राजधानी

  नगर निगम आयुक्त ने किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, तेलीबांधा, सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण
Posted Date : 13-Feb-2019 10:50:17 am

नगर निगम आयुक्त ने किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, तेलीबांधा, सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण

रायपुर, 13 फरवरी । नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने तेलीबांधा तालाब शुद्धिकरण हेतु जैविक पद्धति से होने वाले जल उपचार संयंत्र की स्थापना की तैयारियों सहित रावांभाठा स्थित जल संयत्र, सरोना ट्रेचिंग ग्राउंड, टिकरापारा में संचालित नगर निगम के मोटर वर्कशॉप का निरीक्षण किया। कमिश्नर  तायल दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र का भी औचक निरीक्षण कर डोर-टूॅ-डोर कचरा संग्रहण में लगे वाहनों, उनकी टायमिंग आदि की भी जानकारी ली। इस दौरान अपर आयुक्त  अविनाश भोई सहित संबंधित जोन कमिश्नर व नगर निगम के कार्यपालन अभियंता व अन्य अधिकारी भी साथ थे।
तायल रावांभाठा स्थित जल शोधन संयंत्र की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली एवं आसन्न ग्रीष्म ऋतु में निर्बाध जल आपूर्ति हेतु की जा रही तैयारियों को देखा। उन्होंने जलशोधन क्षमता के विस्तार योजना के तहत बन रहे नए फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया एवं किए जा रहे प्रबंधो की जानकारी ली। मोटर वर्कशॉप के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंडम गाडिय़ो की नीलामी करने एवं उपयोग में लाए जा सकने वाले वाहनों के मरम्मत के लिए निविदा प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए हैं।
तायल डी.डी. नगर वार्ड में रामकी कंपनी द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गीले, सूखे कचरे के पृथक्करण के साथ ही हर घर से कचरे के निपटान का कार्य पूरी गंभीरता से किया जाए एवं वाहन प्रचालन की नियमित मॉनिटरिंग कर टाइमिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि गाडिय़ों का संचालन नियमित रूप से किया जाए एवं यदि मेटनेंस या गाडिय़ों के बिगडऩे की दशा में वैकल्पिक वाहन का उपयोग कर कचरा संग्रहण किया जाए। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के नोडल आधिकारी हरेंद्र साहू ,स्वास्थ्य अधिकारी डाँ बी.के मिश्रा, जोन कमिश्नर हेमंत शर्मा, कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर व एस. पी. त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
तेलीबांधा तालाब में जैेविक पद्धति से फ्लोटिंग गार्डेन्स द्वारा तालाबों की सफाई का भी उन्होंने निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी के मैनेजर प्रमोद भास्कर, नीरी व भेल के अधिकारियों ने बताया कि जैविक उपचार से प्रदेश में पहली बार तालाबों की सफाई की जा रही हैं। इससे जहां एक ओर तालाब की गहराई बढ़ेगी, वहीं तालाब में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी और जलीय जीव के लिए यह पद्धति लाभदायी है। विगत 25 दिसंबर से 3 माह के लिए यह प्लांट ट्रायल रन में शुरू कर दिया गया है, इसका पांच वर्षों तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड करेगा।आकर्षक लैंड स्केपिंग से इस क्षेत्र को आकर्षक स्वरूप देने के साथ इस प्रणाली के बाद तालाब के पानी से आने वाली बदबू से भी निजात मिलेगी। 

 शिक्षक ने छात्र को डस्टर से मारकर सिर फोड़ा, मामला दर्ज
Posted Date : 13-Feb-2019 10:48:35 am

शिक्षक ने छात्र को डस्टर से मारकर सिर फोड़ा, मामला दर्ज

रायपुर, 13 फरवरी । राजधानी के गुढिय़ारी स्थित एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र को डस्टर से मारकर सर फोड़ देना का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी बनाया गया शिक्षक फिलहाल फरार बताया जा रहा है। 
मिली जानकारी के अनुसार मामला गुढिय़ारी स्थित महावीर स्कूल का है। स्कूल के कक्षा छठवीं में पढऩे वाले आदित्य यादव का कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी पेन नीचे गिरने पर वे उसे लेने टेबल के नीचे झुका और क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक को ये लगा कि वे पढ़ाई में ध्यान नहीं दे रहा था। इस बात से नाराज शिक्षक ने अपने पास रखा डस्टर उठाया और फेंक मारा, जिससे बच्चे का सर फट गया और क्लास में ही उसके सर से खून बहने लगा. इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को अस्पताल ले जाने और परिजनों को मामले की सूचना देना जरूरी नहीं समझा और स्कूल ही खुद प्राथमिक उपचार कर उसे उसके घर के बाहर छोड़ दिया. घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद बच्चा जब बेहोश हो गया तब मां दौडक़र उसके पास आई तो देखा कि उसका सर फट गया है और उसके सर से खून भी निकल रहा है. किसी तरह मां ने बच्चे को बेहोशी की हालत से बाहर लाया और सर फटने की वजह पूछी. इसके बाद तत्काल मां ने बच्चे के पिता को फोन किया इसके बाद परिजन सीधे गुढिय़ारी थाने पहुंचे, जहां से बच्चे का मुलायजा कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले के बाद स्कूल शिक्षक फरार बताया जा रहा है।   

 सुरक्षा सप्ताह का समापन न्यू सर्किट हाउस में संपन्न
Posted Date : 11-Feb-2019 12:37:37 pm

सुरक्षा सप्ताह का समापन न्यू सर्किट हाउस में संपन्न

रायपुर, 11 फरवरी । 30 वॉं सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन न्यू सर्किट हाउस के कांफ्रेस हॉल सिविल लाईन में श्रीमती नीतु कमल, पुलिस अधीक्षक रायपुर के आतिथ्य में संपन्न हुआ । समापन समारोह में रेणुका श्रीवास्तव अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, मणीशंकर चंद्रा उप पुलिस अधीक्षक लाईन एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष सिंधानियॉ एवं टीम, सुरक्षित भव: फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप धुप्पड़ एवं टीम, हेल्प्ंिाग हैण्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय एवं टीम, मारूति सुजुकी ड्रायविंग स्कूल के संचालक प्रसाद मेहेर, शासकीय आईटीआई माना के प्राचार्य तथा आदर्श विद्या मंदिर, प्रो0 जे0एन0 पांडे स्कूल, बालाजी विद्या मंदिर देवेन्द्र नगर, विवेकानंद विद्यापीठ कोटा एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल डुंडा के शिक्षक व छात्र-छात्राएॅ, यातायात में नि:शुल्क सेवा प्रदाय करने वाले ट्राफिक वार्डन व नागरिकों व पुलिस को सहयोग करने वाले आटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ आटो चालक गण उपस्थित थे। 
30 वॉ सडक़ सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी लोगों तक पहुॅचाने के लिए सडक़ सुरक्षा सप्ताह दिनांक 04.02.2019 से 10.02.2019 तक आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह पर हम सभी एकत्रित हुए है। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदाय करने के लिए रायपुर पुलिस के अतिरिक्त रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन, परिवहन विभाग, आईटीआई माना, मारूति ड्राईविंग स्कूल, स्काई आटोमोबाईल, ब्लू लाईन टीएमटी, सुरक्षित भव: फाउण्डेसन, हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेसन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, एड एजेंसिंयो, ट्राली होर्डिग्स, सिनेमाघरों/मल्टी प्लैक्सों में हेलमेट एड विज्ञापन, शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं,  एलईडी विज्ञापन, रेडियो चैनल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रिॉनिक मिडिया सभी का सहयोग प्राप्त हुआ जिन्हे धन्यवाद देते हुए कहा गया कि सडक़ सुरक्षा एक सतत् प्रक्रिया है इसे 07 दिन चलाकर समाप्त किया जाना उचित नही है जिस प्रकार सहयोग और साथ सभी संस्थाओं का सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान मिला, उसी प्रकार हमेशा आप लोगों का सहयोग प्राप्त होगा तभी शहर में यातायात का अनुशासन स्थापित करने और सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने में पुलिस को सफलता मिल सकती है।  
समापन समारोह पर सभी सहयोगी संस्थाओ, गैर सरकारी संस्था, पुलिस के सहयोगी आटो चालकों, ट्राफिक वार्डन एवं रंगोली, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा सडक़ सुरक्षा सप्ताह के जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस के अधिकारी व जवान को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। 
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस परेड ग्राउंड में शैक्षणिक संस्थानों के बसों का मैकनिकल जांच/दस्तावेज की जांच, छ0ग0 राजपत्र में स्कूल बसों के लिए दिए गये निर्देशों की जांच तथा चालक एवं परिचालकों का नि: शुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 23 शैक्षणिक संस्थान  एमजीएम स्कूल-07, रेयान इंटरनेशनल-23, एनएचगोयल स्कूल-22, केपीएस स्कूल-50, डीपीएस-46, मदर्स प्राईड-07, इंडसवल्र्ड स्कूल-04, केम्पियन स्कूल-04, संतज्ञानेश्वर स्कूल-01, होली क्रास बैरनबाजार-03, आईटीएम यूनिवर्सिटी के -08, बीआईटी कालेज के 05, बीएसएस प्रणवानंद अकादमी-08, एमएमसिटी कालेज-03, माता सुंदरी स्कूल-01, कलिंगा यूनिवर्सिटी से-16, हिदायतुल्ला कालेज-02, द्रोणाचार्य स्कूल-05, प्ले होम हाईट्स सड्डू-04, ब्राईटन-15, दिशा कालेज-03, सेंट्रल कालेज -01, गुजराती स्कूल-01, कुल 239 बसें शामिल हुई। उक्त शामिल शैक्षणिक संस्थानों के बसों में शैक्षणिक संस्थान मदर्स प्राइड-02, केपीएस-07, हिदायतुल्ला-01, दिशा कालेज-03, प्लेहोम हाईट्स-03, बीएसएसप्रणवानंद-01 बस,  कुल  17 स्कूल बसों में दस्तावेजी खामी (लायसेंस व पीयूसी) व मैकनिकल खामियों (हेडलाईट व रिफ्लेक्टर) के कारण कार्यवाही कर 15200=00 रूपये समन शुल्क परिवहन विभाग द्वारा किया गया। 
अपील:- आम नागरिकों से अपील है अपने एवं अपनों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। 

सीए पीयूष गोलछा और इंजीनियर नवनीत बोथरा दीक्षा ग्रहण कर जैन मुनि बनेंगे
Posted Date : 10-Feb-2019 12:07:18 pm

सीए पीयूष गोलछा और इंजीनियर नवनीत बोथरा दीक्षा ग्रहण कर जैन मुनि बनेंगे

रायपुर, 10 फरवरी । सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा ने बताया कि रविवार 10 फरवरी को कैवल्यधाम तीर्थ में छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आए हुए सैकड़ों दर्शनार्थियों के समक्ष दीक्षा ग्रहण करने वाले राजनांदगांव के मुमुक्षु पियुष गोलछा (सीएसीएस) एवं कवर्धा के मुमुक्षु नवनीत बोथरा (बीईकम्प्युटर साईंस) आध्यात्म योगी विद्वान जैन संत महेन्द्र सागर जी एवं युवानीषी संत मनीषसागरजी के मुखारवृन्द से मंत्रोच्चारण के साथ जैन धर्म की दीक्षा अंगीकार कर जैन साधु के रूप में परीणित होने जा रहे हैं जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। बरलोटा ने नवदीक्षित होने जा रहे संतों के ज्ञान, दर्शन एवं चरित्र में उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना की है। बरलोटा ने बताया कि इस पावन प्रसंग पर मरूधर ज्योति पूज्या मणिप्रभाश्रीजी के अलावा अनेक संतों एवं साध्वियों के दर्शनों का भी अपसर प्राप्त होगा।

तेज रफ्तार स्कार्पियों ने घर के बाहर खड़ी दो ऑटों व बिलजी पोल को मारी टक्कर ,रिपोर्ट दर्ज
Posted Date : 08-Feb-2019 11:45:28 am

तेज रफ्तार स्कार्पियों ने घर के बाहर खड़ी दो ऑटों व बिलजी पोल को मारी टक्कर ,रिपोर्ट दर्ज

०-घटना में स्कार्पियों चालक गंभीर रुप से हुआ घायल
रायपुर,08 फरवरी । तेज रफ्तार स्कार्पियों चालक ने बोरियाखुर्द टिकरापारा के पास अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी ऑटो रिक्सा को टक्कर मारने के बाद बिजली की पोल से टकरा गया जिससे बिजली का पोल गिर गया व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा तरुण बाजार सतनाम भवन के पास तेज रफ्तार स्कार्पियों सीजी 04एम एच 2578 का चालक ने अनियंत्रित होकर घर के बाहर खड़ी ऑटो व बिजली पोल को टक्कर मार दिया जिससे दो ऑटो सीजी 04 एच एल 5837 व सीजी 04 एच डब्लू 1466 क्षतिग्रस्त हो गई स्कार्पियों की स्पीड इतना ज्यादा था कि बिलजी का पोल टकराने के बाद गिर गया व स्कार्पियों का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में ईश्वर बघेल ने थाने में दर्ज करायी है। 

तेज रफ्तार स्कार्पियों ने घर के बाहर खड़ी दो ऑटों व बिलजी पोल को मारी टक्कर ,रिपोर्ट दर्ज
Posted Date : 08-Feb-2019 11:45:28 am

तेज रफ्तार स्कार्पियों ने घर के बाहर खड़ी दो ऑटों व बिलजी पोल को मारी टक्कर ,रिपोर्ट दर्ज

०-घटना में स्कार्पियों चालक गंभीर रुप से हुआ घायल
रायपुर,08 फरवरी । तेज रफ्तार स्कार्पियों चालक ने बोरियाखुर्द टिकरापारा के पास अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी ऑटो रिक्सा को टक्कर मारने के बाद बिजली की पोल से टकरा गया जिससे बिजली का पोल गिर गया व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा तरुण बाजार सतनाम भवन के पास तेज रफ्तार स्कार्पियों सीजी 04एम एच 2578 का चालक ने अनियंत्रित होकर घर के बाहर खड़ी ऑटो व बिजली पोल को टक्कर मार दिया जिससे दो ऑटो सीजी 04 एच एल 5837 व सीजी 04 एच डब्लू 1466 क्षतिग्रस्त हो गई स्कार्पियों की स्पीड इतना ज्यादा था कि बिलजी का पोल टकराने के बाद गिर गया व स्कार्पियों का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में ईश्वर बघेल ने थाने में दर्ज करायी है।