लोकल टे्रनें रद्द, यात्री हुए बेहाल
Posted Date : 25-Nov-2018 12:47:57 pm

रायपुर-बिलासपुर रूट के लोकल टे्रनें रद्द, यात्री हुए बेहाल

रायपुर, 25 नवंबर । दुर्ग-कलमना के साथ ही रायपुर-बिलासपुर रेलमार्ग में टे्रक के रखरखाव के चलते आज बिलासपुर से रायपुर तथा रायपुर से डोंगरगढ़ जाने वाली लोकल मेमू को रद्द कर दिया गया। इसके चलते दैनिक यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा, बाद में यात्री इस रूट के एक्सप्रेस आदि टे्रनों से गंतव्य के लिए रवाना होते रहे। 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि मेंटनेंस कार्य के चलते आज बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 68727 रायपुर लोकल तथा गाड़ी संख्या 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू लोकल को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही टाटानगर से छूअने वाली गाड़ी संख्या 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को टाटानगर से चार घंटे, गेवरारोड से छूटने वाली गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से 3 घंटे, रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुरसेपांच घंटे विलंब से रवाना किया जा रहा है। इसके अलावा कल भी कुछ टे्रनों को कंट्रोल करके चलाया जाएगा। इसमें इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, डोंगरगढ़-रायपुर मेमू लोकल आदि शामिल हैं। इधर लोकल और पैसेंजर टे्रनों के रद्द होने तथा विलंब से चलने के कारण दैनिक यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। अधिकांश यात्री विभिन्न एक्सप्रेस टे्रनों से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। सबसे ज्यादा परेशानी रायपुर-बिलासपुर रूट के यात्रियों को हुई। 

 चोरों ने ठेकेदार को पीटा, मामला दर्ज
Posted Date : 25-Nov-2018 12:47:16 pm

चोरों ने ठेकेदार को पीटा, मामला दर्ज

बिलासपुर । डीजल चोर मुखबिरी की आशंका पर मारने के लिए एक व्यक्ति की तलाश में हिन्द एनर्जी पहुंचे थे। आरोपियों ने बीच बचाव में आए ठेकेदार पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना शुकवार रात 11 बजे मस्तूरी थाना क्षेत्र ग्राम कर्रा में हिद एनर्जी के पास हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307,294,506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
0 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गुड्ड उर्फ सुरेश राठौर (45) गतौरा का रहने वाला है। वह हिन्द एनर्जी में ठेकेदारी करता है।
0 आरोपी दिलचंद कुर्मी, लक्ष्मी प्रसाद, लक्ष्मण् कुर्मी, भरत कुर्मी ग्राम कर्रा के रहने वाले हैं।
0 अरोपी हिन्द एनर्जी कंपनी में लगी गाडिय़ों से डीजल चोरी में लिप्त बताए जाते हैं।
0 एक दिन पहले ही आरोपियों को हिन्द एनर्जी की गाडिय़ों से डीजल चोरी करते कंपनी के जीएम ने पकड़ा था। उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया था।
0 शुक्रवार रात 10 बजे चारों आरोपी हिन्द एनर्जी पहुंचे। वे मुखबिरी की आशंका पर महिन्द्रा कंपनी के मुंशी श्रवण कोरी को मारने के लिए ढूंढ रहे थे। वे गाली-गलौज करते हुए कंपनी के भीतर तक घुस गए।
0 उन्हें समझाने के लिए कंपनी के अधिकारी ने प्रार्थी ठेकेदार सुरेश राठौर को बुलवाया।
0 आरोपियों को समझाइश देकर सुरेश अपने घर लौटने कंपनी के गेट से बाहर निकल ही रहा था, इसी दौरान पहले आरोपी लक्ष्मी फिर लक्ष्मण ने उस पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। अन्य आरोपियों ने लाठी व ईंट से हमला किया।
0 इस हमले में सुरेश के सिर व शरीर कर अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। वह जमीन पर गिर पड़ा।
0 बोलेरो ड्राइवर अर्जुन व कंपनी के दो गार्ड ने मिलकर सुरेश को अस्पताल पहुँचाया।
0 शनिवार सुबह होश में आने पर पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया।

बस्तर से 70 प्रतिशत भी उड़ाने नहीं भर पायी एयर उड़ीसा
Posted Date : 25-Nov-2018 12:45:29 pm

बस्तर से 70 प्रतिशत भी उड़ाने नहीं भर पायी एयर उड़ीसा

जगदलपुर, 25 नवंबर । बस्तर में बड़े जोर-शोर से शुरू की गई पिछले 14 जून से हवाई सेवा अब फिलहाल इस सेवा को संचालित करने वाली एयर ओडि़शा की लापरवाही से ठप हो चुकी है और अपने कार्यकाल में यह एयर कंपनी 70 फीसदी उड़ानों का संचालन करने में भी फिसड्डी साबित हुई है। 
जानकारी के अनुसार अपनी लापरवाही सहित खटारा विमान के साथ बस्तर में उड़ान योजना के तहत सेवा देने वाली एयर ओडि़शा के स्थान पर अब नई सेवा प्रदाता एयर एजेंसी की खोज शुरू हो गई है। इस संबंध में प्रदेश के उड्डयन विभाग के सयुक्त सचिव रजत कुमार का कहना है कि सेवा प्रदान करने में असमर्थ रही एयर ओडि़शा के साथ संबंध समाप्त कर दिया गया है। अब शीघ्र ही सेवा देने वाली नई एजेंसियों से बात चल रही है और शीघ्र ही बस्तर वासियों को पुन: हवाई सेवा प्राप्त हो सकेगी। 
उल्लेखनीय है कि गत् 14 जून को प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से शुरू की गई क्षेत्रिय उड़ान सेवा को बड़ी जोर-शोरर से शुरू किया गया था और उम्मीद की गई थी कि इससे बस्तर में कनेक्टीविटी बढ़ेगी तथा लोगों को आवागमन के लिए सुविधा होगी। इस विमान सेवा से सामान्य लोगों को हवाई सेवा प्रदान करने और बस्तर को प्रदेश से जोडऩे सहित देश के अन्य भागों को संपर्क करने के लिए इस हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया था। इसको संचालित करने के लिए एयर ओडि़शा को अधिकृत किया गया था। लेकिन इस हवाई सेवा प्रदाता कंपनी का कामकाज अच्छा नहीं रहा और पिछले माहों से यह सेवा ठप पड़ी हुई है। जबकि बस्तर में इस समय विकास का कार्य तेजी से चल रहा है और बनने वाले नगरनार स्टील प्लांट व बस्तर में बढ़ रही टूरिस्टों की रूचि के कारण इसका संचालन आवश्यक था। लेकिन बस्तर वासियों का हवाई सेवा का सपना तो टूटा ही बस्तर में आने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भी इससे परेशानी सामने आई। इस प्रकार एयर ओडि़शा के साथ हुए अनुबंध को रद्द कर अन्य किसी हवाई सेवा प्रदाता फर्म को नियुक्त किया जाना आवश्यक हो गया था। अब इस सिलसिले में शीघ्र ही लोगों को पुन: सुविधा मिलने की उम्मीद अभी भी कायम है।  

हिंदी के प्रोफेसर के साथ दुव्र्यवहार,रेलमंत्री को ट्वीट
Posted Date : 25-Nov-2018 12:41:53 pm

हिंदी के प्रोफेसर के साथ दुव्र्यवहार,रेलमंत्री को ट्वीट

बिलासपुर, 25 नवंबर । गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मुरली मनोहर सिंह के साथ जोनल स्टेशन में मोटर साइकिल
पार्किंग के कर्मचारियों ने दुव्र्यवहार किया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी तक दी। नाराज प्रोफेसर ने रेलवे में लिखित शिकायत करते हुए
रेलमंत्री पीयूष गोयल को यात्रियों के साथ स्वच्छ व्यवहार करने ट्वीट किया।
असिस्टेंट प्रोफेसर मुरली 23 नवंबर को गेट नंबर तीन स्थित मोटरसाइकिल पार्किंग स्टैंड में बाइक रखकर रायपुर गए थे। शनिवार की सुबह 9.45 बजे वापस बिलासपुर पहुंचे। स्टैंड में कर्मचारी को नियमानुसार पर्ची जमा करने के बाद जैसे ही बाइम स्टार्ट किया तो गाड़ी चालू नहीं हुआ। पता चला की पेट्रोल नहीं है। जबकि बाइक में एक दिन पहले ही पांच लीटर पेट्रोल डलवाया था। पार्किंग में बाइक रखने के दौरान मीटर ठीक-ठाक बता रहा था। आज अचानक पेट्रोल का कांटा जीरो पर आ गया। स्टैंड के कर्मचारियों को बुलाकर पूछा तो उन्होंने चुपचाप जाने कहा। विरोध किया तो डराने धमकाने लगे। दुव्र्यहार कर अपशब्दों का प्रयोग किया। देख लेने की धमकी दी। कर्मचारियों से शिकायत पुस्तिका भी मांग लेने उन्होंने देने से मना कर दिया। आखिरकर प्रो.मुरली ने स्टेशन डायरेक्टर किशोर निखारे से मिले। पूछताछ केंद्र में जाकर शिकायत करने सलाह दिया। विश्वविद्यालय से उनका एक स्टूडेंट नितेश साहू भी पहुंच गया। शिक्षक के साथ दुव्र्यवहार की खबर से नाराज हुआ। शाम को रेलमंत्री पीयुष गोयल, डीआरएम को ट्विटर पर ट्वीट कर दिया। निवेदन किया गया कि मामले में संज्ञान लेते हुए रेल से जुड़े यात्रियों के साथ स्वच्छ व्यवहार किया जाए। अतिथि देवो भव: का सपना साकार हो सके। 

परिवहन ठेकेदार और उसके नौकर की हुई हत्या,जाँच में जुटी पुलिस
Posted Date : 25-Nov-2018 12:41:05 pm

परिवहन ठेकेदार और उसके नौकर की हुई हत्या,जाँच में जुटी पुलिस

बालोद, 25 नवंबर । रविवार की सुबह बालोद में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक ठेकेदार और उसके नौकर की हत्या की खबर मिली। ठेकेदार परिवहन विभाग के काम किया करता था, उसने अपनी देखभाल और सुविधा के लिए नौकर को भी घर में रखा था। घटना बालोद थाना क्षेत्र के डोंडी इलाके की है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गयी है।
घटना आज सुबह की बतायी जा रही है, ठेकेदार का नाम सुनील लोढ़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह हत्यारा घर में दाखिल हुआ और ठेकेदार सुनील लोढ़ा और उसके नौकर की हत्या कर वहां से फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और डॉग स्कॉवायड की टीम मौके पर पहुंच गयी है।
बताया जा रहा हैं कि सुनील लोढ़ा का रायपुर में और डोंडी में घर है। कुछ दिन पहले ही सुनील डोंडी से रायपुर शिफ्ट हुआ था। दोनों जगह रहकर सुनील अपने काम को करता था। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सहित क्राइम ब्रांच की टीम जांच में लगी हुई है।