राजधानी

राजधानी में पुलिस ने अभियान चलाकर 8 लोगों से 106 पाव शराब किया जप्त
Posted Date : 19-Mar-2019 12:09:55 pm

राजधानी में पुलिस ने अभियान चलाकर 8 लोगों से 106 पाव शराब किया जप्त

०-अवैध शराब ले जाते पकड़ाये
रायपुर, 19 मार्च । होली के मद्देनजर पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जांच के दौरान अवैध शराब पाये जाने पर 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 63 पाव अंग्रेजी व 43 पाव देशी कुल 106 पाव शराब जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मिलेनियम पास न्यू राजेंद्रनगर रायपुर निवासी रोशन ताण्डी 19 वर्ष पिता जयराम ताण्डी को कटोरातलाब बुढी माई मंदिर के पास जांच के दौरान 15 पाव अंग्रेजी शराब जप्त कर युवक को गिरफ्तार किया है। इसी तरह चांदनी चौक पास कोतवाली रायपुर निवासी रूपराम वर्मा 27 वर्ष पिता राजेंद्र वर्मा को चांदनी चौक ढाल के पास 12पाव अंग्रजी शराब जांच के दौरान पाये जाने पर गिरफ्तार किया है। व गोगांव गुढियारी रायपुर निवासी नाबालिग युवक को एमजी रोड दत्ता ड्रायक्लिनर्स के पास 8 पाव अंग्रेजी शराब के साथ मौदहापारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एवं  हीरापुर यदूवंशी चौक के पास आरोपी के कब्जे से 28 पाव अंग्रेजी शराब पाए जाने पर विक्की साहु 35 वर्ष पिता रामाधार साहु यदुवंशी चौक के पास जांच के दौरान 28 पाव अंग्रेजी शराब पाये जाने पर मुजगहन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में जांच के दौरान भाठागांव चौक व शीतला मंदिर के पास 43 पाव देशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 34-1 के तहत आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सूने मकान का ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने का चैन व अंगुठी चोरी
Posted Date : 13-Mar-2019 10:14:37 am

सूने मकान का ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने का चैन व अंगुठी चोरी

रायपुर, 13 मार्च । सूने मकान का ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने,की चैन ,अंगुठी चोरी किये जाने की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कविलाशनगर भनपुरी निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 11 मार्च से 12 मार्च के बीच किसी ने चाचा के घर का ताला तोडक़र कमरे में प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने की चैन व अंगुठी चोरी कर लिया है। चोरी गये जेवर की कुल कीमत 40 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

मोती बाग चौक से एवर ग्रीन चौक तक मार्ग जर्जर, आवाजाही प्रभावित
Posted Date : 03-Mar-2019 12:44:34 pm

मोती बाग चौक से एवर ग्रीन चौक तक मार्ग जर्जर, आवाजाही प्रभावित

0  चिकनीमंदिर एवं अमरदीप टाकिज तक मार्ग चलने योग्य नहीं
रायपुर, 03 मार्च । नगर निगम रायपुर द्वारा जहां स्मार्ट सिटी रायपुर के लिए अनेकों बार प्रेस वार्ताएं लेकर शहर को सजाने की बात कहीं गई है वहीं मोतीबाग चौक से एवर ग्रीन चौक तक एवं एवर ग्रीन चौक से चिकनी मंदिर चौक मालवीय रोड एवं विपरीत दिशा मेें अमरदीप टाकिज की ओर जाने वाले मार्ग में मरम्मतीकरण/डामरीकरण नहीं होने से आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल होते रहते है। शास्त्री बाजार सब्जी एवं फल विक्रेता संघ के सदस्यों ने अनेकों बार जोन कार्यालय में जोन आयुक्त को मार्ग के नवीनीकरण के लिए अवगत कराया है। बावजूद इसके अब तक मार्ग सुधार के मामले में निगम के लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 
गौरतलब है कि शास्त्री बाजार एवं मोतीबाग चौक के बीच मछली मार्केट होने से इस मार्ग में आए दिन बदबू का माहौल रहता है। तिस पर मार्ग उबड़ खाबड़ होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित होती है। स्वयं प्रतिनिधि ने नगर निगम में आयोजित पत्रकारवार्ता में आयुक्त शिव अनंत तायल को अवगत कराया था। साथ ही पूर्व में हुई प्रेसवार्ताओं में महापौर प्रमोद दुबे के भी इस मार्ग की जर्जर अवस्था से अवगत कराया गया है। बावजूद इसके मार्ग के नवीनीकरण नहीं होने पर आसपास के रहवासियों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्र के व्यापारियों एवं रहवासियों ने उक्त मार्ग को तत्काल बनवाने की मांग निगम आयुक्त एवं महापौर से  की है। सब्जी विक्रेता संघ के सदस्यों ने साफ शब्दों में प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान कहा कि उक्त मार्ग का नवीनीकरण/डामरीकरण नहीं किया गया तो वे आगामी लोक सभा चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का बहिष्कार करेंगे। 

चीन, रूस के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के लिए चीन रवाना हुईं सुषमा
Posted Date : 27-Feb-2019 11:19:07 am

चीन, रूस के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के लिए चीन रवाना हुईं सुषमा

नयी दिल्ली,27 फरवरी । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार रात चीन रवाना हो गईं। स्वराज की चीन की यह यात्रा भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तडक़े पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमलों के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढऩे के बीच हो रही है। स्वराज के रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है जिसमें वह उनके साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘एजेंडे पर आतंकवाद निरोध है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के वुझेन रवाना हो गईं। त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही विदेश मंत्री रूस और चीनी विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगी।’’ रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बुधवार को होने वाली इस बैठक में हवाई हमले के अलावा पुलवामा आतंकवादी हमला, पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का मुद्दा प्रमुख रूप से उठने की उम्मीद है। वार्षिक त्रिपक्षीय बैठक में शामिल होने के साथ ही स्वराज बैठक के इतर चीन और रूस के अपने समक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी। कुमार ने कहा कि स्वराज और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के अलावा बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शामिल होंगे।

 

पाक एफ-16, वायुसेना ने मार गिराया
Posted Date : 27-Feb-2019 11:18:18 am

पाक एफ-16, वायुसेना ने मार गिराया

0-एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाक
नई दिल्ली ,27 फरवरी । पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के  कैंप पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद सीमा पर माहौल गर्माता जा रहा है। बुधवार को पाकिस्तान का एक एफ16 फाइटर जेट भारतीय सीमा में घुस गया और बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने बम भी बरसाए। इस बीच भारतीय वायुसेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए पाकिस्तानी के इस विमान को निशाना बनाते हुए इस मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वायुसेना ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान की संदिग्ध गतिविधियों को समय रहते भांप लिया और तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए इसे मार गिया। बताया जा रहा है कि ये विमान पाकिस्तानी सीमा के 3 किलोमीटर अंदर जाकर लाम वैली में गिरा है। इस दौरान एक पैराशूट भी उड़ता हुआ दिखाई दिया है।
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों को रजौरी जिले में स्थित नौशेरा के गांव कलाल में देखे गए, इसके बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। खबर है कि पाकिस्तान जेट्स ने वापस लौटते हुए भी बम गिराए, हालांकि इससे किसी खास नुकसान की खबर नहीं है। 
इस बीच कश्मीर जाने वाली भारतीय कमर्शियल उड़ानों के रद्द होने की खबर है। इंडिगो और स्पाइस जेट ने इस बात की पुष्टि की है। भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़, लेह, अमृतसर और जम्मू कश्मीर में सभी तरह की कमर्शियल उड़ानों पर रोक लगा दी है।वहीं सबकी नजर आज होने वाली पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र पर टिकी हैं, जिसे पीएम इमरान खान संबोधित करेंगे। ऐसी आशंका है कि इस दौरान वह भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का ऐलान कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तडक़े नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया था। इस हमले में जैश का सबसे बड़ा कैंप तबाह हो गया और करीब 200-300 आतंकियों की मौत हो गई।

कश्मीर राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बंद
Posted Date : 27-Feb-2019 11:17:27 am

कश्मीर राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बंद

श्रीनगर ,27 फरवरी । बारिश के बाद ताजा हिमपात और भूस्खलन की वजह से कश्मीर घाटी को देश के बाकि हिस्से से जोडऩे वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी बंद रहा। राजमार्ग के लगातार बंद रहने के कारण घाटी में आवश्यक वस्तुओं, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की भारी कमी हो गई है और सब्जियों की कीमते आसमान छूने लगी हैं। बर्फ के जमाव के कारण श्रीनगर-लेह और ऐतिहासिक मुगल रोड पिछले वर्ष दिसंबर से ही बंद है। 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जवाहर सुरंग के दोनों ओर, बनिहाल और शैतान नाला में पिछले 24 घंटों के दौरान ताजा हिमपात हुआ है। उन्होंने बताया कि रामबन और रामसू के बीच के क्षेत्र में बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है। 
इस बीच, भूस्खलन की वजह से राजमार्ग पर यात्री वाहन समेत सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैँ। उन्होंने बताया कि कश्मीर के लिए जरूरी वस्तुओं को लेकर जा रहे 400 से अधिक तेल टैंक और ट्रक भी राजमार्ग फंसे हुये हैं।
रामबान के उपायुक्त ने बताया कि रामबन में जम्मू कश्मीर बैंक के पास सडक़ का एक हिस्सा बह गया है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर यातायात को फिर से शुरू करने और फंसे वाहनों को निकालने के लिए काम जारी है।