खेल-खिलाड़ी

श्रीलंका के रंगना हेराथ ने खोला राज, बताया अभी क्यों लिया संन्यास
Posted Date : 10-Nov-2018 10:41:53 am

श्रीलंका के रंगना हेराथ ने खोला राज, बताया अभी क्यों लिया संन्यास

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ ने कहा है कि उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय था. 40 वर्षीय हेराथ ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और अब उन्होंने यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका को इस मैच में इंग्लैंड के हाथों 211 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिसकी बदौलत हेराथ की यह विदाई थोड़ी फिकी रही. हेराथ ने मैच के बाद कहा, ‘हारना, कभी भी अच्छा परिणाम नहीं होता लेकिन यह खेल का एक हिस्सा है. हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते थे. उम्मीद है कि खिलाड़ी दूसरे और तीसरे मैच में मजबूती से वापसी करेंगे.’ हेराथ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने कुल 433 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इसके अलावा अपने देश के लिए 71 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 74 विकेट लिए और 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं,जिसमें उन्होंने कुल 18 विकेट अपने नाम किए.

भावुक हुए रंगना
उन्होंने कहा, ‘यह एक भावुक क्षण है. लेकिन हर किसी को सही समय पर फैसला लेना होता है. मैंने जितने साल भी अपने देश के लिए क्रिकेट खेला, उस दौरान मेरा समर्थन करने के लिए मैं लोगों, खासकर टीम साथियों और श्रीलंका क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं.हेराथ ने इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और अब उन्होंने इसी मैदान से क्रिकेट को अलविदा कहा है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आठवें सबसे सफल गेंदबाज हेराथ ने कहा, ‘अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. श्रीलंका में 2.2 करोड़ लोग हैं और उनमें से कुछ लोगों को ही अपने देश के लिए खेलने का मौका मिल पाता है, इसलिए किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.’ उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 78 रन पर एक विकेट और दूसरी पारी में 59 रन पर दो विकेट हासिल किए.

महिला हॉकी टीम : राष्ट्रीय शिविर के लिए संभावितों के नामों का एलान
Posted Date : 10-Nov-2018 10:40:21 am

महिला हॉकी टीम : राष्ट्रीय शिविर के लिए संभावितों के नामों का एलान

हाकी इंडिया ने बेंगलुरु में सोमवार से शुरू हो रहे महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. शिविर का आयोजन मुख्य कोच मारिन शोर्ड के मार्गदर्शन में किया जाएगा. यह शिविर 30 नवंबर तक चलेगा.

मुख्य कोच रिन ने कहा कि हमने कुछ युवा खिलाड़ियों को समूह में शामिल किया है, जिन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया. हमारे पास ऐसी खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने युवा ओलिंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया.उन्होंने कहा कि यह उत्साहवर्धक है कि हमारे पास खिलाड़ियों का मजबूत पूल है जो टीम में जगह बनाने के लिए एक दूसरे को चुनौती पेश कर रही हैं. शिविर के दौरान हमारा ध्यान मजबूती और अनुकूलन के अलावा चपलता और फिटनेस के स्तर पर रहेगा. यह शिविर बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में 12 नवंबर से शुरू होगा. हॉकी इंडिया के अनुसार, सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन को रिपोर्ट करेंगे. चुनी गई खिलाड़ी इस प्रकार हैं

गोलकीपर: सविता, रजनी एटिमार्पू और सोना मिंज, डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लाकरा, सुशीला चानू फुख्रामबम, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थोडम, महिमा चौधरी, निशा और सलीमा टेटे, मिडफील्डर: निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, नेहा गोयल, उदिता, ज्योति, अनुजा सिंह, श्यामा तिडगाम, सोनिका और करिश्मा यादव, फारवर्ड: रानी, लालरेसियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, रजविंदर कौर, वंदना कटारिया, अनुपा बार्ला, प्रियंका वानखेड़े, रीना खोखर और लीलावती मलामदा

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं
Posted Date : 10-Nov-2018 10:39:04 am

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। 29 साल की हरमनप्रीत के ताबड़तोड़ शतक की मदद से भारतीय महिला टीम ने यहां आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में के ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 34 रन से हरा दिया है। भारत के 194 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 160 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा जेमिमाह रॉड्रिगेज की अहम भूमिका रही। हरमनप्रीत कौर ने जहां तूफानी पारी खेलते हुए 103 रन बनाए तो वहीं जेमिमाह रॉड्रिगेज ने 59 रन की पारी खेली। दोनों की इस पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। यह महिला टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने एक समय 40 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में विपरीत हालात में हरमनप्रीत और रॉड्रिगेज ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की शानदार साझेदारी करके न केवल भारतीय टीम को संभाला बल्कि रिकॉर्डतोड़ स्कोर तक पहुंचाया। हरमन ने 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए। भारतीय कप्तान ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही जड़ डाला। इसके साथ ही वह टी-20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाली दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं। रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर सात चौके लगाए। रॉड्रिगेज का यह चौथा अर्धशतक है। न्यूजीलैंड की तरफ से ली ताहुहु ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिये। भारतीय कप्तान को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पदार्पण मैच खेल रही ऑफ स्पिनर दयालन हेमलता लेग स्पिनर पूनम यादव फिरकी के जाल में फंस गई और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 160 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। पदार्पण मैच खेल रही ऑफ स्पिनर दयालन हेमलता ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 26 रन और लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 33 रन पर तीन-तीन विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर सूजी बेट्स ने 67 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

Pro Kabaddi League: घर में दूसरी बार हारे यूपी योद्धा, बेंगलुरू से मिली मात
Posted Date : 06-Nov-2018 9:34:08 am

Pro Kabaddi League: घर में दूसरी बार हारे यूपी योद्धा, बेंगलुरू से मिली मात

यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में घरेलू चरण के दूसरे दिन भी हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाई। यूपी को शनिवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में बेंगलुरू बुल्स ने 35-29 से हराया। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पहले हाफ में 15-20 से पीछे रहने वाली मेजबान टीम दूसरे हाफ में अंकों के अंतर को पाट नहीं पाई और हार गई। 

प्रो-कबड्डी लीग: गुजरात फॉच्यूर्न जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया

पहले हाफ के शुरुआती मिनटों के अलावा यूपी की टीम कहीं भी बेंगलुरू के सामने टिक नहीं पाई। 13वें मिनट में यूपी ने स्कोर 13-13 से बराबर किया था लेकिन इसके बाद वो कभी भी बेंगलुरू की बराबरी नहीं कर पाई। प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए सबसे अधिक सात अंक लिए। श्रीकांत जाधव ने पांच और सचिन कुमार ने चार अंक अपने खाते में डाले। बेंगलुरू बुल्स के लिए उसके स्टार खिलाड़ी रोहित कुमार ने दम दिखाया और 14 अंक लिए। पवन सेहरावत ने छह अंक अपने खाते में डाले।

रेड से यूपी ने 12 और बेंगलुरू ने 20 अंक अपने नाम किए। टैकल से दोनों टीमें 12-12 अंकों की बराबरी पर रहीं। ऑल आउट से दोनों टीमों ने 2-2 अंक लिए। यूपी ने तीन अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में डाले तो वहीं एक अतिरिक्त अंक बेंगलुरू ने अपने खाते में डाला।

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफीः हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक, भारत की एक और जीत
Posted Date : 06-Nov-2018 9:32:32 am

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफीः हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक, भारत की एक और जीत

हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से गत चैम्पियन भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के राउंड रॉबिन दौर में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा। हरमनप्रीत ने बुधवार देर रात हुए मुकाबले में भारत के लिए पांचवें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद 47वें और 59वें मिनट में दो और गोल करके भारत की बढ़त मजबूत की।

उन्होंने टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक लगाई। इससे पहले भारत के दिलप्रीत सिंह और पाकिस्तान के अलीम बिलाल ने टूर्नामेंट में हैट्रिक लगाई है। भारत के लिए गुरजंत सिंह ने भी 10वें मिनट में गोल दागा। दक्षिण कोरिया के लिए ली सिउनजिल ने 20वें मिनट में फील्ड गोल किया। भारत के पांच मैचों में 13 अंक रहे और गोल अंतर 25 का रहा। मलेशिया चार मैचों में 10 अंक लेकर दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा। जापान के चार मैचों में चार अंक रहे।

भारत, मलेशिया, पाकिस्तान और जापान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन अंकतालिका का निर्धारण गुरूवार को मलेशिया, पाकिस्तान और जापान के आखिरी मैच के बाद होगा। हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में एक और गोल करके भारत की 4-1 से जीत सुनिश्चित की। जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने में कामयाब रहा। मैंने अपने काम पर पूरा फोकस किया और गोल होते गए।' भारतीय टीम शनिवार को सेमीफाइनल खेलेगी।

अर्जुन तेंदुलकर का एक और शानदार परफॉर्मेंस, इस बार झटके 6 विकेट
Posted Date : 04-Nov-2018 10:51:28 am

अर्जुन तेंदुलकर का एक और शानदार परफॉर्मेंस, इस बार झटके 6 विकेट

 क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अब तेज गेंदबाजी की नई सनसनी बनते जा रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों केसी महेंद्र शील्ड अंडर 19 टूर्नामेंट में विजय मर्चेंट इलेवन की तरफ से खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में अर्जुन ने विजय मांजरेकर इलेवन के खिलाफ 70 रन देकर छह विकेट लिए. अपने इन छह विकेटों की बदौलत एक बार फिर से सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. अर्जुन तेंदुलकर का यह प्रदर्शन बिल्कुल सही समय पर सामने आया है. खासकर इसलिए क्योंकि उनकी नजर इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 पर लगी है. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत विजय मंजरेकर इलेवन दूसरी पारी में केवल 216 रन बना पाई. अर्जुन की टीम ने चौथी पारी में जरूरी रन बनाकर मैच जीत लिया. अर्जुन के अलावा प्रग्नेश कनिपेलेवार ने 155 रनों की शानदार पारी खेली.  युवा अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में वीनू मांकड ट्रॉफी में भी उम्दा गेंदबाजी की थी और मुंबई को गुजरात पर जीत दिलाई थी. उन्होंने इस दौरान इस मैच में 5 विकेट लिए थे. अर्जुन चाहते हैं कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करें ताकि अपने प्रदर्शन के दम पर वह टीम इंडिया में शामिल हो सकें.

अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वह मुंबई की अंडर-14 और अंडर-16 का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश और असम के खिलाफ उनकी परफॉर्मेंस की भी सराहना की गई थी.इसी साल अर्जुन ने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 टीम के लिए भी चुना गया था. अर्जुन तेंदुलकर को भविष्य के स्टार के रूप में देखा जा रहा है. उन्हें टीम इंडिया को भी कई मौकों पर गेंदबाजी करते देखा जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में भी वह विराट एंड कंपनी को गेंदबाजी करते देखे गए थे.इससे पहले अक्टूबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले मुंबई के वानखेड़े मैदान पर अर्जुन ने टीम इंडिया को अभ्यास कराया था. पिछले साल आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दौरान भी अर्जुन भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नेट प्रैक्टिस करवाते हुए नजर आए थे. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाजों को गेंदबाजी का अनुभव है. इंग्लैंड में बल्लेबाजों का अभ्यास कराते समय अर्जुन के एक यॉर्कर ने जॉनी बेयरस्टो का चोटिल कर दिया था. अर्जुन अक्सर अंतरराष्ट्रीय टीमों को अभ्यास करते देखे गए हैं.

अंडर कूच बिहार ट्रॉफी में 5 विकेट लेकर आए थे सुर्खियों में
बता दें कि अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई टीम के लिए रेलवे के खिलाफ खेलते हुए पांच विकेट झटके थे. अर्जुन ने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए जिसकी बदौलत मुंबई ने रेलवे को एक पारी ओर 103 रनों से हराने में कामयाबी हासिल हुई. असम के खिलाफ भी अर्जुन अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं, जिसके चलते वह असम को एक पारी और 154 रनों से पराजित कर पाए. अर्जुन ने दूसरी पारी में 15 ओवरों में 44 रन देकर 4 विकेट लिए थे. उससे एक महीने पहले अर्जुन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए थे.