छत्तीसगढ़

मवेशी तस्करों पर भूपदेवपुर पुलिस ने की बड़ी कर्यवाई, झारखंड-छत्तीसगढ़ के 6 तस्करों को किया गिरफ्तार
Posted Date : 20-Apr-2024 12:31:24 am

मवेशी तस्करों पर भूपदेवपुर पुलिस ने की बड़ी कर्यवाई, झारखंड-छत्तीसगढ़ के 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

  • आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कराया 14 कृषक मवेशियों को मुक्त

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी थानाक्षेत्र में मवेशी तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल रात्रि गस्त दौरान थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में भूपदेवपुर पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर हरदीझरिया के रास्ते पर पैदल मवेशियों को मारते-पीटते तस्करी कर रहे 06 व्यक्तियों को पकड़ा गया है। जिन्होंने मवेशियों को सिंघनपुर-छाल जंगल रास्ते से झारखंड बूचड़खाने लेकर जाना बताये। आरोपियों के कब्जे से 14 नग कृषक मवेशी कीमती करीब 2,27,500 रूपये का पुलिस ने कब्जे में लिया। जप्त मवेशियों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके चारा-पानी के लिये मवेशियों को गोठान में रखवाया गया है। मवेशी तस्कर आरोपी  (1) कयाम खान पिता स्वर्गीय निवाज खान उम्र 55 वर्ष साकिन अटरिया थाना गुमला झारखंड (2) पुष्पक कुमार बर्मन पिता अवध राम उम्र 42 वर्ष साकिन बुनगा थाना पुसौर जिला रायगढ़ (3) शोभाराम नवरंगे पिता मोहर दास उम्र 55 वर्ष साकिन धुरकोट थाना डभरा जिला सक्ती (4) खेमराज निराला पिता स्वर्गीय शोभाराम उम्र 36 वर्ष साकिन बुनगा थाना पुसौर जिला रायगढ़ (5) शिव प्रसाद सिदार पिता अरत राम उम्र 21 वर्ष साकिन डोमा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा  (6) होरीलाल सारथी पिता प्यारीलाल सारथी उम्र 40 साल साकिन हरदीझरिया थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ पर थाना भूपदेवपुर में अप.क्र. 49/2024 धारा  4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की गई है। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात कमार पटेल के मार्गदर्शन पर पशु तस्करों पर कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक बोधरम सिदार, विजय कुमार पटेल, कृष्ण कुमार वारेन, महिला आरक्षक गौरी सिदार शामिल थी।

 

काली फिल्म लगी कार पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्यवाई, वाहन चालक का काटा चालान
Posted Date : 20-Apr-2024 12:30:50 am

काली फिल्म लगी कार पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्यवाई, वाहन चालक का काटा चालान

रायगढ़। चार पहिया वाहन के शीशों पर काली फिल्म का उपयोग वर्जित है। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार काली फिल्म लगाने वालों पर पुलिस यातायात नियमों के अनुरूप कार्रवाई करती है। इसी क्रम में आज सुबह टाउन पेट्रोलिंग दौरान ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चद्रा द्वारा ब्लैक फिल्म लगी कार सीजी 13 व्ही /7598 पर कार्रवाई करते हुए कार में लगी ‍फिल्म निकलवाया गया। साथ ही वाहन चालक आयुश मानिक निवासी ननसिया कबीर चौंक जूटमिल पर मोटरयान अधिनियम 100(2) के तहत 2,000 रूपये का समन शुल्क काटा गया है। वाहन चालक का पूर्ण पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किया गया है। आयुश को हिदायत दी गई कि आगे कभी वाहन पर काली फिल्म लगाए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई किया जायेगा ।

 

नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में भेजा रिमांड पर
Posted Date : 20-Apr-2024 12:30:42 am

नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में भेजा रिमांड पर

रायगढ़। छाल पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपित  नागेश्वर चंद्रा निवासी बड़े गंतुली, थाना कोसीर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को कल दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल किया गया है। 
गुम बालिका के संबंध में 8 अप्रैल को थाना छाल में बालिका के पिता द्वारा उसकी लड़की के 5 अप्रैल के सुबह बिना बताए घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। थाना छाल में धारा 363 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपी पर अपराध क्रमांक 79/2024 पंजीकृत कर गुम बालिका की पतासाजी की गई और दूसरे ही दिन बालिका को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र में आरोपित के घर से दस्तयाब कर छाल लाया गया। थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा बालिका का महिला पुलिस अधिकारी एवं न्यायालय से कथन कराया गया जिसमें उसने नागेश्वर चंद्रा द्वारा शादी का प्रलोभन देकर गांव से भगा ले जाने और उसके निवास स्थान में रखकर शारीरिक संबंध बनाना बताई। प्रकरण में धारा 376(2)(ढ) भादवि एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6 विस्तारित कर फरार आरोपी को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का न्यायिक रिमांड स्वीकृत कर जेल वारंट जारी करने पर छाल पुलिस द्वारा आरोपी को जिला जेल दाखिल कराया गया है ।

 

रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 6 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
Posted Date : 20-Apr-2024 12:30:15 am

रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 6 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

  • अंतिम तिथि 19 अप्रैल तक कुल 15 अभ्यर्थियों ने जमा किया नामांकन
  • 22 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि, 7 मई को होगा मतदान

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 के लिए आज 6 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म जमा किया गया है। जिनमें डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, पर्वत ईश बादल एक्का-सर्व आदि दल, गोवर्धन राठिया-सुंदर समाज पार्टी, अभय कुमार एक्का-निर्दलीय, उदय कुमार राठिया-हमर राज पार्टी एवं महेन्द्र कुमार सिदार-भारत आदिवासी पार्टी ने नामांकन फार्म जमा किए।
अंतिम तिथि 19 अप्रैल तक कुल 15 अभ्यर्थियों ने जमा किया नामांकन
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत अंतिम तिथि 19 अप्रैल तक कुल 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म जमा किए है। जिनमें राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी, प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय, रूपनारायण एक्का-बहुजन मुक्ति पार्टी, मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी, गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अलबर्ट मिंज-हमर राज पार्टी, इनोसेंट कुजूर-बहुजन समाज पार्टी, डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, पूजा सिदार-निर्दलीय, पर्वत ईश बादल एक्का-सर्व आदि दल, गोवर्धन राठिया-सुंदर समाज पार्टी, अभय कुमार एक्का-निर्दलीय, उदय कुमार राठिया-हमर राज पार्टी एवं महेन्द्र कुमार सिदार-भारत आदिवासी पार्टी ने नामांकन फार्म जमा किए।
22 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि, 7 मई को होगा मतदान
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आज 19 अप्रैल को अंतिम तिथि थी। कल 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रात: 11 बजे की जाएगी। 22 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि/ निर्धारित है। आगामी 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना की तिथि निर्धारित है।

 

जनरल ऑब्जर्वर डॉ अंशज सिंह एवं पुलिस ऑब्जर्वर मुख्तार मोहसिन ने नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
Posted Date : 20-Apr-2024 12:29:52 am

जनरल ऑब्जर्वर डॉ अंशज सिंह एवं पुलिस ऑब्जर्वर मुख्तार मोहसिन ने नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र-02 के लिए आज नामांकन के अंतिम तिथि रही। इसके साथ निर्वाचन की प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस एवं पुलिस ऑब्जर्वर मुख्तार मोहसिन, आईपीएस रायगढ़ पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय एवं संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर भी साथ उपस्थित रही।
जनरल एवं पुलिस आब्जर्वर ने जिला कार्यालय में बनाए गए विभिन्न नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के मद्देनजर निगरानी एवं सुरक्षा हेतु कलेक्टोरेट में लगाए गए सीसी टीवी कैमरे की मॉनिटरिंग कक्ष का अवलोकन किए। निरीक्षण के दौरान सी-विजिल कक्ष भी पहुंचे। यहां उन्होंने विधान सभावार आ रहे शिकायतों एवं निराकरण के प्रक्रिया की जानकारी ली। डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा ने बताया कि सी-विजिल में प्राप्त शिकायत को सबसे नजदीक उपस्थित एफएसटी को सौंपा जाता है। जिसका एफएसटी टीम द्वारा निराकरण कर फोटो सहित अपलोड करती है। इसी तरह आचार संहिता उल्लंघन एवं निर्वाचन से संबंधित शिकायत हेतु स्थापित कक्ष नंबर में टोल फ्री नंबर 1950 में प्राप्त हो रही शिकायतों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने शिकायत निराकरण पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कंट्रोल रूम में वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम के कार्यों की जानकारी लेते हुए व्यय संधारण का अवलोकन किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी कक्ष का भी निरीक्षण कर जानकारी ली।  

 

जनरल  ऑब्जर्वर , पुलिस ऑब्जर्वर एवं व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते है सर्किट हाऊस में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक
Posted Date : 20-Apr-2024 12:28:42 am

जनरल ऑब्जर्वर , पुलिस ऑब्जर्वर एवं व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते है सर्किट हाऊस में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक

लोकसभा निर्वाचन-2024

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए लोकसभा क्षेत्र-02 रायगढ़ के लिए जनरल आब्र्जवर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस एवं पुलिस ऑब्जर्वर मुख्तार मोहसिन, आईपीएस तथा व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी को नियुक्त किया गया है। उक्त तीनों आब्जर्वरों का रायगढ़ आगमन हो चुका है।
राजनीतिक दल, मीडिया, प्रतिनिधि एवं आम जनता जनरल आब्र्जवर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस  से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 1 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं मोबाइल नंबर 07762-297413 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह पुलिस ऑब्जर्वर मुख्तार मोहसिन, आईपीएस से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-2 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं मोबाइल नंबर 07762-297412 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-5 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं मोबाइल नंबर 07762-297411 में संपर्क कर सकते है।