खेल-खिलाड़ी

पाकिस्तानी कोच ने शेयर की मीठी यादें, बताया- हमारी जीत के बाद भी भारत के दुकानदारों ने नहीं लिए थे पैसे
Posted Date : 04-Nov-2018 10:37:32 am

पाकिस्तानी कोच ने शेयर की मीठी यादें, बताया- हमारी जीत के बाद भी भारत के दुकानदारों ने नहीं लिए थे पैसे

चार बरस पहले भुवनेश्वर में चैंपियंस ट्रॉफी के अनुभव से सबक लेते हुए पाकिस्तानी हॉकी टीम के मुख्य कोच हसन सरदार ने इस महीने के आखिर में उसी मैदान पर शुरू हो रहे विश्व कप में खिलाड़ियों को खेल के साथ अपने बर्ताव पर भी फोकस करने की ताकीद की है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि मेजबान टीम पिछले कुछ अर्से से अच्छे फॉर्म में है और घरेलू मैदान पर खेलने का उसे फायदा मिलेगा. भुवनेश्वर में चैंपियंस ट्रॉफी 2014 के बाद पाकिस्तानी हॉकी टीम पहली बार भारत में एफआईएच का कोई टूर्नामेंट खेलेगी. चार साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने कमीज उतारकर दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किए थे, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के हॉकी संबंधों में कड़वाहट आ गई. ओलंपिक (1984) और एशियाई खेल (1982) गोल्ड मेडल विजेता सरदार ने कराची से दिए इंटरव्यू में कहा, ”इस बार खेल के साथ टीम के बर्ताव पर मेरा पूरा फोकस होगा. मैंने खिलाड़ियों को सख्त ताकीद की है कि इस बार ऐसी कोई घटना होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में मेजबान भारत पर 7-1 से मिली खिताबी जीत में हैट्रिक जमाने वाले सरदार ने कहा कि भारत में बतौर खिलाड़ी उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है और उम्मीद है कि कोच के तौर पर भी इसमें फर्क नहीं आएगा. उन्होंने कहा, ”हमने 1982 में फाइनल में भारत को हराया था, लेकिन अगले दिन हम बाजार गए तो किसी दुकानदार ने हमसे सामान के पैसे नहीं लिए. भारत में हमें बहुत प्यार मिला और पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों और हॉकी खिलाड़ियों को वही प्यार मिलता है. हमें इसी रिवायत को कायम रखना है.” पाकिस्तानी कोच ने कहा, ”खिलाड़ी कभी भी खेलभावना के विपरीत आचरण नहीं करते लेकिन मुझे बताया गया कि उन्हें दर्शकों की ओर से उकसाया गया था. कारण जो भी हो, इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है और हमें यकीन है कि इस बार अच्छी यादें लेकर ही हम लौटेंगे. मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2014 में भी भारत और नीदरलैंड जैसी टीमों को हराकर हमारा अनुभव अच्छा रहा था.”

 

मस्कट में पिछले महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश के कारण फाइनल रद्द होने के कारण पाकिस्तान को भारत के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. बाद में कोच हसन के हवाले से खबरें आई थी कि वे फाइनल खेलना चाहते थे लेकिन भारत ने इनकार कर दिया. इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ”ऐसा नहीं है. मैंने इतना कहा था कि हम फाइनल खेलना चाहते थे और निश्चित तौर पर भारत भी खेलना चाहता होगा. कोई खिलाड़ी नहीं चाहता कि बारिश के कारण मैच रद्द हो पर हकीकत यह थी कि हालात खेलने लायक नहीं थे. लेकिन टूर्नामेंट में प्रदर्शन से मेरी टीम का हौसला बढा है जिसकी विश्व कप से पहले जरूरत थी.” भारतीय टीम को विश्व कप में सेमीफाइनल तक का प्रबल दावेदार बताते हुए उन्होंने कहा, ”भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में है. चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल खेली थी और उसे दर्शकों का समर्थन हासिल होगा जो काफी मायने रखता है. भारत भुवनेश्वर में ही अभ्यास कर रहा है और कम से कम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगा.”

पाकिस्तान की संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका पूल कठिन है लेकिन तैयारी पुख्ता है. उन्होंने कहा, ”हमारे पूल में नीदरलैंड, जर्मनी और मलेशिया है. हमारी नजरें जर्मनी पर होगी जिसने पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय हॉकी नहीं खेली है. मलेशिया को हमने हाल ही में हराया है. नीदरलैंड हमसे बेहतर है लेकिन मैच के दिन फॉर्म में होने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं.’ उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय हॉकी की बहाली की पैरवी करते हुए कहा, ”इससे लोगों की हॉकी में रुचि बढ़ेगी और नई प्रतिभाएं भी सामने आएंगी. हॉकी के प्रचार का इससे बढ़िया जरिया नहीं हो सकता.

नोवाक जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स में रोजर फेडरर को दी मात, रिकॉर्ड 33वें खिताब के करीब पहुंचे
Posted Date : 04-Nov-2018 10:35:57 am

नोवाक जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स में रोजर फेडरर को दी मात, रिकॉर्ड 33वें खिताब के करीब पहुंचे

 पेरिस, 04 नवंबर: नोवाक जोकोविच ने शनिवार को पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराकर अगले सप्ताह विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनने से पहले अपने विजय क्रम को 22 जीत तक पहुंचा दिया।

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर को तीन घंटे तक चले मैच में 7-6 (8/6), 5-7, 7-6 (7/3) से पराजित किया। फाइनल में उनका मुकाबला रूस के कारेन खाचनोव से होगा। अगर वह खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो राफेल नडाल के 33 मास्टर्स की खिताब की बराबरी भी कर लेंगे।

एटीपी की सोमवार को जब नयी विश्व रैंकिंग जारी होगी तो जोकोविच चोटों से जूझ रहे नडाल की जगह नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड अब 25-22 कर दिया है। उन्होंने 2015 से स्विस खिलाड़ी से कोई मैच नहीं गंवाया है।

इस हार से फेडरर का 100वां खिताब जीतने का इंतजार भी बढ़ गया। इससे पहले 22 वर्षीय खाचनोव ने ऑस्ट्रिया के छठी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार मास्टर्स फाइनल में प्रवेश किया।

 
मुक्केबाजी चैंपियनशिप में छा गई भारतीय सेना, सभी ने जीते 8 गोल्ड
Posted Date : 03-Nov-2018 10:56:34 am

मुक्केबाजी चैंपियनशिप में छा गई भारतीय सेना, सभी ने जीते 8 गोल्ड

 गत चैम्पियन मनीष कौशिक (60 किग्रा) ने शुक्रवार को एआईएस रिंग में समाप्त हुई सीनियर पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि विश्व मेडलधारी गौरव बिधुड़ी (56 किग्रा) ने सिल्वर मेडल हासिल किया. सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) ने फाइनल में दबदबा बनाया, जिसमें उनके फाइनल में पहुंचे सभी आठ मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल जीते. गत चैम्पियन रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने बचे हुए दो गोल्ड मेडल हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पारंपरिक रूप से मजबूत हरियाणा का दबदबा रहता है लेकिन इस बार टीम एक भी सोने का तमगा हासिल नहीं कर पाई. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडलधारी मनीष (एसएससीबी) ने उलनबटेर कप के गोल्ड मेडलधारी अंकुश दहिया (आरएसपीबी) को शिकस्त दी.

दस गोल्ड थे दांव पर
अंतिम दिन 10 गोल्ड मेडल दांव पर थे जिसमें से सर्विसेस के मुक्केबाजों ने आठ अपने नाम किए. रेलवे को दो गोल्ड मेडल मिले. रेलवे के हिस्से दो रजत और दो कांस्य मेडल भी आए. वह मेडल तालिका में दूसरे स्थान पर रही. मुक्केबाजी का गढ़ माना जाने वाला राज्य हरियाणा पांचवें स्थान पर रहा

64 किलो में रोहित टोकस ने जीता गोल्ड
हालांकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य मेडलधारी बिधुड़ी (आरएसपीबी) बैंथमवेट फाइनल में पूर्व चैम्पियन मदन लाल (एसएससीबी) से हारकर दूसरे स्थान पर रहे. रेलवे ने 64 किग्रा वर्ग में रोहित टोकस की बदौलत गोल्ड मेडल हासिल किया. किंग्स कप के कांस्य मेडल विजेता रोहित ने फाइनल में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को पराजित किया. इंडिया ओपन के गोल्ड मेडलधारी संजीत ने एसएससीबी के दबदबे को जारी रखते हुए 91 किग्रा वर्ग में अपनी पहली ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया.
संजीत ने हरियाणा के प्रवीण कुमार को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडलधारी और इस साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गए सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने भी सोने का मेडल जीतकर एसएससीबी की तालिका में इजाफा किया. उन्होंने फाइनल में आरएसपीबी के जसवीर सिंह को मात दी.

सेना का रहा दबदबा
वहीं 81 किग्रा वर्ग में मनीष पंवार (आरएसपीबी) राजस्थान के ब्रिजेश यादव को हराकर चैम्पियन बने. सेना के लिए अन्य गोल्ड मेडल दीपक (49 किग्रा), पी एल प्रसाद (52 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और मंजीत सिंह (75 किग्रा) ने हासिल किए. लाइट फ्लाइ कैटेगरी में सर्विसेस के दीपक ने पंजाब के हिमांशु शारा को 5-0 से मात दी. वहीं पी.एस प्रसाद ने महाराष्ट्र के अनंत चोपाडे को बैंटम कैटेगरी में 3-2 से हराया. दुर्योधन सिंह नेगी ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे के दिनेश को 5-0 से मात दी. मनजीत सिंह ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे के ही प्रयाग चौहान को 4-1 से हराया.

खलील अहमद के लिए रोहित शर्मा ने शेयर की खूबसूरत फोटो
Posted Date : 03-Nov-2018 10:53:36 am

खलील अहमद के लिए रोहित शर्मा ने शेयर की खूबसूरत फोटो

 युवा भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद की हर तरफ तारीफ हो रही है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसके बाद विराट कोहली ने भी उनकी प्रशंसा की। अब भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर खलील को लेकर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उनकी तारीफ की है।रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर खलील के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें खलील अहमद खुशी से रोहित शर्मा के गले लगे हुए हैं। रोहित ने फोटो शेयर कर लिखा कि, इस लड़के के लिए हर कोई उत्साहित है और ये खुद भी उत्साहित दिख रहा है। आपको बता दें कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है।

इस खास क्‍लब में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने द्रविड़
Posted Date : 02-Nov-2018 9:20:00 am

इस खास क्‍लब में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने द्रविड़

भारत के दिग्‍गज बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ गुरुवार को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हो गए हैं और इस एलीट क्‍लब में शामिल होने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. भारतीय की अंडर 19 टीम और भारत ए के कोच द्रविड़ को भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तिरुवअनंतपुरम में खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शुरू होने के कुछ समय उन्‍हें इस क्‍लब में अधिकारिक रूप से शामिल किया गया. बीसीसीआई ने सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जहां एक और भारत के दिग्‍गज बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर द्रविड को कैप दे रहे हैं.

गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में डबलिन में हुए एक समारोह में आईसीसी ने राहुल द्रविड़, ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज रिकी पोटिंग और इंग्‍लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर चार्ली टेलर को इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किए गए उनकी उपलब्धियों के लिए आईसीसी हॉल ऑफ फेम देने की घोषणा की थी. द्रविड़ इस एलीट क्‍लब में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पहले पूर्व भारतीय कप्‍तान बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्‍कर और कपिल देव 2009 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए थे, जबकि अनिल कुंबले को 2015 में इस क्‍लब में शामिल किया गया था.

BREAKING NEWS: 5वां वनडे- वेस्टइंडीज ने टॉस जीता ,पहले बल्लेबाज़ी का फैसला
Posted Date : 01-Nov-2018 10:11:55 am

BREAKING NEWS: 5वां वनडे- वेस्टइंडीज ने टॉस जीता ,पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

तिरुवनन्तपुरम 5वां वनडे: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता ,पहले बल्लेबाज़ी का फैसला|