राजधानी

दहेज प्रताडऩा: पति के खिलाफ मामला दर्ज
Posted Date : 16-Feb-2019 11:05:43 am

दहेज प्रताडऩा: पति के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर, 16 फरवरी । शराब के नशे में पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने वाले आरोपी के खिलाफ गुढिय़ारी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पीडि़ता महिला ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। 
मौलीपारा तेलीबांधा निवासी 22 वर्षीय पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका पति आये दिन शराब के नशे में उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडऩा देता है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलस ने आरोपी के खिलाफ धारा 498 ए,294,323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

 रंगमंच निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी
Posted Date : 15-Feb-2019 10:57:29 am

रंगमंच निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी

रायपुर, 15 फरवरी । सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा की अनुशंसा पर तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत जोता में रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।

 रंगमंच निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी
Posted Date : 15-Feb-2019 10:57:29 am

रंगमंच निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी

रायपुर, 15 फरवरी । सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा की अनुशंसा पर तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत जोता में रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण 15 को
Posted Date : 13-Feb-2019 11:22:00 am

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण 15 को

रायपुर, 13 फरवरी ।  नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस के सामने निगम उद्यान परिसर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री वर्ष 2013 के झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा निगम सामान्य सभा के संकल्प के अनुरूप स्थापित की जा रही है। शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर निगम संस्कृति विभाग के 15 फरवरी 2019 को दोपहर 1 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। महापौर प्रमोद दुबे ने निगम मुख्यालय भवन के सामने गार्डन में शहीद शुक्ल की प्रतिमा स्थापित करने जोन 7 द्वारा तैयार करवाये जा रहे पैडस्टल के काम की प्रगति को प्रत्यक्ष वहां पहुंचकर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष राधेष्याम विभार, पार्षद सतीष जैन, अमित दास, जोन 7 कमिष्नर विनोद देवांगन, सहायक अभियंता राजेष राठौर, उपअभियंता नरेष साहू की उपस्थिति में देखा। महापौर दुबे ने पहली प्राथमिकता बनाकर पैडस्टल निर्माण सहित प्रतिमा स्थापना का कार्य शीघ्रता से गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाना सतत मॉनिटरिंग कर सुनिष्चित करवाने के निर्देष जोन 7 कमिष्नर देवांगन को दिये। 
यहां यह विषेष उल्लेखनीय है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का श्रद्धासुमन सहित समर्पित करने का कार्य श्रीमती सरला विद्याचरण शुक्ल करेंगी। 15 फरवरी को दोपहर 1 बजे शहीद विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के मंत्री सर्वटी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, डॉ. षिव कुमार डहरिया, मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, गुरू रूद्र कुमार, जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, उमेष पटेल, श्रीमती अनिला भेडिया, राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रमोद दुबे, दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, पष्चिम विधायक विकास उपाध्याय, निगम सभापति प्रफुल्ल विष्वकर्मा, निगम नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड, संस्कृति विभाग अध्यक्ष राधेष्याम विभार, राजस्व विभाग अध्यक्ष एजाज ढेबर उपस्थित रहेंगे। 

पुरानी रंजिश में मां व बेटी के साथ मारपीट ,रिपोर्ट दर्ज
Posted Date : 13-Feb-2019 11:04:00 am

पुरानी रंजिश में मां व बेटी के साथ मारपीट ,रिपोर्ट दर्ज

रायपुर, 13 फरवरी । पुरानी रंजिश के चलते महिला व उसके बेटी के साथ मारपीट किये जाने की रिपोर्ट पुलिस ने सिविल लाईन थाने में दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार न्यू शान्ति नगर सिविल लाईन रायपुर निवासी कंचन बाथम 42 वर्ष राजेश बाथम ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पूर्णिमा सिंह व अनुराग सिंह एवं भावना ,त्रिवेणी बाई ,सकुंतला परमार न्यू शान्ति नगर ने फर्सी गली निवासी ने पुरानी रंजिश के चलते ेमुझे व मेरी बेटी को गाली-गलोज करते हुये मारपीट कर चोट पहुंचाया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 147,294,506,323 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।

 प्रांतीय छत्तीसगढ़ साहित्य समिति रायपुर का वार्षिक सम्मेलन 17 को
Posted Date : 13-Feb-2019 10:51:49 am

प्रांतीय छत्तीसगढ़ साहित्य समिति रायपुर का वार्षिक सम्मेलन 17 को

रायपुर, 13 फरवरी । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रांतीय छत्तीसगढ़ साहित्य समिति रायपुर का वार्षिक सम्मेलन दूधाधारीमठ स्थित सत्संग भवन में 17 फरवरी रविवार को आयोजित किया गया है। सम्मेलन का शुभारंभ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा दोपहर 2 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष डॉ. जे.आर. सोनी  ने जारी प्रेसविज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्षता राजेश्री महंत राम सुन्दर दास करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केसरी लाल वर्मा, डॉ. विनय कुमार पाठक, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी एवं के.पी. खण्डे, अध्यक्ष गुरुघासीदास साहित्य संस्कृति अकादमी रायपुर होंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. सोनी ने बताया कि सम्मेलन में प्रमुख वक्ता प्रो. डॉ. बिहारी लाल साहू, सेवानिवृत्त प्राचार्य रायगढ़, प्रो. डॉ. अनिल भतपहरी शासकीय महाविद्यालय पलारी, डॉ. पी.सी. लाल यादव सेवा निवृत्त प्राचार्य गंडई राजनांदगांव, प्रो. डॉ. सत्यभामा आडिल्य सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष हिन्दी रायपुर एवं डॉ. सुधीर शर्मा सहायक प्राध्यापक भिलाई उपस्थित श्रोताओं को छत्तीसगढ़ी साहित्य के विकास के उन्नयन एवं सृजन यात्रा के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव देंगे। सम्मेलन में प्रमुख छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों को   स्मरण करते हुए उनके छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास में किये गये योगदान को रेखांकित किया जायेगा। स्व. सुशील यदु, स्व. केयूरभूषण, स्व. डॉ. बल्देव साव, स्व. लक्ष्मण मस्तूरिहा एवं स्व. राकेश सोनी द्वारा उपन्यासकार समीक्षक लोकगीतकार एवं फिल्म निर्माता के रुप में दी गई सेवाओं को याद किया जायेगा। सम्मेलन में शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन में डॉ. रामेश्वर वैष्णव, डॉ. निरुपमा शर्मा, सीता राम साहू, श्याम पैरी, रमेश विश्वहार, राजेश चौहान, आत्माराम कोसा, रामनाथ साहू, मीरअली मीर, शकुंतला तरार, उर्मिला देवी, मीना बंजारे सहित रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, खपरी एवं आरंग सहित अनेक जिलों से बड़ी संख्या में दिग्गज कवि पहुंचकर उपस्थित श्रोताओं के मध्य छत्तीसगढ़ी काव्य सौष्ठव की ताकत को प्रतिपादित करेंगे।