राजधानी

 लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां शुरू : कलेक्टर की अनुमति के बिना अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर नही जा सकेंगे
Posted Date : 08-Feb-2019 11:27:15 am

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां शुरू : कलेक्टर की अनुमति के बिना अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर नही जा सकेंगे

रायपुर, 08 फरवरी । लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.बसवराजु एस. ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि संचालनालय एवं जिला स्तर पर तथा जिले के अंतर्गत समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय ईकाईयों व उपक्रमों के अमलों के अवकाश स्वीकृति के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकृत किया गया है। अत: कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। 

श्री सुदर्शन संस्थानम के लिए आबंटित जमीन में बिल्डर के इशारे पर हुई तोडफ़ोड: सीमा तिवारी
Posted Date : 02-Feb-2019 12:54:39 pm

श्री सुदर्शन संस्थानम के लिए आबंटित जमीन में बिल्डर के इशारे पर हुई तोडफ़ोड: सीमा तिवारी

0  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने किया दुव्र्यवहार
रायपुर, 02 फरवरी । रावांभाठा प.ह.नं. 110 रा.नि.म. धरसींवा तहसील व जिला रायपुर स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 153, 166 एवं 169 का भाग रकबा 1.820 हेक्टेयर (4.50 एकड़) में प्रस्तावित श्री सुदर्शन संस्थानम परिसर में निर्माण हेतु आंबटित की गई थी। जिस पर बिल्डर अनुज अग्रवाल के इशारे पर हुई तोडफ़ोड़ और अवैध कब्जे की कोशिश बाउंड्रीवाल तोडक़र की गई। जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार धरसींवा अमित बैग एवं पटवारी रावांभाठा दिलीप नायक से की गई। बावजूद इसके अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। यह आरोप प्रशासनिक अधिकारियों पर प्रेस क्लब रायपुर में हुई पत्रकारवार्ता में धर्मसंघपीठ परिसीद एवं आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री एवं प्रदेशाध्यक्ष सीमा तिवारी ने लगाया। वार्ताकारों ने बताया कि उक्त संस्थान का निर्माण पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती के निर्देश पर किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करने पर एवं ज्ञापन सौपने पर उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 31 जनवरी को हुई उक्त घटना की खमतराई थाने में बकायदा एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। घटना की जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कलेक्टर रायपुर, पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं मुख्यनगर पालिका अधिकारी बिरगांव को ज्ञापन सौंपकर की गई है।  कार्यवाही नहीं होने पर हिन्दू संगठनों के सहयोग से उक्त घटना का कड़ा विरोध किया जायेगा। 
 चंगोराभाठा में सराफा कारोबारी से लूटपाट करने वाले आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं
Posted Date : 02-Feb-2019 12:52:09 pm

चंगोराभाठा में सराफा कारोबारी से लूटपाट करने वाले आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं

0-सीसीटीवी फुटेच खंगाल रही पुलिस 
रायपुर, 02 फरवरी । राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में बीती रात को सराफा कारोबारी को गोली मारकर गहनों की लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात बाइक सवार आरोपियों का अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए घटना स्थल से लेकर आरोपियों के भागने वाले रास्ते के सभी सीसीटीवी फूटेच खंगाल रही है। 
राजधानी में लूटपाट की घटनाएं एक बार फिर बढऩे लगी है। कल रात करीब 8 एवं 9 बजे के बीच हुई सराफा कारोबारी से लूटपाट की घटना ने का छग चेम्बर ने भी कड़ी निंदा की है। इस घटना से कारोबारियों में डर दिखने लगा है। हालांकि पुलिस वारदात में शामिल आरोपियों को पकडऩे के लिए सरगर्मी से काम रही है। घटना स्थल से लेकर आरोपीगण जिस रास्ते से भागे थे उन रास्तो के तमाम सीसीटीवी फुटेच खंगाले जा रहे है ताकि किसी भी सूरत में जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके। इस वारदात में आरोपियों द्वारा की फायरिंग में घायल हुए सराफा कारोबारी यशराज सोनी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। चूंकि वारदात के समय तीनों आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था इसलिए उनकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेच एवं अन्य सुराग की तलाश में जुटी हुई है।

राजस्व पखवाड़ा : आरंग शिविर में मौके पर ही 55 राजस्व प्रकरणों का निराकरण
Posted Date : 02-Feb-2019 12:37:49 pm

राजस्व पखवाड़ा : आरंग शिविर में मौके पर ही 55 राजस्व प्रकरणों का निराकरण

रायपुर, 02 फ रवरी । आम जनता की राजस्व संबंधी समस्याओं जैसे नामांतरण, बंटवारा, ऋण पुस्तिका आदि के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. के निर्देशन पर जिले में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आरंग में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरंग विनायक शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमला द्वारा आरंग और उसमें सम्मिलित ग्राम फरफौद, अकोलीखुर्द, सरसट्टी, छतौना, कोरहाडीह और खपरी के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में अविवादित नामान्तरण के पांच, अविवादित बंटवारा के तीन, सीमांकन तथा अतिक्रमण का एक-एक, ऋण पुस्तिका अद्यतीकरण के 9, जाति प्रमाण पत्र के 24, मूल निवास प्रमाण पत्र के 4 तथा आय प्रमाण पत्र के 7 इस तरह कुल 55 आवेदनों का निराकरण किया गया। राजस्व पखवाड़ा शिविर के अंतर्गत तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सरपंच एवं अन्य ग्रामवासियों के समक्ष प्रकरणों का निराकरण किया गया। मूलचंद चोपड़ा, बंजारे बाबी, पटवारी प्रेमलाल साहू, सरंपच हेमंत चंद्राकर आदि उपस्थित थे।   

सहायक शिक्षक फेडरेशन एलबी ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर   दिया धरना
Posted Date : 01-Feb-2019 12:28:11 pm

सहायक शिक्षक फेडरेशन एलबी ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

रायपुर, 01 फरवरी । शिक्षाकर्मियों की मांग पूर्ण नहीं होने पर आज सहायक शिक्षक फेडरेशन एलबी ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर बूढ़ापारा धरना स्थल में एक दिवसीय धरना दिया। फेडरेशन के संयोजक शिव सारर्थी, राकेश साहू, रंजीत बैनर्जी ने चर्चा करते हुए बताया कि 4 सूत्रीय मांगों के तहत तत्कालीन रमन सरकार द्वारा क्रमोन्नति वेतन मान, पदोन्नति वेतन विसंगति, समयमान वेतनमान से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं किया जिसके चलते प्रदेश के 1 लाख 9 हजार शिक्षा कर्मी उक्त लाभों से वंचित है। उन्होंने कहा कि अब एलबी शिक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 4 सूत्रीय मांगें तत्काल पूर्ण करने का आग्रह करते है। संयोजन ने बताया कि पुनरीक्षित समयमान, वेतनमान के पूर्व 5 हजार बेसिक एवं एक वर्ष उपरांत 5150 में 1.86 का गुणांक करके पुनरीक्षित वेतनमान 9300 + 4200 ग्रेड पे में निर्धारित होना है। सातवां वेतनमान रमन सरकार ने नहीं दिया था। लगातार 3-4 साल तक आंदोलन करने के बाद भी मांगें पूर्ण नहीं हुई जिसके चलते अब तक मांगे पूर्ण नहीं हुई है। 1 माह कांग्रेस सरकार का बीतने के उपरांत भी एलबी शिक्षकों की समस्यां का समाधान नहीं हुआ है। दोपहर बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्तमांगे पूर्ण करने की अपील की जायेगी। 
लोकसेवा गारंटी के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में
Posted Date : 01-Feb-2019 12:07:43 pm

लोकसेवा गारंटी के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में

रायपुर, 01 फरवरी । डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ ने जिले के सर्वविभाग प्रमुख को निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संभागायुक्तों द्वारा प्रति सप्ताह सोमवार को लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की समीक्षा की जाकर जिलेवार स्थिति का विवरण शासन को प्रेषित किया जाए। साथ ही आवेदनों के निराकरण में हो रहे विलंब के कारणों की जानकारी भी दी जाए एवं आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करने हेतु कहा है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की जानकारी प्रत्येक शनिवार पूर्वान्ह 11 बजे तक कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ में एक प्रति एवं एक प्रति आयुक्त बिलासपुर संभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें।