छत्तीसगढ़

रायपुर: शोरूम संचालक और पटाखा व्यापारी के बीच मारपीट, मामला दर्ज
Posted Date : 05-Nov-2018 8:20:51 am

रायपुर: शोरूम संचालक और पटाखा व्यापारी के बीच मारपीट, मामला दर्ज

रायपुर. तेलीबांधा में सोमवार सुबह शोरूम संचालक और पटाखा व्यापारी के बीच मारपीट हो गई. जानकारी के अनुसार, मामला दुकान के सामने गाड़ी की पार्किंग को लेकर शुरू हुई हुआ, जिसके बाद बात बढ़ते हुए मारपीट तक जा पहुंची. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला तेलीबांधा पुलिस तक पहुंचा, जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 
 
बिलासपुर: कांग्रेस के 60 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन
Posted Date : 04-Nov-2018 10:46:13 am

बिलासपुर: कांग्रेस के 60 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। यहां  जिले के तख़तपुर विधानसभा के लगभग 60 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। सभी जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये कार्यकर्ता तख़तपुर विधानसभा से प्रत्याशी रश्मि सिंह के टिकट तय होने से है नाराज है। इन लोगों ने अपना सामूहिक इस्तीफा पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भेज दिया है।

कांकेर: नक्सलियों द्वारा लगाए 3 कुकर बम बरामद
Posted Date : 02-Nov-2018 9:21:41 am

कांकेर: नक्सलियों द्वारा लगाए 3 कुकर बम बरामद

 कांकेर– सर्चिंग पार्टी ने नक्सलियों द्वारा लगाए  3 कुकर बम को बरामद किया , दुर्गकुनदल-पखांजुर मार्ग पर लगाया बम, जानकारी के अनुसार बीएसएफ गुमरीडीह केम्प के पास सड़क में मिला बम|

रायपुर: एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर से 1लाख 14 हजार रुपये की ठगी, मामला दर्ज
Posted Date : 02-Nov-2018 9:20:55 am

रायपुर: एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर से 1लाख 14 हजार रुपये की ठगी, मामला दर्ज

 रायपुर। एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर ने फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट लिखवाई है कि एटीएम मशीन में छेडख़ानी कर 1लाख 14 हजार रुपये निकालने के बाद ,रुपये प्राप्त नही होने का फर्जी शिकायत कर पुन:बैंक राशि प्राप्त कर धोखाधड़ी किया इसकी रिपोर्ट मौदहापारा थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार एस.बी.आई बैंक कचहरी चौक मे आरोपी ने खाता क्र. 37867808485, 37833167878, 37658751321 का एटीएम धारक ने एटीएम मशीन मे छेडखानी कर पैसा निकालने के बाद बैंक मे फर्जी शिकायत किया कि एटीएम मशीन पैसा नही निकला व पुन: बैंक से1 लाख14 हजार रू अतिरिक्त राशि प्राप्त कर धोखाधडी किया। एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है। मौदहापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जांच में लिया गया है।

 
बेमेतरा: मधुमक्खी के हमले से 4 स्कूली छात्राओं की हालत गंभीर
Posted Date : 01-Nov-2018 10:09:15 am

बेमेतरा: मधुमक्खी के हमले से 4 स्कूली छात्राओं की हालत गंभीर

बेमेतरा. पडकीडीह-अँधियारखोर के पास हाफ नदी पुल के पास गुरुवार सुबह स्कूल जा रही 7 छात्राओं पर मधुमक्खी ने हमला बोल दिया, जिसमें से 4 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं 3 की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.प्रभावितों में दीपिका ध्रुव, प्रियंका गंधर्व, संगीता साहू, रीतू साहू, चम्पा साहू हीना साहू, मनीषा साहू शामिल हैं. मरका स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी प्रवीण सप्रे ने बताया कि 4 बालिकाओं की स्थिति ज्यादा गंभीर हैं, वहीं 3 सामान्य है. सभी का उपचार जारी है.

छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस बलों के 65,000 जवानों को किया जायेगा तैनात
Posted Date : 31-Oct-2018 6:23:39 pm

छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस बलों के 65,000 जवानों को किया जायेगा तैनात

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के करीब 65,000 जवानों की तैनाती की जाएगी. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.  90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव दो चरण में होंगे. पहले चरण के लिये मतदान 12 नवंबर को होगा वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है .बीजापुर और सुकमा जिलों में हाल ही में माओवादियों के दो हमलों में नौ सुरक्षाकर्मियों और डीडी न्यूज के एक कैमरामेन की मौत हो गई थी. इन घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को “चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक हाई अलर्ट पर रहने” का निर्देश दिया है.अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ और आरपीएफ जैसे केंद्रीय बलों के और राज्य पुलिस बल के कुछ दस्ते रायपुर पहुंच चुके हैं. ये सभी इस हफ्ते तक उनके लिए निर्दिष्ट किए गए स्थानों और मतदान केंद्रों पर अपनी-अपनी जगह संभाल लेंगे.” एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों की करीब 650 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मियों की भी तैनाती होगी.’ राज्य पुलिस या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक कंपनी में करीब 100 कर्मी होते हैं.