छत्तीसगढ़

सीएम डॉ रमन सिंह ने नक्सली हमले में शहीद केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के चार जवानों को ट्वीट कर सादर श्रद्धांजलि दी
Posted Date : 27-Oct-2018 2:05:33 pm

सीएम डॉ रमन सिंह ने नक्सली हमले में शहीद केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के चार जवानों को ट्वीट कर सादर श्रद्धांजलि दी

 बीजापुर में नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के चार जवानों को सादर श्रद्धांजलि, मेरी संवेदनाएँ शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। साथ ही मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की तबियत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती
Posted Date : 27-Oct-2018 1:57:23 pm

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की तबियत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

रायपुर ,  कांग्रेस सीनियर लीडर मोतीलाल वोरा की तबीयत अचानक खराब हो गया है। कल देर रात ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी, जिसके बाद आज उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है। फिलहाल मोतीलाल वोरा को आईसीयू में रखा गया है। डाक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में 4 CRPF जवान शहीद, दो जवान की हालत नाजुक
Posted Date : 27-Oct-2018 1:56:01 pm

बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में 4 CRPF जवान शहीद, दो जवान की हालत नाजुक

बीजापुर बीजापुर बीजापूर में हुए नक्सली हमले में 4 जवान शहीद हो गये हैं, वहीं जवान की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। ये सभी जवान सीआरपीएफ के बताये जा रहे हैं। डीआईजी नक्सल सुंदरराज पी ने नक्सली हमले की एनपीजी से पुष्टि की है। CRPF168 बटालियन के थे जवान। एरिया डोमिनेशन पर निकले थे जवान। बासागुड़ा थानाक्षेत्र के मुर्दोण्डा गांव के नज़दीक हुआ ब्लास्ट। ASP दिव्यांग पटेल ने की घटना की पुष्टि।

रायपुर : मां के खिलाफ छविंद्र अब नहीं लड़ेंगे चुनाव,नामांकन वापस
Posted Date : 26-Oct-2018 10:22:03 am

रायपुर : मां के खिलाफ छविंद्र अब नहीं लड़ेंगे चुनाव,नामांकन वापस

 रायपुर/ दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर आई है। छविंद्र कर्मा ने एक बार फिर पलटी मारी है। काफी मान मनौव्वल के बाद आखिरकार मां के खिलाफ अब छविंद्र चुनाव नहीं लडेंग़े। उन्होंने अपना नामंकन वापस ले लिया है। दंतेवाड़ा में सियासी ड्रामा विगत कुछ दिनों से जारी था। कांग्रेस से छविंद्र कर्मा चुनाव लडऩा चाहते थे। कांग्रेस ने पुन: उनकी मां देवती कर्मा को प्रत्याशी घोषित किया। इसके बाद छविंद्र ने निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा की। राजधानी में विगत दिनों संयुक्त पत्रकारवार्ता लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और समाजदवादी पार्टी ने छविंद्र को दंतेवाड़ा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन छविंद्र ने इसको विराम देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस बीच कांग्रेस के आला वरिष्ठ नेता की ओर से मान मनौव्वल का दौर जारी रहा। आखिरकार नामांकन वापसी के दिन आज छविंद्र ने अपना नाम वापस ले लिया।
ज्ञात हो कि कांग्रेस के शीर्ष पंक्ति के नेता जो झीरमकांड में नक्सलियों की गोलीबारी में मारे गए थे छविंद्र उनके पुत्र हैं। छविंद्र पिछली बार भी चुनाव लडऩा चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को टिकट दिया था। इस बार भी छविंद्र कर्मा ने अपना दावेदारी जताते हुए फार्म जमा किया था। पार्टी ने एक बार फिर देवती कर्मा को ही प्रत्याशी बनाया। इस कारण छविंद्र ने निर्दलीय ही चुनावी लडऩे का निर्णय लिया था। देवती कर्मा ने पहले ही कहा था कि वो अपने बेटे को मना लेगी। वहीं कांग्रेस के आला वरिष्ठ नेता भी लगातार छविंद्र को मना लेने की बात कहते रहे।

रायगढ़ से हिन्दू महासभा के प्रत्याशी होंगे प्रद्यूमन सिंह
Posted Date : 25-Oct-2018 8:33:53 am

रायगढ़ से हिन्दू महासभा के प्रत्याशी होंगे प्रद्यूमन सिंह

रायगढ़ जैसे ही चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही कई संगठनों के नेता चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव युद्ध से कम नहीं होगा। यहां कांग्रेस और भाजपा ही नहीं कई पार्टी अपनी सरकार बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। कई बड़े-बड़े चेहरे सामने देखने को मिल रहे हैं । अखिल भारत हिन्दू महासभा ने भी रायगढ़ विधान सभा के चुनावी दंगल में कूदने का एलान कर दिया है। हिन्दू महासभा के रायगढ़ विधानसभा प्रत्याशी होंगे प्रद्यूमन सिह, जो अपने विचार और हिंदुत्व के लिए सदैव खड़े रहने वाले कट्टर हिन्दू ओर वीर सावरकर से प्रेरित होकर हिन्दू महासभा के साथ चल रहे है।

रायगढ़ : अवैध शराब कार्रवाई के नाम पर पेटी में रखे 37 हजार ले गई कापू थाना – घसियानों
Posted Date : 24-Oct-2018 11:42:40 am

रायगढ़ : अवैध शराब कार्रवाई के नाम पर पेटी में रखे 37 हजार ले गई कापू थाना – घसियानों

रायगढ़ कापू थाना पुलिस पर गंभीर आरोप का मामला सामने आया है । यहां कापू थाना के महरापारा, रतनपुर निवासी घसियानोबाई रावत के घर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए घुस में घुसे और पेटी में रखे नगद राशि को लेकर चले गए। पीडि़ता न्याय के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आफिस के चक्कर काटते हुए न्याय की गुहार लगा रही है। पीडि़ता घसियानो बाई रावत अपने ससुर के साथ न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंची थी लेकिन कलेक्टर के स्वीप कार्यक्रम में होने की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंच कर एडीशनल एसपी से मुलाकात कर आपबीति बताई और न्याय की गुहार लगाई है। मामला इस प्रकार है कि कापू पुलिस अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए घर की तलाशी ली और पेटी में रखे नगद 37 हजार रुपए लेकर चले गए। पीडि़ता गुहार लगाते रह गई कि यह रकम उसका पति धान कटाई के लिए बंदोबस्त कर रखवा गया है लेकिन कापू थाना पुलिस अपनी दबंगई करते हुए कार्रवाई का धौंस दिखाया और धान कटवाने के लिए रखी गई रकम को पेटी से निकाल कर ले गए। घटना 15 अक्टूबर शाम 6 बजे की बताई जा रही है। पीडि़ता घसियानो बाई रावत ने बताया कि उसका पति गोपाल रावत अम्बिकापुर में हाईवा चालक है और धान की फसल कटाई के लिए रकम का बंदोबस्त कर घर में रख गया था। पीडि़ता सबसे पहले धरमजयगढ़ एसडीओपी से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होता देख कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंची लेकिन मुलाकात न होने पर एसपी आफिस पहुंच एडीशनल एसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कापू पुलिस की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है पहले भी यहां के गरीब परिवारों पर पुलिसिया धौंस दिखाकर धमकाने चमकाने का मामला सामने आ चुका है। एक बार फिर से इस तरह का मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा की सोसल पुलिसिंग स्थापित करने की मेहनत पर पानी फेरने वाले इन कापू पुलिस पर किस तरह की कार्रवाई होती है देखने वाली बात होगी। इस मामले को लेकर एडीशनल एसपी हरिश राठौर ने कहा कि मामला चूंकि गंभीर है इसलिए इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जांच के लिए धरमजयगढ़ एसडीओपी को निर्देशित किया गया है।