छत्तीसगढ़

भाजपा ने 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये,दो विधायकों के काटे टिकट
Posted Date : 29-Oct-2018 5:51:13 pm

भाजपा ने 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये,दो विधायकों के काटे टिकट

भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाकी बची 12 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने दो विधायकों सरायपाली सेरामलाल चौहान और बसना से रूपकुमारी चौधरी का टिकट काट दिया है। वहीं वैशालीनगर सीट पर अपने मौजूदा विधायक विद्यारतन भसीन पर भरोसा जताया है। भाजपा की जारी सूची में प्रेम नगर से विजय प्रताप सिंह रामानुजगंज से रामकिशुन सिंह कोटा से काशी साहू जैजैपुर कैलाश साहू सरायपाली से श्याम तांडी बसना से डीसी पटेल महासमुंद से पूनम चंद्राकर बलौदाबाजार से टेशु धुरंधर संजारी बालोद से पवन साहू गुंडरदेही से दीपक साहू और वैशालीनगर से विद्यारतन भसीन को प्रत्याशी.

रायगढ़ : अंबिकापुर सीट से मुस्कान कोरबा से मालती किन्नर ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया
Posted Date : 29-Oct-2018 5:50:02 pm

रायगढ़ : अंबिकापुर सीट से मुस्कान कोरबा से मालती किन्नर ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया

रायगढ़ में मधु किन्नर के महापौर बनने और अंबिकापुर सीट से मुस्कान के चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अब कोरबा से मालती किन्नर ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मालती ने सोमवार को निर्वाचन अधिकारी के पास जाकर कोरबा विधानसभा के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा। मालती ने बताया कि वे लोग पहले कांग्रेस को समर्थन देते थे लेकिन उन्होंने कभी किन्नर समुदाय को नेतृत्व नहीं दिया। लिहाजा इस बार वे खुद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर रही हैं। ये समुदाय जनसहयोग से चुनाव लड़ेगा। इनका कहना है कि वे कोरबा के हर समस्या से वाकिफ हैं। 

पुलिस ने किरण वर्मा को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया
Posted Date : 29-Oct-2018 5:48:57 pm

पुलिस ने किरण वर्मा को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

रायपुर। विश्व हिंदू परिषद के सहसंयोजिका किरण वर्मा गिरफ्तार कर ली गयी हैं। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किया था।जिसके बाद एक सप्ताह पहले उरला पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हए जेल भेज दिया।

बिग ब्रेकिंग-कांग्रेस ने चौथी सूची जारी की, 17 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, देखिए सूची किसको मिली टिकट…
Posted Date : 28-Oct-2018 3:30:57 pm

बिग ब्रेकिंग-कांग्रेस ने चौथी सूची जारी की, 17 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, देखिए सूची किसको मिली टिकट…

रायपुर- छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 17 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. कांग्रेस ने चौथी सूची में रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, धरसींवा, कुरूद, धमतरी, बिलासपुर और वैशाली नगर की सीट पर उम्मीवारों का ऐलान नहीं किया हैं.

 
कांकेर: बाल-बाल बचे जवान, 4 टिफिन बम बरामद
Posted Date : 28-Oct-2018 3:28:11 pm

कांकेर: बाल-बाल बचे जवान, 4 टिफिन बम बरामद

कांकेर। नक्सलियों ने बीएसएफ सर्चिंग पार्टी को विस्फोट कर उड़ाने के लिए भुसकी गांव के पास 4 टिफिन बम बिजली टॉवर के पास लगा रखा था। बीएसएफ की सर्चिंग टीम पहुंचते बारी-बारी से दो बम को विस्फोट कर दिया।  जिसके बाद बीएसएफ की सर्चिंग पार्टी और बीडीएस टीम ने घटनास्थल पर दो और टिफिन बम मिला जिसे बीडीएस टीम विस्फोट कर दिया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है बीएसएफ और पुलिस के क्षेत्र सर्चिंग तेज कर दिए हैं।

कांकेर: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Posted Date : 28-Oct-2018 3:27:07 pm

कांकेर: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कांकेर. कांकेर में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक -दूसरे से प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। यह मामला दुर्गूकोंदल क्षेत्र के सिहारी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार ललित उइके पिता जगत उइके 20 वर्ष ग्राम पंचायत नेवारी का होना बताया जा रहा है। वहीं युवती रंजीता नाग 19 वर्ष भानुप्रतापपुर ब्लाक के धनगुंडरा गांव की थी, जो अपने किसी परिचित के यहां रह कर दुर्गूकोंदल में पढ़ाई कर रही थी। दोनो युवक युवती दुर्गूकोंदल हायरसेंकड़ी स्कूल के छात्र थे। बताया जाता है कि दोनो का पिछले तीन वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 20 अक्टूबर को युवक-युवती लडक़े के घर नेवारी में रहने लगे। जिसके बाद 22 अक्टूबर को युवती को उसके परिजनो ने जबरदस्ती अपने घर वापस ले गए। जिसके बाद 27 अक्टूबर को दोनो की एक पेड़ पर फांसी पर लटके हुए मिली। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो युवक-युवती का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।