छत्तीसगढ़

30-Apr-2024 10:47:57 pm
Posted Date

सीएमएचओ ने शहरी प्राथमिक केन्द्र जेलपारा में मितानिनों सहित इलाज हेतु आए मरीजों को दिलाई शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.के.चंद्रवंशी द्वारा आज शहरी प्राथमिक केन्द्र जेलपारा में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता जागरूकता के तहत उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, मितानिनों सहित ईलाज हेतु आये हुए मरीजों को शपथ दिलाई गई।  
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीकाकरण,  ए.एन.सी. जांच, प्रसव, सिकल सेल जांच, लू से बचने के उपाय बताये गये। ड्यूटी रोस्टर 24&7 के अनुसार अपने निर्धारित समय तथा डे्रस कोड के अनुसार मुख्यालय में निवासरत होकर कार्य करने तथा लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिये गये। लू से बचाव हेतु बार-बार पानी का उपयोग करें और शरीर को ढककर रखने तथा अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाने के निर्देश दिये गये। छूटे हुए आयुष्मान कार्डों को बनाने के निर्देश दिये। अस्पताल में मरीजों के साथ चिकित्सकों तथा अन्य स्टॉफ  को शालीनता पूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देश दिये गये।

 

Share On WhatsApp