राजधानी

रायपुर जिले में 36 आदर्श मतदान केन्द्र मतदाताओं के लिए होंगी बेहतर सुविधाएं
Posted Date : 19-Apr-2019 2:27:06 pm

रायपुर जिले में 36 आदर्श मतदान केन्द्र मतदाताओं के लिए होंगी बेहतर सुविधाएं

रायपुर, 19 अप्रैल ।  रायपुर लोकसभा क्षेत्र में  रायपुर जिले  अंतर्गत आने वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों में 36 मतदान केन्द्रों के आदर्श मतदान केन्द्र घोषित किया गया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. बसवराजु के मार्गनिर्र्देशन में विधानसभा क्षेत्र 47-धरसींवा में 6, 48-रायपुर ग्रामीण, 49-रायपुर नगर पश्चिम, 50-रायपुर नगर उत्तर, 51-रायपुर नगर दक्षिण, 52-आरंग तथा 53-अभनपुर में 5 - 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जा रहे। आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी। इसके अंतर्गत मतदाताओं को लिए टेन्ट लगा कर छाया व बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, प्रवेश व्दार, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हील चेयर व सहायक, मतदाता हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे मतदान केन्द्रों में स्कॉऊट व गाईड के छात्र भी मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

विधानसभा क्षेत्र 47-धरसींवा सेरीखेड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 199 से 202 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1,2,3 व 4 में होगा। नकटी के मतदान केन्द्र क्रमांक 203 व 204 प्राथमिक शाला भवन क्रमांक 1 व 2 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 48-रायपुर ग्रामीण के डुमरतराई के मतदान केन्द्र क्रमांक 222 से 224 को प्राथमिक शाला भवन कमरा नंबर 2,3 व 4 तथा माना बस्ती में मतदान केन्द्र क्रमांक 234 व 235 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कमरा नंबर 1 व 2 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 49-रायपुर पश्चिम के कोटा में मतदान केन्द्र क्रमांक 24 से 28 को विवेकानंद विद्यापीठ कक्ष क्रमांक 2 से 6 तक आदर्श मतदान केन्द्र घोषित किया गया है।  विधानसभा क्षेत्र 50-रायपुर नगर उत्तर के सिविल लाईन में मतदान केन्द्र क्रमांक 181 से 185 को छत्तीसगढ़ क्लब टेबल टेनिस हाल व भाग सिविल लाईन, प्राथमिक शाला भवन श्याम नगर कमरा नंबर 1 से 3 तथा पूर्व माध्यमिक शाला कमरा नंबर 1 में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 51-रायपुर नगर दक्षिण के कंकालीपारा में मतदान केन्द्र क्रमांक 72 व 73 को नवीन सरस्वती कन्या शाला पुरानी बस्ती कमरा नंबर 4 व 5 में तथा हटरीपारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 79, 80 व 81 को नवीन सरस्वती कन्या शाला पुरानी बस्ती कमरा नंबर 1 2 व 3 में आदर्श मतदान केन्द्र होगा।

विधानसभा क्षेत्र 52आरंग के चंदखुरी के मतदान केन्द्र 19 व 20 जो कि प्राथमिक शाला भवन में है उसे आदर्श मतदान केन्द्र घोषित किया गया है । वहीं मंदिर हसौद के मतदान केन्द्र क्रमांक 164,165 व 166 प्राथमिक शाला भवन के कक्ष 2 व 3 में तथा बालक पूर्व माध्यमिक शाला भवन मंदिर हसौद उत्तर को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 53-अभनपुर के पोंड स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 84 व 85 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन के कक्ष क्रमांक 1 व 2 में तथा चंपारण के मतदान केन्द्र क्रमांक 88,89 व 90 जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन चांपाझर के कक्ष क्रमांक 1,2 व 3 में है उसे आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में आगामी 23 अप्रैल को रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान होगा।

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते एक व्यक्ति गिरफ्तार
Posted Date : 16-Apr-2019 2:34:42 pm

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते एक व्यक्ति गिरफ्तार

०-सट्टा-पट्टी व नगदी 77300 सहित 3 मोबाईल फोन व एलईडीटीवी जप्त

रायपुर,16अप्रैल (आरएनएस)। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते पाये जाने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी रुपये व मोबाईल फोन,एवं सट्टा पट्टी सहित एलईडी टीवी ,एक नग टेबलेट जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार आर्शिवाद भवन के पास बैरनबाजार थाना कोतवाली निवासी हेमन्त लुक्कड 51वर्ष पिता स्व.खेमराज लुक्कड को मुखबिर की सूचना पर सोमवार के दिन आईपीएल मैच में रायल चेलेन्जर व मुंबई मैच के दौरान पुलिस ने छापामारकर आनलाईन सट्टा खिलाते पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी 77 हजार 3 सौ रुपये व 3 नग मोबाईल फोन एक नग एलईडी टीवी सहित सट्टा-पट्टी जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 क के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई की गई है।

महासमुंद) वन चौकीदार को मौत के घाट उतारने वाली मादा भालू की हुई मौत
Posted Date : 13-Apr-2019 1:16:06 pm

महासमुंद) वन चौकीदार को मौत के घाट उतारने वाली मादा भालू की हुई मौत

० रेबीज संक्रमण से विचलित हो गया था भालू

महासमुंद।  पिथौरा वन परिक्षेत्र में बुधवार की देर रात ग्राम जम्हर निवासी चमार सिंह ध्रुव को मौत के घाट उतारने वाले मादा भालू की संदेहास्पद मौत हो गई है। भालू का शव पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जम्हर बीट जंगल के कक्ष क्रमांक-242 में मिला। वन विभाग ने शव का परीक्षण एवं पोस्टमार्टम कराकर वन काष्ठागार में दाह संस्कार कर दिया गया है। वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि भालू विगत 24 घंटे से विचलित नजर आ रहा था। भालू को रेबीज संक्रमण होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

बुधवार की देर रात पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत जम्हर बीट में कक्ष क्रमांक-242 के समीप अपने खेत की रखवाली करने जंगल के रास्ते खेत जा रहे ग्राम जम्हर के चमार सिंह ध्रुव (42) पर दो भालुओं ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भालू पर वन विभाग द्वारा नजर रखी जा रही थी। 24 घंटे के दौरान उसकी गतिविधि संदिग्ध नजर आ रही थी, तथा भालू विचलित हो गया था। आक्रोश में आकर वह पेड़ों एवं पत्थरों तक को काटना प्रारंभ कर दिया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भालू रेबीज का शिकार हो गया था और वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था। शुक्रवार सुबह 10 बजे गोदगोदा नाले के भीतर भालू मृत पड़ा था। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही भालू की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृत मादा भालू की उम्र करीब चार वर्ष है। वन्य प्राणियों पर काम करने वाली  एसओएस की टीम, पशु चिकित्सक तथा वन अधिकारियों की मौजूदगी में मृत भालू का दाह संस्कार किया गया है। इधर, डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी स्थिति रेबीज होने के कारण निर्मित होती है। वन परिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा का कहना है कि टीम मादा भालू पर निगाह रखी हुई थी। उसकी गतिविधि संदिग्ध थी, जिससे अनुमान है कि भालू रेबीज का शिकार हो गया था।

जांच के दौरान बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक साढ़े तीन करोड़ रूपए नकद राशि जब्त
Posted Date : 13-Apr-2019 1:12:29 pm

जांच के दौरान बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक साढ़े तीन करोड़ रूपए नकद राशि जब्त

0 लोकसभा निर्वाचन -2019

0 कांकेर, रायगढ़,कोरबा और जाँजगीर में नकद जब्ती का नहीं खुला खाता

0 आचार संहिता के दौरान निगरानी दलों ने पौने छह करोड़ रूपए की नकद और वस्तु की जब्त

रायपुर, 11 अप्रैल (आरएनएस)। प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जाँच जारी है। जाँच दलों ने निगरानी के दौरान सबसे अधिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में अवैध नकद तथा वस्तु जब्त किया है। वहीं जाँच के दौरान अब तक कांकेर, कोरबा, रायगढ़ तथा जाँजगीर में कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा सतत जाँच अभियान चलाया जा रहा है।

प्रदेश में अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह आँकड़ा बढक़र पौने छह करोड़ रूपए हो गया है। निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रही है जिसमें 10 अप्रैल तक 5 करोड़ 74 लाख 24 हजार 949 रूपए की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है। इसमें 4 करोड़ 78 लाख 26 हजार 605 रूपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है। इसमें आयकर विभाग ने 4 करोड़ 28 हजार रूपए जब्त किए हैं वहीं पुलिस विभाग ने जाँच के दौरान 78 लाख 98 हजार 605 रूपए जब्त किया गया है ।

निगरानी के दौरान बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक नकद 3 करोड़ 56 लाख रूपए जब्त किय गया है वहीं अन्य सामग्रियों को मिलाकर कुल 3 करोड़ 84 लाख 27 हजार 156 रूपए की जब्ती की गई है। जबकि चार लोकसभा क्षेत्रों कोरबा, रायगढ़,कांकेर तथा जाँजगीर में अब तक कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है। बस्तर के बाद दुर्ग में 29 लाख 15 हजार 600 रूपए , महासमुंद में 20 लाख 74 हजार 500 रूपए,रायपुर में 19 लाख 44 हजार 600 रूपए,राजनांदगाँव में 9 लाख 84 हजार,505 रूपए,सरगुजा में 8 लाख 17 हजार 400 रूपए तथा बिलासपुर में एक लाख 90 हजार रूपए जब्त किए गए हैं।                         

10 अप्रैल तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 4 करोड़ 79 लाख 26 हजार 605  रूपए नकद शामिल है, वहीं इस दौरान 5 हजार 356 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 9 लाख 61 हजार 799 रूपए है। सघन जाँच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप,  साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 68 लाख 77 हजार 045 रूपए है। साथ ही 16 लाख पचास हजार रूपए के आभूषण तथा रत्न भी शामिल हैं।

रेखा नायर को काम पर लौटने नोटिस जारी
Posted Date : 03-Apr-2019 12:18:08 pm

रेखा नायर को काम पर लौटने नोटिस जारी

0-आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी है रेखा नायर 
0-रेखा नायर पर ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा 
0-आय से अधिक संपत्ति का दर्ज है मामला 

रायपुर, 03 अप्रैल । एसीबी-ईओडब्ल्यू में आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी रेखा नायर को 7 दिनों के भीतर काम पर लौटने के लिए एक बार फिर से नोटिस जारी किया गया है। 
सूत्रों की माने तो ईओडब्ल्यू के डीजी बीके सिंह ने जहां समाचार पत्रों में सार्वजनिक ईश्तहार प्रकाशित करवाते हुए रेखा नायर को काम पर लौटने कहा है तो वहीं रेखा नायर को विभागीय तौर पर भी काम पर लौटने के लिए कई बार नोटिस जारी हो चुका है। ज्ञात हो कि करीब चार साल तक ईओडब्ल्यू में पदस्थ रहे आईपीएस अफसर और वर्तमान में निलंबन का दंश झेल रहे आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के पास आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। अब तक की जांच-पड़ताल में यह स्पष्ट हो चुका है कि रेखा नायर के पास 3 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है। ईओडब्ल्यू की टीम उसकी सपंत्ति की जांच कर रही है। अभी कुछ समय पूर्व ही एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने भिलाई में रेखा नायर के ठिकानों पर दबिश दी थी। इसके बाद विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके नरदाहा स्थित फार्म हाउस में दबिश दी थी। 

चुनाव जीतने के लिए चांद का वादा कर देती है कांग्रेस
Posted Date : 26-Mar-2019 11:15:14 am

चुनाव जीतने के लिए चांद का वादा कर देती है कांग्रेस

0-न्याय स्कीम पर बोले नीति आयोग उपाध्यक्ष
नईदिल्ली ,26 मार्च । लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया कि यदि जीते तो देश के 20 फीसदी यानी 5 करोड़ गरीबों को प्रति माह 6, 000 रुपये दिये जाएंगे. कांग्रेस ने इसे न्याय यानी न्यूनतम आय योजना का नाम दिया है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी इसे कोरा वादा करार दे रही है.
सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष के ऐलान के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की. राजीव ने कहा कि यह योजना कभी लागू नहीं होगी. उन्होंने ट्वीट किया - यह सच है कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पहले भी लोगों से चांद का वादा कर चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक स्कीम का ऐलान किया है कि जो राजकोषीय अनुशासन को तोड़ देगा. इससे काम न करने का चलन बढ़ेगा. यह कभी लागू नहीं हो सकता.
राजीव कुमार ने कहा कि मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम जीडीपी का 2 फीसदी और कुल बजट का 13 फसदी होगा. इससे लोगों की असली जरूरतों की पूर्ति नहीं हो सकेंगी. राजीव ने  ट्वीट किया कि कांग्रेस पार्टी ने साल 1971 में गरीबी हटाओ, साल 2008 में ओआरओपी और साल 2013 में चुनाव जीतने के लिए फूड सिक्योरिटी बिल का ऐलान किया था लेकिन इनमें से कोई भी पूरा नहीं कर सकी. ऐसा ही मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम के साथ होगा.
वहीं कांग्रेस ने मंगलवार को न्यूनतम आय को लेकर नया ऐलान किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह जानकारी दी. सुरजेवाला ने कहा कि 72,000 रुपए घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बताएं कि वह इसके पक्ष में हैं या विरोध में.
सुरजेवाला ने कहा कि, यह कांग्रेस की गरीबी मिटाओ न्याय यात्रा की इस देश में नई शुरुआत है. गरीब से न्याय और गरीब को न्याय- यही है न्याय यानी न्यूनतम आय योजना. प्रेस वार्ता में सुरजेवाला ने दावा किया कि कांग्रेस सरकारों ने स्वतंत्रता के बाद भारत की गरीबी को 70त्न से घटाकर 22त्न कर दिया. उन्होंने कहा कि हम शेष भारत में 22त्न गरीबी को दूर करने के लिए काम करेंगे.