छत्तीसगढ़

पूजा दुकान में अज्ञात शख्स ने लगायी आग समान जल कर राख
Posted Date : 26-Nov-2018 12:02:57 pm

पूजा दुकान में अज्ञात शख्स ने लगायी आग समान जल कर राख

रायगढ़, 26 नवंबर ।  कयाघाट स्थित पूजा दुकान में किसी शरारती शख्स ने आग लगा दी जिससे दुकान का सारा समान जल कर राख हो गया।उक्त दुकान जूटमिल झोंपड़ीपारा निवासी तापस चटर्जी की बतायी जाती हैं जो बीतें 3 सालों से कयाघाट रोड स्थित बुद्ध प्रतिमा के बगल में मां काली डेयरी व पूजा सामग्री की छोटी सी दुकान का संचालन कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था  आज सुबह  जब वह हमेशा की तरह अपनी दुकान आया तो वहाँ का नजारा देख उसकी आँखें फटी रह गईं क्यूंकि उसकी  दूकान के अन्दर का पूरा सामान आग की भयंकर चपेट में आकर जलकर खाक हो गया था जिसकी जानकारी दुकानदार ने मोबाइल के जरिये पुलिस को दी , सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर इस आगजनी की घटना की वजह जानने की कोशिश में जुट गई हैं । घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो इस आगजनी की घटना को किसी शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दिये जाने की बात कहीं जा रही है क्योंकि घटना स्थल पर शार्ट-सर्किट जैसी किसी अनहोनी की कोई संभावना नजऱ नहीं आ रही हैं ।

आयकर विभाग के छापे में व्यापारियों ने नहीं किया सरेंडर
Posted Date : 26-Nov-2018 12:02:37 pm

आयकर विभाग के छापे में व्यापारियों ने नहीं किया सरेंडर

रायगढ़, 26 नवंबर । आयकर विभाग व्दारा पिछले दिनों शहर के तीन ज्वेलरी शाप व एक रोलिंग मिल में मारे गये छापे में अब तक कोई अधिकृत धोषणा नहीं की गयी हैं जिसके कारण भ्रम की स्थिती निर्मित हो गयी हैं किसी प्रकार के खुलासा नहीं होने से लोगों में अटकल बाजी का दौर जारी हैं जिसके लिये आयकर विभाग जिम्मेदार हैं जिनकी स्थानिय मिडीया से   दूरी के कारण अफवाहों का बाजार गर्म हैं कल रात आयकर की यह कार्यवाही खत्म हो गयी हैं अधिकारी चारों संस्थानों के दस्तावेज लेकर वहां से निकल गये और अब कार्यालय में स्कूटनी का काम किया जायेगा जिसमें इन व्यपारियों को भी आफिस बुलाकर पुछताछ की जायेगी अधिकारियों की संवादहीनता की वजह कुछ समाचारों में करोडो़ की आय धोषित किये जाने के समाचार छपे लेकिन अब यही अधिकारी इस प्रकार की खबरों से इंकार कर रहें हैं यह स्थिती छापे के दौरान हमेशा बनती हैं अधिकारी जानकारी देने की बजायें बचने का प्रयास करते हैं जिसके कारण गलत जानकारी लोगों को मिलती हैं और वे भ्रम के शिकार हो जाते हैं जिससे व्यापारियों की छबि तो खराब होती हैं साथ ही आयकर विभाग की विश्वसनियता पर भी प्रश्न चिंह लगता हैं इस परिस्थिती के लिये विभाग में लाईजिंग आफिसर की कमी को माना जा रहा हैं जिसके कारण मिडीया को सही जानकारी नहीं मिलती बहरहाल रामभगत लक्ष्मीनारायण एन आर ज्वेलर्स नेतराम लखीराम व सूरज रोलिंग मिल से आज आयकर का तामझाम पुरी तरह समेट लिया गया अब जो होगा आफिस में की जाने वाली जांच के बाद होगा ।

चुनाव में बंटे बर्तन का जाखिरा जप्त
Posted Date : 26-Nov-2018 12:02:17 pm

चुनाव में बंटे बर्तन का जाखिरा जप्त

० पुलिस की छापामारी से लोग सकते में
रायगढ, 26 नवंबर । रायगढ़ विधान सभा चुनाव में व्होटरों को दिये गये समानों की अब बड़े पैमाने पर जप्ती हो रही हैं आज इसी सिलसिले में पुलिस ने  जुटमिल क्षेत्र में  में कयाघाट निवासी भूपेंद्र शैंडे के घर छापा मारकर भारी मात्रा में बर्तन सेट बरामद किये सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा यह कार्यवाही मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर की गयी है । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार इस मामले में कयाघाट निवासी भूपेंद्र शैंडे की भूमिका काफी संदिग्ध है  पुलिस पूछताछ के दौरान किसी भी प्रकार का बर्तन की खरीददारी को लेकर कोई भी बिल प्रस्तुत नहीं किया गया है । ऐसे में इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अभी हाल ही सम्पन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ क्षेत्रीय मतदाताओं को लुभाने  दर्जनों सेट बर्तन किसी विधायक प्रत्याशी द्वारा दिये गये हैं  जो कि  पुलिस व प्रशसान की सख्त व्यवस्था के कारण लोगों में बाटे नहीं जा सकें । बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा हर संभावित एंगल के मद्दे नजऱ मकान मालिक से गहन पूछताछ की जा रही हैं ।इसी तरह धर्मजयगढ़ में भी शराब कबंल साड़ी व अन्य सामानों का जाखिरा पुलिस ने जप्त किये हैं विदित हैं की  20 नवंबर को हुये मतदान के पहले कई विधान सभा प्रत्याशियों ने व्होटरों को प्रलोभन देकर व्होट खरिदने के प्रयास किये गये थे उसीका यह नतीजा हैं की बड़े पैमाने पर अवैध समान जप्त हो रहे हैं ।

तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकराई ,चालक घायल
Posted Date : 26-Nov-2018 12:01:51 pm

तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकराई ,चालक घायल

रतनपुर,  26 नवम्बर । बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक अनियंत्रित होकर। कोरबा रोड के ग्राम करण में पेड़ को ठोक ठोकर मार दिया । जिससे कि वह क्षतिग्रस्त हो गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दिया । तब मौके पर पहुंचकर रतनपुर पुलिस ने 60 वर्षीय चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया ।  जिसके पश्चात इस मामले की जांच में जुट गई है ।
रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज दोपहर 3 बजे करीब बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार में कोरबा की ओर जा रही ट्रक क्रमांक – सीजी- 10 – आर -1463 मेलनाडी पुल पास में एक कार को ठोकर मार दिया । जिसके बाद 1 किलोमीटर दूर कर्रा के कोरबा मेन रोड किनारे पर स्थित महुआ के पेड़ को ठोकर मार दिया । जिसके बाद कुछ दूरी पर गुलमोहर की पेड़ थी । उस को ठोकर मार दिया । जिसके चलते ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई ।वहीं इस घटना से ट्रक चालक प्रह्लाद 60 वर्ष  मध्य प्रदेश का निवासी घायल हो गया । जिसे की रतनपुर पुलिस इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई है । वहीं ट्रक चालक को नशे में चूर होना बता रहे है । फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस ट्रक को जप्त करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है ।

आज संविधान दिवस: मुख्यमंत्री ने जनता को दी बधाई
Posted Date : 26-Nov-2018 11:57:31 am

आज संविधान दिवस: मुख्यमंत्री ने जनता को दी बधाई

० महान लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में हमारे महान भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 26 नवंबर ।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि देश के महान लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में हमारे महान भारतीय संविधान की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी लोगों से संविधान की पवित्र भावना के अनुरूप कानून के मार्ग पर चलकर देश में शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता की भावना को और भी अधिक सुदृढ़ बनाने की अपील की है। 
मुख्यमंत्री ने कहा-संविधान में जहां प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार दिया गया है और कई मौलिक अधिकार दिए गए हैं, वहीं इन अधिकारों के साथ-साथ कई मूल कत्र्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। इन कत्र्तव्यों में संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों तथा राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान सहित समस्त संवैधानिक संस्थाओं का आदर करना भी शामिल है। डॉ. सिंह ने कहा-हम सबको राष्ट्र और समाज के व्यापक हित में संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए उसमें बताए गए कत्र्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। 
डॉ. रमन सिंह ने कहा-महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और क्रांतिकारियों के कठिन संघर्षों के बाद देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली और भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की अध्यक्षता में संविधान सभा का और भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान प्रारूप समिति का गठन किया गया। डॉ. अम्बेडकर ने कड़ी मेहनत से संविधान का निर्माण किया, जिसे उन्होंने 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को सौंपा। उसी दिन संविधान सभा में हमारे महान भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया। 

डा. चरणदास महंत परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर
Posted Date : 26-Nov-2018 11:55:07 am

डा. चरणदास महंत परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर

रायपुर, 26 नवंबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. चरणदास महंत इन दिनों चुनावी माहौल से दूर सपरिवार धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। वृंदावन-मथुरा में दर्शन-पूजन के बाद वे अजमेर के लिए निकल गए हैं। 
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद डा. चरणदास महंत इन दिनों परिवार के साथ छुट्टी मनाने धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं। पहले उन्होंने वृंदावन जाकर बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दरबार में माथा टेंका इसके बाद वे मथुरा आदि गए। बताया जाता है कि वे अजमेर के लिए परिवार सहित रवाना हो गए हैं। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी ज्योतसना महंत व पुत्र सूरज महंत भी धार्मिक यात्रा पर हैं। ज्ञात हो कि वरिष्ठ नेता डा. महंत राजनीतिक जीवन में भारी व्यस्तता के बाद भी इस तरह के धार्मिक यात्रा के लिए समय निकाल ही लेते हैं।