छत्तीसगढ़

रायगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ निकाला फ्लैग मार्च
Posted Date : 30-Apr-2024 10:49:18 pm

रायगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

रायगढ़ पुलिस ने नागरिकों को भय मुक्त होकर 7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का दिया संदेश

रायगढ़।  लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 07 मई को जिले में मतदान होना है। चुनाव कार्य के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के आने का सिलसिला जारी है जिनके ठहरने हेतु अलग-अलग थानाक्षेत्र में व्यवस्था की गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर आज जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों ने साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च दौरान नागरिकों को भय मुक्त होकर मतदान दिवस 07 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। 
जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल की अगुवाई में शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों पर सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को सुरक्षा का बोध कराना एवं असामाजिक तत्वों तक संदेश पहुंचाना है कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की हिमाकत न करें। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला प्रशासन, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध व तत्पर है।

 

‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम के तहत प्रवासी श्रमिकों को मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित
Posted Date : 30-Apr-2024 10:49:01 pm

‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम के तहत प्रवासी श्रमिकों को मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित

लैलूंगा के सुरक्षित पैकरा मतदान के लिए पहुंचे निवास स्थान, पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मानित

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन तथा सीईओ एवं नोडल आधिकारी स्वीप जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में ‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत जिले के चारों विधानसभा में निवासरत ऐसे श्रमिक जो कार्य करने हेतु अन्य राज्यों में गए हैं, उन्हें फोन कॉल के माध्यम से संपर्क कर 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अपने बहुमूल्य मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।    
‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम के तहत लैलूंगा में लगातार ऐसे श्रमिकों की जानकारी प्राप्त कर बीएलओ उनके रिश्तेदारों से संपर्क कर उन्हें कॉल कर आगामी 7 मई को होने वाले मतदान में अपने मत का उपयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोई भी अपने मताधिकार से वंचित न रहे। इसी कड़ी में गुजरात में कार्य करने वाले लैलूंगा के ग्राम पंचायत टूरटूरा निवासी सुरक्षित पैकरा जो पिछले विधानसभा में अपने मताधिकार का उपयोग से वंचित रह गए थे, उन्हे ‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम के तहत संपर्क कर मतदान के लिए फोन कर प्रेरित किया गया, जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। वे बीते दिनों अपने घर पहुंचे। उनके आने पर टीम द्वारा उनका सम्मान किया गया। पैकरा ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में अपना मतदान अवश्य करेंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत टूरटूरा के ही गुजरात में कार्यरत जगन्नाथ पैकरा को उनकी पत्नी बसंती पैकरा के माध्यम से संपर्क करने पर पैकरा ने कहा कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बनने और वोट करने जरूर आने की बात कही।
सीईओ जनपद पंचायत लैलूंगा प्रेम सिंह मरकाम ने बताया कि टीम के माध्यम से ऐसे  प्रवासी श्रमिकों को ट्रेस कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर अपने मताधिकार के उपयोग हेतु आमंत्रित किया जा रहा हैं। जिसमें बीएलओ सुरेंद्र पैकरा, एडीओ बिहान जे.के.तिर्की, रोजगार सहायक मोहनी पैकरा लगातार कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय हैं कि घर आजा संगी मतदान करे बर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से काम करने दूसरे राज्यों में गए श्रमिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने और चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं।

 

अच्छे से करें मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, होगा निर्वाचन कार्य आसान-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
Posted Date : 30-Apr-2024 10:48:45 pm

अच्छे से करें मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, होगा निर्वाचन कार्य आसान-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

नटवर स्कूल में चल रहे मतदान दल के प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

रायगढ़।  सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने आज नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चल रहे जिला स्तरीय मतदान दलों के तृतीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गोयल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सभी प्रक्रिया का अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं पर्याप्त हैण्डऑन प्रेक्टिस करें जिससे निर्वाचन कार्य आसान होगा।
उल्लेखनीय है कि नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रायगढ़ विधानसभा के क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम खरसिया डॉ.प्रियंका वर्मा, नायब तहसीलदार गिरीश निम्बालकर, बीईओ शैलेश देवांगन उपस्थित रहे।
कलेक्टर गोयल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा की दल के सभी सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया की भलीभांति जानकारी होना चाहिए, ताकि गलती की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि मॉकपोल के पश्चात सीआरसी करना तथा निर्वाचन समाप्त होने के पश्चात क्लोज करना ना भूले, यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर समय का विशेष ध्यान रखा जाए, सभी दल सुनिश्चित करें कि वास्तविक मतदान 7 बजे से प्रारंभ हो जाए। उन्होंने मशीनों की सुरक्षा के संबंध में कहा की ईवीएम मशीनों में सबसे संवेदनशील वीवीपैट मशीन है, मतदान दिवस पर वीवीपैट को कमरे में रखने के पूर्व लाईट और सूर्य की रोशनी का बेहतर अवलोकन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर 543 मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
कलेक्टर गोयल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा की ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर मतदान दलों को मेडिकल किट के साथ ही मतदान केंद्रों में कूलर, पेयजल एवं शेड की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से चैलेंज वोट, मशीनों के फिटिंग, रिप्लेस, सीलिंग, मॉक पोल, मतदान समय, टेस्ट वोट, सीआरसी जैसे मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर सभी समय का ध्यान रखते हुए वोटिंग कार्य तेजी से करेंगे ताकि भीड़ की स्थिति से निपटते हुए नियत समय में शत-प्रतिशत मतदान किया जा सके। उन्होंने मतदान दलों को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि लोक सभा निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के बाद सभी दल सुरक्षित मतदान केन्द्र तक पहुंचे।
सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर पहुंचे सुविधा केन्द्र, ली जानकारी  
सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह एवं कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज सृजन सभाकक्ष में बनाये गये सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सुविधा एवं सूचना के संबंध में जानकारी ली। मौके पर उन्होंने पंजी संधारण का अवलोकन किया एवं मतदाताओं के संबंध में जानकारी ली। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल ऑफिसर डाकमत पत्र महेश शर्मा ने बताया कि 29 अप्रैल की स्थिति में 359 अधिकारी-कर्मचारी मतदान कर चुके है। साथ ही 800 से अधिक वोटरों को मतदान तिथि के संबंध में सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्य में संलग्न 5200 कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी)भी जारी किया गया है। जो मतदान दिवस 7 मई को मतदान केन्द्र पर ईवीएम, वीवीपैट द्वारा मतदान करेंगे। कलेक्टर गोयल ने सभी से मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।

 

जिले के सभी स्कूलों में हुआ विशेष पालक-शिक्षक सम्मेलन
Posted Date : 30-Apr-2024 10:48:22 pm

जिले के सभी स्कूलों में हुआ विशेष पालक-शिक्षक सम्मेलन

शिक्षक-पालक सम्मेलन में पालको को दिलाई गई शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

रायगढ़।  आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसको ध्यान में रखते हुये छतीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में आज रायगढ़ जिले के सभी शालाओं में विशेष शिक्षक-पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के अध्ययनरत विद्यर्थियों के पालकों को आमंत्रित किया गया। विशेष कर कक्षा 10 वीं और 12 वीं के अध्ययनरत बच्चों के पालकों को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था। विशेष पीटीएम सम्मेलन में परीक्षा परिणाम आने के पूर्व या आने के बाद बच्चों में कुछ विशेष परिवर्तन आता है, इसकी जानकारी पालकों को दी गई, साथ ही बच्चों के साथ इन परीक्षा परिणाम के दिनों में किस तरह का व्यवहार किया जाय इसके बारे में पालकों को विस्तार से बताया गया। बच्चों को अनावश्यक दबाव न बनाना, साथियों के साथ तुलना न करना, कम अंक लाने पर उलाहना न देना, अनुतीर्ण होने पर बुरा भला न कहना जैसे सलाह पालकों को दिया गया। ज्ञात हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने पालकों के लिए इस स्थिति से निपटने एवं सलाह देने के लिये टोल फ्री नम्बर 1800 23 34363 जारी किया है, जो दिनांक 01 मई से 15 मई 2024 तक क्रियाशील रहेगा। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नम्बर 14416 पर 24&7 सम्पर्क कर नि:शुल्क परामर्श प्राप्त करने के लिये पालकों को बताया गया। पालकों को सलाह दी गई कि बच्चों में कोई भी अनियमित व्यवहार हो तो बच्चे के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुये, किसी मनोचिकित्सक से सलाह लेने या टोल फ्री नम्बर 1800 23 34363 से सलाह लेने हेतु कहा गया।
30 अप्रैल सत्र 2023-24 का अंतिम दिवस था, इसलिये बच्चों को उनके वार्षिक परीक्षा परिणाम भी वितरित किया गया एवं ग्रीष्मावकाश के दौरान घर में करने के लिये गृह कार्य दिये गये। पीटीएम समाप्ति उपरांत उपस्थित पालकों को संस्था प्रमुख द्वारा आगामी 07 मई 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ जाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।।

 

सीएमएचओ ने शहरी प्राथमिक केन्द्र जेलपारा में मितानिनों सहित इलाज हेतु आए मरीजों को दिलाई शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ
Posted Date : 30-Apr-2024 10:47:57 pm

सीएमएचओ ने शहरी प्राथमिक केन्द्र जेलपारा में मितानिनों सहित इलाज हेतु आए मरीजों को दिलाई शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.के.चंद्रवंशी द्वारा आज शहरी प्राथमिक केन्द्र जेलपारा में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता जागरूकता के तहत उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, मितानिनों सहित ईलाज हेतु आये हुए मरीजों को शपथ दिलाई गई।  
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीकाकरण,  ए.एन.सी. जांच, प्रसव, सिकल सेल जांच, लू से बचने के उपाय बताये गये। ड्यूटी रोस्टर 24&7 के अनुसार अपने निर्धारित समय तथा डे्रस कोड के अनुसार मुख्यालय में निवासरत होकर कार्य करने तथा लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिये गये। लू से बचाव हेतु बार-बार पानी का उपयोग करें और शरीर को ढककर रखने तथा अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाने के निर्देश दिये गये। छूटे हुए आयुष्मान कार्डों को बनाने के निर्देश दिये। अस्पताल में मरीजों के साथ चिकित्सकों तथा अन्य स्टॉफ  को शालीनता पूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देश दिये गये।

 

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, शत-प्रतिशत मतदान हेतु ली गई शपथ
Posted Date : 30-Apr-2024 10:47:43 pm

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, शत-प्रतिशत मतदान हेतु ली गई शपथ

घर आजा संगी:7 मई मतदान के लिए जिले के प्रवासी श्रमिकों से संपर्क कर प्रेरित कर रहे

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत पुसौर में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान सीईओ यादव ने शत-प्रतिशत मतदान हेतु उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई।  सीईओ यादव ने जनपद पंचायत पुसौर के सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव का पर्व, देश का गर्व के तहत मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदाता होने पर गर्व महसूस करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने मतदान के महत्व को समझाया सभी को मतदान हेतु प्रेरित करने की बात कही। बैठक के दौरान सीईओ यादव ने जिल के ऐसे श्रमिक जो कार्य करने हेतु अन्य राज्यों में गए हैं, उन्हें फोन कॉल के माध्यम से संपर्क कर 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अपने बहुमूल्य मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने की बात कही।
मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराएं दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं
सीईओ यादव ने मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके लिए मतदान केन्द्रवार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों की कार्ययोजना तैयार करें। दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाता के लिए मतदान दिवस पर आवागमन व्यवस्था के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पेयजल, धूप से बचने के लिए शेड, मेडिकल किट, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
7 मई मतदान के लिए जिले के प्रवासी मजदूरों को किया गया वीडियो कॉलिंग
शत-प्रतिशत मतदान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में ‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में 2 हजार प्रवासी श्रमिकों को वीडियो कॉल के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 7 मई को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।